कदम-कदम पर आदिवासियों का सियासी इस्तेमाल करना कांग्रेस की फितरत हो चली है : भाजपा

कदम-कदम पर आदिवासियों का सियासी इस्तेमाल करना कांग्रेस की फितरत हो चली है : भाजपा
प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने पूर्व मंत्री भगत को भाषण देने से रोकने और माइक छीनने को कांग्रेस में मचे घमासान और आदिवासी विरोधी राजनीतिक चरित्र का परिचायक बताया
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने मंगलवार को आदिवासी नेता व पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को कांग्रेस की रैली के दौरान भाषण देने से रोकने और माइक छीन लिए जाने को कांग्रेस में मचे घमासान और कांग्रेस के आदिवासी विरोधी राजनीतिक चरित्र का परिचायक बताया है। श्री ठाकुर ने कहा कि यह एक आदिवासी नेता का अपमान है। इसका जवाब भी आदिवासी जनता देगी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेताओं के बीच मुद्दों पर राजनीति करने और जनता की सेवा की होड़ नहीं, बल्कि चमचागिरी की होड़ लगी हुई है। पूर्व मंत्री भगत के साथ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में हुआ अपमानजनक व्यवहार इस बात की तस्दीक करने के लिए पर्याप्त है। मंच पर कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता भगत का अपमान किया गया। उनके चलते भाषण के बीच दबंगई दिखाते हुए पहले तो उन्हें भाषण देने से रोकने का प्रयास किया गया और जब वह नहीं रुके तब जोर-जबरदस्ती कर उनसे माइक छीन लिया गया और भगत को अपना-सा मुँह लेकर अपनी सीट पर जाकर बैठना पड़ा। श्री ठाकुर ने कहा कि सिर्फ़ प्रदेश प्रभारी पायलट की चापलूसी करने के चक्कर में भगत के साथ पूरी जनता के सामने यह दुर्व्यवहार हुआ। यह घटनाक्रम कांग्रेस की अंदरूनी कलह और नेताओं के गिरते हुए राजनीतिक स्तर और चमचा प्रवृत्ति को तो दर्शाता ही है, साथ यह बात भी एक बार फिर आईने की तरह साफ हो गई है कि कांग्रेस में आदिवासियों का सम्मान तो कतई नहीं है और कदम-कदम पर आदिवासियों का सियासी इस्तेमाल करना कांग्रेस की फितरत हो चली है।