विकास कार्य समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो एवं लंबे समय तक आमजनो को इसका समुचित लाभ मिले, यह विशेष ध्यान रखें -रायपुर दक्षिण विधायक सुनील के निर्देश
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने नगर निगम रायपुर के वार्ड कमांक 42, 67, 68 में विधायक निधि से सर्वसुविधायुक्त मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नाली, पुलिया, आदर्श आंगनबाड़ी भवन के विविध नये 6 विकास कार्यों को लगभग 35 लाख की लागत से शीघ्र करने किया भूमिपूजन

एमआईसी सदस्य दीपक जायसवाल, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, पार्षद दुर्गा यादराम साहू, ममता सोनू तिवारी, गणमान्यजनो, आमजनो की रही उपस्थिति
विकास कार्य समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो एवं लंबे समय तक आमजनो को इसका समुचित लाभ मिले, यह विशेष ध्यान रखें -रायपुर दक्षिण विधायक सुनील के निर्देश
रायपुर - आज रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन 5 अंतर्गत महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड कमांक 42. भक्त माता कर्मा वार्ड कमांक 67 एवं डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 के क्षेत्र में 6 विभिन्न स्थानो पर लगभग 35 लाख रू. की स्वीकृत लागत से रायपुर दक्षिण विधायक निधि से सर्वसुविधायुक्त मॉडल आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, सामुदायिक भवन, सीसी रोड, नाली, पुलिया के नये विविध विकास कार्यों को भूमिपूजन श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर करते हुए वार्डवासियों को शानदार सौगात दी।
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि नगर निगम रायपुर के अधिकारीगण इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आज प्रारंभ रायपुर दक्षिण विधायक निधि मद के सभी नए विविध विकास कार्य तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हों और लंबे समय तक वार्डवासी आमजनों को इनका समुचित लाभ मिल सके।
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी द्वारा नये विविध विकास कार्यों के भूमिपूजन आमजनो सहित करने के दौरान वार्डो में नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, जोन 5 जोन अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड कमांक 68 की पार्षद श्रीमती दुर्गा यादराम साहू, भक्त माता कर्मा वार्ड कमांक 67 की पार्षद श्रीमती ममता सोनू तिवारी सहित वार्ड निवासी गणमान्यजनो, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओ, नवयुवको, आमजनो की बडी संख्या में उपस्थिति रही। रायपुर दक्षिण विधायक ने भूमिपूजन करते हुए नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता लाल महेन्द्र प्रताप सिंह को तत्काल विधायक निधि मद से स्वीकृति अनुसार कार्य संबंधित वार्डो के स्थलो पर प्रारंभ करके तय समय सीमा में गुणवत्ता युक्त तरीके से जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से प्राथमिकता से सतत मॉनिटरिंग कर पूर्ण पूर्ण करवाने निर्देशित किया।
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि जब से प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार और रायपुर नगर निगम में महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व में नगर निगम परिषद आयी है तब से रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में नये विकास कार्य तेजी से हो रहे है पहले विगत 5 वर्षों तक शहर में विकास कार्यों का सिलसिला थम गया था। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्डो में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं उनके संयुक्त सतत प्रयासो के सुफल स्वरूप वार्डों में आमजनो के बीच नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से नये विकास कार्य हो रहे है। उन्होने जनता की मांग पूर्ण करने रायपुर दक्षिण विधायक निधि से नये विकास कार्य स्वीकृत किये है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि इनके निर्माण में कही भी कोई कोताही या लापरवाही ना हो, वे आमजनता से संबंधित कार्यों में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कोई हीला हवाला कदापि सहन नहीं करेंगे।
cg24
