Breaking : बीजापुर में नक्सलियों का आतंक! पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, लोगों में खौफ का माहौल
बताया जा रहा है कि भीमा मडकम हाल ही में दंतेवाड़ा जिले के बचेली से अपने गांव लौटा था। इसी दौरान खेत में मौजूद होने पर पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, भीमा मडकम पर इससे पहले भी नक्सली हमला हो चुका था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। इस बार नक्सलियों ने उसे निशाना बनाकर उसकी जान ले ली। इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
cg24
