भाजपा ने किया पक्के आवास का सपना साकार सुनील सोनी दक्षिण विधानसभा के हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा प्रदान

भाजपा ने किया पक्के आवास का सपना साकार सुनील सोनी दक्षिण
विधानसभा के हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा प्रदान
18.08.25। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने आज दक्षिण विधानसभा अंतर्गत वार्ड कमांक 57 भगवती चरण शुक्ल बार्ड के 7 हितग्राहियों को विधायक कार्यालय ई-4 सिंचाई कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति होने पर मकान निर्माण किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा जारी भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र प्रदान किया।
दक्षिण विधायक श्री सोनी ने समस्त हितग्राहियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने पर शुभकामनाएं दी और शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर परिवार के पक्का आवास का सपना साकार होगा। यह केन्द्र सरकार की महती योजना है, जिसके तहत आज भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 अंतर्गत देवदास चंदेल पिता रामू चंदेल, परमेश्वरी यादव पति स्व० तीजू राम यादव, महेश नेताम पिता जोधीराम नेताम, धनश्याम हरपाल पिता रामेश्वर हरपाल, रामजी यादव पिता नंदू यादव, कलेन्द्री यादव पति राजेश यादव, यादवपारा महेश्वरी यादव पति प्रशांत यादव कुल 7 हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, श्रीमती अदिति साहू निगम अधिकारी सहित, हितग्राही एवं अन्य नागरिकगण भी उपस्थित थे।