सिक्ख समाज के बच्चों ने सिक्ख पहनावे के साथ दी गुरमत ज्ञान की परीक्षा

श्यामनगर रायपुर में सिखी स्वरूप एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न
200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग, सिख इतिहास और संस्कृति से जुड़ी सवालों में दिखाई रुचि
रायपुर। सिख संगठन लेडीज़ विंग द्वारा श्यामनगर, रायपुर में सिखी स्वरूप एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सिख धर्म, परंपराओं और इतिहास से जोड़ना तथा उनमें अपनी संस्कृति के प्रति गर्व की भावना विकसित करना था।
लेडीज़ विंग की प्रदेश प्रधान अध्यक्ष श्वेता अरोरा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में 1 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के 200 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चे सिखी स्वरूप में सजे-धजे नजर आए और सिख इतिहास व संस्कृति पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जज की भूमिका में ज्ञानी दया सिंह जी, ज्ञानी अमरीक सिंह जी, ज्ञानी अमर सिंह जी एवं ज्ञानी मलकीत सिंह जी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के ज्ञान, प्रस्तुति और सिखी से जुड़ाव को सराहा।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में बलदेव सिंग भाटिया, ग्रैण्ड न्यूज के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह चावला, गुरुप्रित सिंह बाबरा, रिकु होरा, परविंदर सिंह भाटिया, सुखबीर सिंघोत्रा तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।
बलदेव सिंह भाटिया ने छ.ग. सिक्ख संगठन की महिला विंग की प्रशंसा करते हुये कहाँ कि ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिये जिससे समाज के बच्चों को सिक्ख गुरुओं एवं उनके इतिहास की जानकारी प्राप्त हो सके तथा वे आगे चल कर समाज के लिये उत्तरदायी हो सके ।
आयोजन के दौरान पर मुख्य में श्वेता अरोरा के साथ लेडीज़ विंग की महासचिव रूमी सलूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष तरन अरोरा, कोषाध्यक्ष रुबी गांधी, संयोजिक गुरजीत छाबड़ा , सांस्कृतिक एवं कला अध्यक्ष गुरनीश कौर कौर, कार्यकारिणी अध्यक्ष गुरदीप कौर सहित संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन एवं सिखी मूल्यों के प्रसार के साथ हुआ। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
छत्तीसगढ़ सिख संगठन महिला विंग एवं स्त्री सत्संग जत्था गुरुद्वारा गुरु नानक नगर के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी रायपुर के गुरु नानक नगर गुरुद्वारा श्याम नगर में 3 साल से लेकर 18 साल तक के सिख बच्चे - बच्चियों के लिए सिक्खी स्वरूप और धर्म से संबंधित प्रश्नोत्तरी मुकाबले का आयोजन किया गया |
गुरुद्वारा गुरु नानक में आयोजित इस प्रतियोगिता को तीन कैटेगरी में आयोजित किया गया था, ग्रुप ए 2 से 5 साल तक के बच्चों के लिए, ग्रुप बी 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए और ग्रुप सी 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए था, तीनों ग्रुप में रायपुर एवं प्रदेश के अन्य शहरों से 280 सिख बच्चे बच्चियों ने भाग लिया सिख स्वरूप और सिख धर्म के प्रति बच्चों में लगाव, आकर्षक और ज्ञान बढ़ाने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए तीन कैटेगरी के लिए अलग-अलग प्रश्नावली की एक बुक बनाकर पंजीयन करवाने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को पहले से ही उपलब्ध करवा दी गई थी ताकि बच्चे पूरी तैयारी से प्रतियोगिता वाले दिन जजों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकें |
प्रतियोगिता में सवालों का जवाब देने के लिए प्रतिभागी बच्चे बच्चियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था | छत्तीसगढ़ सिख संगठन महिला विंग ने इस आयोजन के लिए एक महीना पहले से तैयारियां प्रारंभ कर दी थी जिसका प्रतिफल यह रहा कि इतने प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और बच्चों को सिख धर्म की वेशभूषा के साथ-साथ सिख गुरुओं के बारे में सिख इतिहास एवं सिख परंपरा और बलिदान के बारे में बच्चों के माता-पिता ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए बच्चों को इसकी जानकारी देते हुए तैयारी करवाई |
छत्तीसगढ़ सिख संगठन महिला विंग एवं स्त्री सत्संग जनता गुरुद्वारा गुरु नानक नगर की महिलाओं के सहयोग से एक सफल आयोजन हुआ जिसमें जज की भूमिका में स्टेशन रोड गुरुद्वारा के ज्ञानी दया सिंह, गुरु नानक नगर गुरुद्वारा के ज्ञानी अमरीक सिंह, गोविंद नगर गुरुद्वारा के ज्ञानी अमर सिंह, बाबा बुड्ढा जी गुरुद्वारा के ज्ञानी मलकीत सिंह ने पूरा समय देकर इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों के ज्ञान का परीक्षण कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए बच्चों को चयनित किया |
छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता अरोरा ने बताया कि यह आयोजन बच्चों को अपने धर्म, समाज, गुरुओं की जानकारी के साथ-साथ गुरु घर से जोड़ना, संस्कारिक बनाना और सामाजिक पहनावे के प्रति आकर्षण पैदा करना है, श्वेता अरोरा ने बताया कि इस तरह का आयोजन उनकी टीम हर वर्ष आगे भी करती रहेगी cg24news.in
सिक्खी स्वरूप और धर्म से संबंधित प्रश्नोत्तरी मुकाबला कार्यक्रम में समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया, छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, समाजसेवी परविंदर सिंह भाटिया, समाज सेवी गुरचरण सिंह होरा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, छत्तीसगढ़ सिख संगठन के संयोजक हरपाल सिंह भामरा, अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला ने आयोजकों एवं प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की |
छत्तीसगढ़ सिख संगठन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता अरोरा, महासचिव रूमी सलूजा, उपाध्यक्ष तरण कौर अरोड़ा कोषाध्यक्ष रूबी कौर गांधी, संस्कृति सचिव गुरुनिश गगनप्रीत कौर, कार्यकारी अध्यक्ष गुरदीप कौर, संयोजक गुरजीत कौर ने पूरी जिम्मेदारी से कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित कर सफल आयोजन किया|cg24news.in