आम आदिवासियों को नक्सली बताकर मार रही सरकार - सुशील सन्नी अग्रवाल

आम आदिवासियों को नक्सली बताकर मार रही सरकार - सुशील सन्नी अग्रवाल

आम आदिवासियों को नक्सली बताकर मार रही सरकार - सुशील सन्नी अग्रवाल

भाजपा सरकार आते ही फिर से क्षेत्र के आम नागरिकों को नक्सली बताकर मारने की गुंडागर्दी शुरू हो गई है। रमन काल के 15 सालों में भी यही हुआ,आदिवासी भाइयों को नक्सली बताकर मार दिया गया या फिर नक्सल होने के आरोप में जेलों में ठूंस दिया गया,अब जब विष्णुदेव सरकार बनी है तो फिर से एक बार वही क्रम शुरू हो गया है जबकि भूपेश बघेल जी की सरकार में ऐसा कभी नहीं होता था। इसी कड़ी में मध्याह्न भोजन रसोईया संघ जिला बीजापुर के महेश कुडियम को नक्सली बताकर मार दिया गया। 8 लोगों के इस परिवार पर टूटे इस कहर कि जिम्मेदारी किसकी है इस पर अब तक साय सरकार चुप्पी साधे हुए है। हमारे एक श्रमिक साथी के इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम आवाज बुलंद कर रहे हैं जिसके लिए मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के विषय को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय जी के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया है। परिवार को अगर न्याय नहीं मिला तो इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा।रसोइया संघ के संरक्षक  श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी की अगुवाई में व सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष, एवं रसोईया संघ के हेमंत नाग,उमराव पटेल मेघराज बघेल, कन्हैया लाल कुदराम, रम्भा झा, सरोजिनी सी,पी,सोनु राम यादव, बबली पटेल, भीमा राम तेलम,सोमडु राम वेक,सामनाथ कश्यप, बलराम ठाकुर, प्रेमलता समतुल, नेहा,नितु सिंह, दिनेश यालम, सरिता सिंह, आंनद कठेरिया, संतोष यादव, मुरा राम, सविता, किस्तैया वासम, एवं अन्य साथी उपस्थित थे।