बैज की पत्रकारों से चर्चा - बस्तर ओलंपिक में सरकार ने घोटाला किया

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत खुलासा हुआ था कि डेढ़ सालों में भाजपा सरकार ने मात्र 2 सड़को को स्वीकृत किया है। वह भी मुंगेली में डेढ़ किलोमीटर और मैनपाट में मात्र 0.45 मीटर की। इस खुलासे के बाद उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 717 सड़के बनाई है। हमने 2 अगस्त को उपमुख्यमंत्री को चनौती दिया था कि जिन 717 सड़को के बनाने का वे दावा कर रहे उसके कार्य को सार्वजनिक करें। आज 17 दिन हो गये अभी तक अरूण साव जी इन सड़को का कार्यदेश सार्वजनिक नहीं किया। इससे साफ होता है कि वे झूठ बोले थे भाजपा की सरकार ने पौने दो साल में मात्र 2 सड़कें वह थी 1 किलोमीटर से कम की बनाई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शासकीय दौरे पर जापान और दक्षिण कोरिया जा रहे है। यह उनका शासकीय दौरा है अतः प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि उनके इस दौरे का एजेंडा क्या है? उनके दौरे से प्रदेश को क्या फायदा होगा? मुख्यमंत्री इसको बताये।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी के 3 प्रतिशत कमीशन पर मुख्यमंत्री चुप क्यों है? क्रेडा के ही एक अधिकारी से जांच करवा कर सवन्नी को क्लीनचिट दे दिया गया। जिस अधिकारी से जांच करवाया गया वह तो सवन्नी के मातहत ही काम करेगा। वह कैसे निष्पक्ष जांच किये होंगे? मुख्यमंत्री बताये इस मामले की निष्पक्षण जांच क्यों नहीं कराया गया? सवन्नी को दिल्ली भी बुलाया गया वहां से आने के बाद क्लीन चिट मिला। वहां पर किसको चढ़ावा दिया गया? जो बरी हो गये? सवन्नी तो एक उदाहरण है, पूरी सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी चल रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि तीन दिनों से हल्ला मचा है कि साय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है, लेकिन अभी तक हुआ नहीं भाजपा में फैली गुटबाजी के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार बार-बार टल रहा है, जैसे ही मंत्रियों का शपथ होगा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी।