अवैध रूप से शराब बिकी करते संजू साहू गिरफ्तार।#

अवैध रूप से शराब बिकी करते संजू साहू गिरफ्तार।#

विवरण - दिनांक 27.06.25 को थाना खमतराई पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पाटीदार भवन के पीछे गंगानगर रोड़ में एक व्यक्ति  अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा कि मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देने पर एक व्यक्ति मिला जो एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में शराब रखकर बिक्री कर रहा था, नाम पता पूछने पर अपना नाम संजू साहू उर्फ टमाटर पिता झडी राम साहू उम्र-19 वर्ष निवासी साई राम चौक चौक गोवर्धन नगर थाना खमतराई रायपुर का होना बताया जिससे आरोपी के कब्जे से 85 पौव्वा देशी मदिरा मसाला कीमती 8500/- रू एवं बिक्री रकम 480 /- रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध कमांक 703/25 धारा-34(2) आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम आरोपी - संजू साहू उर्फ टमाटर पिता झड़ी राम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी सांई राम चौक चौक गोवर्धन नगर थाना खमतराई रायपुर

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी खमतराई, सउनि रेखलाल भारती, आर. सुमीत वर्मा, आर. प्रदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।