नेत्र जांच शिविर : छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का आयोजन
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का आयोजन
निःशुल्क नेत्र शिविर में आंखों की जांच, सलाह और दवाएं दी
रायपुर/ 25 जुलाई 2025/ सरबत दा भला के उद्देश्य से कार्यरत छत्तीसगढ़ सिक्ख वेलफेयर ऑफिसर्स एसोसियेशन व्दारा कल महावीर नगर गुरुव्दारा परिसर में एम.जी.एम. आंख का अस्पताल के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा साहू व उनकी टीम व्दारा लगभग 70 लोगों की आंखों जांच की गई। यह जांच विशेष रुप से नेत्र जांच के लिए बनी विशेष मोबाईल वैन में की गई। डॉ. पूजा साहू ने बताया कि जांच के दौरान नेत्र रोगों की जांच के बाद चश्मा लगाने, मोतियाबिंद आपरेशन की सलाह दी गई और नेत्रों की नियमित अच्छी देखभाल की जानकारी देते हुए निःशुल्क दवाएं भी दी गई।

शिविर में एसोसियेशन के मेडिकल कमेटी के चेयरमैन डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा ने शिविर में आए मरीजों की जांच की और उन्हे चिकित्सीय परामर्श और दवाएं दी। इस अवसर पर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा, अध्यक्ष एच.एस. धींगरा, सचिव बी.एस.सलूजा, कुलदीप सिंह छाबड़ा, जे.एस.जब्बल, डॉ. बी.एस. छाबड़ा लखिन्दर सिंह चावला, सुखबीर सिंह सिंघोत्रा और लायंस क्लब ऑफ वीमनेस की डॉ. रविन्द्र कौर बाम्बरा और अन्य सदस्य उपस्थित थी।
cg24
