धर्म - सेवा और रसूख की आड़ में हिस्ट्री शीटर तोमर बंधुओं की दबंगई

Tomar

धर्म - सेवा और रसूख की आड़ में हिस्ट्री शीटर तोमर बंधुओं  की दबंगई

*वीरेंद्र तोमर, रोहित तोमर करते हैं दस्तखत वाले कोरे चेक, दस्तखत किए हुए कोरे स्टांप पेपर से जमीन, मकान हड़पने के बड़े गोरखधंधे* 

*फरार है दोनों भाई - पुलिस कर रही तलाश*

पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्री शीटर दर्ज होने के बावजूद पिछले लगभग 20 वर्षों से हत्या, चाकू बाजी, मारपीट, धमकी, ब्लैकमेलिंग महिलाओं से कर्ज नहीं चुकाने पर रेप जैसे मामलों में लिप्त रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर शासन प्रशासन की नाक के नीचे अवैध कमाई कर डॉन बने घूम रहे हैं परंतु पुलिस प्रशासन आंखें मूंदे उनकी करगुजारियों पर पर्दा क्यों डाल रहा था समझ से परे है,

उल्लेखनीय है कि फरवरी 2024 को भी VIP रोड के एक क्लब में रोहित तोमर ने गोली चलाकर कुछ लोगों पर प्राण घातक हमला किया था उसके खिलाफ थाना तेलीबांधा में जुर्म दर्ज कर के बाल काटकर तेलीबांधा क्षेत्र में उसका जुलूस निकालकर जेल भेजा गया था, अभी 3 जून 2025 को तेलीबांधा थाना क्षेत्र के ही एक रेस्टोरेंट में सिख युवक के साथ रोहित तोमर ने अपने बाउंसरों के साथ मारपीट की, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी |

वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की लगातार अपराधों में लिप्तता को देखते हुए पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर उनके भाटा गांव स्थित घर की तलाशी ली, पुलिस टीम को तलाशी में अवैध हथियार, गहने एवं लाखों रुपए के साथ जमीनों के रजिस्ट्री पेपर, सूदखोरी से संबंधित हिसाब किताब, ब्लैंक चेक, कोरे स्टांप पेपर में लिए गए हस्ताक्षर वाले सैकड़ो पेपर मिले हैं |

पुलिस को प्राप्त शिकायत के अनुसार विभिन्न तोमर और रोहित तोमर जरूरतमंदों को ब्याज पर दी जाने वाली रकम के आवाज में पूरे स्टांप पर हस्ताक्षर करते थे भरा हुआ चेक और कोर चेक लेते थे बाद में इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर असीमित ब्याज मांगा जाता था प्याज और मंद रकम पटाने में देरी होने पर संगठित होकर सिंडिकेट के माध्यम से धारा धमकाकर जमीन और मकान की जतिन रजिस्ट्री करवा ली जाती थी इनकी दादागिरी बाउंसरों और संगठित विरोध द्वारा मारपीट हत्या की धमकी के दर से लोग थानों में शिकायत भी नहीं करते थे |

वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर प्रदेश में किसी की पार्टी का शासन हो तत्कालीन मुख्यमंत्री मंत्रियों विधायकों सांसदों से मेल जोल करते उनके साथ फोटो खिंचवाते और उन्हें तस्वीरों के आधार पर अपनी राजनीतिक पहुंच की धौंस दिखाते हैं |

 वीरेंद्र तोमर ने अपनी इसी रसूख की आड़ में महादेव घाट पर गंगा आरती शुरू की प्रदेश के माननीय को बुलाकर गंगा आरती में शामिल करवा कर उनकी फोटो खिंचवाकर वीडियो बनवाकर सत्ता में अपनी पहुंच का झूठा दिखावा कर अपनी अवैध गतिविधियों पर पर्दा डालने का काम किया अपनी अवैध कमाई के दम पर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर हिंदू शंकराचार्य को अपने घर आमंत्रित कर धर्म के ठेकेदार बनने का प्रयास कर रहे हैं धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में दोनों भाई काले धंधों में बढ़ोतरी कर रहे हैं |

देश के सभी शंकराचार्य सहित वरिष्ठ संतो को चाहिए कि वह जिस किसी के आयोजन में जाएं या किसी के घर जाएं तो पहले उनका इतिहास पता कर लें, उनके कारोबार के बारे में पता कर ले, उनका पुलिस रिकॉर्ड चेक करवा ले ताकि उनके पद और गरिमा का कोई नाजायज लाभ न ले सके |

प्रदेश के मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए कि वह किसी भी व्यक्तिगत धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, संस्थान के उद्घाटन, भूमि पूजन जैसे कार्यक्रमों के संबंध में मिलने आने वाले, न्योता देने आने वालों के बारे में पूरी तरह पड़ताल करवा ले, पुलिस रिकॉर्ड चेक करवा ले, संबंधित व्यक्ति का पिछला रिकॉर्ड चेक करवाने के बाद ही उससे मिले और कार्यक्रमों में शामिल हो, ताकि इस तरह के लोग आपके पद और गरिमा की आड़ में कोई साजिश ना कर सके, कोई अवैध कारोबार या आपराधिक गतिविधियों को अंजाम न दे सके |

हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ 2006 से अभी तक 20 से भी ज्यादा हत्या, चाकू बाजी, मारपीट, धमकी, ब्लैकमेलिंग, सूदखोरी, जमीन मकान हड़पने, जानलेवा हमला करने, गोली चलाने, दस्तावेजों की कूट रचना करने, महिलाओं द्वारा कर्ज चुकाने में देरी होने पर शारीरिक शोषण करने,  अप्राकृतिक कृ्रत्य करने की शिकायतों के बावजूद अवैध कमाई की आड़ में संगठित गिरोह के सरगना बनकर अपने आप को गरीबों का मसीहा बनने की साजिश रच रहे हैं, इनके खिलाफ दर्ज आरोपों की लंबी लिस्ट है जिनमें से कुछ की जानकारी यहां दी जा रही है जो दैनिक भास्कर अखबार के 4 जून 2025 में प्रकाशित है |

*शहर के अलग-अलग थानों में रोहित और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ दर्ज मामले*

1 एक महिला ने 2015 में पुरानी बस्ती थाना में कर्ज नहीं चुकाने पर अप्राकृतिक कृत्य करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

2 एक युवक ने 2016 में पुरानी बस्ती थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

3 एक कारोबारी को पैसा वसूलने जान से मारने की दी थी धमकी। कोतवाली में एफआईआर ।

4 भाठागांव की एक महिला ने मारपीट और जान से मारने की 2017 में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

5 भाठागांव की महिला ने 2018 में पुरानी बस्ती थाना में ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

6कोतवाली थाना में एक महिला ने 2019 में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

7 कबीर नगर के एक कारोबारी ने 2019 में ब्लैकमेलिंग-सूदखोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

8 अमलीडीह के एक व्यक्ति ने मारपीट और गाली

9 गलौज की रिपोर्ट करायी दर्ज।

10 वीआईपी रोड की होटल में पार्टी के दौरान जान लेवा हमला करने का केस दर्ज है।

11 वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी के खिलाफ दर्ज मामले

12 आजाद चौक थाने में 2006 में एक कारोबारी ने चाकू से हमले का केस दर्ज कराया।

13 गुढियारी में कारोबारी ने 2010 में पैसों के लिए परेशान करने और मारपीट का केस दर्ज।

14 2013 में हत्या का केस दर्ज।

15 2016 में पुरानी बस्ती थाने में मारपीट का केस ।

16 भाठागांव की एक महिला ने मारपीट और जान से मारने की 2017 में रिपोर्ट दर्ज।

17 पुरानी बस्ती पुलिस ने 2019 में धोखाधड़ी और कूटरचना का केस दर्ज किया।

18 हलवाई लाइन के कारोबारी ने 2019 में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज।

19 थाना तेलीबांधा क्षेत्र के एक होटल में फरवरी 2024 में गोली चलाने पर जुर्म दर्ज

20  3 जून 2025 को तेलीबांधा थाना क्षेत्र के होटल LOD में मारपीट जान से मारने की धमकी पर जुर्म दर्ज 

इसके अलावा थाना पुरानी बस्ती में भी 4 जून को अनेक लोगों द्वारा की गई शिकायत 

बैंकों से लोन पर कार लेकर किस्त ना पटाने की भी बैंकों द्वारा शिकायतें कराई जा रही हैं|