डॉ. मनिंदर सिंह धुन्ना को ललित कला में डॉक्टरेट की उपाधि

डॉ. मनिंदर सिंह धुन्ना को ललित कला में डॉक्टरेट की उपाधि

डॉ. मनिंदर सिंह धुन्ना को ललित कला में डॉक्टरेट की उपाधि

खैरागढ़, 28 जनवरी 2026: डॉ. मनिंदर सिंह धुन्ना को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के 17वें दीक्षांत समारोह में ललित कला में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। इन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर इंडिया से जूनियर फेलोशिप प्राप्त की है और यूजीसी नेट - जी आर एफ भी क्वालिफाइड रहे है। एक प्रतिष्ठित सुररियलिस्ट चित्रकार के रूप में पहचान बना रहे डॉ. धुन्ना ने अनेक प्रसिद्ध कलाकारों के साथ कार्य किया है।

वे पद्मश्री से सम्मानित स्वर्गीय राम वी. सुतार द्वारा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के द्वारा सम्मानित किए जा चुका हैं तथा रज़ा फाउंडेशन से भी जुड़े हुए हैं। उनकी कृतियाँ देश-विदेश की कई कला प्रदर्शनियों में विशेष आकर्षण का केंद्र रही हैं।

डॉ. धुन्ना खैरागढ़ राज परिवार के सदस्य भी हैं और वर्तमान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ग्राफिक्स विभाग में कला शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों को निरंतर प्रेरित कर रहे हैं।