Kapil Sharma: 'सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे',

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के बाद अब कैप्स कैफे की टीम की ओर से बयान जारी किया गया है।

Kapil Sharma: 'सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे',

कैप्स कैफे' ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक मैसेज शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'हमने इस कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक सुकून भरा कोना बनाने के ख्वाब के साथ खोला था। जहां कॉफी हो, बातचीत हो और गर्मजोशी से भरा माहौल हो। लेकिन उस सपने को गोलियों की आवाज से चीर दिया गया। ये दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को अब भी पचा नहीं पा रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।'

'सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे', फायरिंग के बाद आया 'कैप्स कैफे' की टीम का बयान