निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, पार्षद राजेश गुप्ता, महेन्द्र औसर ने महापुरूषों की मूर्तियों और चौराहो की झाडू लगाकर सफाई श्रमदान कर की

0हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कटोरा तालाब चौक सहित चौक चौराहो एवं महापुरूषों की मूर्तियों की श्रमदान कर सफाई करके स्वच्छता संदेश दिया गया0
0निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, पार्षद राजेश गुप्ता, श्री महेन्द्र औसर ने महापुरूषों की मूर्तियों और चौराहो की झाडू लगाकर सफाई श्रमदान कर की
रायपुर- हर घर तिरगा, हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम रायपुर क्षेत्र में महापुरुषों की विभिन्न प्रतिमाओं एवं विभिन्न चौक चौराहो की सफाई श्रमदान कर की गई एवं जन-जन को स्वच्छता का सकारात्मक संदेश दिया गया। शारदा चौक के किनारे पूर्व उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा, जयस्तंम चौक के किनारे स्थित अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा, कटोरा तालाब चौक में स्थित अमर शहीद भगत सिंह की मूर्ति एवं चौक चौराहो की नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने शंकर नगर वार्ड के पार्षद श्री राजेश गुप्ता, माधव राव सप्रे वार्ड के पार्षद श्री महेन्द्र औसर, रायपुर नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद श्री गोपी साहू मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील कुकरेजा, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री अकबर अली, श्री राजीव मिश्रा सहित नगर के गणमान्यजनों, आमजनों के साथ मिलकर झाडू लगाकर श्रमदान करते हुए कचरा उठाकर सामूहिक सफाई की एव नागरिको के मध्य जनजागरण करते हुए रायपुर शहर को स्वच्छ बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील की।