राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप  अग्रसेन भवन सेक्टर 06 भिलाई में शुरू

राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप  अग्रसेन भवन सेक्टर 06 भिलाई में शुरू
राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 
अग्रसेन भवन सेक्टर 06 भिलाई में शुरू


भिलाई। 
योगासन भारत के निर्देशन में राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 ,अग्रसेन भवन सेक्टर 06 भिलाई में गुरुवार से शुरू हुई। देश भर से आए योग खिलाड़ियों की मौजूदगी में सुबह से मुकाबले शुरू हुए। पहले दिन पुरुष व महिला  सीनियर वर्ग में बैक बैंड सेमीफाइनल व आर्टिस्टिक सिंगल सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। इन्हें देश भर से आए 80 निर्णायकों की टीम ने अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर पर आधारित तकनीक से परखा।  
14 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में खिलाड़ी,जज,टीम मैनेजर, प्रशिक्षक व छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों सहित लगभग 1500 लोग आए हुए हैं। इस छठवीं राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 सीनियर व सीनियर ‘अ’ देश भर के 32 राज्यों के प्रतिभागी अपने योग कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।  
छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती ने बताया कि  विश्व में योग का प्रचार प्रसार हेतु भारत सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में योगासन भारत के निर्देशन में छठवीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में अनूप बंसल सह-राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव डॉ.मेजर सिंह व कोषाध्यक्ष भोजेंद्र साहू, डी.के.देवांगन, खिलेंद्र साहू ,धीरेन्द्र वर्मा,संदीप गुप्ता,तिजऊ साहू, उद्धव साहू ,मधुस्मिता पंडा,सुमन भारती,दीक्षा साहू,शंभू कुशवाहा,मोनिका साहू,अनेश देशमुख,मनोरमा पांडे,कल्पना स्वामी सहायक संचालक, जी.आर.बिसेन, सुधा सोनी, राजेश पवार, दिनेश मिश्रा, राजेश तिवारी और यशोदा साहू सहित अन्य लोगों का विशिष्ट योगदान है।
-