कुएं में उतराता मिला लापता बालिका का शव:दो दिन पहले पानी भरने गई थी, परिजन कांटा डालकर तलाश कर रहे थे
कुएं में उतराता मिला लापता बालिका का शव:दो दिन पहले पानी भरने गई थी, परिजन कांटा डालकर तलाश कर रहे थे
जिले के पोहरी कस्बे में शनिवार सुबह एक बालिका का शव कुएं में उतराता मिला। वह दो दिन पहले कुएं से पानी भरने गई थी, तभी से लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मुताबिक पोहरी वार्ड-6 ककरा मोहल्ला की रहने वाली 16 साल की ममता पुत्री गंगाराम बघेल गुरुवार की सुबह आठ बजे ईदगाह के पास बने कुएं पर पानी भरने के लिए गई थी। परिजनों के मुताबिक ममता कुएं से पानी भरकर ले आई थी। इसके वाद ममता फिर कहीं चली गई थी। इसके बाद उसका कोई सुहाग नहीं लग सका था। परिजनों ने बालिका की तलाश शुरू कर दी थी। कुएं में कांटा डालकर तलाश कर रहे थे परिजन बता दें कि परिवार को शंका थी कि ममता कुएं पर पानी भरने गई थी। दोबारा भी वह कुएं पर पानी भरने पहुंची होगी। इस शंका के चलते परिजन पिछले दो दिनों से ममता की तलाश के साथ कुएं में भी कांटा डालकर उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन दो दिनों से कुएं में शव नहीं मिला था। शनिवार सुबह ममता का शव उसी कुएं में उतराता मिला, जिसमें परिजन दो दिन से कांटा डालकर तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर हैं।
जिले के पोहरी कस्बे में शनिवार सुबह एक बालिका का शव कुएं में उतराता मिला। वह दो दिन पहले कुएं से पानी भरने गई थी, तभी से लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मुताबिक पोहरी वार्ड-6 ककरा मोहल्ला की रहने वाली 16 साल की ममता पुत्री गंगाराम बघेल गुरुवार की सुबह आठ बजे ईदगाह के पास बने कुएं पर पानी भरने के लिए गई थी। परिजनों के मुताबिक ममता कुएं से पानी भरकर ले आई थी। इसके वाद ममता फिर कहीं चली गई थी। इसके बाद उसका कोई सुहाग नहीं लग सका था। परिजनों ने बालिका की तलाश शुरू कर दी थी। कुएं में कांटा डालकर तलाश कर रहे थे परिजन बता दें कि परिवार को शंका थी कि ममता कुएं पर पानी भरने गई थी। दोबारा भी वह कुएं पर पानी भरने पहुंची होगी। इस शंका के चलते परिजन पिछले दो दिनों से ममता की तलाश के साथ कुएं में भी कांटा डालकर उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन दो दिनों से कुएं में शव नहीं मिला था। शनिवार सुबह ममता का शव उसी कुएं में उतराता मिला, जिसमें परिजन दो दिन से कांटा डालकर तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर हैं।