12 हजार से अधिक बोरी खाद जप्त रासायनिक खाद के अवैध भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने की कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात जिला प्रशासन, बाँसकोट पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने तीन जगहों पर छापेमार की कार्यवाही के दौरान भंडारण किए गए लगभग 12,000 बोरी से अधिक यूरिया खाद जप्त किया गया है। जप्त खाद की बाजार में कीमत 31 लाख रुपए है।
cg24
