हमारा उद्देश्य छात्रों को न सिर्फ अकादमिक, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर देना है-अभिषेक अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया है,

हमारा उद्देश्य छात्रों को न सिर्फ अकादमिक, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर देना है-अभिषेक अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया है,

यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री अभिषेक अग्रवाल ने कहा हमारा उद्देश्य छात्रों को न सिर्फ अकादमिक, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर देना है। इस तरह के आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ प्रांजलि गनी ने कहा कि इस संगीतमय रात ने आंजनेय यूनिवर्सिटी के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। अर्जुन कानूनगो की परफॉर्मेंस और दर्शकों के उत्साही भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि जब जोश और संगीत मिलते हैं, तो जादू बिखरता है।
स्टार नाईट का समापन शानदार आतिशबाज़ी और “आया न तू ...” जैसे रोमांटिक ट्रैक के साथ हुआ, जिसे अर्जुन ने बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया।

रायपुर । आंजनेय यूनिवर्सिटी के सालाना स्टार नाईट आयोजन में इस बार युवाओं के दिलों की धड़कन, प्रसिद्ध गायक और संगीतकार अर्जुन कानूनगो ने मंच संभाला और अपने धमाकेदार प्रदर्शन से शाम को यादगार बना दिया। हालांकि कार्यक्रम बारिश की वजह से थोड़ी देर से शुरू हुआ।लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में जुटे विद्यार्थी और शहर की जनता की भीड़ ने अर्जुन का जबरदस्त स्वागत किया। जैसे ही उन्होंने अपना हिट गाना “फुर्सत” गाया, पूरा मैदान तालियों और हूटिंग से गूंज उठा। इसके बाद “एक दफा” और “बैकसीट” जैसे सुपरहिट गानों पर दर्शक झूमते नजर आए। उनकी सुरीली आवाज़ और जोशीले अंदाज़ ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में किया गया था, जिसे खास तौर पर इस अवसर के लिए भव्य लाइट्स और साउंड सिस्टम से सजाया गया था। अर्जुन कानूनगो ने अपने स्टाइल में न सिर्फ गाने पेश किए, बल्कि दर्शकों से लगातार संवाद भी बनाए रखा। उन्होंने मंच से कहा, “आंजनेय यूनिवर्सिटी में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यहां की एनर्जी, यहां के लोग और यहां का माहौल कमाल का है। मैं फिर से आना चाहूंगा।”
दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो ने कहा, “अर्जुन कानूनगो को सुनना और देखना एक सपना जैसा है। उनकी परफॉर्मेंस ने आज की रात को खास बना दिया है।”

30 अप्रैल को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी और विशिष्ट अतिथि माननीय लोक सभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे ।