State News
  • CG BREAKING : भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या...मचा हड़कंप

    कांकेर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नगर पंचायत पखांजूर के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष असीम राय की अज्ञात लोगों ने की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंची है. पखांजूर के पुराना बाजार की घटना.

    मिली जानकारी के अनुसार, जिला उपाध्यक्ष असीम राय पखांजूर के पुराना बाजार पहुंचे थे, इस दौरान अज्ञात आरोपी ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद सिविल अस्पताल में लाया गया है, जहाँ मौके पर भाजपा समर्थकों एवं नगर के जानता की भारी भीड़ जमा हुआ है घटना के बाद पखांजुर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की सर्चिंग बढ़ाया गया है पखांजुर पुलिस आरोपी की खोजबीन के लिए जुट गई है.

  • तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 वर्षीय मासूम की मौत

    जांजगीर-चांपा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि, चांपा के हनुमान धारा के पास एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

    मिली जानकारी के अनुसार, चांपा के हनुमान धारा के पास स्कूटी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. इस दौरान पीछे बैठी 5 वर्षीय वाधिका देवांगन की मौत हो गई. ट्रैक्टर को नाबालिक चला रहा था, जिसमें रेत भरी हुई थी.

    वहीं हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कई घंटे तक चक्काजाम किया. पुलिस के मुआवजा देने की समझाइस के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाबालिग ट्रैक्टर को चला रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

  • भूत प्रेत और साँप निकलने की अफवाह...8 साल से बंद पड़ा है छत्तीसगढ़ का यह हॉस्टल

    बिलासपुर। माता शबरी गर्ल्स कॉलेज परिसर का 87 लाख का हॉस्टल भूत प्रेत के अफवाह के कारण 8 साल से बंद पड़ा खंडहर में तब्दील हो रहा है। इसके बावजूद कालेज प्रशासन छात्रावास अधीक्षक और 2 भृत्य और नेक मूल्यांकन के लिए बुलाये गए सहायक ग्रेड कर्मी को यही अटैच रखे है। जबकि उनका रिलीविंग ऑर्डर भी आ गया है।

    छात्रावास अधीक्षक, 2 भृत्य व सहायक नेक ग्रेड को बिना काम के वेतन

    आरोप है कि इन कर्मियों को बिना काम के वेतन देना पड़ रहा। वहीं यहां पढ़ने के लिए दीगर जिले और प्रान्त से आने वाली छात्राओं को मजबूरन 2- 3 हजार रुपये मासिक में किराए का मकान लेकर रहना पड़ रहा है। आरोप है कि ये अतिरिक्त कर्मी हॉस्टल में छात्राओं की रखवाली करने के बजाय एकाउंटेंट और बाबू बनकर काम करना चाहते है इसलिए ऐसी अफवाह उड़ाई गई।

     

  • छत्तीसगढ़ - जांच में शिक्षक दोषी करार, FIR दर्ज करने आदेश जारी, क्या है पूरा मामला जाने…

    कोरबा: कोरबा आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने शिक्षक पर FIR दर्ज करने का फरमान जारी किया है, बता दे कि, जिले के आदिवासी छात्रावास की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था.

    इस मामले में शिक्षक संदीप अग्रवाल पर सहायक आयुक्त ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घरीपखना का है.उक्त मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

    बता दें कि कुछ दिनों पहले विकासखंड पौड़ी उपरोड़ा के ग्राम घरीपखना के प्रीमेट्रिक आदिवासी छात्रावास में दो बच्चियों ने शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगया था. अधिक्षिका की शिकायत पर आदिवासी विकास कोरबा ने जांच टीम गठित कर जांच कराई थी.

    जांच मे दोषी पाए जाने पर शिक्षक संदीप अग्रवाल को निलंबित किया गया था. इस मामले में अब आदिवासी विकास कोरबा के सहायक आयुक्त ने दोषी शिक्षक पर स्थानीय थाना कटघोरा में एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है.

  • ठंड की रात में अस्पताल के बाहर सिसकती रही महिला, साथ में था नौ माह के बच्चे का शव

    नारायणपुर: जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है. कड़ाके की ठंड में एक महिला 9 माह के बच्चे के शव को गोद रख कर रोती रही. मगर अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई फ़िक्र नहीं थी. रोती महिला को तहसीलदार ने मदद की.

    बता दें, ग्राम बाहकेर निवासी परिजन अपने 9 माह के बच्चे को बीमारी के इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर लेकर पहुंचे थे. उप स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में डॉक्टर ने बच्चे को जिला अस्पताल नारायणपुर में रेफर कर दिया.

     बच्चे को जिला अस्पताल में रखने के थोड़ी देर बाद 8 बजे अचानक डॉक्टरों ने बच्चे को जगदलपुर रेफर करने की बात कही. इस बात से बच्चे के पिता घबरा गए और निजी अस्पताल तक जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग की. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने एम्बुलेंस देने से इंकार कर दिया और कुछ दस्तावेजों में हस्ताक्षर करने के बाद अस्पताल से जाने को कह दिया.

    मजबूर माता -पिता अपने बच्चे की जान बचाने बाइक से निकलने ही वाले थे तभी डॉक्टर की लापरवाही के कारण अस्पताल में दरवाजे पर ही नौ माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई.

  • Breaking : सुरक्षा बल के जवानों को मिली बड़ी कामयाबी...मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर

    दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सुकमा क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांव के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए तीनों नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना स्थल से मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने मीडिया को बताया कि, कटेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी में यह मुठभेड़ हुई है। रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

    आईजी सुंदरराज पी ने आगे कहा कि, सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में मौजूद थी। इस दौरान अचानक नक्सलियों सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी रूकी तो वर्दी पहने तीन नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार के साथ माओवादी कागजात भी बरामद किये गये हैं। उनका कहना है कि मारे गए तीनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अभी भी जंगल और पहाड़ी के आसपास के इलाकों में पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

    पहाड़ी और जंगली इलाकों में गश्त जारी

    पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस ने पहाड़ी और जंगली इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों से भी पुलिस को लगातार जानकारियां मिल रही है। इसी आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

  • केमिकल फैक्ट्री में हादसा, ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत...जांच में जुटी पुलिस

    कोरबा: कोरबा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित नटराज केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है. हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और जांच में जुट गई है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.

    मिली जानकारी के मुताबिक, नटराज केमिकल फैक्ट्री में एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक गोपाल प्रसाद रात्रे फैक्ट्री में काम करते हुए ऊंचाई से गिर पड़ा, उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

     मृतक की पहचान गोपाल प्रसाद रात्रे निवासी बिलाईगढ़ के छुईहापारा के रूप में हुई है. घटना के बाद उसके दो बच्चे और पत्नी सदमे में है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आगे की जाँच में जुट गई है.

  • प्रेमी के घर जाकर प्रेमिका ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी...जांच में जुटी पुलिस

    कोरबा। जिले से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, यहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी घर जाकर अपनी जान दे दी है। युवती की लाश उसके प्रेमी के घर फंदे पर लटकती मिली, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि, युवती और उसके प्रेमी बीते 5 साल से प्रेम प्रसंग में थे। मृतिका ने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया इसकी जाँच में कोतवाली पुलिस जुट गई है।

    कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह के मुताबिक, मृतिका की पहचान 20 वर्षीय नेहा यादव के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं मृतिका और युवक के परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

  • कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव कमेटी का किया गठन, भूपेश बघेल, डॉ. चरण दास महंत समेत इन नेताओं को मिली जगह

    CG NEWS : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव कमेटी का एलान कर दिया है. दीपक बैज के इसका अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही इसमें भूपेश बघेल, डॉ. चरण दास महंत, टी.एस. सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, रवीन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, अनिला भिंडिया, जय सिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, गुरु रूद्र कुमार, धनेन्द्र साहू, सत्यनारावन शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी और पारस चोपड़ा शामिल हैं.

    इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव समिति का एलान कर दिया है. इससे पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया था. टीएस सिंह देव राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके हैं. वो इस बार का विधानसभा चुनाव हार गए. ताम्रध्वज साहू को भी इस बार चुनाव में हार मिली है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भी हार का सामना करना पड़ा. इस लिस्ट में मोहन मकराम भी वो नाम है जिन्हें बीजेपी ने चुनाव में हरा दिया.

  • छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित, इस दिन रहेगी छुट्टी…

    कोरिया/जांजगीर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के द्वारा सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रमांक-4 के नियम-8 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के लिये स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

    जारी आदेशानुसार भाई-दूज 27 मार्च 2024, दशहरा (महानवमी) 11 अक्टूबर तथा दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 01 नवंबर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

    वहीँ, जांजगीर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में वर्ष 2024 के लिए तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर संक्रांति सोमवार 15 जनवरी, दशहरा (महानवमी) शुक्रवार 11 अक्टूबर और 01 नवम्बर दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) शुक्रवार को जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।यह अवकाश बैंकों एवं कोषालय, उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।

     
  • BREAKING : नशे में धुत युवक ने अपनी मां, पत्नी और दुधमुंहे बच्चे पर टंगिया से किया ताबड़तोड़ वार, 2 की मौत 1 की हालत गंभीर

    बालोद।  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले  खबर सामने आई है। जिले से खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। शराब के नशे में चूर एक युवक ने अपने दूधमुंहे बच्चे, मां और पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें युवक की मां और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पुरुर थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, पुरुर थाना क्षेत्र के ऊसरवारा गांव में शराब के नशे में युवक ने अपने 3 माह के दूधमुहे बालक, पत्नी और मां पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। घटना में 3 माह दुधमुंहे बालक वैभव, माता शांति बाई निषाद उम्र लगभग 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसे धमतरी अस्पताल रेफर किया गया है। गिना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी भवानी निषाद उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है।

    मामले में एसपी जितेंद यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।

  • *सिम्स में सुधार के लिए इलाज एवं प्रशासन दोनों अलग-अलग किये जाएंगे:  श्याम बिहारी जायसवाल*
    *सिम्स में सुधार के लिए इलाज एवं प्रशासन दोनों अलग-अलग किये जाएंगे: श्याम बिहारी जायसवाल* *अस्पताल प्रशासक एवं पीआरओ की होगी नियुक्ति* *सिम्स को कोनी स्थानांतरित किया जायेगा, प्रक्रिया शुरू करने दिए निर्देश* *मार्च के प्रथम सप्ताह में सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल का शुभारंभ* बिलासपुर, 06 जनवरी 2024/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सिम्स की व्यवस्था में और सुधार के लिए मरीजों के इलाज (क्लिीनिकल) एवं प्रशासनिक व्यवस्था दोनों को अलग-अलग किया जायेगा। अस्पताल प्रशासन के लिए एमबीए उत्तीर्ण प्रशासक और एक जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे। जायसवाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का प्रभार लेने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचकर सिम्स में अधिकारियों की बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के बीचों-बीच स्थित सिम्स को कोनी में स्थानांतरित करने के लिए तैयारी शुरू करने को कहा है। कोनी में सिम्स के नये भवन के लिए लगभग 40 एकड़ भूमि आरक्षित रखी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के पूर्व सिम्स अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया। इलाज कराने पहुंचे मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक एवं निरीक्षण के दौरानं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमललाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) श्रीमती रेणु जी पिल्लई, सिम्स के ओएसडी आर.प्रसन्ना विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने पिछले दो-तीन महीने में अस्पताल की व्यवस्था में आये उल्लेखनीय सुधार के लिए सिम्स अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सकों की सराहना की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जायसवाल ने सिम्स मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में लगभग घण्टे भर तक बैठक लेकर मरीजों के हित में कई निर्देश दिए। बैठक में सिम्स स्वास्थ्य प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय से आये वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने कोनी में निर्माणाधीन मल्टी स्पेश्यालिटी अस्पताल के बचे काम को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में इसका लोकार्पण किया जायेगा। केन्सर अस्पताल के काम में भी गति लाकर समयसीमा में पूर्ण करने को कहा है। जायसवाल ने कहा कि सिम्स अस्पताल बिलासपुर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल हैं। रायपुर एम्स जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं यहां विकसित की जायेंगी। अस्पताल में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर की जायेगी। पिछले दो तीन महीने में हुए सुधार पर स्वास्थ्य मंत्री ने संतोष प्रकट किया। डीन डॉ.केके सहारे एवं अधीक्षक डॉ. नायक ने सिम्स में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाएं, व्यवस्था एवं पिछले दो-तीन महीनों में आये सुधार का तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया। मंत्री ने सिम्स अस्पताल के तमाम टॉयलेट को अगले तीन महीने में सुधार करने को कहा है। उन्होंने एक महीने के भीतर मरीजों के लिए वाटर प्यूरीफायर की व्यवस्था के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर का वातावरण एवं प्रबंधन का बर्ताव इतना सद्भावना पूर्ण हो कि आते ही आधी बीमारी ऐसे ही दूर हो जाए। सिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिए विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक एवं सुशांत शुक्ला ने भी अहम सुझाव दिए। *सिम्स अस्पताल का किया निरीक्षण* स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पहले सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया। लगभग आधे घण्टे तक वे अस्पताल के विभिन्न वार्ड में गए। इलाज कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। बीमारी की जानकारी लेकर त्वरित इलाज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। जायसवाल ने प्रमुख रूप से केजुअल्टी वार्ड, पंजीयन कक्ष, दवाई वितरण, ब्लड कलेक्शन सेन्टर, एक्सरे एवं सिटी स्कैन आदि वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजों के पंजीयन में सुविधा के लिए जल्द टोकन सिस्टम व्यवस्था लागू करने के लिए कहा है। कलेक्टर अवनीश शरण, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णुदत्त, सीजीएमएससी की प्रबंध संचालक पद्मिनी भोई, डीन के.के.सहारे, अधीक्षक डॉ. एसके नायक, उप अधीक्षक डॉ. विवेक शर्मा सहित सिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर एवं अधिकारी उपस्थित थे। बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट