State News
  • NEET एवं JEE की परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित

    मनेंद्रगढ़ । जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी वर्ग के अभ्यथियों के लिए ’’युवा करियर निर्माण’’ के अंतर्गत योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराए जाने हेतु मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेकर परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

    चयनित अभ्यर्थियों को मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

    चयन परीक्षा ओएमआर आधारित, वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों पर अधारित होंगे। जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। संघ एवं लोक सेवा आयोग की परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ व भारत का सामान्य ज्ञान, भारतीय संविधान, गणित तथा रिजनिंग, हिन्दी, अंग्रेजी भाषा, सामान्य विज्ञान तथा समसामयिकी विषय शामिल होंगे एवं NEET व JEE की परीक्षा हेतु पाठ्यकम में भौतिकी, रसायन, जीव-विज्ञान एवं गणित के विषय शामिल होंगे।

    अभ्यर्थियों के पात्रता हेतु अर्हता इस प्रकार होगी। आवेदक छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक संघ व राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखता हो। ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हैं वे इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जायेगा।

    इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 दिसम्बर 2023 से 22 दिसम्बर 2023 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आवेदन जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु वेब साइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.gov.in/ का उपयोग कर सकते है।

    कुल स्वीकृत सीट 200 (100 सीट नीट एवं जेईई के लिए तथा  100 सीट संघ लोक सेवा एवं राज्य लोक सेवा परीक्षाओं के लिए होगा।

    परीक्षा का आयोजन- प्री चयन परीक्षा हेतु आवेदन करने की तिथि 18 दिसम्बर 2023, प्री चयन परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2023 समय सायं 05ः00 बजे तक। प्री चयन परीक्षा तिथि 24 दिसम्बर 2023, प्री चयन परीक्षा केन्द्र स्थल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भरतपुर एवं मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी में होगी।

    विस्तृत जानकारी के लिए जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के वेबसाइट से ’’युवा कैरियर निर्माण’’ योजना 2023-24 विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन एवं निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।

  • वह दिन अब दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा - साव

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने नक्सली हमले में शहीद अखिलेश राय के पार्थिव शरीर को पुष्पचक्र अर्पित करते हुए रायपुर एयरपोर्ट पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा की सरकार के नेतृत्व में हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है और अब पुनः भाजपा की सरकार स्थापित होने पर नक्सली बौखलाहट में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर कायराना हमला कर रहे हैं। नक्सली में इतनी हिम्मत नहीं है कि हमारे बहादूर जवानों का सामना कर सकें। इसलिए वे अपने बिल से निकलकर जो हिंसात्मक कार्रवाई कर रहे है उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए। 

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जब भाजपा की सरकार होती है तो नक्सली समस्या के समाधान के उपाय होते है। हमारे वीर जवान नक्सलियों की गुफा में घुसकर मुठभेड़ करते है। इसलिए नक्सलियों को भाजपा की सरकार रास नहीं आ रही है लेकिन हम छत्तीसगढ़ की जनता को विश्वास दिलाते है कि जिस तरह हमने पहले नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण किया उसी तरह अब इस सरकार में हम नक्सल समस्या का खात्मा कर देंगे।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। यह केवल एक कथन नहीं है। हम कहने नहीं करने में भरोसा करते है। विश्वास दिलाते है कि छत्तीसगढ़ से नक्सल समस्या का पूरी तरह खात्मा कर देंगे और कांग्रेस की  देन नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ छोड़ कर जाना होगा। आने वाले समय में भाजपा की सरकार नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से रणनीतिक अभियान शुरू करेगी। वह दिन अब दूर नहीं है जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ही तरह नक्सलवाद से भी मुक्त हो जाएगा।

  • विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा ।
     

    रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है –

      1, गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा हावड़ा से 18 व 19 दिसम्बर 2023 को तथा सीएसएमटी से 19 व 20 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी । 
      2, गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा इंदौर से 19 दिसम्बर 2023 को तथा पुरी से 21 दिसम्बर 2023 को उपलब्ध रहेगी ।

  • छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स, मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली; भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

    बीजापुर। जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नक्सली कमांडर दिनेश मोड़ियम और दुला कारम की टीम के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले हैं। जवानों ने कैंप ध्वस्त किया है। मौके से विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

    पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर और गंगालूर एरिया कमेटी का सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर LOS कमांडर दुला कारम पेद्दा कोरमा के जंगल में हैं। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर DRG, STF, बस्तर फाइटर और कोबरा बटालियन के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। रात भर सर्चिंग के बाद जवान सुबह नक्सलियों के इसी कोर इलाके में घुसे।

    जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला । बताया जा रहा है कि, दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। जिसके बाद जवानों ने नक्सली कैंप को भी ध्वस्त कर दिया है। फिलहाल जवान अभी मौके पर ही मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

  • डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है सबसे बड़ा जिला अस्पताल

    बालोद। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से सर्वसुविधायुक्त जिला अस्पताल का निमार्ण कराया गया है। लेकिन अस्पला में मरीजों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की भारी कमी है। जिसके कारण अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिला अस्पताल में दो साल से चिकित्सकों की कमी है जिसके चलते मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। परेशान होकर परिजनों द्वारा मरीज को रिफर करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सर्वसुविधा युक्त यह अस्पताल रेफर सेंटर बन कर रह गया है। हर छोटे केस रेफर हो रहे हैं, जिससे मरीजों के परिजन परेशान है।
    रिक्त पदों पर नहीं हो सकी भर्ती
    पूर्व शासन काल में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो सकी। अब प्रदेश में भाजपा की नई सरकार से उम्मीदें बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल में इन दिनों सबसे ज्यादा जरूरत स्त्रीरोग विशेषज्ञ व निश्चेतना रोग विशेषज्ञ की है। वर्तमान में जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 21 पद रिक्त हैं। नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जिले की जनता को उम्मीद है कि वे अस्पतालों में चिकित्सकों की भर्ती पर विशेष ध्यान देंगे। स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर को दी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर को हाल ही में इसकी जानकारी भी दी है। उम्मीद है कि जिला कलेक्टर भी अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रयास करेंगे।

    इन विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त
    जिला अस्पताल बालोद में स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, सर्जिकल, नेत्र रोग, निश्चेतना रोग, मेडिकल, रेडियोलॉजिस्ट, नाक, कान, गला रोग, अस्थि रोग, मनोरोग एवं पैथालॉजिस्ट रोग के पद स्वीकृत हैं, जिसमें से नियमित व संविदा मिलाकर मात्र 16 पद भरे हैं और 21 पद रिक्त हैं। हर माह जिला अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग रिक्त पदों पर भर्ती की लगातार मांग कर रहा है।

  • 21 प्रकार के दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन करने दिया गया प्रशिक्षण

    कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा समावेशी शिक्षा के तहत् जिले के चिन्हांकित शालाओं के प्राचार्य, व्याख्याता, प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक, शिक्षक एवं दिव्यांग बच्चों के पालकों के लिए जिला स्तरीय क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट कांकेर में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
            प्रशिक्षण में जिले के 226 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करते हुये प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ देने, शालाओं में अपने सहपाठियों के साथ एक समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित करना व शिक्षकों, पालकों, सहपाठियों के बीच शालाओं में बिना किसी भेदभाव के क्षमता निर्माण कर सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों का अध्यापन पीयर ग्रुप बनाकर आवश्यक सहयोग प्रदान करना, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 एक्ट के तहत् 21 प्रकार की दिव्यांगता का चिन्हांकन करने दिव्यांगता की जानकारी दी गई, साथ ही दिव्यांग बच्चों का समावेशी शिक्षा के माध्यम से समाज के मुख्यधारा से जोड़ने, दिव्यांग बच्चों को शाला में आ रहे समस्याओं का निंदान, बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना : निर्धन परिवारों को पक्के आवास देने के निर्णय से हितग्राहियों में खुशी की लहर

    मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट की पहली बैठक में राज्य के 18 लाख से अधिक जरूरतमंद गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे जिले के हितग्राहियों में खुशी की लहर है। ग्राम-कोदागांव के ग्रामीण श्री यशवंत कुमार साहू ने बताया कि उनके परिवार में चार सदस्य हैं और वे वर्तमान में पुराने एवं कच्चे मकान में रहते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे पक्का मकान नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने 18 लाख परिवारों को आवास देने का निर्णय लिया है, जिससे वे बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें अब पक्का मकान का सपना पूरा होगा, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा और बरसात के दिनों में होने वाली दिक्कतों से भी छुटकारा मिलेगा। श्री साहू ने इस निर्णय पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है।

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर केंद्रीय संयुक्त सचिव श्री सिंह ने ली बैठक जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

    केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निचले स्तर पर पहुंच सुनिश्चित करने और इसका लाभ प्रत्येक आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिले में इसकी तैयारियों को लेकर भारत सरकार के संयुक्त सचिव एवं जिला प्रभारी अधिकारी  रविन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर इसके आयोजन की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत समयबद्ध तरीके से लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके तहत स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने वाली प्रमुख योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच को सुगम बनाने कवायद की जाएगी। इस दौरान केंद्रीय संयुक्त सचिव ने इसके क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक जानकारी ली।
                    कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर बनाई गई कार्ययोजना एवं रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके संचालन के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं, साथ ही कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने कंट्रोल रूम का भी गठन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी स्वागत समिति गठित की गई है। संयुक्त सचिव ने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व तैयारियों की सराहना करते हुए परस्पर विभागीय समन्वय के साथ इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि अन्य विभागों के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र की इसमें महती भूमिका रहेगी, जिसके तहत मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, जैविक खाद का प्रयोग, प्राकृतिक कृषि सहित फसल उन्मुखीकरण की जानकारी किसानों को दी जाएगी। इसके अलावा ओडीएफ प्लस, आयुष्मान भारत योजना, सिकलसेल्स एनीमिया, वन-धन विकास केन्द्र एकलव्य आदर्श विद्यालय सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के बारे में भी आम जनता से फीडबैक लिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी  सुमित अग्रवाल ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए समितियों के गठन एवं विभागवार सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर डीएफओ कांकेर  आलोक बाजपेयी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

  • मरीज़ों को लिखी जाएँ केवल जेनेरिक दवाइयाँ -मुख्यमंत्री  साय का अधिकारियों को निर्देश

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय स्वास्थ्य विभाग की ले रहे हैं बैठक

    मंत्रालय में हो रही है बैठक

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की ले रहे हैं जानकारी

    उप मुख्यमंत्री  अरुण साव और  विजय शर्मा भी हैं बैठक में शामिल

    मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

    मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लै और श्री सुब्रत साहू भी हैं बैठक में मौजूद
    मुख्यमंत्री श्री साय ने एंबुलेंस सेवा-108 और मानसिक स्वास्थ्य के लिए संचालित सेवाओं पर जोर देने कहा

    सभी अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

    जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने कहा

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

    ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने दिए निर्देश

    प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री द्वारा कुष्ठ रोगियों के हित में की गई बड़ी घोषणा

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल

    प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के दिए निर्देश

    मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए स्वास्थ्य अमला

    समय सीमा में कार्य करने के दिए निर्देश

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कड़े निर्देश

    जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण करें

    मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री जी करेंगे उद्घाटन
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अधिकारियों को निर्देश

    108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा करें दूरस्त

    आधे घंटे के अंदर पहुँचे एम्बुलेंस

    सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

    जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

    सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध की जाए उपलब्धता

    मरीज़ों को लिखी जाएँ केवल जेनेरिक दवाइयाँ

  • रायपुर : उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा से मंत्रालय में अधिकारियों एवं आमजनों ने की मुलाकात

    छत्तीसगढ़ राज्य शासन के उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य शासन के अधिकारियों से विभागीय कामकाज की जानकारी ली। श्री शर्मा ने मंत्रालय में विभिन्न स्थानों से आए जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य से भेंट की।

  • CG NEWS :  जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत...बहू की हत्या के मामले में था बंद...सामने आई बड़ी वजह...!!

    राजनांदगांव। जिला जेल में गुरुवार को एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। मृतक जनक लाल सिन्हा (71) ग्राम कोलिहापुरी थाना गैंदाटोला का निवासी था। पिछले कुछ दिनों से मृतक का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। परिवार के लोग मिलने के लिए नहीं आते थे, जिसको लेकर मृतक काफी दिनों से डिप्रेशन में था।

    मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले मृतक ने अपने बहू की हत्या कर दी थी। इसी हत्या के मामले में मृतक जिला जेल में बंदी था। गुरुवार सुबह जब उसकी गतिविधि नहीं दिखी तो जेल प्रहरी ने जाकर देखा। वह अचेत सोया हुआ था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
     
  • *सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट में प्रधान आरक्षक की शहादत पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जताया शोक*
    *सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट में प्रधान आरक्षक की शहादत पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जताया शोक* *शहीद जवान के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना* रायपुर, 14 दिसंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कांकेर जिले के थाना परतापुर के अंतर्गत ग्राम सड़कटोला के पास सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत श्री अखिलेश राय की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बीएसएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत श्री अखिलेश राय उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी थे। सर्चिंग अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से चोट लगने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पखांजुर रवाना किया गया, लेकिन घायल श्री राय शहीद हो गए। मुख्यमंत्री श्री साय ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री अखिलेश राय ने देश सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त की है। इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके परिजनों के साथ है।