State News
  • छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई उंचाई हासिल हो पाएगी अब छत्तीसगढ़वासियों का कोई सपना अधूरा नहीं रहेगा।-गोमती साय

    रायपुर। जशपुर की विधायक और वरिष्ठ आदिवासी नेत्री रायमुनि भगत ने जशपुर के माटीपुत्र विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर उन्हे बधाई दी है। उन्होनें जशपुरांचल के एक छोटे से गांव बगिया के बेटे के हाथों में छत्तीसगढ़ की बागडोर थमाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुने जाने से आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई उंचाई हासिल हो पाएगी। अब छत्तीसगढ़वासियों का कोई सपना अधूरा नहीं रहेगा। गरीबों के सिर पर पक्का मकान होगा और हर पेट को भरपूर भोजन भी मिलेगा। किसानों की समस्या भी दूर होगी और युवाओं के हाथों में रोजगार भी होगा।

    पत्थलगांव की विधायक गोमती साय ने जशपुर के आदिवासी बेटे विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाने का ऐतेहासिक निर्णय लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह सहित केन्द्रीय नेतृत्व को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में जशपुर सहित पूरा छत्तीसगढ़ विकास की नई इबारत लिखेगा। प्रदेश का बुनियादी ढांचा विकसित होने के साथ आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा। गरीबी, बेरोजगारी से छत्तीसगढ़वासियों को मुक्ति मिलेगी। श्रीमती साय ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिल कर छत्तीसगढ़ को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए तेजी से काम करेेंगे।

    साय ने बताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री और मंत्रीमण्डल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण मिला है, जिसमें वे शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले सालों में जनजाति समाज के विकास को लेकर उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। सरकार और जनजाति समाज के बीच संवादहीनता रही है। विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने से उम्मीद है कि यह संवादहीनता खत्म होगी।

  • CG NEWS : 2 प्रधान पाठक व 4 सहायक शिक्षक समेत 7 कर्मचारी सस्पेंड...ये गड़बड़ी पड़ गयी भारी

    मोहला। नवीन जिला मोहला मानपुर अं.चौकी में शिक्षा विभाग ने लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में 7 कर्मचारियों को निलंबित किया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यो से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दो प्रधान पाठक, चार सहायक शिक्षक एवं एक भृत्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। विगत दिवस ही जिले के कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यो की बैठक लेकर स्पष्ट कर दिया था कि लापरवाही किसी भी स्थिति में नहीं चलेगी और लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

    शिक्षा विभाग द्वारा की गई इस कड़ी कार्यवाही से लापरवाह शिक्षको एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित किये गए लोगो में से चौकी विकासखंड से एक, मोहला और मानपुर विकासखंड से तीन तीन शिक्षक शामिल है।चौकी विकासखंड से हायर सेकेंडरी स्कूल विचारपुर के भृत्य भूपेंद्र कोल्हे को प्राचार्य और शाला विकास समिति के सदस्यों से दुव्र्यवहार, शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर, मोहला विकासखंड के युवराज साहू सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला कुर्रुभट्टी, पवन कोमरे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बावडूटोला एवं यशवंत राय साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला भुरकुंडी तीनों को लगातार अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने पर निलंबित किया।

    इसी तरह मानपुर विकासखंड से चौतराम जाड़े सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला कहड़बरी, नागसाय नुरेटी प्रधान पाठक प्राथमिक शाला रतीपारा और बोधन सलामें प्रधान पाठक प्राथमिक शाला जबकसा तीनों को कर्तव्य अवधि के दौरान नशा पान करके शाला में उपस्थित होने, अध्यापन कार्य न कराने और शाला में अनियमित उपस्थिति के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे ने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • वाहन की चपेट में आए लकड़बग्घे की मौत -विभाग ने किया दाहसंस्कार

    फरसगांव :- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 ग्राम मससुकोकोडा जंगल पास मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन ने रोड पार कर रहे लकड़बग्घा को ठोकर मार दी जिसकी मौके पर ह मौत हो गई ।ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के कर्मचारी को घटना में पहुचकर जांच पंचनामा के बाद वन विभाग के द्वारा मृत लकड़बग्घा का पशु विभाग के डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाने के बाद मस्सुकोकोडा जंगल मे ही मृत लकड़बग्घा का दाहसंस्कार किया गया । इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी केशकाल सेवक राम ठाकुर सहित वन विभाग के अन्य कमर्चारी उपस्तिथ रहे ।

  • CG में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ः मकान में चल रहा था देह व्यापार...दो महिला और दो युवक गिरफ्तार

    जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के चांपा में एक महिला के घर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना में पुलिस के छापे में एक महिला सहित दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है। मौके से मोबाइल, नकदी जब्त किया गया है।

     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चांपा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी जगदल्ला चाम्पा में एक महिला द्वारा अपने घर में अवैध रूप से देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। शिकायत पर एसडीओपी पुलिस जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में टीम गठीत कर रेड कार्रवाई की गई।

     पुलिस की छापेमारी में निर्मल प्रसाद बरेठ , राजेन्द्र खोबरागड़े, सक्करदारा नागपुर (महाराष्ट्र) के महिला को गिरफ्तार किया गया है। घटना स्थल से दो मोटर सायकल भी बरामद हुई है। आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 588/2023 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक ब्यपार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

    मामले की विवेचना में SDOP प्रदीप कुमार सोरी, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, सउनि तीजराम जांगड़े थाना चाम्पा, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्रआर. बलबीर सिंह, महिला आर दिब्या सिंह सायबर सेल एवं महिला प्रआर श्यामा जयसवाल, आरक्षक गौरी शंकर राय, नितिन द्विवेदी थाना चाम्पा का सराहनीय योगदान रहा।

  • CG POLICE TRANSFER : बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला...देखें लिस्ट ..!!

    बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही तबादला का दौर शुरू हो गया है. पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है, बीते दिनों कोरबा और फिर जांजगीर-चांपा में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था. इसी कड़ी में आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कई पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जारी किया है।

     

  • वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा कंगाले ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 के अनुरूप फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध रूप से संचालित किये जाने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा सहित जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे।
        बैठक में अवगत कराया गया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के उपरान्त समस्त मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी एवं अभिविहित अधिकारियों द्वारा 06 जनवरी 2023 शनिवार से 22 जनवरी 2024 सोमवार तक प्राप्त दावा-आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा तथा 02 फरवरी 2024 तक समस्त दावा-आपत्ति का निराकरण कर 08 फरवरी 2024 गुरुवार को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।

  • नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह स्थल में व्यवस्था की सेटेलाइट तस्वीर
    प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसंबर को होने जा रहा है जिसमें शामिल होने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से पहुंच रहे हैं | प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था में शासन प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है जिसके तहत शपथ ग्रहण समारोह स्थल के चारों तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है, पार्किंग के साथ-साथ आने-जाने के मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को मैप बना कर दी जा रही है, किन-किन के लिए कहां-कहां पर होगी कार पार्किंग | प्रशासन द्वारा इसके लिए एक सेटेलाइट तस्वीर भी जारी की गई है जिसमें व्यवस्था एमआईपी, वीआईपी, पारिवारिक, मीडिया एवं अन्य लोगों के लिए विस्तृत जानकारी दी गई है ताकि शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से हो सके |
  • शपथ ग्रहण के दौरान पार्किंग व्यवस्था - परिवर्तित होगा यातायात
    दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सांइस कालेज मैदान रायपुर में प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु भारत के प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय मंत्री मण्डल के सदस्य गण, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री गण तथा राज्य के अनेक जिलों से विशिष्ठ व्यक्तियों के साथ ही साथ भारी संख्या में आमजन उपस्थित होंगे। इस दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया हैः- *MIP PARKING(मंच पर आसीन होने वाले व्यक्ति)*:- कार्यक्रम मंच पर आसीन होने वाले अति0 विशिष्ठ व्यक्ति जिन्हे MIP पार्किंग पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल के बगल MIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। *FAMILY PARKING ( मंत्री व विधायकों के परिजन)*:- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले मंत्रीगण व विधायकों के परिजनों के वाहन रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर मार्ग होकर हॉस्टल तिराहा से प्रवेश कर डी0डी0यू0 ऑडिटोरियम में FAMILY PARKING में अपना वाहन पार्क करेंगे। *VVIP PARKING(सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04)*:- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी जिन्हे सेक्टर 01 एवं सेक्टर 04 पास जारी हुआ है वे टाटीबंध चौक से जी.ई रोड होकर बस डिपो पार्किंग सेक्टर-04 एवं यूनिवर्सिटी मेन गेट से प्रवेश कर विप्र कालेज पार्किंग सेक्टर-01 में अपना वाहन पार्क करेंगे। *VVIP PARKING (सेक्टर 02 एवं 03 पार्किंग)* :- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी जिन्हे सेक्टर-02 एवं सेक्टर-03 पास जारी हुआ है वे रायपुरा चौक से गोल चौक, डीडी नगर होकर हॉस्टल तिराहा से हॉस्टल पार्किंग सेक्टर-02 एवं यूनिवर्सिटी पार्किंग सेक्टर-03 में अपना वाहन पार्क करेंगे। *मीडिया पार्किंग*:- सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिण्ट मिडिया के वाहन एनआईटी परिसर में वाहन पार्क करेंगे। *उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न जिलों से आने वाले वाहनों के लिए निम्नानुसार मार्ग व पार्किंग निर्धारित किया गया है:-* 01. सरगुजा-सुरजपुर-बलरामपुर-कोरिया-जशपुर-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। 02. दुर्ग-राजनांदगांव-बालोद-कबीरधाम-मानपुर-मोहला-खैरागढ़ जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था:- उपरोक्त जिलों से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 से होकर टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा एनआईटी पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। 03. बिलासपुर-मुंगेली-कोरबा-जांजगीर चांपा-रायगढ़-गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से होकर सिलतरा बाई-पास मार्ग से टाटीबंध चौक होकर जी.ई. रोड से महोबा बाजार पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। 04. गरियाबंद-धमतरी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंगः- उपरोक्त जिले से आने वाले कार्यकर्ता पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक-सरोना चौक से अरिहंत नगर सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। 05. सारंगढ-बिलाईगढ़-महासमुंद-बलौदाबाजार जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्ता बलौदा बाजार मार्ग से विधानसभा-कचहरी चौक-शास्त्री चौक से जी.ई. रोड होकर आश्रम तिराहा से डगनियां रोड होकर सीएसईबी डगनिया एवं ईदगाह मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। 06. बस्तर-कोण्डागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा-सुकमा-नारायणपुर-बीजापुर जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग:- उपरोक्त जिले से आने वाले विशिष्ठ व्यक्ति एवं कार्यकर्तागण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 से पचपेड़ीनाका चौक-भाठागांव चौक-कुशालपुर चौक-रायपुरा चौक से सरोना चौक होकर अरिहंत नगर, सरोना पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  • स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत, 4 घायल

    महासमुंद। खल्लारी थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और पिकअप वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं। घटना NH 353 पर ओंकारबंद और एम के बाहरा के बीच की है। जहां स्कॉर्पियो और पिकअप में सोमवार रात आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई।

    जानकारी के मुताबिक मृतक युगल साहू उम्र 22 वर्ष , गिरीश धीवर उम्र 20 वर्ष बनरसी आरंग के रहने वाले थे। बीती रात बागबाहरा के चण्डी मंदिर से दर्शन कर के वापस आ रहे थे। घायलो को महासमुंद के दो निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • अलाव की चपेट में आकर जिंदा जल गए दंपती
    बलरामपुर। चक्रवाती तूफान की वजह से बीते सप्ताह मौसम का मिजाज बदल गया था। जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में हल्की एवं मध्यम बारिश हुई थी। बारिश के थमने के बाद कोहरा छाया हुआ है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम ठरकी में जलाई गई आग की चपेट में आने से दंपती जिंदा जल गए। कंबल में आग लगने से पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। पत्नी की मौके पर मौत हो गई, वहीं पति ने मेडिकल कालेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ठरकी निवासी बैजनाथ कोडाकू (52) एवं उसकी पत्नी परबतिया कोड़ाकू (50) खाना खाकर घर में अपने कमरे में सो रहे थे। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए परबतिया ने पास रखे चूल्हे में आग जला दी थी। देर रात चूल्हे की आग से उनके कंबल में आग लग गई एवं दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। रात करीब तीन बजे बैजनाथ कोड़ाकू की बहु सीता कोड़ाकू लघुशंका के लिए बाहर निकली तो उसने देखा के घर के अंदर आग लगी हुई है एवं कराहने की आवाज आ रही है। उसने शोर मचाकर घर के अन्य सदस्यों को जगाया। जब परिवारजन अंदर कमरे में पहुंचे तो बैजनाथ कोड़ाकू एवं परबतिया गंभीर रूप से झुलस गए थे। परिजनों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। परिजन गंभीर रूप से झुलसे पति-पत्नी को एंबुलेंस से लेकर सुबह 8 बजे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डा. रामप्रसाद तिर्की ने जांच के बाद परबतिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं बैजनाथ को गंभीर अवस्था में तत्काल मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बैजनाथ की भी मौत हो गई। राजपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
  • सीएम साय ने पूर्व सीएम और पूर्व उप सीएम को शपथ समारोह में किया आमंत्रित
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 55 सीटें जीत कर प्रदेश में अपनी सरकार बना ली है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई थी जिसमें आम सहमति के बाद विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया गया । 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिसकी तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की परंपरा अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाता है और इसी परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज टेलीफोन कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा सभी राजनीतिक पदाधिकारियों, विशिष्टजनों को आमंत्रित किया जा रहा है।
  • डीआरजी जवान IED ब्लास्ट में घायल
    सुकमा। नक्सलियों द्वारा सलातोंग में लगाए गए IED की चपेट में आने के से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल जवान का इलाज जारी है। मौके पर सुरक्षा जांच के मद्दे नजर बड़ी संख्या में जवान मौजूद हैं। बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए सलातोंग में जवानों ने नया कैम्प खोला हुआ है। बता दें कि कल भी नक्सलियों ने सलातोंग में आईइडी लगाया हुआ था, जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हुए थे। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया था। जिला बल कोबरा और CRPF के जवान डब्बामर्का कैम्प से निकले थे। इस दौरान सलातोंग के नजदीक नक्सलियों द्वारा लगाए IED की चपेट में आने से ये दो जवान घायल हुए थे। वहीं, आज एक और जवान के घायल होने की खबर से इलाके में दहशत फैला हुआ है।