State News
  •  हर भर्ती तय समय पर पारदर्शिता के साथ की जाएगी  : विष्णुदेव साय
    छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले अनेक युवाओं ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक विष्णु देव सहाय से मुलाकात की | कांग्रेस की सरकार द्वारा भर्तियों के नाम पर उनके साथ किए गए छलावे और अन्याय की जानकारी विष्णु देव साय को दी, युवाओं ने छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के अंतिम परिणाम के विषय में चर्चा कर अपनी परेशानियों और पीड़ा को बताया | पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक विष्णु देसाई ने युवाओं को आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ के भविष्य युवा साथियों के साथ पूरा न्याय करेगी। हर भर्ती तय समय पर पारदर्शिता के साथ की जाएगी।
  • रायपुर : सशस्त्र सेना झंडा दिवस वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व: श्री हरिचंदन

    राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित समारोह में कहा कि हमारे वीर सशस्त्र बलों ने निस्वार्थ और उल्लेखनीय बहादुरी के साथ हमारे महान राष्ट्र की सेवा की है। झण्डा दिवस उनके और उनके परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व है।
    कार्यक्रम में राज्यपाल ने वीर नारियों एवं माताओं, वीरता अलंकरण विजेताओं, शहीद सैनिकों के परिजनों और झण्डा दिवस के अवसर पर विशेष योगदान देने वाले दानदाताओं का सम्मान भी किया।
    राज्यपाल  हरिचंदन ने अपने उद्बोधन के दौरान इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि झण्डा दिवस निधि से लगभग 27 महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है जिससे हम अपने भूतपूर्व सैनिकों की उचित तरीके से देखभाल करने में सक्षम होंगे। उन्होंने इस बात पर भी खुशी व्यक्त की कि राज्य सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए ग्रुप सी के पदों में 10 प्रतिशत और गु्रप डी में 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है इससे इन पूर्व सैनिकों को विभिन्न नौकरियों के रिक्त पदों में उचित लाभ मिलेगा।

    कार्यक्रम में राज्यपाल  हरिचंदन ने सैनिक कल्याण वेबसाईट ‘‘फ्लेम‘‘ का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस नये एप्लीकेशन में हमारे भूतपूर्व सैनिकों के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हैं। यह एप्लीकेशन कल्याणकारी योजनाओं के पंजीकरण और कार्यान्वयन की प्रक्रिया को बहुत सरल, पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनाएगा। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करें और खुद को लगातार अपग्रेड करते रहें। श्री हरिचंदन ने भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी हैं।
    राज्यपाल ने झण्डा दिवस के अवसर पर 2 लाख रूपए की सहयोग राशि राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड को प्रदान की।

     

    समारोह की शुरूआत में शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का प्रतीक बैज लगाकर  हरिचंदन को सम्मानित किया गया। जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन अनुराग तिवारी ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के संदेश का वाचन किया।
    समारोह में झण्डा दिवस निधि संग्रहण के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए राज्यपाल ने रायपुर और दुर्ग के जिला कलेक्टरों और जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों को राज्यपाल ट्रॉफी प्रदान कर  सम्मानित किया।

    इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के ब्रोशर संक्षेपिका-2023 का भी विमोचन किया गया। एन.सी.सी. कैडेटों ने ओजपूर्ण देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये।

    कार्यक्रम में गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव  मनोज पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव  अमृत कुमार खलखो, गृह विभाग के सचिव  अरूणदेव गौतम, सचिव गृह विभाग  बसव राजू, राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के संचालक ब्रिगेडियर  विवेक शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

  • रायपुर कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश, प्रत्येक घर मार्च के अंत तक पहुंचाए पेयजल
    रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य हितग्राहियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करना है। इसे प्राथमिकता से पूर्ण करें। यह ध्यान रखें की गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता ना किया जाए। कनेक्शन देने के बाद पेयजल की आपूर्ति होना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में एक लाख 90 हजार घरेलू नल कनेक्शन स्वीकृत किए गए है। इसमें से एक लाख 64 हजार 93 घरेलू कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं। कुल 26 हजार कनेक्शन बाकी है। जिसे फरवरी के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। 212 गांव में कार्य पूर्ण हो गए है, बचे ग्रामों में 31 मार्च तक शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करें। डॉ भुरे ने कहा कि घरेलू कनेक्शन देने के लिए सड़कों की कटिंग की गई है, उसकी गुणवत्ता पूर्वक मरम्मत की जाए। साथ ही हितग्राहियों को जागरूक करें कि जल का सदुपयोग हो और नलों में पंप का उपयोग ना करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी जनपद पंचायत के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और किसी प्रकार की समस्या आने पर उन्हे सूचित करें। यह ध्यान रखें की नलों में पेयजल की आपूर्ति सतत् और उचित ढंग से हो। स्कूलों और आंगनबाडियों में यथासंभव कनेक्शन प्रदान करें। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री फिलिप एक्का सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
  • पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद जाने क्या कहा पूर्व मुख्यमंत्री ने
    रायपुर। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद सीएम फेस को लेकर डा. रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है। अभी सभी नाम चर्चा में है। लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे। 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे। केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे।
  • दोस्त बना हत्यारा, बहन के साथ अवैध संबंध के शक में कर दी हत्या
    छत्तीसगढ़ के अभनपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी है। बहन के साथ अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी है। हत्या धारदार हथियार से की है। दोस्त को मारकर उसकी लाश को तालाब में फेंका दिया था। आरोपी हेमलाल साहू गिरफ्तार हो गया है। मृतक की पहचान गांव के ही गिरधारी रात्रे के रूप में की गई थी। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरोला का पूरा मामला है। अभनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
  • कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, आज हो सकता है पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान, एक-दो दिन में मुख्यमंत्री भी हो जायेंगे तय…

    रायपुर। मुख्यमंत्री के नामों पर आज सस्पेंस थोड़ा खत्म हो सकता है। आज भाजपा केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री चुनने के लिए आब्जर्बरों के नामों का ऐलान कर सकता है। चर्चा है कि आब्जर्बरों के नामों के ऐलान के साथ ही देर शाम तक पर्यवेक्षक रायपुर आयेंगे। अगले दिन यानि 9 दिसंबर को विधायक दल की बैठ हो सकती है। विधायक दल से रिपोर्ट लेकर आब्जर्बर दिल्ली लौटेंगे और फिर दिल्ली से अगले दिन नामों का ऐलान हो जायेगा। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी संकेत दिये हैं कि रविवार तक मुख्यमंत्री के नामों से सस्पेंस खत्म हो सकता है। आपको बता दें कि भाजपा ने अभी तक नाम तो छत्तीसगढ़, ना मध्यप्रदेश और ना ही राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

    इधर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद का सस्पेंस कब खत्म होगा, ये एक यक्ष प्रश्न बन गया है। जीत के बाद प्रदेश की जनता ही नहीं भाजपा नेता भी आलाकमान की तरफ टकटकी लगाये बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे अब तक सामने ही नहीं आ सके हैं। हालांकि अब दावा ये किया जा रहा है कि कल तक प्रदेश में प्रर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं और 10 दिसंबर तक नामों पर का ऐलान हो जायेगा।

     
  •  छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री तय करने के लिए 3 ऑब्जर्वर की हुई नियुक्ति

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी ने पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी है।

     
     
  • मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या, पर्चा फेंक नक्सलियों ने ली जिम्मेदारी

    नारायणपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के कोसपड़का गाँव में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक का नाम धन्नाराम कर्मा बताया गया है। कुतुल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

    CG News: मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। जनअदालत में उन्होंने कोसपड़का गाँव के निवासी धन्नाराम कर्मा की हत्या कर दी। कुतुल एरिया कमेटी ने पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेदारी ली है।

  • कौन होगा छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री ! सस्पेंस बरकरार, जेपी नड्डा से मिली रेणुका सिंह, आधे घंटे हुई बातचीत

    CG NEWS : छत्तीसढ़ में अभी सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकार है। भरतपुर-सोनहत सीट से चुनाव जीतने वाली रेणुका सिंह ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। रेणुका सिंह और जेपी नड्डा के बीच करीब 30 बातचीत हुई। मुख्यमंत्री के फेस को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले मुलाकात हुई है। सीएम के ऐलान से पर मुलाकात को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

    बता दें कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बिना किसी चेहरे के लड़ा और जीता। इसीलिए अभी तक कोई चेहरे नहीं मिल सका है। तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद चार दिन बीत चुके हैं और अभी चेहरे की तलाश है, लेकिन रेणुका सिंह की इस बीच मुलाकात एक नया मोड़ लेकर आई है। वहीं, अभी तक सीएम न तय कर पाने को लेकर कांग्रेस ने तंज कसना शुरू कर दिया है। वहीं, दिल्ली में जेपी नड्डा का घर का पावर सेंटर बना हुआ है। मुलाकातों का दौर जारी है। अभी राजस्थान में भी सीएम चेहरा सामने नहीं आ सका है।

    रेणुका सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ में सीएम फेस अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। इनमें रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का नाम शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रेणुका सिंह दोनों ही लोकसभा सांसद भी रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि भाजपा इस बार किसी नए चेहरे को सीएम बना सकती है। फिलहान विधायकी का चुनाव जीतने के बाद दोनों सांसदों नए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब सीएम के लिए किस का नाम सामने आता है, इसका इंतजार है।

  • दो नाबालिग समेत 9 नक्सली गिरफ्तार, आगजनी के कई बड़ी वारदात में थे शामिल

    दंतेवाड़ा। प्रदेश के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में आगजनी की घटना में शामिल दो नाबालिग समेत नौ नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सात माओवादियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

    बता दें भैरमगढ़ एरिया कमेटी एलओएस कमाडर सोनू के साथ 20 से 25 माओवादियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी माओवादी मुंडेर की जंगलों की ओर भागे निकले थे। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने कई सारे खुलासे किए हैं।

  • समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई – कलेक्टर

    बिलासपुर – कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने निर्देश दिए हैं कि समय पर स्कूल नहीं आने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेनू के आधार पर ही दिया जाए। सभी स्कूलों में एक सप्ताह के भीतर मेनू लिखा होना अनिवार्य है। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र 15 दिवस के भीतर स्कूल में ही कैम्प लगवाकर बनाया जाए। कलेक्टर ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग के काम-काज की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मेनू के अनुरूप बच्चों को गरम भोजन देने पर जोर दिया। बच्चों को पोषणयुक्त भोजन प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है, भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

    कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र विशेष अभियान चलाकर 15 दिवस के भीतर बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में ही कैम्प लगाकर यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न कार्यो जैसे आवेदन भरने, छात्रवृत्ति आदि के लिए जाति प्रमाण-पत्र की जरूरत होती है। इसके अभाव में उनके कार्य रूकने नहीं चाहिए। उन्होंने स्कूल में मध्यान्ह भोजन बच्चों को परोसे जाने के पहले इसे चखने के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में बच्चों से फीडबैक जरूर लें। कलेक्टर ने कहा कि सभी बच्चे स्कूलों में बड़ी उम्मीद से आते हैं। उनके साथ उनके पालकों के सपने भी सजते है। यह हमारी महती जिम्मेदारी है कि हम उनके सपनों को साकार करने स्कूलों में अपना शत प्रतिशत दें। बच्चों में बहुत प्रतिभा है, जरूरत केवल उन्हें सही मार्गदर्शन देने की है। स्कूलों का वातावरण अच्छा होना चाहिए। उन्होंने स्कूूल के बाहर लगे ठेले-गोमचे प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर ने आरटीई की समीक्षा करते हुए बड़े स्कूलों में इस योजना के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी आर साहू ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में शासकीय 1110 प्राथमिक स्कूल, 519 पूर्व माध्यमिक स्कूल, 108 हाई स्कूल एवं 115 हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है। शहरी और ग्रामीण दोनों मिलाकर 198 संकुल है। 34 स्वामी आत्मानंद स्कूल है, जिनमें 21 अंग्रेजी माध्यम एवं 13 हिंदी माध्यम के स्कूल है। इसके अलावा उन्होंने सरस्वती सायकल योजना, निशुल्क गणवेश वितरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

     
  • कृषि विज्ञान केन्द्र में विश्व मृदा दिवस पर कृषक संगोष्ठी आयोजित मृदा संरक्षण एवं फसलों के उत्पादन की गई जानकारी

    प्रत्येक वर्ष की भांति संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रदत्त प्रसंग ‘‘मृदा एवं जल-जीवन के स्त्रोत’’ विषय पर कृषि विज्ञान केन्द्र, सिंगारभाठ में विश्व मृदा दिवस पर कृषक संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के अधिष्ठाता डॉ. एन. के. रस्तोगी ने मृदा उर्वरता में वृद्धि के लिए फसल जैव-विविधता, फसल चक्र एवं दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ.जे. एल. चौधरी प्रमुख वैज्ञानिक, कृषि मौसम विभाग रायपुर ने मृदा क्षरण के कारण एवं उसकी रोकथाम, सिंचाई व्यवस्था, जल निकासी के साथ-साथ मृदा में उपस्थित सूक्ष्म-जलवायु प्रबंधन के संबंध में कृषकों को मार्गदर्शन दिया। केन्द्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू ने मृदा में खाद-उर्वरकों की दक्षता में वृद्धि हेतु प्राकृतिक संसाधनों का फसल उत्पादन के लिए समुचित प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. कोमल सिंह द्वारा जिले में पाई गई विभिन्न प्रकार की मिट्टा, मृदा परीक्षण के लिए नमूना एकत्रीकरण, परीक्षण परिणाम की विवेचना, मृदा स्वास्थ्य पत्रक की उपयोगिता एवं मृदा परीक्षण आधारित संतुलित खाद एवं उर्वरक की सिफारिश, सूक्ष्म पोषक तत्वों का महत्व एवं पर्णीय छिड़काव, केंचुआ खाद निर्माण, नाडेप खाद निर्माण, मृदा स्वास्थ्य में सूक्ष्म जीवों की भूमिका इत्यादि की जानकारी दी। प्रशिक्षण सह कार्यशाला के द्वितीय सत्र में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि स्वर्ण ऋण, मुर्गीपालन, मछलीपालन, डेयरी पालन, पॉलीहाउस, नेट हाउस के लिए दी जाने वाली ऋण सुविधाओं की जानकारी दी। प्रायोगिक सत्र में वैज्ञानिक श्री नाग द्वारा जैविक खाद एवं कीटनाशक जैसे बीजामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र, ब्रम्हास्त्र, आग्नेयास्त्र इत्यादि बनाना सिखाया। इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री लालबहादुर द्वारा तरल उर्वरक जैसे नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के द्वारा बीज उपचार एवं पर्णीय छिड़काव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषकों ने प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सम्मिलित होकर इसका लाभ लिया।