State News
  •  घर में सो रहे वृद्ध को जहरीले सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत

    रायगढ़।  सारंगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गुडली निवासी 68 वर्षीय वृद्धि की सोमवार को सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में जिला अस्पताल में कराया गया है।जानकारी के अनुसार धनीराम डेंजारे पिता दासरति डेंजारे उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम गुडेली थाना सारंगढ़ की सांप काटने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई कलेंजर राम डेंजारे ने बताया कि बीते रविवार सोमवार की मध्य रात 3 बजे धनीराम डेंजारे बिस्तर पर सो रहा था। जिसके बिस्तर पर चढ़कर करैत सांप ने दाहिने और बांए पैर में काट लिया। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को दोपहर मौत हो गई। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। सोमवार को दोपहर गरीब 2 बजे मृतक के परिजनों की उपस्थिति में मृतक धनीराम डेंजारे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अमृता के परिजनों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज का समुचित प्रबंध किया गया था लेकिन धनीराम को ग्राम गुडेली से अस्पताल लाने के दौरान काफी जहर शरीर में चढ़ गया था। जिस कारण इलाज करने पर भी उसकी जान नहीं बच सकी।

  • ऐतिहासिक जीत पर : 75 किलों लड्डुओं से तौले गए भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, बधाई देने प्रदेशभर से पहुंचे लोग

    रायपुर दक्षिण से रिकॉर्ड मतों से आठवीं बार जीतने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता  बृजमोहन अग्रवाल को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। रायपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ से हजारों लोगों उनको बधाई देने पहुंचे।
    इन बधाई देने वालों में आम से लेकर खास तक सभी लोग शामिल थे।

    पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा ब्रह्मकुमारी, सिख समाज, सिंधी समाज, उत्कल समाज, मुस्लिम समेत विभन्न समाज, संगठन के लोगों के साथ ही नर्सिंग और दूसरे कॉलेज के छात्र भी अपनी प्यारे बृजमोहन भईया को बधाई देने पहुंचे। लोगों ने उनका मुंह मीठा कराया और फूल माला पहनाई। बृजमोहन अग्रवाल को उनकी ऐतिहासिक जीत पर 75 किलो लड्डुओं से तौला गया। बृजमोहन अग्रवाल ने जीत के लिए लोगों का आभार जताया है और हमेशा उनका साथ देने की बात कही।

  • BREAKING: मैनपाट में दर्दनाक सड़क हादसा : पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, कई घायल, मची चीख-पुकार

    धमतरी से अंबिकापुर मैनपाट घूमने आए बच्चों से भरी बस पलट गई है। घटना के वक्त बस में 44 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.।

    जानकारी के मुताबिक, मैनपाट से लौटते समय गाखी घाटी में यह हादसा हुआ। प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, दुर्घटना का कारण बस के ब्रेक की खराबी थी। खबर है कि हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।

  • *विधायक ऐसा काम करें कि लोकसभा चुनाव में 11 कमल खिल जाएं - भाजपा
    *माथुर, मांडविया, नबीन, साव, डॉ. रमन से मिले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक* *छत्तीसगढ़ राज्य की समृध्दि के लिए अभी से ही जुट जाएं - माथुर* *जनता की उम्मीदों को अपना कर्तव्य समझ कर पूरा करना है - मांडविया* *विधायक ऐसा काम करें कि लोकसभा चुनाव में 11 कमल खिल जाएं - नबीन* *जन आकांक्षाओं का सम्मान हमारी पहली जिम्मेदारी - साव* रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया, संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरूण साव एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने बड़ी संख्या में भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रदेश प्रभारी श्री माथुर एवं सह प्रभारी श्री नबीन ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकों से अत्यंत स्नेह एवं आत्मीयता से संवाद करते हुए उन्हें निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायक छत्तीसगढ़ राज्य के विकास एवं राज्य की जनता के बेहतर भविष्य के लिए अपने संपूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे ताकि छत्तीसगढ़ राज्य देश के बड़े और विकसित राज्यों की श्रेणी में फिर से शामिल हो सके। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने नवनिर्वाचित विधायकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा करते हुए आप सभी को छत्तीसगढ़ का भविष्य बनाने का जिम्मा सौंपा है और आप सभी की पहली जिम्मेदारी यही है कि अपनी निर्वाचक जनता और अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य की समृध्दि के लिए पहले दिन से ही जुट जाएं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया ने नवनिर्वाचित विधायकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप सभी अभी से जनता की सेवा के लिए तैयार हो जाएं। जनता ने जो विश्वास आप पर व्यक्त किया है उस पर सभी को खरा उतरना है। प्रदेश की जनता ने आप पर, आपकी पार्टी पर अपनी उम्मीदें व्यक्त की हैं। जनता उस पर भरोसा करती है जिससे उसे उम्मीद होती है। हमारी जीत जनता के इसी विश्वास का प्रतिरूप है और हमें जनता की उम्मीदों को अपना कर्तव्य समझ कर पूरा करना है। प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने आपको सेवा का अवसर दिया है इसे जनता का आशीर्वाद मानकर जनता के विश्वास को बनाए रखना आपका दायित्व है। आप केवल एक विधायक नहीं है बल्कि आप छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों का प्रतीक हैं। आप भाजपा के प्रतिनिधि है जनता ने भाजपा को छत्तीसगढ़ के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है तो इस जिम्मेदारी को आप सभी को पूरा करना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरूण साव ने नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को भय और आतंक से मुक्त कराने के लिए, छत्तीसगढ़ राज्य के समग्र विकास और जनता की बेहतरी के लिए हमें जनादेश मिला है। इस जनादेश को हम सब प्रणाम करते है और निरंतर आगे बढ़ना है, जनता का विश्वास बनाएं रखना है यह जन विश्वास जो छत्तीसगढ़ में खिले 54 कमल के रूप में हमें मिला है वह हमें अपने कर्तव्यबोध का अनुभव करा रहा है कि जनता ने हम पर अपनी सारी आकांक्षाएं न्यौछावर की हैं। इन आकांक्षाओं का सम्मान हमारी पहली जिम्मेदारी है। भाजपा के सभी विधायक तैयार रहें कि उन्हें चौबीसों घंटे जनता के हित में काम करना है। इस दौरान सुश्री लता उसेण्डी, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, विजय शर्मा, ओ.पी. चौधरी, , किरण सिंह देव, रामविचार नेताम, श्रीमती गोमती साय, श्यामबिहारी जायसवाल, भैयालाल राजवाडे, भूलन सिंह मरावी, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, श्रीमती रायमुनि भगत, लखनलाल देवांगन, प्रेमचन्द पटेल, प्रणव कुमार मरपच्ची, सुशांत शुक्ला, संपत अग्रवाल, योगेश्वर राजू सिन्हा, टंक राम वर्मा, अनुज शर्मा, पुरन्दर मिश्रा, गुरू खुशवंत सिंह, इन्द्रकुमार साहू, रोहित साहू, ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ईश्वर साहू, दीपेश साहू, दयालदास बघेल, श्रीमती भावना बोहरा, आशाराम नेताम, , विनायक गोयल, चैतराम अटामी ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
  • *एक पेंशनर दस परिवार के नारे ने भी काम  किया*
    भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने  छत्तीसगढ़ राज्य विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भारी बहुमत से जीत पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने में बुजुर्ग पेंशनरों की भूमिका महत्वपूर्ण निरूपित किया है, प्रदेश में एक पेंशनर दस परिवार के नारे ने भी काम किया। जिसके तहत पेंशनरों ने ईमानदारी से प्रदेश में अपने परिचित दस परिवार से सम्पर्क कर उन्हे पेंशनरों के हित में कांग्रेस के खिलाफ मतदान के लिए प्रेरित किया और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने और कर्मचारियों तथा पेंशनरों का डीए-डीआर एरियर का मामला भूपेश सरकार के लिए वाटरलू साबित हुआ।हाल ही में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले केन्द्र सरकार द्वारा जुलाई 23 से एरियर  सहित 4% प्रतिशत डीए डीआर का आदेश मतदान तिथी 17 नवम्बर तक कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए नहीं होना भी कांग्रेस पार्टी को ले डूबा। 
                        जारी विज्ञप्ति में वरिष्ठ  कर्मचारी नेता छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र  नामदेव ने आगे बताया है कि भूपेश सरकार द्वारा पेंशनरों और कर्मचारियों को लगातार 5 वर्षो तक डीए/डीआर समय पर न देना और लाखो रुपए एरियर राशि को हजम कर आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इसके कारण कर्मचारियों पेंशनरों का घोर असंतोष इस चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिखाई दिया है। बुजुर्ग पेंशनरों के सभी संगठनों ने एक जुट होकर भूपेश सरकार की उपेक्षा से छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन का गठन कर फेडरेशन के बैनर तले मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को विलोपित करने तथा डीआर  एरियर की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया। हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ भी किए। गत 10 अगस्त 23 को मंत्रालय का 2 घण्टे तक घेराव भी किया। इस घेराव में लाचार बीमार व्हील चेयर, वैशाखी के सहारे प्रदेश भर से बुजुर्ग पेंशनर हजारों संख्या में जंगी प्रदर्शन किया। परंतु भूपेश सरकार का दिल नहीं पसीजा और डीए का एरियर राशि हजम करते रहे। धारा 49 को विलोपित करने में रूचि नहीं दिखाई।
    जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ और पेंशनर्स फेडरेशन से जुड़े प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डा डी पी मनहर, पेंशनर्स एसोशिएशन के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा तथा द्रोपदी यादव,जे पी मिश्रा,पूरनसिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर,बी के वर्मा,आर एन ताटी,दिनेश उपाध्याय, आर जी बोहरे,सी एम पांडेय,राकेश जैन,महेश पोद्दार,ओ पी भट्ट,बसंत गुप्ता,पिताम्बर पारकर,हेमंत टांकसाले,नागेश कापेवार,प्रवीण त्रिवेदी, डॉ पी आर धृतलहरे,एच एल नामदेव,के आर राजपूत,विनोद जैन, जे पी भारतीय,गायत्री गोस्वामी,अनूप डे, सी एल चंद्रवँशी, आई सी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह,रामचंद्र नामदेव,शरद अग्रवाल,डॉ एस पी वैश्य,बी डी उपाध्याय,बी एल यादव,नरसिंग राम,आर के नारद, प्रदीप सोनी,सुरेश शर्मा,एस के चिलमवार,लोचन पांडेय,सुरेश मिश्रा,एस के एस श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,तीरथ यादव,रमेशचन्द्र नन्दे,जगदीश सिंह,उर्मिला शुक्ला,कुंती राणा, वन्दना दत्ता,परसराम यदु,अनूप योगी,ओ डी उपाध्याय,बी एल गजपाल,एन के भटनागर, डी के त्रिपाठी, एम आर शास्त्री, मीता मुखर्जी, सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,हरेंद्र चंद्राकर, इलियास मोहम्मद शेख, व्ही टी सत्यम, रैमन दास झाड़ी, मो. अय्यूब खान, रविशंकर शुक्ला, गुज्जा रमेश, सुरेश कुमार घाटोडे, लोकचंद जैन,नागेंद्र सिंह आदि ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ होनेवाली भाजपा सरकार से जुलाई 23 से केन्द्र के समान पेंशनरों और कर्मचारियों को डीए/डीआर एरियर सहित आदेश करने तथा धारा 49 को विलोपित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग किया है।
  • मुख्यमंत्री पद के पहले नंबर की रेस में शामिल हैं-अरुण साव

    अरुण साव की खासियत जब पार्टी को कांग्रेस से 2018 के चुनाव में हार मिली तो उसके बाद संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी अरुण साव को सौंपी गई थी ये बिलासपुर से लोकसभा सांसद हैं। इस बार लोरमी से विधायक का चुनाव लड़े और भारी वोटों से विजई हुए। अरुण साव को रणनीतिकार भी कहते हैं। इसके अलावा इस बार इनके प्रदेश अध्यक्ष रहते भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया है। संघ के भी ये करीबी माने जाते है। इसी कारण से ये भी मुख्यमंत्री पद के पहले नंबर की रेस में शामिल हैं।

     

    अरुण साव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं और सूबे में बीजेपी के चुनाव अभियान की अगुवाई की. साल 2003 में जब बीजेपी पहली बार छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज हुई थी, तब भी पार्टी बिना सीएम फेस घोषित किए लड़ी थी. तब चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने जब सरकार बनाई, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप दी थी. इस बार भी हालात कमोबेश वैसे ही हैं. बीजेपी अगर सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री पद पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का दावा मजबूत माना जा रहा है.

    केवल प्रदेश अध्यक्ष होना भर ही नहीं, जातीय समीकरण भी अरुण साव के पक्ष में नजर आ रहे हैं. अरुण साव ओबीसी वर्ग के साहू समाज से आते हैं. साहू समाज छत्तीसगढ़ की सियासत में मजबूत दखल रखता है. सूबे में साहू समाज की आबादी करीब 12 फीसदी है. छत्तीसगढ़ में साहू समाज की अहमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि यहां जो साहू समाज है, इसी समाज को गुजरात में मोदी कहा जाता है.

  • रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रत्याशी को 29 हजार वोटों से हराया

    रायपुर। रामानुजगंज से भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम ने कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया है। रामविचार नेताम ने 29780 वोट से जीत हासिल की है। छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशी लगातार चुनाव जीत रहे हैं। भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की तयारी में जुट चुकी है। भाजपा कार्यालयों में जीत का जश्न मनाना शुरू हो चूका है।

  • अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर से श्रीमती सावित्री मण्डावी और कांकेर से आशाराम नेताम विजयी घोषित संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरां ने विजयी प्रत्याशियों को सौंपा प्रमाण पत्र
     
    अंतागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर से श्रीमती सावित्री मण्डावी और कांकेर से आशाराम नेताम विजयी घोषित
    संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरां ने विजयी प्रत्याशियों को सौंपा प्रमाण पत्र

    उत्तर बस्तर कांकेर, 03 दिसम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के पश्चात आज शाम को परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अंतागढ़ विधानसभा क्रमांक-79 से प्रत्याशी विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्रमांक-80 से श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी और कांकेर विधानसभा क्रमांक-81 से आशाराम नेताम विजयी घोषित किए गए। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में मतगणना के पश्चात सभी विजयी प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों ने प्रमाण पत्र सौंपा।  
                  विधानसभा निर्वाचन के मतगणना में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आशाराम नेताम को 67980, शंकर धु्रवा को 67,964 मत,  डायमंड नेताम को 1084, श्रीमती नमिता नेताम को 920, पार्वती तेता को 404,  हेमलाल मरकाम को 4236,  अर्जुन सिंग आंचला को 1506,  गोविन्द कुमार दर्रो को 974,  जय प्रकाश सलाम को 1393 मत और नोटा को 2729 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी को 83931, गौतम उइके को 52999,  कोमल हुपेण्डी को 15255, जालम सिंह जुर्री को 989,  अकबर राम कोर्राम को 3217,  चन्द्रशेखर कोड़प्पा को 1212, श्रीमती निर्मला कोमरे को 532,  भोजराम मण्डावी को 380, श्री राजेश्वर प्रसाद कांगे को 519, लतीफ कुमार पिद्दा को 690,  श्यामलाल नरेटी को 663, अनिरूद्ध कुमार ठाकुर को 1031,  चैनुराम सिवाना को 832,  सेवालाल चिराम को 1222 और नोटा को 2305 मत प्राप्त हुए।
    वहीं अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रम उसेण्डी को 59547,  रूपसिंह पोटाई ‘मोड्डू’ को 35837, संतराम सलाम को 7412, नरहर देव गावड़े को 395,  मानचु मण्डावी को 958, लिलाधर कोरेटी को 1137,  शिव प्रसाद गोटा को 641,  सुरेन्द्र कुमार दर्रो को 1201,  अनुप नाग को 9415,  मंतूराम पवार को 15063,  रमेश मंडावी को 2334,  रामनारायण उसेण्डी को 1518,  संतुराम नुरूटी को 1369 एवं नोटा को 4240 मत प्राप्त हुए।

  • 20 फीसदी सीटों पर महिलाओं का हुआ कब्जा, जानिए किन नेत्रियों ने हासिल की MLA की कुर्सी…

    20 फीसदी सीटों पर महिलाओं का हुआ कब्जा, जानिए किन नेत्रियों ने हासिल की MLA की कुर्सी 

    रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार टिकट देने के मामले में दोनों प्रमुख दलों ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है। अब यह जानने की जरुरत है कि टिकट हासिल करने वाली कितनी महिलाओं ने अपनी पार्टी के भरोसे को कायम रखते हुए जीत हासिल की है। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में कुल 18 महिलाओं ने MLA की सीट पर कब्ज़ा किया है। इनमें भाजपा की 8 और कांग्रेस की 10 महिला नेत्रियां शामिल हैं। वहीं विधानसभा में महिला विधायकों का कुल आंकड़ा 20% होता है। इनकी सूची दलीय आधार पर प्रस्तुत है :

    भारतीय जनता पार्टी :

    0 भरतपुर सोनहत से रेणुका सिंह सरूता

    0 भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े

    0 पंडरिया से भावना बोहरा

    0 प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ते,

    0 सामरी से उद्धेश्वरी पैकरा,

    0 जशपुर से रायमुनी भगत,

    0 पत्थलगांव से गोमती साय

    0 कोंडागांव से लता उसेंडी

    कांग्रेस पार्टी :

    0 लैलूंगा से प्रत्याशी विद्यावती सिदार,

    0 बिलाईगढ़ से कविता प्राण लहरे,

    0 सिहावा से अंबिका मरकाम,

    0 संजारी बालोद से संगीता सिन्हा,

    0 खैरागढ़ से यशोदा वर्मा,

    0 सारंगढ़ से उत्तरी गणपत जांगड़े,

    0 सरायपाली से चातुरी नंद,

    0 डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया,

    0 डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल,

    0 भानुप्रतापपुर से सावित्री मनोज मंडावी।

  • महासमुंद में बदला इतिहास, दो सीटों में भाजपा और दो में कांग्रेस ने दर्ज की जीत

    महासमुंद :  जिले के चारों विधानसभा में हुए विधानसभा का चुनाव के परिणाम के साथ साथ 53 प्रतियाशियों के भाग्य का फैसला हो गया है। महासमुंद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश्वर सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉक्टर रश्मि चंद्राकार को हरा दिया है।

    वहीं सरायपाली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चातुरी नंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सरला कोसारिया को हरा कर जीत अपने नाम कर ली है। खल्लारी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी द्बारिकाधीश चंद्राकार ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा की अलका नरेश चंद्राकार को हराकर दुसरी बार लगातार जीत हासिल कर ली है।

    वहीं बसना विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र बहादुर को उनके निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा के संपत अग्रवाल ने हरा कर बसना की सीट भाजपा को झोली में डाल दिया है।

    इस तरह महासमुंद जिले में महासमुंद और बसना में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है, वहीं सरायपाली और खल्लारी में कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है।

  • कांग्रेस की हार - भूपेश बघेल ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा
    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी हार स्वीकारते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया | राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह विपक्ष की भूमिका में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और अपनी हर की समीक्षा करेंगे |
  • TS Singhdev मात्र 94 मतों से हारे
    छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से चुनाव हार गए हैं उनकी यह हार मात्रा 94 मतों की है | यह कांग्रेस के लिए और खुद TS बाबा के लिए बहुत बड़ा झटका है |