State News
  • दर्दनाक हादसा; तेज रफ़्तार हाइवा ने मां-बेटे को कुचला, महिला की मौके पर मौत, युवक की हालत गंभीर

    बालोद :  जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां एक तेज रफ़्तार हाइवा ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का मामला.

    दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बीटाल के पास हाइवा ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी है. घटना में माँ ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं पुत्र जयलाल गम्भीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक बुजुर्ग महिला का नाम रजई बाई है.

  • 23 आरक्षकों को मिली पदोन्नति

    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पदस्थ 23 आरक्षकों की पदोन्नति की गई है। सभी आरक्षकों को प्रधान आरक्षक बनाया गया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष में कार्यक्रम हुआ। प्रमोशन सेरेमनी में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के साथ पदोन्नत प्रधान आरक्षक के परिवार शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें। पुलिस विभाग की छवि को बरकरार रखेंगे, आपका व्यवहार आम जनता और स्टाफ के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए।

    दरअसल, प्रधान आरक्षकों के खाली पदों के लिए योग्य आरक्षकों का विभागीय पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें से 23 आरक्षकों की योग्यता सूची 08/06/2023 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज ने जारी की थी। आदेश के परिपालन में विभागीय प्रमोशन कोर्स के बाद 5/12/2023 को पदोन्नत आरक्षकों को प्रधान आरक्षक बनाया गया है।

    जीपीएम जिले के 23 आरक्षकों को वरिष्ठता क्रम में आरक्षक रामकृष्ण मिश्रा, राजेंद्र कुमार भारद्वाज, पवन राठौर, संशूधन बरैठ,जगदीश नारायण शंभू नामदेव, संतोष कुमार बंजारे, चंद्र प्रताप सिंह, मनहरण सिंह मरावी, अजय राजपूत, परमेश्वर सिंह, मोतीराम पैकरा और रवि त्रिपाठी को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।

  • करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर करणी सेना परिवार ने रायपुर में किया उग्र विरोध प्रदर्शन

    ज्ञात हो कि बीते 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में दिन दहाड़े घर में मिलने के बहाने से आकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्ममता से हत्या कर दी गई जिससे सम्पूर्ण देश भर में क्षत्रिय समाज आक्रोशित है और न्याय की मांग कर रहा है। उसी कड़ी में करणी सेना परिवार छत्तीसगढ़ के प्रमुख वीरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में करणी सेना की पूरी टीम ने एकजुट होकर दिनांक 06 दिसंबर 2023 को मध्यान्ह 03 बजे से रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उग्र रूप से प्रदर्शन के साथ यह मांग की गई कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ़्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तभी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी को श्रद्धांजलि अर्पित मानी जाएगी और यदि प्रशासन जल्द ही अपराधियों के विरुद्ध कठोर कदम नहीं उठाता तो देश भर में करणी सेना के भीषण विरोध प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ करणी सेना अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर के साथ करणी सैनिकों ने मरीन ड्राइव से कलेक्टरेट परिसर रायपुर तक पदयात्रा कर  कलेक्टर रायपुर एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द गोगामेड़ी जी के हत्यारों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की।

  • महिला सीएम के नाम पर लता उसेंडी और रेणुका सिंह का नाम चल रहा था. इस बीच लता उसेंडी का बड़ा बयान सामने आया है.

    भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नव-निर्वाचित विधायक लता उसेंडी को भी सीएम की रेस में माना जा रहा है. उसेंडी ने जी मीडिया से खास बातचीत की. उन्होंने कहा की ये उच्च नेतृत्व तय करता है. उच्च नेतृत्व जो तय करेगा वो सबको स्वीकार्य होगा. भाजपा ही प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर सकती है. छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की गारंटी चली है.

     

    सीएम फेस में शामिल हैं उसेंडी
    लता उसेंडी आदिवासी समुदाय से आती हैं और मंत्री भी रह चुकी हैं. ट्राइबल स्टेट में भारतीय जनता पार्टी एक आदिवासी और एक महिला नेता को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयोग कर सकती है. इससे एक तीर से दो निशाने होंगे.राष्ट्रीय नेतृत्व भी लता उसेंडी की अहमियत समझता है. जेपी नड्डा की नई टीम में कुल 37 नेताओं को जगह मिली. इसमें छत्तीसगढ़ के 3 प्रमुख नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया, जिसमें लता उसेंडी का नाम भी शामिल था.

    मोहन मरकाम को हराया था
    लता उसेंडी कोंडागांव विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आई हैं. यहां उनका मुकाबला, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कद्दावर नेता मोहन मरकाम से हुआ था. लता ने उन्हें 18572 वोटों से हराया है. कोंडागांव आदिवासी नेता मोहन मरकाम दो बार से जीत हासिल कर रहे थे. वह जून 2019 से जुलाई 2023 तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. भूपेश सरकार में मंत्री बने. लेकिन, अब उन्हें लता उसेंडी ने मात दे दी है. इसी कारण उनका नाम भी सीएम फेस में शामिल हो गया है.

  • शर्त हारने के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने मुंडवाया आधा सिर और मूंछ, खूब हो रही चर्चा

    महासमुंद। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है, वहीं चुनाव के दौरान कुछ दिलचस्प चीजें भी सामने आती हैं उनमें से एक अजीबो गरीब शर्त लगाना भी शामिल है। इस बार के विधानसभा चुनाव में महासमुंद जिले की खल्लारी विधानसभा में जीत हार को लेकर हैरान करने वाली शर्त लगी। शर्त लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ता ने शर्त हारने के बाद अपने वादे को निभाया और लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया।

    खल्लारी विधानसभा के ग्राम बिहाझर के रहने वाले 48 वर्षीय डेरहा राम यादव (Derha Ram Yadav), जो कि इलेक्ट्रिशियन का काम करते है। उन्होनें ने खल्लारी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अल्का चंद्राकर की जीत का दावा करते हुए अपने दोस्तों से शर्त लगाई थी कि अल्का चंद्राकर के चुनाव हारने पर वह अपने सिर के आधे बाल और आधी मूंछ साफ करा लेंगे।

    इसके बाद चुनावी नतीजों में अल्का चंद्राकर की हार के बाद डेरहा राम ने अपना वादा पूरा किया और सुर्खिया का केंद्र बन गए। डेरहा राम यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। डेरहा राम का कहना है कि हम कांग्रेस की तरह वादाखिलाफी करने वालों में से नहीं है। डेरहा राम ने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं जो वादा करते हैं उसे निभाते हैं।

  • BREAKING : खेत में मिली युवक-युवती की लाश, प्रेमी जोड़े होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

    अभनपुर। रायपुर से लगे अभनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, अभनपुर – राजिम रोड धनश्री विहार के पीछे खेत में एक युवक और युवती की लाश मिली है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्रेमी जोड़े की लाश होने की आशंका जताई जा रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार दोनों के शव करीब 7 से 8 दिन पुराने बताये जा रहे है, मृतिका की पहचान राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम तर्रीघाट की निवासी के रूप में हुई है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 मई 2023 को राजिम थाने में दर्ज कराई गई थी, वहीं मृतक युवक भी उसी गांव का निवासी होने की आशंका है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। नवा रायपुर सीएसपी भगवान सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे हुए है।

  • बायपास सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण मुआवजा संबंधी शिकायत पर जांच समिति गठित

    कलेक्टर  दीपक सोनी द्वारा बायपास सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण में किसानों द्वारा समान दर मुआवजा राशि के वितरण की मांग संबंधी शिकायत पर जांच समिति गठित की गई है। इस समिति में संयुक्त कलेक्टर  मनोज केसरिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता  एआर मरकाम तथा पंजीयन एवं मुद्रांक के उप पंजीयक नरेन्द्र कुमार नाग को सदस्य बनाते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • दिल्ली दौरे पर अरुण साव, कहा-छत्तीसगढ़ को लूटने वालों को जनता ने सिखाया सबक, भ्रष्टाचार, माफिया और धर्मांतरण का गढ़ बना दिया

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बड़े वादों के साथ बनीं थी।

    लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग की जनता के हितों के खिलाफ काम किया। छत्तीसगढ़ को अपराध, भ्रष्टाचार, माफिया और धर्मांतरण का गढ़ बना दिया। जनता को लूटकर अपना घर भरा। यह बाते दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कही।

     

    इस जन विरोधी सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी। न सिर्फ लड़ी बल्कि जीत भी हासिल किया। छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह को स्वीकार किया।

    उनकी गारंटी को स्वीकार किया और बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाई। उन्होंने आगे कहा कि हम दिसंबर महीने से ही गारंटी और वादों पर काम करना शुरू करेंगे। अब डबल इंजन सरकार होगी जो विकास अवरोध हुआ है वह तेज गति के साथ बढ़ेगा।

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ को लूटने वाले लोगों को जनता ने कड़ा सबक सिखाया है। जब भी कांग्रेस पार्टी चुनाव में हारती है ईवीएम को लेकर प्रश्न खड़ा करती है।

    यह हर बार का बहाना है। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांकने के बजाय ईवीएम को दोष देती है। कल तक 75 पार का नारा दिया जाता था आज 35 सीटें जीते हैं। मैं दिल्ली दौरे पर लोकसभा की कार्रवाई के लिए आया हूं।

    स्वाभाविक रूप से दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी। पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया। सभी कार्यकतार्ओं को साथ लेकर हमने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अब समय है जनता की सेवा करने का।

  • रायपुर : राज्यपाल ने डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया

    राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन किया। उन्होंने अपने निवास में डॉ. अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राज्यपाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के वंचित एवं कमजोर तबके के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए हमेशा शोषितों और पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद की और सदैव दलितों की सुरक्षा के लिए संघर्ष किया। भारत के संविधान निर्माण में उनकी मुख्य भूमिका थी। वे हमारे देश के गौरव पुत्र है। उनका योगदान चिरस्मरणीय है।

    इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव  अमृत कुमार खलखो, उप सचिव  दीपक अग्रवाल सहित राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  

  • Breaking: महादेव सट्‌टा ऐप केस के आरोपी असीम दास के पिता ने की आत्महत्या, गांव के कूंए में मिली लाश

    रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप मामले में बड़ा मामला मोड़ सामने आया है। महादेव सट्‌टा ऐप मामले में 5 करोड़ के साथ पकड़े गए कुरियल कर्मी असीम दास पिता ने किया आत्म हत्या कर ली है। महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप के संचालक शुभम सोनी नाम के आदमी का एक हलफनामा ईडी तक पहुंचा है। हालांकि अभी ईडी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा ऐप मामले में गिरफ्तार कोरियर असीम दास के पिता सुशील दास (65) का शव गांव के ही कुएं से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद से सुशील दास काफी परेशान चल रहा था। मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सुशील दास 5 साल से अछोटी में चौकीदार था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

    दूसरे अपडेट में छत्तीसगढ़ में चल रहे महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप के संचालक शुभम सोनी नाम के आदमी का एक हलफनामा ईडी तक पहुंचा है। हालांकि अभी ईडी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

     एक राष्ट्रीय समाचार वेबसाईट पर मंगलवार देर शाम एक रिपोर्ट पोस्ट हुई है जिसमें कहा गया है कि ईडी को दुबई के भारतीय उच्चायोग के माध्यम से भेजा गया 11 पेज का एक हलफनामा मिला है, जिसमें शुभम सोनी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं और अफसरों पर कई ताजे आरोप लगाए हैं।

    बता दें कि विधानसभा चुनाव मतदान से पहले महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप के संचालक शुभम सोनी का एक लंबा वीडियो बयान आया था जिसमें उसने सत्ता से जुड़े और उनके करीबी लोगों पर सट्टेबाजी के कारोबार से वसूली करने का आरोप लगाया था। आरोपों में तत्कालीन मुख्यमंत्री और उनके करीबी लोगों को 508 करोड़ रुपए देने की बात कही गई थी।

  • TRANSFER : आचार संहिता समाप्त होते ही तबादलों का दौर शुरू, एसपी ने ट्रेनी DSP, TI समेत SI का किया ट्रांसफर, देखें लिस्ट
    जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता समाप्त होते ही जांजगीर में कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 2 टीआई, 3 एसआई, 2 एएसआई का तबादला किया है। वहीं 2 सब इंस्पेक्टर को लाइन में भेजा गया है। ट्रेनी DSP संगम राम को नैला चौकी प्रभार दिया गया है। वहीं नैला चौकी प्रभारी सत्यम चौहान को सारागांव थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय को यातायात शाखा से बम्हनीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है। 3 उप निरीक्षक का भी तबादला किया गया है। जिसमें बिर्रा, सारागांव और यातायात में तबादला किया गया है। उसी कड़ी में 2 एसआई को लाइन में भेजा गया है।
  • मां-बेटे की हत्या कर शव जलाने वाला कातिल गिरफ्तार, पूछताछ में किए कई खुलासे

    रायगढ़। रायगढ़ के बिलासपुर-झारसुगुड़ा नेशनल हाईवे पर नौ दिन पहले पैरावट में मिली महिला और बच्चे की अर्धजली लाश मामले को सुलझा लिया है। मां बेटे का हत्यारा कोई और नहीं बल्क़ि महिला का प्रेमी ही था। प्रेमिका से विवाद के बाद आरोपी ने महिला और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर शव को पैरावट के ढेर में फ़ेंक दिया था। इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से दोनों शव में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। पुलिस ने आरोपी को भिलाई से पकड़ा है। आरोपी का नाम सूरज गुप्ता है, जो धोकाधड़ी के मामले में फरार था।

    दरअसल, 27 नवंबर की सुबह रायगढ़ के ग्राम नेतनागर में पैरावट में अधजले महिला व बच्चों का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। थाना प्रभारी जूटमिल रामकिंकर यादव ने घटनास्थल पहुँचकर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एसएसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी संजय महादेवा सीएसपी अभिनव उपाध्याय, साइबर सेल एवं फॉरेंसिक की टीम पहुंचकर शव, घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से पूछताछ कर तत्काल जांच में जुट गई । घटनास्थल और शव के निरीक्षण पर पुलिस ने संदेह जताया कि हत्या कर पुलिस से बचने शव को पैरावट में जलाया गया।

    पुलिस की टीम को निधि के मोबाइल नंबर के एनालिसिस पर पता चला कि मोबाइल पर और नंबर एक्टिव थे जिसे जांच करते हुए पुलिस संदिग्ध सूरज गुप्ता का लोकेशन लिया। पुलिस से छुपते हुए आरोपी मुंबई भाग चुका था। तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में एक टीम पुणे रवाना हुई। वहीं संदेही सूरज गुप्ता पुलिस को गुमराह करने अपना मोबाइल बंद-चालू कर रहा था जिसका मोबाइल ऑन होने पर अगला लोकेशन दुर्ग-भिलाई मिला। पुणे रवाना हुई टीम भिलाई पहुंची जहां आरोपी सूरज गुप्ता पहचान छुपा कर नया फोन और सिम लेकर पीजी किराये पर रहने की फिराक में था। टीम ने आरोपी को भिलाई के प्रियदर्शनी परिसर से हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ की हत्या कर शव को बिलासपुर-झारसुगुड़ा हाईवे में रोड किनारे पैरावट में जलाना कबूल किया।

    आरोपी सूरज गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 41 साल निवासी हिमालया हाइट्स, देवपुरी रायपुर का रहने वाला है। हाल ही में शांति नगर बिलासपुर में रहता था और पूर्व में रियल एस्टेट कंपनी में काम करता था। आरोपी ने बताया कि उसने क्लाइंट के रूपयों की धोखाधड़ी कर कंपनी में काम करने वाली विवाहिता महिला निधि औसरिया और उसके बेटे पार्थ के साथ बिलासपुर में रहता था। सूरज गुप्ता और निधि पहले से विवाहित थे जो पिछले कुछ समय से बिलासपुर में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे।