State News
  • राजनैतिक दलों और मीडिया की बैठक संपन्न  -विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में हुई चर्चा  -मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी को

     उप जिला निर्वाचन अधिकारी  बी.के. दुबे ने आज कलेक्टोरट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों और मीडिया की बैठक ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  बी.के. दुबे ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाकर 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केंद्रों में दावा-आपत्ति करने का कार्य किया जावेगा। विशेष अभियान दिवस के तहत् विशेष शिविर दिवसों 13 जनवरी 2024 (शनिवार) एवं 14 जनवरी 2024 (रविवार) को भी दावा आपत्ति करने का कार्य किया जावेगा। 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई तथा 01 अक्टूबर 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु प्रारूप 07 में, मतदाता सूची की प्रविष्ट में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए प्रारूप 08 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थित टोल फ्री नंबर 1950 में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10.00 से सायंकाल 05.30 तक की अवधि में संपर्क कर सकते हैं। पुनरीक्षण के समय प्राप्त दावे आपत्ति की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। सूची में आपत्ति होने पर संबंधित निर्वाचक/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर अथवा वोटर्स डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल में आनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने यह भी बताया कि 6 जनवरी 2024 की स्थिति में विधानसभावार मतदाता संख्या क्रमशः  विधानसभा 62 पाटन में 217210, विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण में 220305, विधानसभा 64 दुर्ग शहर में 228207, विधानसभा 65 भिलाई नगर में 168852, विधानसभा 66 वैशाली नगर में 251124, विधानसभा 67 अहिवारा में 244869 तथा विधानसभा 68 साजा (आंशिक) में 86807 एवं विधानसभा 69 बेमेतरा (आंशिक) में 

  • देश का हर बच्चा, बिटिया, बेटा आधुनिक तकनीक से जुड़े़-सरोज पाण्डेय 41 मेघावी छात्राओं को राज्य सभा सांसद ने शिक्षा हेतु टेबलेट वितरण किया

    दुर्ग/पूरा देश एक नई प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी करने जा रहा है । इस दिशा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी जी के आर्शीवाद से बच्चियॉ शिक्षा के क्षेत्र में अधुनिक तकनीक में आगे आयें । इस हेतु  आज शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय की 41 छात्राओं को शिक्षा के लिए टेबलेट का वितरण किया गया । राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय की पहल पर विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में आगे आये इसके लिए टेबलेट प्रदान किया जा रहा है। राज्य सभा सांसद एवं पल फाउण्डेशन के आर्थिक सहयोग से विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय में किया गया था ।
    राज्य सभा सांसद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी चाहते हैं कि देश का हर बच्चा, हर बिटिया, बेटा अधुनिक तकनीक से जुड़े । उनका बेहतर विकास हो, अधुनिक तकनीक का वे उपयोग करंें । बच्चियॉ बहुत समझदार होती है। स्कूल के समय से ही वे सपने बुनते रहती है। आज देश के प्रधानमंत्री जी ने बहुत सारी व्यवस्थाओं को दिया है और कोशिश किया है कि आपको वह सब मिले जिससे आप तरक्की कर सकें । प्रधानमंत्री की सोच अब यथार्थ के धरातल पर दिखायी देता नजर आ रहा है। आपके इस स्कूल से इसकी शुरुआत हुई है। हमारे प्रधानमंत्री जी इस व्यवस्था की नई शुरुआत की है। उन्होनें कहा देश में एक नारा चला था बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ यह कोई नारा नहीं था। जहॉ बेटी होना अभिशाप है वहॉ बेटियों को पढ़ाना उससे बड़ा अभिशाप हो जाता था। बढ़ती बेटियॉ आगे नहीं बढ़ पाती है उनकी कम उम्र में शादी कर दिया जाता है और उन्हें कुछ करने के लिए नहीं होता था। एैसा अन्य प्रदेशों में होता है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री जी ने कहा बेटी को बचाओ, बेटी को पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ । प्रधानमंत्री की यह सोच आज सार्थक हो रही है।
    उन्होनें आगे कहा क्षेत्र कोई भी हो चाहे वह शिक्षा का हो, खेल का हो कभी पीछे मत रहना । चूंकि जो हमारा अधिकार है वह हमारा है इसमें हमें संकोच नहीं करना चाहिए। मेहनत सभी क्षेत्रों में करनी पड़ती है और हम जब मेहनत करेगें तो परिणाम भी हमें मिलेगा । देश में बेटियों को ऊंचाई पर स्थान मिला है उन्हें बराबरी का अधिकार है । हम सौभाग्यशाली है कि प्रदेशों में ऐसी परिस्थितियॉ नहीं है । हम अच्छा पढ़ते हैं, अच्छी मेहनत करते है तो हमारा रिजल्ट भी अच्छा आयेगा। उन्होनें कहा आज जिन लोगों को तकनीकी शिक्षा के लिए टेबलेट दिया जा रहा है आने वाले समय में कोशिश करेगें कि सभी बच्चियॉ मेघावी हो और उन्हें शिक्षा हेतु टेबलेट प्रदान किया जा सके । राज्य सभा सांसद ने प्राचार्य महोदय को और उनके स्कूल स्टाफ को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होनें कहा कम संसाधन से स्कूल में बेहतर सुविधा व्यवस्था किया है। स्कूल की जो भी समस्याएॅ है आने वाले समय में वह पूरी हो जाए एैसा पूरा प्रयास किया जाएगा। अगली बार स्कूल बहुत संुन्दर स्वरुप में होगा । हमारे प्रधानमंत्री जी को भी इस बात के लिए साधुवात देती हूॅ कि उन्होनें बच्चियों के लिए विशेष तौर पर हमेशा चिंता किया है । इसमें प्रधानमंत्री जी का ही आर्शीवाद है ।
    कार्यक्रम को शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने भी संबोधित किया । उन्होनें कहा राज्यसभा सांसद आज हमारे बीच है। वे हमेशा स्कूल एजुकेशन में अपना विशेष स्नेह रखती है ं यही कारण है कि यहॉ के बच्चे बहुत बेहतर कर पा रहे है और राष्ट्र स्तर पर नाम कर रहे हैं । कार्यक्रम में प्राचार्य कृष्णा अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्कूल की आवश्यक समस्याओं की ओर राज्य सभा सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया ।

    कार्यक्रम में श्रीमती उषा टावरी, जिला मंत्री नटवर ताम्रकार, जी अध्यक्ष अहिवारा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, संकुल समन्वयक असीम तिवारी, पार्षद श्रीमती हेमा जगदीश शर्मा, पालक समिति अध्यक्ष अश्वनी जांगड़े, प्राचार्य के. वर्मा, शांता मैडम, शारदा अग्रवाल, सरिता मिश्रा, कुमुद बघेल, स्वेता बख्शी, पल फाउण्डेशन के डायरेक्टर मृत्युंजय दीक्षित, प्राचार्य कृष्णा अग्रवाल सहित स्कूल के व्याख्याता एवं शिक्षिकाएॅ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारीगण और स्कूल के बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया जिसमें केन्द्र शासन की योजनाओं की झलक दिखाई दी ।

  • मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से आज नवा रायपुर, अटल नगर स्थित न्यू सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस  रमेश सिन्हा ने सौजन्य मुलाकात की

    मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से आज नवा रायपुर, अटल नगर स्थित न्यू सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस  रमेश सिन्हा ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री  अरुण साव भी उपस्थित थे।

  • मंत्री द्वारा टोटी चोरी मामला : मंत्री शिव डहरिया की सफाई व आरोप

    कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकारी बंगले से सामान ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने बयान पर माफी मांगे। मंत्री को आरोप लगाने से पहले PWD को पूछना था । SC वर्ग के नेता को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मैं सरकारी बंगले से अपना व्यक्तिगत सामान लाया। मैं अपना टीवी और AC लाया हूं।

    बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को आबंटित बंगले से लाखों रुपए का सामान गायब होने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक मंत्री स्तर के सरकारी बंगले में इस तरह का नजारा देखने को मिला है जैसे कि बंगले में कोई लूट हुई है। दरअसल इस बंगले में गेट पर लाइट से लेकर अंदर किचन का सिंक तक हर सामान गायब था। सभी सामान को उखाड़ कर ले जाया गया था, ये देखते हुए वे हैरान रह गए।

  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

    गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 05 जनवरी 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने राजनीतिक दलों की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जायेगा। दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 6 जनवरी से 22 जनवरी तक होगी। दावा-आपत्ति की अवधि में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष अभियान के लिए 13 जनवरी शनिवार एवं 14 जनवरी रविवार निर्धारित है। दावा आपत्ती का निराकरण 2 फरवरी तक और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
                    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी के साथ साथ तीन अन्य अर्हता तिथियाँ 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर, 2024 को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों से प्रारूप-6 में अग्रिम रूप से आवेदन प्राप्त किये जाऐंगे। उन्होंने पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, भारतीय जनता पार्टी से कन्हैया सिंह राठौर एवं कुबेर सिंह सर्राटी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अशोक शर्मा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से उमेश अग्रवाल, आप पार्टी से जयसिंह धुर्वे और गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से जीवन सिंह एवं हर्षद मरावी उपस्थित थे।

  • गरियाबंद : सांसद  चुन्नीलाल साहू ने ग्राम शोभा में ड्रोन मशीन से दवाई छिड़काव का किया अवलोकन

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जा रही है। साथ ही पात्र हितग्राहियों का शिविर स्थल पर ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पंजीयन एवं किसान क्रेडिट कार्ड तैयार कर लाभांवित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम- शोभा में ड्रोन मशीन से नैनो यूरिया छिड़काव का जीवन्त प्रदर्शन किया गया। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने ड्रोन से दवाई छिड़काव का अवलोकन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग एवं नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड के संयुक्त तत्वधान में विभिन्न ग्रामो में शिविर के माध्यम से ड्रोन तकनीकी द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया जा रहा है। खेती में बढ़ते लागत, मजदूरों की कमी को देखते हुए खेती-किसानी को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से किसानों को प्रमुख फसलों में नैनो उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नैनो उर्वरकों का फसल पर सही एवं लक्षित प्रयोग करने से पर्यावरण को बिना नुकसान पहुचाए पौधे को आवश्यक पोषण दिया जा सकता है और अच्छी उपज प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमति नुरमति मांझी, वरिष्ठ नागरिक श्री राजेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं नागरीकगण उपस्थित रहे।

  • गरियाबंद : घर में कैद मानसिक रोगी तक पहुंचा जिला मानसिक स्वास्थ्य दल

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.सी.उरांव के निर्देश पर छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साजापाली के आश्रित ग्राम नवाडीही में डॉ. बिनकर एवं डॉ. ध्रुव मार्गदर्शन में जिला मानसिक स्वास्थ्य दल के टीम द्वारा दौरा किया गया। जहां मानसिक स्वास्थ्य दल द्वारा घर के कमरे में रह रहे मानसिक रोगी का पुनः मूल्यांकन कर वहीं निःशुल्क दवा उपलब्ध कराकर रोगी के परिवारजनों को उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। गांव के तीन अन्य मानसिक रोगियों का भी पुनः परीक्षण कर उन्हें भी निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई और उनके परिवारजनों को परामर्श प्रदान किया गया साथ ही ग्रामीणों को जिला चिकित्सालय में संचालित ’स्पर्श क्लीनिक (मनोपचार केन्द्र) के संबंध में जानकारी दी गई।

  • डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल...जानिए किसे मिले कहां की जिम्मेदारी

    बिलासपुर। प्रशासनिक कसावट लाने कलेक्टर अवनीश शरण ने डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल किया है. डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी को कोटा एसडीएम बनाया गया है, फिलहाल वे मस्तुरी जनपद पंचायत में सीईओ के प्रभार में थे. कोटा के वर्तमान एसडीएम अमित सिन्हा को जिला मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. वहीं दर्जन भर तहसीलदारों के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है.

    तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल

    1. शिल्पा भगत तहसीलदार सकरी को नजूल तहसीलदार बिलासपुर.
    2. अश्वनी कंवर तहसीलदार बिल्हा को तहसीलदार सकरी.
    3. लखेश्वर प्रसाद किरण तहसीलदार रतनपुर को तहसीलदार बिल्हा.
    4. गरिमा ठाकुर नजूल तहसीलदार बिलासपुर को तहसीलदार रतनपुर.
    5. अभिषेक राठौर तहसीलदार मस्तुरी को तहसीलदार बोदरी.
    6. प्रमोद कुमार पटेल तहसीलदार बोदरी को तहसीलदार मस्तुरी.
    7. प्रकाशचंद साहू अतिरिक्त तहसीलदार सकरी को तहसीलदार बेलतरा.
    8. कृष्णमूर्ति दीवान नायब तहसीलदार सीपत को नायब तहसीलदार बिल्हा.
    9. देशराम कुर्रे नायब तहसीलदार बिल्हा को नायब तहसीलदार सीपत.
    10. लीलाधर चन्द्रा नायब तहसीलदार गनियारी को नायब तहसीलदार सकरी.
    11. श्रद्धा सिंह नायब तहसीलदार रतनपुर को नायब तहसीलदार गनियारी.
    12. प्रियंका कुशवाहा नायब तहसीलदार कोटा को नायब तहसीलदार रतनपुर को प्रभार सौंपा गया है.
  • CG NEWS : दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान...सुसाइड नोट बरामद

    सरगुजा :  अंबिकापुर में एक छात्र ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि, प्रतापपुर नाका के पास रहने वाले दसवीं के छात्र स्नेहिल पांडेय ने अज्ञात कारणों से घर के छत में फांसी लगा ली. गांधीनगर थाना क्षेत्र का मामला.

    इधर परिजनों को पता चलने पर तत्काल छात्र को होलीक्रास अस्पताल लेकर पहुँचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत्यु घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, वहीं पुलिस के मुताबिक छत पर फांसी से झूलते हुए शव के पास सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें छात्र ने आत्महत्या को लेकर खुद को जिम्मेदार बताया है. इसमें किसी की भी जवाबदेही नही होने की बात कहा है. इधर पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

  • *जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री श्री साय से की सौजन्य मुलाकात*
    *जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री श्री साय से की सौजन्य मुलाकात* रायपुर, 4 जनवरी, 2024। जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज शाम राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
  • *छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को पूरा करेगी - केदार कश्यप
    *छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को पूरा करेगी* *प्रति मानक बोरा 5500 रूपए की दर से होगी तेन्दूपत्ता की खरीदी* *मंत्री केदार कश्यप का मर्दापाल में उत्साहपूर्ण स्वागत* रायपुर, 4 जनवरी 2024/ वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को पूरा करेगी। राज्य की जनता-जनादर्शन से प्रधानमंत्री ने जो वायदे किए हैं। उसे पूरा करने की शुरूआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी है। राज्य के 13 लाख किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान भी उनके बैंक खाते में कर दिया गया है। चालू जनवरी माह से आगामी पांच वर्ष तक राज्य के 67 लाख से अधिक गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किए जाने का निर्णय भी सरकार ने ले लिया है। हम राज्य में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा के मान से 5500 रूपए भुगतान करेंगे। मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री केदार कश्यप आज पहली बार कोण्डागांव जिले के मर्दापाल पहुंचे थे। मर्दापाल और आस-पास के ग्रामीणजनों ने उनका भव्य स्वागत किया और मोटर साइकिल रैली निकाली। ग्रामीणों ने पारंपरिक लोक नृत्य के बीच उनका तिलकाभिषेक किया और आतिशबाजी की। मंत्री श्री केदार कश्यप ने मर्दापाल में ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपके प्रेम और स्नेह ने अभिभूत किया है। उन्होंने कहा कि किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की का ओदश जारी कर दिया गया है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को शीघ्र ही राशि प्रदान करने का कार्य भी किया जाएगा। मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा विकसित की जाएगी और देवगुड़ियों का जीर्णाेद्धार प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के साथ हर घर तक बिजली और पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने वनों को जीवन का आधार बताते हुए इनके संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि विभागों के माध्यम से जनता के समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण किया जाएगा।
  • नशा उन्मूलन के लिए एक अलग सेल बनाया जाएगा, पुलिस और ज्यादा ताक़त से काम करेगी

    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीएससी घोटाले की जाँच सीबीआई को सौंपे जाने के प्रदेश सरकार के आदेश के संबंध में कहा है कि जहाँ पर भी इस तरह की अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, उन सबकी जाँच होगी।  लेकिन यह तय है कि जहाँ-जहाँ इस तरह के आरोप लगे हैं, युवाओं में असंतोष है, नौजवानों के साथ अन्याय हुआ है, उन सभी बिंदुओं को जाँच के दायरे में लिया जाएगा।
     
    उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम किया जाएगा। अपराधों पर नियंत्रण के लिए भाजपा सरकार पूरी ताकत से काम करेगी। इसके लिए पुलिसिंग को भी दुरुस्त किया जाएगा। अंतरराज्यीय अपराधियों व तस्कर गिरोह पर अंकुश लगाने , सूखा नशा और उसके काले कारोबार के लिए प्रदेश सरकार एक अलग सेल बनाकर काम करेगी जो इस काम को पूरी दक्षता से देखेगा। सीमावर्ती इलाकों से भी इस तरह की तस्करी होती है। प्रदेश सरकार की कोशिश होगी कि इस कारोबार में लगी पूरी चेन को ही नेस्त-ओ-नाबूद करें। सख्ती से कार्रवाई की जाए, जड़-मूल से ही इसे खत्म कर दिया जाए। 

    उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अपराध और नक्सली हिंसा पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों से कहा गया है कि  विभिन्न अस्पतालों में लैंडमैन विस्फोट से पीड़ित जवानों से मिलकर  जो दर्द देखा है, वह दर्द शारीरिक के साथ-साथ परिवार के लिए भी बड़ा दर्द है। इस दर्द का हिसाब तो लेना होगा। यूँ ही नहीं छोड़ जा सकता इसे। दर्द का हिसाब लिया जाएगा। नशा है, जिसके कारण अपराध होते हैं।  पुलिस और ज्यादा ताकत से काम करेगी।  उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार पुलिस के आधुनिकीकरण और सुरक्षा के लिए प्रयासों को गति देगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा और आधुनिकीकरण के लिहाज से काम करेंगे।