National News
  • कोयले की बिक्री के लिए कोयला खदानों की सूची में संशोधन

    वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया 18 जून, 2020 को शुरू की गई थी। कोयला मंत्रालय द्वारा कोयला क्षेत्र को खोलने और कोयला खनन शुरू करने की प्रक्रिया में कोयला खदानों की सूची में निम्नलिखित संशोधन किए गए हैं:

    खान और खनिज (विकास एवं विनियमन-एमएमडीआर) अधिनियम, 1957  के तहत डोलसराजरेकेला और झारपालम-तंगारघाट कोयला खदानों को नीलामी प्रक्रिया के प्रथम चरण में शामिल करना

    एमएमडीआर अधिनियम, 1957 के तहत मोरगा-दक्षिण कोयला खदान का नाम नीलामी प्रक्रिया के प्रथम चरण से हटाया जाना

    फतेहपुर पूर्वमदनपुर (उत्तर)मोरगा-द्वितीयऔर सियांग कोयला खदानों का नाम कोयला खान (विशेष प्रावधान ) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी के 11 वें चरण से हटाया जाना

    इस प्रकार से  कोयला खान (विशेष प्रावधान ) अधिनियम2015 और एमएमडीआर अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी के ग्यारहवें चरण में वाणिज्यिक खनन के लिए 38 कोयला खदानों की नीलामी की पेशकश की गई है।

    कोयला मंत्रालय ने 41 कोयला खदानों के लिए नीलामी प्रक्रिया के ग्यारहवें चरण की शुरुआत सीएम (एसपी) अधिनियम, 2015 और पहले चरण की शुरुआत एमएमडीआर अधिनियम, 1957 के तहत की थी। इसके लिए खदानों की संशोधित सूची  और इनसें संबंधित  निविदा दस्तावेजों तक निम्नलिखित लिंक के माध्यम से पहुंचा जा सकता है: https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/coalblock/index.jsp

     निविदा प्रक्रिया के लिए समय सीमा की जानकारी एमएसटीसी लिमिटेड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई गई है।

     

  • वित्त मंत्री ने ऋण खातों के त्‍वरित समाधान और आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस), आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना (पीसीजीएस) 2.0 एवं सबऑर्डिनेट ऋण योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए ऋणदाताओं के साथ बैठक की

    केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने को‍विड-19 से संबंधित दबाव से निपटने के लिए ऋण समाधान व्‍यवस्‍था के कार्यान्वयन हेतु ऋणदाताओं की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और एनबीएफसी के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान श्रीमती सीतारमण ने ऋणदाताओं को यह समझाया कि जब ऋण अदायगी पर मोहलत की अवधि समाप्‍त हो जाएगीतो कर्जदारों को निश्चित तौर पर आवश्‍यक सहयोग दिया जाना चाहिए और कोविड-19 से संबंधित संकट के कारण ऋणदाताओं द्वारा कर्जदारों की उधार पात्रता या साख का आकलन प्रभावित नहीं होना चाहिए। वित्त मंत्री ने बैठक के दौरान निम्‍नलिखित पर फोकस किया –

    • ऋणदाता तुरंत समाधान के लिए बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति पर अमल की तैयारी करेंपात्र कर्जदारों की पहचान करें और उनसे संपर्क करें  
    • हर व्यवहार्य या लाभप्रद व्यवसाय (बिजनेस) के पुनरुद्धार के लिए कर्जदाता किसी टिकाऊ समाधान योजना को तुरंत कार्यान्वि‍त करें

    वित्त मंत्री ने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि कर्जदाताओं द्वारा समाधान योजनाओं को 15 सितंबर2020 तक अवश्‍य शुरू कर दिया जाना चाहिएऔर इसके बाद जागरूकता उत्‍पन्‍न करने के लिए एक सत‍त मीडिया अभियान चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कर्जदाताओं को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि समाधान रूपरेखा या व्‍यवस्‍था पर नियमित रूप से अपडेट किए गए एफएक्‍यू (प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न) हिंदीअंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषाओं में उनकी वेबसाइटों पर अपलोड किए जाएंऔर उनके कार्यालयों एवं शाखाओं में भी सर्कुलेट किए जाएं।

    कर्जदाताओं ने य‍ह आश्वासन दिया कि उनकी समाधान नीतियां तैयार हैंपात्र कर्जदारों की पहचान करने और उन तक पहुंचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कर्जदाताओं ने य‍ह आश्वासन भी दिया कि वे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा निर्धारित की गई समयसीमा का पालन करेंगे।

    वित्त मंत्रालय यह भी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बातचीत करता रहा है कि आरबीआई संबंधित समाधान प्रक्रिया में कर्जदाताओं को आवश्‍यक सहायता प्रदान करे।

    वित्त मंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के हिस्से के रूप में घोषित की गई ईसीएलजीएसपीसीजीएस 2.0 एवं सबऑर्डिनेट ऋण योजनाओं के तहत विभिन्न कर्जदाताओं द्वारा हासिल की गई प्रगति की भी समीक्षा कीऔर इसके साथ ही कर्जदाताओं को ठोस प्रयास कर त्योहारी सीजन से पहले कर्जदारों को अधिकतम संभव राहत देने की सलाह दी है। ईसीएलजीएस के तहत 31.8.2020 तक 1.58 लाख करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है, जिसमें से 1.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रकम का वितरण किया भी जा चुका है। पीसीजीएस 2.0 के तहत अब तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा खरीद के लिए 25,055.5 करोड़ रुपये के बॉन्‍ड/सीपी स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 13,318.5 करोड़ रुपये, जो पोर्टफोलियो के 53% से भी अधिक हैं, एए- से कम रेटिंग वाले बॉन्ड/सीपी से संबंधित हैं। इस प्रकार यह योजना कम रेटिंग वाले बॉन्‍डों/सीपी के लिए काफी अहम साबित हुई है।

    वित्त मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और आत्‍मनिर्भर भारत से संबंधित उपायों के प्रभावकारी कार्यान्वयन में बैंकों एवं एनबीएफसी के प्रयासों की काफी सराहना की। वित्त मंत्री ने कंपनियों एवं कारोबारियों के साथ-साथ व्यक्तिगत कर्जदारों की आवश्यकताओं को पूरा करने और कोविड-19 से संबंधित संकट के कारण मदद के लिए गुहार लगा रहे व्यवसायों के पुनर्निर्माण के प्रयासों को तेज गति देने के लिए भी कर्जदाताओं को प्रेरित किया।  

  • आयकर विभाग ने श्रीनगर और कुपवाड़ा में कई ठिकानों पर छापे मारे

    आयकर विभाग ने 2 सितंबर2020 को श्रीनगर एवं कुपवाड़ा के तीन प्रमुख कारोबारियों के मामले में कई ठिकानों पर छापे मारे हैं और इसके साथ ही जब्ती कार्रवाई भी की है। इन तलाशियों में  प्रथम दृष्टया बड़ी मात्रा में अघोषित आय का पता चला हैबेहिसाब संपत्तियों की जब्ती की गई हैआपत्तिजनक साक्ष्‍य मिले हैं और बेनामी लेन-देन में इन तीनों समूहों की संलिप्‍तता का पता चला है।

    तलाशियों के दौरान यह पता चला कि इनमें से एक समूह का प्रमुख व्यक्ति वैसे तो अप्रैल 2019 में सरकार द्वारा व्यापार पर रोक लगाए जाने तक क्रॉस-एलओसी व्यापार में संलग्‍न थालेकिन  उसने अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है। उसके पास दो सक्रिय पैन (स्‍थायी खाता संख्‍या) भी पाए गए। उसके स्वामित्व वाले प्रतिष्‍ठान ने पिछले कुछ वर्षों में 25 करोड़ रुपये से भी अधिक का निर्यात किया है। हालांकिकुछ भी आयकर का भुगतान नहीं किया गया है। एलओसी व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेजों को क्रॉस-एलओसी व्यापार के अभिरक्षक (कस्टोडियन) से जब्त किया गया हैजिनसे बड़े पैमाने पर कर चोरी का संकेत मिलता है। पाकिस्तान में उसकी बेटी की शिक्षा पर अस्पष्ट व्‍यय के भी साक्ष्‍य मिले हैं।

    एक अन्य मामले में मुख्य व्यक्ति और उसका भाई सरकार द्वारा व्यापार पर रोक लगाए जाने तक क्रॉस-एलओसी व्यापार में संलग्‍न थे। उसने पिछले दो वर्षों में कुल 3 करोड़ रुपये का निर्यात किया थाजबकि उसने केवल एक वर्ष के लिए ही अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया था और वह भी इसमें मामूली प्राप्तियों को दर्शाया गया है। यही नहींदाखिल किया गया आयकर रिटर्न उसके कई बैंक खातों में डाली गई धनराशियों से मेल नहीं खाता है जो करोड़ों रुपये में हैं। इसके अलावाक्रॉस-एलओसी व्यापार पर लगाई गई रोक का उल्लंघन कर अवैध व्यापार करने से जुड़े कई साक्ष्‍य जब्त किए गए हैं। इस कर निर्धारिती के पासपोर्ट से यह पता चलता है कि उसने वर्ष 2017 से ही हर कैलेंडर वर्ष में 20-25 दिनों तक पाकिस्तान की यात्रा की थी और इस पर हुए खर्च का स्रोत प्रथम दृष्टया पूरी तरह से अस्पष्ट है।

    एक अन्य मामले में यह पाया गया कि संबंधित ग्रुप (समूह) सब्जियों और फलों के क्रॉस-एलओसी व्यापार में संलग्‍न था। इस मामले में 15 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। इस समूह में कई सहयोगी फर्म हैं। हालांकिइन फर्मों के लेन-देन उनके आयकर रिटर्न में परिलक्षित नहीं होते हैं। इस समूह के एक व्यक्तिजिसने आयकर रिटर्न नहीं भरा हैके मामले में लगभग 10 करोड़ रुपये के बेहिसाब कारोबारी लेन-देन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं। एक फर्म के एक अन्य मामले में फर्म के एक साझेदार ने यह स्वीकार किया है कि उसके नाम का केवल इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि वह फर्म की किसी भी गतिविधि में संलग्‍न नहीं था। बेनामी लेन-देन को ध्‍यान में रखते हुए इस मामले की जांच की जा रही है। एक लॉकर भी मिला है जिसकी तलाशी लेना अभी बाकी है और इसका इस्‍तेमाल करने या इसे खोलने पर रोक लगा दी गई है।

    इस दिशा में आगे की जांच निरंतर जारी है। 

  • पेटीएम की आय वित्त वर्ष बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हुई, 40 फीसदी कम हुआ घाटा

    पेटीएम ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान उसकी आय बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हो गई.

    डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान उसकी आय बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने बताया कि वर्ष-दर-वर्ष आधार पर उसके घाटे में 40 प्रतिशत की कमी आई.

     

    पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी घाटा कम हुआ

     

    पेटीएम ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने मर्चेंट पार्टनर्स के लिए डिजिटल सेवाओं के निर्माण में भारी निवेश कर रहे हैं.’’ बयान में कहा गया है कि वित्तीय सेवाओं और बिक्री उपकरणों से लेनदेन में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई और खर्च में कमी के कारण पिछले साल की तुलना में घाटा 40 फीसदी कम हुआ.

     

    पेटीएम के अध्यक्ष मधुर देवड़ा ने कहा कि कंपनी को 2022 तक मुनाफे में लाने का लक्ष्य है.  कंपनी ने कहा कि उसने छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई), किराने की दुकानों आदि की मांग को देखते हुए एंड्रॉइड आधारित पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) उपकरणों की 2 लाख इकाइयां बेची हैं.

  • दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हेरोइन के साथ महिला को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नॉरकॉटिक्स सेल ने दिल्ली के निहाल विहार इलाके से नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 30 लाख की हेरोइन बरामद की गयी है. महिला का पूरा परिवार अवैध शराब और नशे के कारोबार में है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पावरिया  के मुताबिक एक सूचना के बाद मादीपुर की रहने वाली संध्या नाम की महिला को निहाल विहार  इलाके से गिरफ्तार किया गया. वो किसी को ड्रग्स देने के लिए जा रही थी. उसके पास से 30 लाख की हेरोइन बरामद हुई.जांच में पता चला कि आरोपी महिला मंगोलपुरी,मादीपुर और निहाल विहार जैसे इलाकों में जल्दी पैसा कमाने की चाहत में ड्रग्स सप्लाई करती है. महिला के माता पिता भी कुख्यात शराब तस्कर हैं जबकि उसकी 2 बहनें भी अवैध शराब के धंधे में हैं.महिला का पति भी अवैध शराब के कारोबार में हैं. संध्या ने अपने एक रिश्तेदार सनी जो ड्रग्स सप्लाई का काम करता है उसके साथ मिलकर नशीले पदार्थों की सप्लाई शुरू की थी. लेकिन बीच में सनी जब कापसहेड़ा इलाके में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार हो गया तो संध्या ने अकेले की ड्रग्स की सप्लाई शुरू कर दी. वो स्कूटी या ऑटो से जाती और दिल्ली के अलग अलग इलाकों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थी.

  • पीएम मोदी आज प्रोबैशनेरी IPS अधिकारियों को करेंगे संबोधित...वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए होगा संवाद

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारियों  से संवाद करेंगे। दरअसल, पीएम हैदराबाद  में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी  में दीक्षांत परेड समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  के जरिए हिस्सा लेंगे। जहां वो प्रोबैशनेरी IPS अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

    मिली जानकारी के मुताबिक एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 28 महिलाओं समेत 131 फरीदा परिविक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने अकादमी में अपने 42 सप्ताह के बुनियादी पाठ्यक्रम प्रथम चरण के प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे संवाद करेंगे।कहा जा रहा है कि यह सभी आईपीएस अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी और हैदराबाद में स्थित डा मैरी चन्ना रेड्डी एचआरडी संस्थान से अपना फाउंडेशन कोर्स पूरा करने के बाद 17 दिसंबर 2018 को अकादमी में शामिल हुए थे।

    बयान में कहा गया है कि बुनियादी पाठ्यक्रम के दौरान जांच फॉरेंसिक प्रोबेशनर्स को कानून, नेतृत्व एवं प्रबंधन, सार्वजनिक व्यवस्था एवं आंतरिक सुरक्षा, अपराध विज्ञान, आधुनिक भारतीय पुलिस तंत्र, नैतिकता और मानव अधिकारों, हथियार प्रशिक्षण, रणनीति जैसे अलग-अलग विषयों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

  • सीमा पर तनाव के बीच बंगाल की खाड़ी में आज और कल इंद्र युद्धाभ्यास करेंगे भारत और रूस

    नई दिल्ली: सीमा पर चीन से तनाव के बीच भारत और रूस की नौसेनाएं 4-5 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में युद्धाभ्यास करेंगी. यह युद्धाभ्यास मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए किया जा रहा है. इस युद्धाभ्यास के दौरान सतह और हवा में तोपों से लक्ष्य पर निशाना लगाया जाएगा. भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में पहले से ही कई जंगी जहाजों की तैनाती की है. इसे इंद्र युद्धाभ्यास नाम दिया गया है.

    यह अभ्यास पहले रूस के व्लाडिवोस्टक में होना था, मगर कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. इस युद्धाभ्यास में रूसी नौसेना के जंगी जहाज एडमिरल विनोग्रादोव, एडमिरल ट्रिब्यूट्स और बोरिस ब्यूतोमा के साथ-साथ हेलिकॉप्टरों के बेडे़ भी शामिल होंगे.

    वहीं, भारतीय नौसेना की ओर से आईएनएस रणविजय (विनाशक), सहयाद्रि (लड़ाकू) और किल्तन (युद्धपोत) और शक्ति (टैंकर) युद्धक हेलिकॉप्टरों के साथ अभ्यास करेंगे. रूसी नौसेना का बेड़ा श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह पर 31 अगस्त से तीन सितंबर तक रहेगा.

  • Aaj Ka Panchang 4 September 2020: आज कृष्ण पक्ष द्वितीया पर देखें पंचांग... शुभ-अशुभ समय, राहुकाल

    आज 4 सितंबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 4 September 2020) के अनुसार शुक्रवार है. लक्ष्मी देवी का दिन ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्रवार माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने वो प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

    4 सितंबर 2020- आज का पंचांग 

    आज की तिथि-
    द्वितीया- 14:23 तक 

    आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

    सूर्योदय का समय : 06:01
    सूर्यास्त का समय : 18:39
    चंद्रोदय का समय: 20:08 तक
    चंद्रास्त का समय- 07:38 तक

    हिन्दु लूनर दिनांक
    शक सम्वत:
    1942 शर्वरी

    विक्रम सम्वत:
    2077 प्रमाथी

    गुजराती सम्वत:
    2076

    चन्द्रमास:
    भाद्रपद– अमान्त
    अश्विन – पूर्णिमान्त

    नक्षत्र :
    उत्तर भाद्रपद– 23:28 तक
    आज का करण :
    गर– 14:23 तक
    वणिज– 27:29 तक

    आज का पक्ष : कृष्ण पक्ष

    आज का योग:
    शूल– 13:54 तक

    आज का वार : शुक्रवार

    शुभ मुहूर्त

    अभिजित मुहूर्त 11:55 – 12:45 बजे तक रहेगा. अमृत काल 18:09 – 19:55 बजे तक रहेगा.

    आज का अशुभ मुहूर्त

    दुर्मुहूर्त 08:35 – 09:25, 12:45 – 13:35 बजे तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 07:30 – 09:17 बजे तक रहेगा. राहुकाल 10:46 – 12:20 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 07:38 – 09:12 बजे तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 15:27 – 17:01 बजे तक रहेगा.

  • राशिफल 4 सितंबर: सिंह राशि और धनु राशि के जातक आज रहें सावधान....जानें सभी राशियों का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज धैर्य बनाएं रखें. आज कुछ अवसर आ सकते हैं जहां पर आपको धैर्य और गंभीरता का परिचय देना होगा. वृष राशि के जातक आज वाणी की मधुरता बनाएं रखें. आज किसी से गलत ढंग से बात न करें, कार्य प्रभावित हो सकते हैं. मिथुन राशि वाले आज प्रसन्न रहेंगे. आज आप सभी कार्यों को ऊर्जा और उत्साह से पूर्ण करेंगे.

    मेष- आज के दिन पूर्वजों को याद करें, उन्हें मानसिक रुप से प्रणाम कर जल अर्पण करें. ऑफिशियल कार्यों में सहकर्मियों के साथ ताल-मेल बना रहे इसके लिए उनकी समस्याओं को अनदेखा न करें. फुटकर व्यापारियों को धन से संबंधित समस्या होगी, तो वहीं वर्तमान में चल रही स्थिति को देखते हुए निवेश करने से बचे. स्किन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है यदि ऐसा होता है तो डॉक्टर की सलाह के बिना मेडिसिन न लें अन्यथा एलर्जी की समस्या भी पैदा हो सकती है. दादी व नाना के साथ समय व्यतीत करें, दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं कर पाएंगे, तो उनकी फोटो को प्रणाम कर याद करना चाहिए.

    वृष- आज के दिन की शुरुआत कार्यों की लिस्ट से स्टार्ट करनी चाहिए, जिसको लेकर व्यस्त भी रहेंगे. कर्मक्षेत्र में उच्चाधिकारी ग़लतियों को सुधारने की सलाह देते हैं, तो उसकी बातों को अनदेखा न करते हुए उसे तत्काल ठीक करें. व्यापारियों के लिए चिंता जनक स्थितियाँ हो सकती ऐसे में धैर्य रखना ही समझदारी होगी. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों को लीवर से संबंधित परेशानियाँ हैं, उनको एल्कोहॉल व ऑयली फूड को अवॉइड करना चाहिए अन्यथा यह बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है. पारिवारिक सदस्य यदि आपसे नाराज हैं तो उसको मनाए और संभव हो तो उपहार भी भेंट करें.

    मिथुन- आज के दिन आलस्य आपके कार्य को बाधित कर सकता है इसलिए एक्टिव रहते हुए कार्यों को पूर्ण करने में फोकस करें.ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्यों को लेकर प्रेशर अधिक रहने वाला है, लेकिन ध्यान रहें ग़लतियाँ कार्य को बिगाड़ सकती है. जो लोग रिटेलर से संबंधित कारोबार करते हैं वह स्टॉक पर पैनी निगाह रखें, क्योंकि माल की सॉटेज होने के कारण आया हुआ भी लाभ हाथ से निकल सकता है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों में अब कुछ राहत मिलने की संभावना है. घर की आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान रहेंगे. संतान के उज्जवल भविष्य के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहिए.

    कर्क- आज के दिन ग्रहों की स्थिति को देखकर सलाह दी जाती है, कि मनोबल मजबूत रखना है. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों पर आज भी कार्यों का दबाव रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर तेज बुद्धिमत्ता मुश्किलों से बाहर निकलने में आपकी मदद करेगी. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. विद्यार्थियों वर्ग ऑनलाइन ग्रुप बनाकर कंबाइंड स्टर्डी करेंगे तो अवश्य लाभ होगा. हेल्थ में ज्वाइंट के पेन से जूझ रहें, लोग डॉक्टर की सलाह से फिजियोथेरेपी का सहारा ले सकते हैं. घर के बड़ों के साथ वार्तालाप करनी चाहिए. यदि संभव हो तो घर में रेगूलर से कुछ अधिक दूध बढ़ा कर लें.

    सिंह- आज के दिन स्वयं प्रसन्न रहें और दूसरों को भी प्रसन्न रखें. ऑफिस में कार्य के लिए सहयोगियों से लंबी बात-चीत होगी वीडियो कॉल या टेलीफ़ोन कॉल में समय व्यतीत हो सकता है. व्यापारी वर्ग नए प्रोजेक्टों से संबंधित लोन लेना चाहते हैं, तो समय उपयुक्त है. युवा कार्य के चलते यदि रुचि को स्थान नहीं दें पा रहें हैं, तो अब ग्रहों की स्थितियाँ फेवर में हैं इसका सदुपयोग करते हुए कल्पनाओं को पंख दें. स्वास्थ्य में डायबिटीज़ के पेशेंट विशेष ध्यान रखें. जिनका संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है उनको बातचीत करते हुए मामले को आपसी तालमेल के साथ सुलझा लेना चाहिए.

    कन्या- आज के दिन मन में द्वंद्व रहेगा, किसी बात की हठ बड़े नुकसान तक करा सकती है. ऑफिशियल कार्यों को लेकर बॉस आप पर पैनी निगाह बनाए रखें हुए हैं. जिन लोगों ने ऑफिस कुछ समय पहले ही ज्वाइं किया है वह उच्चाधिकारीयों के साथ मिसकम्युनिकेशन से बचे. ऑटोमोबाइल के व्यापारियों को लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं दिखाई दे रहीं है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई पर ध्यान दें. सेहत की बात करें तो ब्रेकफास्ट हैवी , लंच लाइट और रात्रि के भोजन का त्याग करें क्योंकि पाचन तंत्र कुछ कमजोर रहने वाला है. घर में बाथरूम से संबंधित समस्या चल रही है उसे आज ही ठीक करा ले.

    तुला- आज के दिन आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती दिखाई दे रही है, जिससे की आप कठिन कार्यों को भी सहजता से कर सकेंगे. विदेशी कंपनियों में जॉब करने वालों को नौकरी से संबंधित नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका है. व्यापारियों को आज भी पार्टनर से तालमेल बना कर चलना होगा, क्योंकि ग्रहों की चाल आपसी मतभेद कराने वाली चल रही है. हेल्थ में जो लोग प्रॉपर डाइट नहीं लेते हैं और अधिकतर जंक फूड ही खाना पसंद करते हैं उन्हें इससे बचना होगा, खासकर बच्चों के खान-पान पर ध्यान दें. पारिवारिक सदस्यों के बीच बिगड़े आपसी संबंध मजबूत होते दिखाई दे रहें हैं.

    वृश्चिक- आज के दिन आर्थिक मामलों में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, वह सोच-समझ कर ही पैसा लगाएं. ऑफिस में मान-सम्मान बढ़ने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर आपकी राय अधिनस्थों के लिए गुरु मंत्र साबित होगी. स्टेशनरी से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा. विद्यार्थी वर्ग नये क्रिएटिव विचारों से प्रभावित रहेंगे, साथ ही उनमें पढ़ने और सीखने की इच्छा भी जागृत होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहने वाला है. आज विवादों को बहुत शांति के साथ निपटाना चाहिए. ज़रूरतमंद लोगों की मदद करें, उनका आशीर्वाद आपके लिए कवच साबित होगा.

    धनु- आज के दिन शब्दों पर विशेष ध्यान रखें, क्योंकि कहीं न कहीं इसका संबंध कार्य से जुड़ा है इसी के माध्यम से कार्य बन सकता है और बिगड़ भी सकता है. ऑफिशियल कार्य के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. खुदरा व्यापारियों को मुनाफा होता दिखाई दे रहा है. जो विद्यार्थी परीक्षा परिणाम के आने की प्रतीक्षा में थे उनको आशा के अनुरूप रिजल्ट मिलने में संशय रहेगा. सेहत में फिसलन वाली जगहों से दूर रहें, क्योकिं गिर कर बैक साइड में चोट लगने की आशंका है. गर्भवती महिलाएं भी सचेत रहें. संतान यदि युवाओं की श्रेणी में आती है तो उसकी संगत ठीक रहें, इस ओर ध्यान दें.

    मकर- आज के दिन ग्रहों की स्थिति लॉस कराने वाली चल रही है, ख़रीददारी करते समय सचेत रहें. कर्मक्षेत्र में अधिनस्थों पर बेवजह का रूल लागू न करें. व्यापारी वर्ग व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे, आज मन मुताबिक कार्य न बने तो हताश न हों. युवा वर्ग क्रोधी स्वभाव पर ध्यान दें, नहीं तो दूसरों के सामने मान-सम्मान खो सकते हैं. स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आप शारीरिक एक्टिविटी नहीं करते हैं तो इसे लागू करना होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का संकेत दे रही हैं. जीवनसाथी के साथ ताल-मेल बना कर चलें, यदि उनको कार्य में मदद की आवश्यकता हो तो अवश्य करें.

     

    कुंभ- आज के दिन किये गये कर्मों के फलस्वरूप आपको रिजल्ट मिलेगा, अच्छा या बुरा दोनों ही आपको तय करने होंगे. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय थोड़ा नकारात्मक रहेगा, लेकिन इस परिस्थिति से परेशान होने से बेहतर होगा कि कार्यों को पूर्ण करने पर फोकस करें. रेस्टोरेंट के व्यापारियों को खाने की गुणवत्ता और महामारी के बचाव से संबंधित चीजों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. युवा वर्ग की कलात्मक कार्यों में विशेष रूचि रहेगी, अच्छा प्रदर्शन लोगों को आकर्षित करेगा. स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बेवजह घर से न निकले. छोटे भाई के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट की आशंका बनी हुई है.

    मीन- आज के दिन मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, इसका आनंद लेना चाहिए, अधिक वर्क लोड न हो तो परिवार के साथ समय व्यतीत करें. कई भाषाओं के ज्ञान लेने में रुचि रखने वालों को ग्रहों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है इसलिए ऑनलाइन नई भाषा सीखें. ऑफिशियल कार्यों में टेक्नॉलजी का प्रयोग करें. नेटवर्किंग से जुड़े लोगों के लिये दिन नये अवसर लेकर आएगा. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का कारोबार करने वाले अच्छा लाभ कमा सकते हैं, अपने कारोबार का विस्तार करें. हेल्थ में पैरों की केयर करें, जिसमें खासतौर पंजों की देखभाल करनी चाहिए. पितरों को साक्षी मानकर वर्तमान समय में पंछियों को भोजन करने पर पूर्वज प्रसन्न होंगे.

  • केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सिविल सर्विसेज़ में संरचनात्मक परिवर्तन लाने के लिए कैबिनेट द्वारा ‘मिशन कर्मयोगी’ को मंज़ूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

    केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार भविष्यमुखी सिविल सेवा निर्माण के प्रति कटिबद्ध है। सिविल सर्विसेज़ में संरचनात्मक परिवर्तन लाने के लिए कैबिनेट द्वारा आज ‘मिशन कर्मयोगी’ को मंज़ूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि “इस दूरदर्शी सुधार के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूँ। यह समग्र और विस्तृत योजना व्यक्तिगत के साथ-साथ संस्थागत क्षमता के निर्माण पर केन्द्रित होगी”।

    केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “यह 21वीं सदी के लिए एक ऐतिहासिक सुधार है जो अलग-अलग काम करने की संस्कृति को समाप्त कर एक नई कार्य संस्कृति की शुरूआत करेगा। व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य आधारित और निरंतर प्रशिक्षण व्यवस्था से सिविल सेवक सशक्त व संवेदनशील बनेंगे”।

    श्री अमित शाह ने यह भी कहा कि “यह सुधार सरकारी कर्मचारियों को अपना प्रदर्शन बेहतर करने का तंत्र प्रदान करने के साथ ही उन्हें न्यू इंडिया की अपेक्षाओं को साकार करने योग्य भी बनायेगा।V

    O

  • सब्जियों के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ा, हरी सब्जियां 80 रुपये के पार

    हरी सब्जियों के दाम 80 रुपये तक पहुंच गई है. पालक साग 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. आलू और टमाटर के दाम में भी कोई नरमी नहीं दिख रही है.

    सब्जियों के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ा, हरी सब्जियां 80 के पार 

     

    एक-दो सप्ताह की थोड़ी नरमी के बाद सब्जियों के दाम ने फिर ऊंची छलांग लगाई है. दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में हरी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ते दिखे. सब्जियों की थोक कीमतों में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दिखी. इससे खुदरा दुकानों में सब्जियों के दाम और बढ़ गए. हरी सब्जियों के दाम 80 रुपये तक पहुंच गई है. पालक साग 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है.

     

    आलू-टमाटर के दाम में नरमी नहीं 

     

    खुदरा दुकानदारों के यहां कोई भी हरी सब्जी 40-50 रुपये किलो से कम नहीं है. टमाटर के दाम में तो कोई नरमी दिख ही नहीं रही है. अभी भी यह 50-60 रुपये के रेंज में ही चल रहा है. वहीं आलू 35 से 45 रुपये किलो बिक रहा है. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की जितनी खपत है उसका दस फीसदी भी बाजार में नहीं पहुंच रहा है. वहीं आलू और प्याज की कीमतों में भी राहत नहीं दिख रही है. आलू 40 रुपये किलो बिक रहा है जबकि प्याज 30 से 35 रुपये किलो.

     

    कई राज्यों में बाढ़ से सप्लाई में दिक्कत

     

    बारिश के सीजन में सब्जियों के दाम में तेजी देखने को मिलती है लेकिन इस बार मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में बाढ़ और कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से सप्लाई पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. इससे सब्जियों और खास कर हरी सब्जियों के दाम में तेज उछाल दर्ज की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर के खुदरा मार्केट में आलू 40, प्याज 35 से 40 टमाटर 50 से 70, लौकी 40, पालक 50 रुपये किलो तक बिक रहा है.

     

    अरबी, लौकी, परवल, शिमला मिर्च, खीरा जैसी मौसमी सब्जियों के दाम भी बेकाबू हैं. बारिश की वजह से देश के कई इलाकों में तैयार सब्जी की फसल खराब हुई है. वहीं जो सब्जियां तैयार थीं वो भी बाढ़ के कारण मंडियों में नहीं आ पा रही हैं. थोक मंडियों में कारोबार करने वाले कारोबारियों का कहना है कि अभी सब्जियों की कीमत में तेजी बनी रहेगी.

  • SSR Case: वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर लगाये बयान बदलाने के आरोप, बोले- जांच के दौरान मराठी में दर्ज किया था बयान

    सुशांत सिंह राजपूत केस में वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने मराठी में बयान दर्ज किए थे, जबकि केके सिंह ने इस पर आपत्ति जताई थी और बयान पर हस्ताक्षर करने से मना किया था.v

    सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही कि मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान परिवार के दिए गए बयान को मराठी में दर्ज किए थे. इसे लेकर परिवार ने इस बात को लेकर आपत्ति भी दर्ज की थी और यह बात मुंबई पुलिस से कही थी कि अगर बयान मराठी में लिखे जाएंगे तो वह इस पर साइन नहीं करेंगे.

     

    विकास सिंह ने कहा की बुधवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर ने यह बात कही है कि परिवार ने पहले आपत्ति क्यों नहीं जताई? इस पर हम यह कहना चाहते हैं कि हमने उस वक्त मराठी में बयान लिखे जाने पर उस पर साइन करने से इनकार किया था. विकास सिंह ने दावा किया कि मुंबई पुलिस द्वारा मराठी में लिखे बयान, परिवार के दिये बयानों से बिल्कुल अलग हैं.

     

    मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मराठी में बयान

     

    विकास सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में भी जब मुंबई पुलिस ने हलफनामा डाला था, तो वो सील कवर में था. अगर इतनी ही अहम बात उनके पास थी, तो उन्होंने सील कवर में क्यों दिया? अगर हमें भी ये हलनामे की कॉपी देते, तो हम सुप्रीम कोर्ट को बताते कि हमने कभी ऐसा कोई स्टेटमेंट नहीं दिया. विकास सिंह का कहना है कि जब सुशांत कें परिवार के बयान मीडिया में आए तब पता चला कि जो बातें हमने नहीं कही, वो बातें मराठी में लिख दी गई हैं.

     

    सुशांत की हत्या का शक
    वकील विकास सिंह ने यह बात भी कही कि परिवार को शुरुआत में यह आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला लग रहा था लेकिन अब जिस तरीके से चीजें और हालात सामने आ रहे हैं उससे परिवार को लगता है कि सुशांत की हत्या भी की गई होगी.