National News
  • गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से मिली छुट्टी...थकान और सिरदर्द के कारण हुए थे भर्ती

    नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो दिल्ली के एम्स अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. अमित शाह को 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों पहले सांस लेने में परेशानी के चलते शाह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भर्ती कराया गया था.बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त को अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई. उनका मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

  • अवमानना केस: प्रशांत भूषण के खिलाफ आज सजा तय करेगा सुप्रीम कोर्ट...जानें सुनवाई में किसने क्या कहा

    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट आज अपनी अवमानना को लेकर वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ सजा तय करेगा. मामला वर्तमान और पूर्व चीफ जस्टिस के बारे में भूषण के विवादित ट्वीट का है. 14 अगस्त को कोर्ट ने इन ट्वीट पर प्रशांत भूषण के स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए उन्हें अवमानना का दोषी करार दिया था. उन्हें बिना शर्त माफी मांगने के लिए समय दिया गया था. लेकिन उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया था.

    न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ भूषण के खिलाफ अपना फैसला सुनाएगी. अदालत की अवमानना अधिनियम के तहत सजा के तौर पर भूषण को छह महीने तक की कैद या दो हजार रुपये का जुर्माना अथवा दोनों सजा हो सकती हैं. प्रशांत भूषण के खिलाफ सजा का आदेश सुबह 10.30 बजे के करीब आ सकता है.

    भूषण द्वारा न्यायालय की तरफ से माफी मांगने के सुझाव को खारिज किए जाने के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने 25 अगस्त को शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था शीर्ष अदालत की ओर से ‘‘स्टेट्समैन जैसा संदेश’’ दिया जाना चाहिए और भूषण को शहीद न बनाएं.

    तीन न्यायाधीशों की पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति मिश्रा ने सजा के मुद्दे पर उस दिन अपना फैसला सुरक्षित रखा था. न्यायमूर्ति मिश्रा दो सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को भूषण को न्यायापालिका के खिलाफ उनके दो अपमानजनक ट्वीट के लिए उन्हें आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया था.

    भूषण का पक्ष रख रहे धवन ने भूषण के पूरक बयान का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था कि वह अपने 14 अगस्त के फैसले को वापस ले ले तथा कोई सजा न दे. उन्होंने अनुरोध किया कि न सिर्फ इस मामले को बंद किया जाना चाहिए, बल्कि विवाद का भी अंत किया जाना चाहिए.

    अटॉर्नी जनरल के. के वेणुगोपाल ने अदालत से अनुरोध किया कि वह भूषण को इस संदेश के साथ माफ कर दे कि उन्हें भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं दोहराना चाहिए. पीठ में न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी भी शामिल हैं. पीठ ने ट्वीटों को लेकर माफी न मांगने के रुख पर पुनर्विचार के लिए भूषण को 30 मिनट का समय भी दिया था.

  • देश में कब तक काबू में आएगी कोरोना महामारी? स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताई समय सीमा

    देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. संक्रमितों की संख्या में रोजाना 70 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है. देश में कोरोना के कहर से अब तक 63 हजार 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख पार कर चुका है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना के कहर थमने को लेकर अहम जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr Harsh vardhan) ने उम्मीद जताई कि दिवाली तक कोरोना महामारी ‘काफी हद तक’ नियंत्रण में आ जाएगी.

    बेंगलुरु में अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट’ वेब सेमिनार में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, …उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दिवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे.’ उन्होंने कहा कि डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी और डॉक्टर सी.एन. मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद यह भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा.

    उन्होंने कहा, ‘लेकिन वायरस ने हमें खास सीख दी है, इसने हमें सिखाया है कि अब कुछ नया होगा, जो सामान्य होगा आर हम सभी को अपनी जीवनशैली को लेकर ज्यादा सावधान और सजग रहना होगा…’ हर्षवर्धन ने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका (Coronavirus Vaccine) विकसित कर लिए जाने की भी उम्मीद जताई.

    हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि कहा कि नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ भारत का पहला टीका इस साल के अंत तक उपलब्ध हो सकता है. डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 10 बिस्तरों के अस्थायी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘हमारे COVID-19 वैक्सीन उम्मीदवारों में से एक क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है. हमें पूरा विश्वास है कि इस साल के अंत तक एक वैक्सीन विकसित हो जाएगी.’

  • Aaj Ka Panchang 31 August 2020: आज शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर देखें पंचांग...शुभ-अशुभ समय, राहुकाल

    राष्ट्रीय मिति भाद्रपद 09, शक सम्वत 1942, भाद्रपद शुक्ला त्रयोदशी सोमवार विक्रम संवत् 2077। सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 16 मुहर्रम 11, हिजरी 1442 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 31 अगस्त सन् 2020 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, शरद ऋतुः।

    राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक। त्रयोदशी तिथि प्रातः 08 बजकर 49 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि का आरंभ, श्रवण नक्षत्र अपराह्न 03 बजकर 04 मिनट तक उपरांत धनिष्ठा नक्षत्र का आरंभ।

    शोभन योग अपराह्न 01 बजकर 22 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ, तैतिल करण प्रातः 08 बजकर 49 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा अगले दिन तड़के 03 बजकर 48 मिनट तक उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा।

    सूर्योदय का समय दिल्‍ली 31 अगस्‍त : सुबह 05 बजकर 59 मिनट।

    सूर्यास्त का समय दिल्‍ली 31 अगस्‍त : शाम 06 बजकर 44 मिनट।

    आज का शुभ मुहूर्त :

    अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 56 म‍िनट से दोपहर 12 बजकर 47 म‍िनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 31 म‍िनट से 6 बजकर 55 म‍िनट तक। ब्रह्म मुहूर्त 01 स‍ितंबर सुबह 4 बजकर 29 म‍िनट से 5 बजकर 14 म‍िनट तक। निशीथ काल रात 11 बजकर 59 म‍िनट से 01 स‍ितंबर रात 12 बजकर 44 मि‍नट तक। अमृत काल 01 स‍ितंबर सुबह 05 बजकर 33 म‍िनट से 07 बजकर 16 म‍िनट तक।

    आज का अशुभ मुहूर्त :

    राहुकाल सुबह 7 बजकर 30 म‍िनट से 09 बजे तक। यमगंड सुबह 10 बजकर 45 म‍िनट से 12 बजकर 21 म‍िनट तक। गुल‍िक काल दोपहर 01 बजकर 57 म‍िनट से 03 बजकर 32 म‍िनट तक।

    आज का उपाय : भोलेनाथ की देवी पार्वती सहित पूजा-अर्चना करें।

     
  • राशिफल 31 अगस्त: कुंभ राशि वालों का आगे बढ़ने के लिए दिन है बेस्ट...वहीं तुला राशि के लोग रहें सतर्क

    मेष:
    आज का राशिफल 31 अगस्त दिन सोमवार को कुछ राशियों के खर्चे बढ़ेंगे। तो कुछ राशि के जातकों को पर‍िजनों की श‍िकायत का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं क‍ि आख‍िर आपकी राशि में क्‍या है? सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि की…

    आमतौर पर सोमवार का दिन आप अध्ययन-मनन और धार्मिक प्रवचन सुनने में बिताना चाहते हैं। लेक‍ि‍न हो सकता है क‍ि आपके इस प्‍लान में थोड़ा ब्रेक लग जाए। लेक‍िन शाम तक आपको यह अवसर जरूर म‍िलेगा। पर‍िवारीजनों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। हो सकता है क‍िसी पुराने म‍ित्र से अचानक ही मुलाकात हो जाए। कार्यक्षेत्र में प्रयासों को सफलता म‍िलेगी। भाग्‍य स्‍कोर : 65 प्रत‍िशत

    वृषभ:
    आमतौर पर आपका सोमवार का द‍िन काफी व्‍यस्‍त रहता है। लेक‍िन आज आपको काम से थोड़ी राहत म‍िलेगी। इस दौरान आप अपने अधूरे पड़े कार्यों को भी न‍िपटाने की कोश‍िश करेंगे। व्‍यवसाय में हैं तो आज का द‍िन काफी व्‍यस्‍त रहेगा। साझेदारी में कोई भी कार्य शुरू करने से पहले एक बार व‍िचार जरूर कर लें। भाग्‍य स्‍कोर : 69 प्रत‍िशत

    मिथुन:
    सोमवार का दिन आपके लिए एक नहीं बल्कि अनेक प्रकार के कार्यों को निपटाने का हो सकता है। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि क‍िसी भी कार्य में जल्‍दबाजी अच्‍छी नहीं होती। आप सोच-समझकर अपने कार्यों की एक ल‍िस्‍ट तैयार कर लें। देख लें कौन से काम पहले न‍िपटाने की जरूरत है और क‍िनके ल‍िए आज थोड़ा वक्‍त ले सकते हैं। आज ब‍िजनस संबंधी क‍िसी मीटिंग में भी जाना पड़ सकता है। इसलिए कोई भी कार्य पेंड‍िंग न छोड़ें। भाग्‍य स्‍कोर : 60 प्रत‍िशत

    कर्क:

    आज आपके पास एक नहीं बल्कि कई सारे काम होंगे। घर पर भी और कार्यक्षेत्र में भी। इसलिए जरूरत है क‍ि आप इन दोनों चीजों को बैलंस करके चलें। इससे आपके कार्यक्षेत्र और पर‍िवार दोनों में ही वाद-व‍िवाद की संभावनाएं न के बराबर हो जाएंगी। व्‍यवसाय में हैं तो आज के द‍िन क‍िसी अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने में सहयोग‍ियों की मदद म‍िलेगी। भाग्‍य स्‍कोर : 61 प्रत‍िशत

    सिंह:
    आज हो सकता है क‍ि आपको अपने वाहन के मेंटिनेंस का जिम्मा उठाना पड़े। तो इस बारे में परेशान होने की बजाए शांत मन से कार्य करें। नौकरी के ल‍िए अगर प्रयासरत हैं तो आज मौके म‍िल सकते हैं। क‍िसी सेवा जॉब सेक्‍टर में हैं तो आज आपको कई तरह की द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। पर‍िवार में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। भाग्‍य स्‍कोर : 68प्रत‍िशत

    कन्या:
    मंडे आपके ल‍िए काफी ब‍िजी रहता है। लेक‍िन इन सबके बीच अपने पार‍िवार‍िक दायित्‍वों की उपेक्षा करना अच्‍छी बात नहीं। ध्‍यान रखें क‍ि कैसी भी मुश्किल घड़ी हो पर‍िवार साथ हो तो सारी टेंशन पलभर में ही दूर हो जाती है। इसलिए पर‍िवारीजनों का पूरा ख्‍याल रखें। न‍िवेश संबंधी कार्यों की शुरुआत करने से पहले एक बार बड़े-बुजुर्गों या फिर क‍िसी जानकार की राय जरूर ले लें। भाग्‍य स्‍कोर : 59 प्रत‍िशत

    तुला:

    आज आप नौकरी की द‍िक्‍कतें दूर करने में सक्षम होंगे। लेक‍िन फिर भी द‍िन भर कुछ न कुछ लगा ही रहेगा। बेहतर होगा क‍ि परेशान होने के बजाए आप अपने कार्य पर फोकस करें। अन्‍यथा व‍िरोधी आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते ही रहेंगे। आज प्रियजनों को भी आपसे श‍िकायत होगी। कभी वह समय न देने के उलाहने देंगे तो कभी दायित्‍वों को न‍िभाने में देरी करने के ताने। लेक‍िन आप अगर समझदारी से काम लेंगे तो बात बन भी सकती है। भाग्‍य स्‍कोर : 58 प्रत‍िशत

    वृश्चिक:
    आपने हाल-फिलहाल नई नौकरी जॉइन की है। ऐसे में आपकी कार्य संबंधी टेंशन भी बढ़ जाएगी। हो सकता है क‍ि कुछ नए दायित्‍वों को न‍िभाने में आज आपको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़े। खरीदारी का भी बोझ बढ़ेगा लेक‍िन समझदारी से खर्च करें। ताकि आने वाले समय में अगर रुपए-पैसों की जरूरत पड़े तो आपको क‍िसी से उधार लेने की नौबत न आए। ससुराल पक्ष से क‍िसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। भाग्‍य स्‍कोर : 63 प्रत‍िशत

    धनु:
    आज के दिन घर के रख-रखाव का सारा भार आपके कंधों पर आ सकता है। इसलिए ब‍िना क‍िसी स्‍ट्रेस के आप एक लि‍स्‍ट तैयार कर लें। उसके बाद एक-एक करके उन्‍हें पूरा करने का प्रयास करें। सौंदर्य संबंधी खर्चों में भी वृद्धि का योग है। भाई-बहन में एक-दूसरे के प्रत‍ि स्‍नेह बढ़ेगा और दांपत्‍य जीवन सुखमय होगा। संतान संबंधी कोई सुखद समाचार म‍िल सकता है। भाग्‍य स्‍कोर : 70 प्रत‍िशत

    मकर:

    आज वर्क फ्रॉम होम में आपका पूरा द‍िन ब‍िजी ही रहेगा। लेक‍िन कुछ वरिष्ठ अधिकारी आपको इस दिन ड्यूटी पर ऑफिस में भी बुला सकते हैं। मन मारकर आप एक्स्ट्रा कार्य के लिए निकल सकते हैं। इसल‍िए वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें। ताकि क‍िसी भी तरह की अनहोनी से बच सकें। खाना बनाते समय क‍िचन में सावधानी बरतें। खानपान में भी संयम बरतें। शाम के समय क‍िसी धार्मिक आयोजन का ह‍िस्‍सा बन सकते हैं। भाग्‍य स्‍कोर : 57प्रत‍िशत

    कुंभ:
    आज कार्यालय संबंधी कार्यों को लेकर मन में दुविधा हो सकती है। विदेश में रह रहे किसी स्‍नेहीजन का समाचार मिलेगा। व्‍यापार में हैं तो आज आपके व्यापार में वृद्धि होने के साथ ही व्यापार में किये गए सौदे लाभदायक साबित होंगे। आय के साधनों में वृद्धि होने का योग है। बुजुर्गों और दोस्‍तों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। किसी यात्रा का योग है। महिला वर्ग की तरफ से उपहार का योग बन रहा है। भाग्‍य स्‍कोर 86 प्रत‍िशत

    मीन:
    सोमवार का द‍िन आपके भाग्य में वृद्धि कराएगा। साथ ही आपको आकस्मिक धन लाभ भी होगा। विदेश जाने के इच्छुक लोगों के चल रहे प्रयास सफल होंगे। पारिवारिक सदस्‍यों के बीच आज मनमुटाव की स्थिति हो सकती है। धार्मिक कार्यों या यात्रा के पीछे धन खर्च के योग हैं। नौकरी पेशावालों के लिए आज का दिन शुभ है।

  • मुकेश अंबानी का हो गया बिग बाज़ार...रिलायंस ने 24,713 करोड़ में ख़रीदा

    नई दिल्लीः देश के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली आरआईएल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने शनिवार को फ्यूचर समूह के खुदरा और थोक कारोबार तथा लॉजिस्टिक्स और भंडारण कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की। कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) ने आज फ्यूचर समूह के खुदरा और थोक कारोबार तथा लॉजिस्टिक्स और भंडारण कारोबार के एकमुश्त 24,713 करोड़ रुपये के दाम में अधिग्रहण की घोषणा की।

    आरआरवीएल ने कहा कि इस अधिग्रहण योजना के तहत फ्यूचर समूह अपनी कुछ कंपनियों का विलय फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) में कर रहा है। कंपनी ने बताया कि इस योजना के तहत फ्यूचर समूह के खुदार और थोक कारोबार को आरआरवीएल की पूर्णस्वमित्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (आरआरएफएलएल) को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स और भंडारण कारोबार आरआरवीएल को हस्तांतरित किया जाएगा। इस सौदे के जरिए रिलायंस रिटेल का अधिग्रहण करेगी, जो बिग बाजार की मालिक है और किराना सामान से लेकर सौदर्य प्रसाधन और परिधान तक सभी तरह के उत्पादों की बिक्री करती है। इसके अलावा फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस का अधिग्रहण भी किया जाएगा। हालांकि, फ्यूचर समूह के वित्तीय एवं बीमा कारोबार इस सौदे का हिस्सा नहीं हैं। 

  • छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता राज्य की जनता के साथ क्यों नहीं खड़े हैं: कांग्रेस

    केंद्र सरकार कह रही है कि राज्य जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि लेने की बजाय रिज़र्व बैंक से कर्ज़ ले लें और भाजपा के नेता छाती पीट रहे हैं कि राज्यसरकार कर्ज़ लेती जा रही है -

    छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता राज्य की जनता के साथ क्यों नहीं खड़े हैं: कांग्रेस

    मोदी सरकार संसाधन उपलब्ध नहीं करवा रही है और भाजपा नेता राजनीति कर रहे हैं

    केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय कर रही है और भाजपा नेता चुप हैं   

     

    रायपुर, 30 अगस्त, 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, भाजपा के सारे सांसद और विधायक कोरोना संकट के समय छत्तीसगढ़ की जनता के साथ नहीं खड़े हुये और सिर्फ़ अपने आकाओं की हां में हां मिलाने में लगे हुए हैं. भाजपा नेताओं के मन में ज़रा सा भी दर्द है तो वे छत्तीसगढ़ की जनता के पक्ष में खड़े होकर करोना संकट को देखते।   उन्होंने कहा है कि यह बेहद दुखद है भाजपा नेताओं की वफादारी मोदी के प्रति तो दिखती है लेकिन छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ की जनता के हितों और हकों के प्रति नहीं। मोदी के प्रति वफादारी साबित करने के लिए इनने छत्तीसगढ़ की जनता की जरूरतों दुख दर्द और तकलीफ की अनदेखी की हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा नेताओं के चाल और चरित्र दोनों को देख रही है और यह समझ भी रही है कि भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ में कोरोना के नाम पर राजनीति करनी है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों की किसी तरह की सहायता करने या करवाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.   कोरोना पर छत्तीसगढ़ को संसाधन मुहैया करवाने का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा है कि पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-केयर्स नाम की एक संस्था बनवा ली और फिर राज्य के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से भारी भरकम राशि उसके खाते में जमा करवा ली. उन्होंने कहा है कि सच यह है कि भिलाई इस्पात संयंत्र, एसईसीएल, एनटीपीसी, बाल्को जैसे उपक्रम छत्तीसगढ़ से ही कमाई करते हैं लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए इन उपक्रमों द्वारा राज्य को दी गई राशि नगण्य है. राज्य से चुने गए भाजपा के नौ लोकसभा और दो राज्यसभा सांसदों ने एमपी-लैड की राशि भी छत्तीसगढ़ को देने की बजाय पीएम-केयर्स में दे दी.   शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पीएम-केयर्स में छत्तीसगढ़ से जो राशि जमा हुई है अगर उसकी आधी राशि भी छत्तीसगढ़ को वापस दे दी जाती तो छत्तीसगढ़ सरकार और ज़्यादा प्रभावी ढंग से कोरोना के संकटकाल में प्रबंधन कर पाती.   उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को नियमानुसार जीएसटी की राशि राज्य को देनी है लेकिन पिछले चार महीनों से एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई है और अब केंद्र की मोदी सरकार जीएसटी के पैसे न देने का बहाना बना रही है. राज्य के भाजपा नेता इस बात पर भी चुप्पी साधे हुए हैं. केंद्र सरकार कह रही है कि राज्य जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि लेने की बजाय रिज़र्व बैंक से कर्ज़ ले लें और भाजपा के नेता छाती पीट रहे हैं कि राज्यसरकार कर्ज़ लेती जा रही है. अगर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को राज्य की जनता की चिंता है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहते कि राज्य पर कर्ज़ का बोझ न लादा जाए.   संचार विभाग के प्रमुख ने कहा है कि मनरेगा में कार्य दिवसों को 100 से बढ़ाकर 150 किए जाने के मामले में, धान के लिए किसानों को 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल देने पर छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चावल उपार्जित नहीं करने के केंद्र सरकार के आदेश पर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का यही छत्तीसगढ़ विरोधी रवैया सामने आ चुका है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ को गरीब कल्याण योजना से बाहर रखे जाने पर भी एक भी भाजपा नेता का स्वर छत्तीसगढ़ के 7.30 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को इस योजना का लाभ दिए जाने की जरूरत पर नहीं फूटा.

  • मन की बात : कोरोना काल में नागरिकों में अपने दायित्वों का अहसास है : पीएम मोदी
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करे रहे हैं। यह 68वीं बार होगा जब पीएम मोदी देशवासियों से मन की बात कार्यक्रम के जरिए जुड़ रहे हैं। पीएम मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण आज सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 26 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के 67वें संस्करण के तहत देश को संबोधित किया था। बता दें कि मन की बात कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के लिए 18 अगस्त को लोगों से इनपुट्स और विचारों को साझा करने के लिए कहा था। लाइव अपडेट: पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में नागरिकों में अपने दायित्वों का अहसास है। हर तरह के उत्सवों में लोग संयम बरत रहे हैं। देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है।
  • दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 48 लाख पार...8 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा मौतें

    नई दिल्ली।कोरोनावायरस महामारी के मामले भारत (India) समेत दुनिया (World) भर में बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस का आंकड़ा 34 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक कुल 3,463,972 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें से 2648998 संक्रमित केस रिकवर हो चुके हैं.अब तक देश में 62550 लोगों ने कोरोनावायरस के चलते जान गंवाई है. पिछले 24 घंटों में 76472 मामले सामने आए, वहीं इस दौरान 1021 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस का रिकवरी रेट 76.47 फीसदी पर पहुंच गया है.

    जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 48 लाख के पार (24,896,303) हो गई है. जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 8 लाख 40 हज़ार (840,407) से ज़्यादा है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट…

  • अनलॉक 4 गाइडलाइंस: अब राज्य नहीं लगा सकेंगे लोकल लॉकडाउन...लेनी होगी केंद्र सरकार से इजाजत

    केंद्र सरकार ने शनिवार को अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश (Unlock-4 Guidelines) जारी कर दिए हैं. इस दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा इसकी जानकारी देने के साथ-साथ एक अहम फैसला भी लिया गया है. गाइडलाइंस में बताया गया कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी मर्जी से कोई लोकल लॉकडाउन (Local Lockdown) नहीं लगा सकेंगे. सिर्फ, कंटेनमेंट जोन में (Lockdown in Containment Zone) ऐसा किया जा सकेगा.

    मतलब 1 सितंबर से जो अनलॉक-4 होगा उसके लागू होने के बाद कंटेनमेंट जोन (Lockdown in Containment Zone) के बाहर किसी भी इलाके में राज्य सरकार लॉकडाउन नहीं लगा सकेगी. केंद्र ने साफ किया है कि कंटेनमेंट जोनों में अभी 30 सितंबर तक लॉकडाउन ही रहेगा. संक्रमण चेन को ब्रेक करने के लिए ऐसा किया गया है. इस दौरान वहां सिर्फ जरूरी सामान लेने, जरूरी काम पर जाने की इजाजत होगी.

    ताजा फैसला नीट/जीईई परीक्षा को देखते हुए भी लिया गया है ताकि परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए लोकल लॉकडाउन दिक्कतें पैदा ना करे. लेकिन इससे राज्यों ने पहले से जो लॉकडाउन लगाया हुआ है उसपर क्या असर होगा वह आनेवाले दिनों में पता चलेगा.

    राज्य के लोकल लॉकडाउन का क्या होगा?

    अभी इसपर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है कि राज्य ने जो पहले से लोकल लॉकडाउन लगा दिया है उसका क्या होगा. जैसे कर्नाटक, बिहार ने पहले ही 14 दिन तक लॉकडाउन बढ़ा दिया था. वहीं असम, उत्तर प्रदेश ने राज्य में शनिवार-संडे का लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसी तरह पश्चिम बंगाल में 20 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. वहीं हरियाणा में भी सोमवार, मंगलवार को दुकानें बंद करने का फैसला हुआ है.

  • राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा मंदिर का नक्शा... जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

    अयोध्या : में भगवान राम के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. बीते 5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद अब  राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  ने शनिवार को राम मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र जी ने आज  राम जन्मभूमि मन्दिर के मानचित्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज़ स्वीकृति के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव महोदय को सौंपे ताकि मानचित्र स्वीकृति पश्चात निर्माण कार्य प्रारम्भ हो सके।

  • सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो सहित छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित...प्रशासन में हडकंप

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेजी से कोरोना फैल रहा है इस सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दो दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंचे. सीएम योगी का यह दौरा अचानक तय किया गया था. सीएम के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने आनन फानन में व्यवस्थाएं कीं. इस बीच जिला प्रशासन ने उन सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दिए जिन्हें जिन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रहना था या फिर उनकी सुरक्षा में खड़े होना था.

    कोरोना वायरस टेस्ट के लिए बीएचयू से लेकर पुलिस लाइन तक कई कोविड-टेस्ट सेंटर बनाए गए जिनमें अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया. जानकारी के मुताबिक बीएचयू कोरोना टेस्ट सेंटर में कुल 20 पुलिस कर्मियों ने अपना परीक्षण कराया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई.

    पुलिस लाइन में किए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट देर शाम में मिली जिसमें पांच पुलिस कर्मियों सहित कुल छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनमें एक एनएसजी कमांडो भी शामिल हैं. सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और एनएसजी कमांडो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत सभी लोगों को सुरक्षा व्यवस्था से हटाकर आइसोलेट किया गया. आपको बता दें कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक एनएसजी कमांडो, एक इंस्पेक्टर, एक गाड़ी चालक जो कि गोरखपुर से आया था, और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं. सीएम योगी वाराणसी से मिल रही लगातार कोरोना अव्यवस्थाओं का जायाज लेने के लिए अचानक दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे.