National News
  • सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला...उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की शिवलिंग पर अब नहीं चढ़ा पाएंगे पंचामृत

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश  के उज्जैन  महाकाल मंदिर में अब श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग  को नहीं रगड़ सकेंगे। वहां पर दूध चढ़ाने की अनुमति भी सीमित मात्रा में और कुछ ही लोगों को मिलेगी। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना अहम फैसला दे दिया। जिसमें शिवलिंग  को क्षरण से बचाव के लिए तमाम आदेश पारित किए। अदालत ने कहा है कि मंदिर के शिवलिंग पर कोई भी भक्त पंचामृत नहीं चढ़ाएगा, बल्कि वह शुद्ध दूध से पूजा करेंगे। अदालत ने मंदिर कमिटी से कहा है कि वह भक्तों के लिए शुद्ध दूध का इंतजाम करेंगे और ये सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अशुद्ध दूध शिवलिंग पर न चढ़ाएं।

    सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के शिवलिंग के संरक्षण के लिए तमाम आदेश पारित किए हैं। जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर मामले में फैसला सुनाया। जस्टिस अरुण मिश्रा ने अपने कार्यकाल के आखिर में ये फैसला सुनाया। फैसला सुनाते हुए जस्टिस मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव की कृपा से ये आखिरी फैसला भी हो गया।सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग को क्षरण से बचाने और संरक्षित करने केलिए तमाम आदेश पारित किया है। इसके तहत कहा गया है कि कोई भी भक्त शिवलिंग पर किसी भी पंचामृत आदि से लेप न करें। भस्म आरती को बेहतर किया जाए ताकि पीएच वैल्यू सही हो और शिवलिंग संरक्षित रहेें। इसके लिए बेहतर से बेहतर तरीका अपनाया जाए। शिवलिंग पर मुंडमाल का भार कम किया जाए। इस बात पर विचार किया जाए कि क्या मेटल वाला मुंडमाल अनिवार्य है।

    दही, घी के लेपन से खराब हो रही शिवलिंग

    अदालत ने कहा कि दही, घी और मधु लेपने (रब) करने के कारण शिविलिंग का घिसाव व क्षरण हो रहा है। ये सही होगा कि सीमित मात्रा में शुद्ध दूध शिवलिंग पर चढ़ाया जाए। परंपरागत पूजा सिर्फ शुद्ध वस्तुओं से होती रही है। पुजारी व पंडित इस बात को सुनिश्चित करें कि कोई भी भक्त शिवलिंग को किसी भी हाल में न लेपें। अगर कोई भी भक्त ऐसा करता पाया जाता है तो पुजारी की जिम्मेदारी होगी। कोई भी भक्त शिवलिंग को लेपेगा या मलेगा नहीं बल्कि मंदिर द्वारा परंपरागत पूजा होगी। गर्भगृह में पूजा स्थल की 24 घंटे रेकॉर्डिंग की जाएगी और छह महीने तक रेकॉर्डिंग को संरक्षित किया जाएगा। कोई भी पुजारी इस मामले में आदेश का उल्लंघन करते हैं तो मंदिर कमिटी एक्शन ले सकती है। कोई भी भक्त पंचामृत नहीं चढ़ाएंगे बल्कि मंदिर द्वारा परंपरागत पूजा में इसका इस्तेमाल हो सकता है। मंदिर कमिटी शुद्ध दूध का अपने श्रोत से इंतजाम करेंगे, ताकि वह दूध भक्त शिवलिंग पर चढ़ाएं और कमिटी सुनिश्चित करे कि अशुद्ध दूध शिवलिंग पर न चढ़ाया जाए।

    मंदिर के स्ट्रक्चर को लेकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

    अदालत ने रुड़की सीबीआरआई से कहा है कि वह मंदिर के स्ट्रक्चर के बारे में अपनी रिपोर्ट पेश करें। उज्जैन के एसपी और कलेक्टर से कहा गया है कि वह मंदिर के 500 मीटर के दायरे में अतिक्रमण हटाएं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आर्कियोलजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के एक्सपर्ट कमिटी से सुझाव मांगे थे कि कैसे मंदिर के स्ट्रक्चर और शिवलिंग के क्षरण को रोका जाए और शिवलिंग को संरक्षित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच ने अपने फैसले में कहा कि मंदिर की एक्सपर्ट कमिटी को निर्देश दिया जाता है कि वह मंदिर के बारे में 15 दिसंबर 2020 तक रिपोर्ट पेश करें कि किस तरह से मंदिर के शिवलिंग को प्रोटेक्ट किया जा सके और मंदिर के स्ट्रक्चर को संरक्षित किया जा सके। अदालत ने कहा कि कमिटी सलाना सर्वे रिपोर्ट पेश करे।

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव...खुद ट्वीट कर दी जानकारी

    नोएडा। देश में जारी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच आम लोगों के साथ यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। योगी सरकार के दो मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह (MLA Pankaj Singh) कोरोना संक्रमित (COVID-19 Positive) पाए गए हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट (Tweet) कर दी है।पंकज सिंह ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्‍होंने टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जो भी लोग हाल में उनके संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर जांच करवाएं।

    वहीं, मंगलवार को प्रदेश सरकार के मंत्री जीएस धर्मेश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया। जीएस धर्मेश योगी सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री हैं। इसके अलावा विधायक हेमलता दिवाकर भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 57 और लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। वहीं, इस दौरान 5571 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है

  • चुमार में चीनी सैनिक कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश...भारतीय जवानों को देख हुई ये हालत

    नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद में चीन को अब समझ आने लगा है कि भारत से टक्कर लेना उसके हित में नहीं होगा। भारत(India) चीन(China) की किसी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं कर रहा है और हर चालबाजी का करारा जवाब दे रहा है। चीनी सैनिकों में भारतीय जवानों की ऐसी दहशत है कि उन्हें देखते ही चीनी भाग खड़े हो रहे हैं।

    indian Army China inda

    लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को भी ड्रैगन ने कुछ ऐसी ही हरकत की। चुमार में जब चीना घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय जवानों को देख चीन के सैनिक वहां से उल्टे पांव भाग गए। चीनी सेना की लगभग 7 से 8 बख्तरबंद गाड़ियां चेपुजी कैंप से भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रही थीं भारतीय सुरक्षाबलों ने भी घुसपैठ को रोकने के लिए वाहनों को तैनात किया। भारतीय जवान चीनी सैनिकों की किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।

    Laddakh Ind china LAC Leh

    इससे पहले सोमवार की रात को चीन के सैनिकों ने ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप में घुसपैठ की कोशिश की। चीनी सैनिक अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय क्षेत्र में घुस रहे थे, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया। चीन ने 29-30 अगस्त की रात को भी घुसपैठ की कोशिश की थी और इस बार भी भारतीय जवानों ने उसे नाकाम कर दिया था।

    बता दें कि भारत और चीन के बीच मई के शुरुआती दिनों से ही तनाव की स्थिति है। 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी लेकिन अब अगस्त में एक बार फिर नई जगह पर विवाद शुरू हुआ है। पहले जहां पर विवाद था, अब उससे अलग हटकर पैंगोंग झील की दक्षिणी तरफ आ गया है।

    India china army

    चीन की हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था, क्योंकि 29-30 अगस्त की रात के बाद चीनी सैनिकों ने सोमवार की रात को भी घुसैपठ की कोशिश की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्त्व ने कहा कि तनाव को कम करने के लिए सैन्य स्तर की बातचीत हो रही है, लेकिन इसी बीच चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की फिर कोशिश की। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमने राजनयिक और सैन्य माध्यम से चीन के सामने मामला उठाया।

    वहीं, चीन से जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, CDS जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख शामिल हुए। ये बैठक करीब दो घंटे चली। आपको बता दें कि सीमा पर भारतीय सेना को चीन की हरकतों की जानकारी पहले से थी। भारतीय सेना की स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट, सिख लाइट इन्फेंट्री ने 29-30 अगस्त की रात को चीन की साजिश को नाकाम किया। पिछले एक हफ्ते से ही भारत ने बॉर्डर पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को तैनात किया हुआ है, जिससे चीनी इलाकों पर निशाना बनाया जा सकता है।

  • प्रधानमंत्री मोदी कल अमेरिका-भारत रणनीतिक मंच के ‘लीडरशिप समिट’ को करेंगे संबोधित

    वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के तीसरे ‘लीडरशिप समिट’ को बृहस्पतिवार को संबोधित करेंगे. यूएसआईएसपीएफ के प्रमुख मुकेश अघी ने बताया, "हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएसआईएसपीएफ के वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए समय निकाला. यह मौजूदा चुनौतीपूर्ण माहौल में अमेरिका-भारत संबंधों के महत्व को दर्शाता है."उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के लिए फायदे की साझेदारी है जो पारस्परिक रूप से भू-राजनीतिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक, कूटनीतिक और वैज्ञानिक साझेदारी पर निर्भर है. आक्रामक और मुखर चीन दोनों देशों को सहयोग और अंतरराष्ट्रीय कानून को सुनिश्चित करने के लिए और मौके देता है.अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने एक सप्ताह चलने वाले सम्मेलन के पहले दिन संबोधित किया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी मंगलवार को चर्चा में भागीदारी की थी.

  • Aaj Ka Panchang 2 September 2020: आज शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर देखें पंचांग...शुभ-अशुभ समय, राहुकाल

    आज 2 सितंबर को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 2 September 2020) के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनं‍‍त सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है. पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

    2 सितंबर 2020- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 2 September)

    आज की तिथि-
    पूर्णिमा- 10:51 तक

    आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

    सूर्योदय का समय : 06:00
    सूर्यास्त का समय : 18:41
    चंद्रोदय का समय: 19:06

    हिन्दु लूनर दिनांक
    शक सम्वत:
    1942 शर्वरी

    विक्रम सम्वत:
    2077 प्रमाथी

    गुजराती सम्वत:
    2076

    चन्द्रमास:
    भाद्रपद– अमान्त
    भाद्रपद – पूर्णिमान्त

    नक्षत्र :
    शतभिषा– 18:34 तक
    आज का करण :
    बव– 10:51 तक
    बालव– 23:36 तक

    आज का पक्ष : शुक्ल पक्ष

    आज का योग:
    सुकर्मा– 13:04 तक

    आज का वार : बुधवार

    आज का शुभ मुहूर्त

    अभिजित मुहूर्त कोई नहीं रहेगा. अमृत काल 10:47 – 12:31 बजे तक रहेगा.

    आज का अशुभ मुहूर्त

    दुर्मुहूर्त 11:55 – 12:46 बजे तक रहेगा. वर्ज्य मुहूर्त 25:35 – 27:20 बजे तक रहेगा. राहुकाल 12:20 – 13:55 बजे तक रहेगा. गुलिक काल 10:46 – 12:20 बजे तक रहेगा, वहीं यमगण्ड 07:38 – 09:12 बजे तक रहेगा.

  • राशिफल 2 सितंबर: मेष और कन्या राशि वालों होगा लाभ...सभी राशियों का जानें राशिफल

    Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज धैर्य बनाएं रखें आज काम अधिक होने के कारण मन खिन्न हो सकता है. वृष राशि वाले आज प्रसन्न रहेंगे, लेकिन गलत कार्यों से दूर रहें. आज धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लें लाभ होगा. मिथुन राशि के जातकों का आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा. लेकिन आज की गई मेहनत बेकार नहीं जाएगी.

    मेष- आज के दिन भविष्य को लेकर प्लानिंग करना चाहिए, निवेश को लेकर आप कुछ योजना बना रहें हैं तो तत्काल रूप से लागू कर देना उत्तम रहेगा. ऑफिस में सहयोगी मदद की उम्मीद लेकर आएं तो उनकी सहायता करने से पीछे न हटें क्योंकि छोटी सी कोशिश उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. लोहें से संबंधित कारोबार करने वालों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है. विद्यार्थी वर्ग प्रोजेक्ट पर ध्यान दें. यदि आप किसी रोग से ग्रसित हैं, तो आज इसके प्रति अलर्ट रहें, छोटी सी लापरवाही बड़े दिक्कत दे सकती है. कुल से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

    वृष- आज के दिन मानसिक व शारीरिक तौर पर एक्टिव रहेंगे. कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसे समय आप भलिभांति जानते हैं. कर्मक्षेत्र में नये कार्य सीखने का अवसर मिलेगा, इसे हाथ से न जाने दें क्योंकि यह आपको और अपडेट करने वाला है. बड़े व्यापारियों को वर्तमान स्थितियों को देखते हुए थोड़ी और प्रतीक्षा करना पड़ेगी. युवा वर्ग अधिक समय सोशल मीडिया में व्यतीत करने के बजाय ऑनलाइन ज्ञान लेने में बिताएं. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो जिन लोगों को अस्थमा की बीमारी है उनको सचेत रहने की आवश्यकता है बढ़ते रोग आज परेशान कर सकते हैं. संतान के व्यवहार पर ध्यान दें.

    मिथुन- आज के दिन नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर रहेगा जिसके वजह से क्रोध भी अधिक आएगा ऐसे में धैर्य रखें. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्यभार अधिक रहेगा वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होने से बाधाएं भी उत्पन्न हो सकती है. सोना-चांदी का कारोबार करने वालों को आज कुछ मंदी का सामना करना पड़ेगा. वहीं खुदरा व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. विद्यार्थियों को गणपति जी पर दूर्वा चढ़ाना चाहिए इससे उनके आत्मबल में वृद्धि होगी. सेहत में बिगड़े खान-पान को नियंत्रित रखें अन्यथा पेट से संबंधित रोग उत्पन्न कर सकता है. जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं, उनको ताल-मेल बना कर चलना चाहिए.

    कर्क- आज के दिन आलस्य को त्याग कर कठोर परिश्रम करने पर ध्यान देना होगा. करियर से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी जिसके लिए आज आपको तैयार रहने की आवश्यकता है. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को वर्तमान समय में ट्रांसफर लेटर मिलने की संभावना है. सब्जियों का व्यापार करने वालों को अधिक माल स्टॉक करके नहीं रखना चाहिए, अन्यथा घाटे का सामना करना पड़ सकता है. युवाओं की संगीत व गायन में रुची रहेगी. हेल्थ सामान्य रहने वाला है लेकिन वाहन सावधानी से चलाएँ क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. मित्रों से महत्वपूर्ण बात करने के लिए दिन उपयुक्त है.

    सिंह- आज के दिन किसी के प्रति मन में शंका न रखें जरूरी नहीं जैसा आपको दिख रह है, वास्तव में वैसा ही हो. जो लोग नौकरी बदलने के इच्छुक हैं उनको अन्य कंपनियों में सी.वी दे देना चाहिए, वहीं दूसरी ओर जो नौकरी की तलाश में हैं उनको ज्वाइंनिंग लेटर मिल सकता है. स्पोर्ट से संबंधित वस्तुओं का कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. खेल कूद से जुड़े युवाओं को अच्छे अवसर मिलेंगे. सेहत में बदलते मौसम की वजह से वायरल फीवर होने की आशंका है. जीवनसाथी की बातों को प्राथमिकता दें, व उनकी भावनाओं का सम्मान करें.

    कन्या- आज के दिन जो कार्य आपने पहले से सोच रखें हैं, उन कार्य के हो पाने में संशय रहेगा, यदि कार्य न बने को आगे के लिए शिफ्ट कर देना चाहिए. व्यापारी वर्ग ध्यान रहें किसी भी परिस्थिति में विश्वसनीय लोगों का साथ नहीं छोड़ना है. विद्यार्थी वर्तमान समय का लाभ उठाने का प्रयास करें. हेल्थ में किसी बीमारी के चलते आप डाइट को फॉलो करते हैं, तो उसका गंभीरता से पालन करें, अन्यथा भविष्य में इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. वाहन खरीदने व बेचने का विचार बना रहें है तो अभी कुछ दिन रुक जाना ही बेहतर रहेगा. परिवार के साथ समय व्यतीत करें.

    तुला- आज के दिन कार्यों को पूर्ण करने पर फोकस करें न की यह सोचने में की इससे कैसे बचा जाएं, अपने आराध्य का नाम लेकर कार्य स्टार्ट करें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो जिन महिलाओं कि जॉब छूट गयी थी उनको इस ओर पुनः ध्यान देना चाहिए ग्रहों की स्थिति को देखते हुए एक नया ऑफर प्राप्त हो सकता है. लाइजनिंग का बिज़नेस करने वालों को बड़ा मुनाफा हाथ लगेगा, पुरानी डील भी क्लोज हो सकती है. जो लोग किसी भी प्रकार का नशा करते हैं उन्हें इसे तत्काल त्याग देना चाहिए अन्यथा बड़े रोग से ग्रसित होंगे. दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रहेगा.

    वृश्चिक- आज के दिन आपका मनोबल कुछ मजबूत होता नजर आएगा, तो वहीं दूसरी ओर लग्जिरियस लाईफ के लिए कर्ज लेने से बचे. शिक्षा से संबंधित नौकरी करने वालों की स्थितियाँ सामान्य होती नजर आ रही है. नये कारोबार को स्टार्ट के करने के लिए मेहनत के साथ-साथ धैर्य भी रखने की आवश्यकता है. पिछला किया गया धन निवेश लाभ के रूप में मिलने की संभावना है. युवा वर्ग करियर को लेकर चिंतित नजर आएंगे. घुटने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, यदि आपको आर्थराइटिस की समस्या है, तो उससे संबंधित दवाई खाना व व्यायाम को नियमित रखें. पारिवारिक वातावरण सामान्य रहने वाला है.

    धनु- आज के दिन सभी के साथ प्रेम से बोलिए और लोगों का दिल जीतते चलिए, भविष्य में यही आपके यश का मार्ग तय करेगी. कर्मक्षेत्र की बात करें तो सैलरी में गिरावट की वजह से नौकरी बदलने का विचार कर रहें हैं तो वर्तमान समय को देखते हुए रूक जाना ही सही रहेगा. व्यापार में जिन लोगों का सरकार से संबंधित कोई कार्य नहीं बन पा रहा था, तो आज इस ओर आपका प्रयास सफल होता नजर आएंगा. विद्यार्थियों को ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं रहना चाहिए. सेहत की बात करें तो कैल्शियम की कमी से पैरों में दर्द हो सकता है. छोटे भाई के व्यवहार को लेकर चिंता रहेगी.

    मकर- आज के दिन स्वयं को अकेला न समझें, मित्र और सहयोगी अच्छे नेचर से बहुत प्रभावित हैं और वह आपके साथ भी हैं. ऑफिशियल कार्यों की अधिकता के कारण आज ओवर टाइम करना पड़ सकता है. व्यापारियों को अपने नये उत्पाद की सेल करनी होगी, साथ ही अपने कंपटीटरों पर भी ध्यान देना चाहिए, कंपटीशन की वजह से आज कुछ तनाव हो सकता है. हेल्थ में एलर्जी की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ेगा, दवाइयों का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न करें. मां के साथ कुछ समय बैठे जिससे आपको सुख की अनुभूति हो सके, उनके साथ दिल की बात भी साझा कर सकते हैं.

    कुंभ- आज के दिन महत्वकांक्षाओं की पूर्ति होने से मन प्रसन्न रहने वाला है. प्रयास मात्र कि देरी है शक्ति एवं स्फूर्ति के साथ कार्य पूर्ण कर पाएंगे. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों का कार्य यदि आपके हिसाब से नहीं चल रहा है, तो धैर्य रखते हुए अच्छे समय की प्रतीक्षा करनी चाहिए, क्योंकि बेवजह का तनाव मार्ग से भटका सकता है. व्यापारियों को कानूनी दांव-पेंच से बचकर रहना होगा, अन्यथा आर्थिक दंड भरना पड़ेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज गला खराब व टांसिल जैसी समस्या का शिकार हो सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों के मध्य मन मुटाव होने से पारिवारिक माहौल बिगड़ने की आशंका है.

    मीन- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ न करें, बल्कि सभी के साथ हंसी-मजाक करना चाहिए. ऑफिस में अपनी ग़लतियों को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेना मुश्किलों में डाल सकता है. बिजनेस करने वालों की मेहनत जाया नहीं जाएंगी, पिछला प्रयास वर्तमान समय में उन्नति दिलाने वाला चल रहा है. जो युवा इंजिनरिंग की तैयारी कर रहें हैं उनको प्रोक्टिकल पर ध्यान देना चाहिए, भविष्य में इससे अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे. स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुआ स्प्रॉउट्स व फलों का सेवन अधिक करें. पिता के साथ ताल-मेल अच्छा रहेगा महत्वपूर्ण विषयों पर उनसे चर्चा भी हो सकती है.

  • राजीव भवन स्थित कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा - भाजपा

    सीजी 24 न्यूज़ - सुखबीर सिंघोत्रा , 9301094242

    राजीव भवन में फर्जी बिलों की प्रिंटिंग हो रही है - 

    सरकार आपदा में भ्रष्टाचार कर रही है -

    प्रदेश सरकार अपने आप को स्थापित करने में लगी है - संजय श्रीवास्तव

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में राज्य शासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं | उन्होंने कहा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी का राजीव भवन स्थित कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा है | प्रदेश कांग्रेस कमेटी का मीडिया विभाग इसका संचालन कर रहा है, राजीव भवन में फर्जी बिलों की प्रिंटिंग हो रही है| संजय श्रीवास्तव ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि यह हमारा स्पष्ट आरोप है| भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सरकार आपदा में भ्रष्टाचार कर रही है | करोना की व्यवस्था की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है और प्रदेश सरकार अपने आप को स्थापित करने में लगी हुई है | छत्तीसगढ़ कोरोना महामारी के मामले में सबसे नीचे था जो आज सबसे ऊपर पहुंच गया है | भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में करोना संक्रमण में कमी हो ताकि सभी को राहत मिले | उन्होंने कहा कि केंद्र से मिले रुपयों में भ्रष्टाचार कर रही है प्रदेश की सरकार | राज्य सरकार ने निजी लैब को अधिकृत कर दिया है जहां टेस्ट किसी का होता है और रिपोर्ट किसी की आती है इतनी घोर लापरवाही चल रही है निजी लैब में | उन्होंने कहा कि सरकार बोर से पानी पिलाकर मिनरल वाटर की बिलिंग कर रही है और हर जवाब देने के लिए कांग्रेस के संचार विभाग को अधिकृत कर दिया गया है | अब देखने वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए गए कितने गंभीर आरोपों का प्रदेश सरकार क्या जवाब देती है ?

  • पंचतत्व में विलीन हुए भारत रत्न प्रणब मुखर्जी...नम आंखों से देश ने पूर्व राष्ट्रपति को दी अंतिम विदाई
    नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को आज पंच तत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उन्हें दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में आखिरी विदाई दी गई. उससे पहले पूरे देश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने उन के घर जाकर श्रद्धांजलि दी. राजनीति के अजातशत्रु प्रणब मुखर्जी का निधन कल शाम हो गया था, वे 84 वर्ष के थे. उन्हें 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. बाद में प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण भी हो गया था. प्रणब दा को अंतिम विदाई के दौरान उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी मौजूद रहीं. शवदाह गृह में मौजूद सभी लोगों ने अपने प्रिय नेता की विदाई के दौरान प्रणब दा अमर रहें के नारे भी लगाए. उनके अंतिम संस्कार से पहले उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कीं. प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. प्रणब मुखर्जी के शव को लकड़ी के ताबूत में रखा गया और उनके पुत्र भी पीपीई किट पहनकर समस्त क्रियाओं का पालन किया. . कोरोना काल के कारण इस अंतिम संस्कार में बहुत ही कम लोग मौजूद रहे. कल प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी उनके बेटे ने ट्विटर पर साझा की थी. उन्होंने लिखा, 'भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया. आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं.
  • उत्तराखंड में हिमालयी क्षेत्र में मसूरी और उसके आसपास के इलाकों में भूस्खलन की संवेदनशीलता का मानचित्रण

    अधिकतर पहाड़ी इलाकों की तरह ही उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्वतीय पर्यटन स्थल मसूरी में भी भूस्खलन की कई घटनाएं हो चुकी हैं जो संभवत: विकास से जुड़ी गतिविधियों का परिणाम रही हैं। क्षेत्र में ऐसी प्राकृतिक आपदा के बढ़ते खतरों ने वैज्ञानिकों को मसूरी और उसके आसपास के क्षेत्रों की भूस्खलन के प्रति संवेदनशीलता का मानचित्रण करने के लिए प्रेरित किया। अध्ययन से पता चला है कि इस क्षेत्र का 15 प्रतिशत हिस्सा भूस्खलन को लेकर अतिसंवेदनशील है।

    विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त संस्थानवाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी (डब्लयूआईएचजीके वैज्ञानिकों ने निचले हिमालयी क्षेत्र में मसूरी और उसके आसपास के 84 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का अध्ययन किया और पाया कि  भूस्खलन वाले अतिसंवेदनशील क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भाटाघाटजॉर्ज एवरेस्टकेम्प्टी फॉलखट्टापानीलाइब्रेरी रोडगलोगीधार और हाथीपांव जैसे बसावट वाले क्षेत्रों के अंतर्गत आता है जो  60 डिग्री से अधिक ढलान वाले अत्यधिक खंडित क्रोल चूना पत्थर से आच्छादित हैं।

    भूस्खलन संवदेनशीलता मानचित्रण पर जर्नल ऑफ अर्थ सिस्टम साइंस में प्रकाशित अध्ययन में दिखाया गया है कि क्षेत्र का 29 प्रतिशत हिस्सा हल्के भूस्खलन और 56 प्रतिशत हिस्सा बहुत बड़े स्तर पर भूस्खलन वाले अति संवेदनशील क्षेत्र में आता है।

    डब्ल्यूआईएसजी के शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएसऔर उपग्रह से प्राप्त हाई-रिज़ॉल्यूशन चित्रों का उपयोग करते हुए द्विभाजक सांख्यिकीय यूल गुणांक (वाई सीविधि का उपयोग किया।

    वैज्ञानिकों के अनुसार अध्ययन करते समय क्षेत्र में भूस्खलन के विभिन्न संभावित कारकों में लिथोलॉजीलैंड्यूज-लैंडकवर (एलयूएलसी)ढलानपहलूवक्रताऊंचाईसड़क-कटान जल निकासी और लाइनामेंट आदि को शामिल किया गया। अध्ययन टीम ने भूस्खलन के कारणों के एक विशेष वर्ग का पता लगाने के लिए लैंडस्लाइड ऑक्युवेशन फेवरोबिलिटी स्कोर (एलओएफएसके आंकड़े एकत्र किए और बाद में जीआईएस प्लेटफॉर्म में लैंडस्लाइड सुसाइड इंडेक्स (एलएसआई) बनाने के लिए भूस्खलन के प्रत्येक कारक के प्रभावों की अलग अलग गणना की । एलएसआई को प्राकृतिक मानकों के आधार पर  पांच क्षेत्रों में पुनर्वर्गीकृत किया गया है।

    इस मानचित्र की सटीकता को सक्सेस रेट कर्व (एसआरसीऔर प्रिडिक्शन रेट कर्व (पीआरसीका उपयोग करके सत्यापित किया गया  जो एसआरसी के लिए एरिया अंडर कर्व (एयूसीको 0.75 के रूप में और पीआरसी को 0.70 के रूप में दिखाता है। यह  भूस्खलन वाले विभिन्नत तरह के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों और भूस्खलन की घटना वाले क्षेत्रों के बीच परस्पर संबंधों को दर्शाता है।

    अध्ययन से भारत के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर होने वाले भूस्खलनइसके जोखिमऔर इस बारे में पर्वतीय कस्बों की संवेदनशीलता का मूल्यांकन करने में काफी मदद मिल सकती है।

     

  • खादी के मास्क की लोकप्रियता बढ़ी;  केवीआईसी को रेड क्रॉस सोसाइटी से 10.5 लाख फेस मास्कके लिए अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला

    खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) को फेस मास्क की आपूर्ति के लिए भारतीय रेडक्रास सोसाइटी (आईआरसीएस) की ओर से दूसरी बार और अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत केवाईसी को 3.30 करोड़ रुपये के उच्च गुणवत्ता वाले 10.5 लाख मास्क की आपूर्ति करनी है।केवीआईसी को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार यह ऑर्डर मिला है। इससे पहले केवीआईसी को रेड क्रास सोसाइटी से 1.80 लाख फेस मास्क का ऑर्डर मिला था जिसमें से अबतक 1.60 फेस मास्क की आपूर्ति की जा चुकी है।

    मास्क की खरीद के लिए 3.30 करोड़ रुपये का यह नया ऑर्डर केवीआईसी को हाल ही में मिला है। मास्क की आपूर्ति इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी। केवीआईसी पहले मिले ऑर्डर की आपूर्ति एक दो दिन में पूरी कर देगा। नए ऑर्डर के तहत जिन मास्क की आपूर्ति की जानी है वह पिछले ऑर्डर वाले मास्क की तरह के ही होंगे। केवीआईसी को नया ऑर्डर पिछला ऑर्डर समय पर और मानकों के अनुरुप किए जाने की वजह से ही मिला है।

    केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मास्क बनाने की गतिविधियों के माध्यम से से देश में स्थायी रोजगार बनाने में केवीआईसी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां फेस मास्क   कोरोना बीमारी से बचाव के खिलाफ सबसे प्रभावी सुरक्षात्मक चीज बन गया है वहीं दूसरी ओर इसके उत्पादन ने कारीगरों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन किया है।

    केवीआईसी को मिले नये ऑर्डर से स्थानीय स्तर पर उत्पादन गतिविधियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि इससे खादी के कारीगरों के लिए लगभग 50,000 अतिरिक्त कार्य दिवस के अवसर बनेंगे। इस आदेश के क्रियान्वयन के लिए 1 लाख मीटर से अधिक के हस्तनिर्मित सूती खादी कपड़े की आवश्यकता होगी जिसकी आपूर्ति विभिन्न राज्यों के खादी संस्थानों द्वारा की जाएगी। यह कताई और बुनाई गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा और इस तरह यह कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।

    केवीआईसी के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने आईआरसीएस से मिले नए ऑर्डर का स्वागत करते हुए कहा “चरखा आर्थिक स्वतंत्रता का माध्यम है। इस कठिन समय में इस तरह के बड़े ऑर्डर यह सुनिश्चित करेंगे कि कताई और बुनाई की गतिविधियाँ जारी रहें और हमारे खादी कारीगरों के लिए आय का स्रोत बना रहे।”

    केवीआईसी को फेस मास्क की आपूर्ति के लिए मिला यह अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इससे पहले लाक डाउन के दौरान जम्मू कश्मीर प्रशासन ने केवीआईसी से 7 लाख मास्क खरीदे थे। केवीआईसी को राष्ट्रपति भवन, प्रधान मंत्री कार्यालय, केंद्र सरकार के मंत्रालयों और आम जनता की ओर से अपने ई-पोर्टल पर भी मास्क खरीद के लिए बार-बार ऑर्डर मिलते रहे हैं।

    आईआरसीएस की ओर से जिन मास्क की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिए गए हैं वह मास्क लाल पाइपिंग के साथ भूरे रंग में 100 प्रतिशत डबल-ट्विस्टेड दस्तकारी सूती कपड़े से बनाए जाने हैं। केवीआईसी ने विशेष रूप से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए इन दोहरे स्तर के सूती फेस मास्क का डिजाइन बनाया है।  आईआरसीएस की ओर से नमूने के तौर पर जो मास्क केवीआईसी को दिए गए हैं उनमें बाईं ओर आईआरसीएस का प्रतीक चिन्ह और दाईं ओर खादी इंडिया का टैग बना हुआ है। खादी के अन्य फेस मास्क की तरह ही यह मास्क भी धोकर फिर से इस्तेमाल किए जा सकते हैं साथ ही यह त्वचा के अनुकूल और जैविक रूप से नष्ट किए जा सकने वाले भी हैं।

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
    नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को देश आज अंतिम विदाई देगा। राजनीति से लेकर तमाम अन्य क्षेत्रों से भी प्रणब दा के निधन पर लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें का उनका अंतिम संस्कार आज लोधी श्मशान घाट पर होगा। इससे पहले  दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। उसके बाद दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट(Lodhi Road Crematorium) पर उनका अंतिम संस्कार होगा।
  • प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि देने पहुंचे

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. चूंकि कोरोना संक्रमण के कारण प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को कांच के ताबूत में नहीं रखा गया है तो उनके आवास पर एक तस्वीर पर आंगतुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं.प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा. सुबह 11 से12 बजे तक आम जनता उनके अंतिम दर्शन कर सकेगी....

    सुबह 10 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रणब दा को श्रद्धांजलि देंगे और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. चूंकि प्रणब मुखर्जी को कोरोना संक्रमण हो गया था लिहाजा उनका शव लकड़ी के कॉफिन में रखा गया है. समस्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन इस दौरान किया जा रहा है और जरूरी एहतियात भी बरती जा रही है.