National News
  • हनुमान जयंती पर बन रहा है विशेष संयोग...जानें कब है हनुमान जयंती

    Hanuman Janmotsav 2024:  चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल दिन मंगलवार को है. हनुमान जयंती पर अद्भुत शुभ योग का संयोग बन रहा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि दिन मंगलवार को हुआ था. इस साल हनुमान जयंती भी मंगलवार के दिन पड़ रही है.हनुमान जी राम भक्त हैं और इन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है. इस बार 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती बहुत खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कई शुभ योग का संयोग बन रहा है, इस दौरान बजरंगबली की पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा. आइए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव के शुभ योग, उपाय, मुहूर्त.

     हनुमान जन्मोत्सव 2024 शुभ योग 

    इस साल 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती पर मंगलवार है. पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए बजरंगी की पूजा का इस दिन विशेष महत्व है. यही वजह है कि इस बार हनुमान जन्मोत्सव का महत्‍व और भी बढ़ गया है. इसके साथ ही हनुमान जयंती पर मीन राशि में पंचग्रही योग बनेगा. साथ ही मेष राशि में बुधादित्‍य राजयोग, कुंभ राशि में शनि शश राजयोग का संयोग बनेगा. इन खास योगों में हनुमान जी की पूजा सफल होगी.

      हनुमान जन्मोत्सव शुभ मुहूर्त 

    चैत्र पूर्णिमा तिथि शुरू – 23 अप्रैल 2024, सुबह 03.25
    चैत्र पूर्णिमा तिथि समाप्त – 24 अप्रैल 2024, सुबह 05.18
    हनुमान पूजा का समय (सुबह) – सुबह 09.03 – दोपहर 01.58
    पूजा का समय (रात) – रात 08.14 – रात 09.35

    Hanuman Janmotsav 2024:  यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि newsplus21 किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

  • 'डेढ़ साल की बारिश' सिर्फ़ कुछ घंटों में - आखिर क्यों डूब गया दुबई...?

    नई दिल्ली: दुनिया के कई देश जहां तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं वहीं संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates), ओमान (Oman) और बहरीन (Bahrain) में लोग भारी बारिश से परेशान हो गए.  ये दुनिया के वो इलाके हैं जो अपने सूखे रेगिस्तानों,  चिलचिलाती गर्मी और चमचमाती इमारतों और वैभवपूर्ण ज़िंदगी र्के लिए जाने जाते हैं. इन देशों का मौसम साल भर लगभग गर्म ही रहता है. और गर्मियों में तो बेहद गर्म हो जाता है. जहां आसमान में बादल देखने को आंखें तरस जाती हैं. इन्हीं इलाकों के ऊपर से मंगलवार को काले बादलों का काफ़िला जो निकला तो इतना पानी अपने साथ लाया कि कुछ ही घंटे में संयुक्त अरब अमीरात के शानो शौकत भरे और ऊंची इमारतों वाले शहर दुबई तक को पानी में डुबा दिया.

    बारिश ने मचाया हाहाकार
    तेल की दौलत से बने ईंट कंक्रीट के इस आधुनिक जंगल की सड़कों, गलियों से पानी ऐसे बहने लगा जैसे नदी बहती है. सड़कों पर चल रही बेशकीमती और आधुनिक गाड़ियां पानी में डूबने उतराने लगीं. दुबई में कुछ ही घंटों के अंदर इतना पानी बरस गया जितना डेढ़ साल में बहता है. मंगलवार को 142 मिलीमीटर बारिश दुबई में दर्ज की गई जबकि साल भर में औसतन 95 मिलीमीटर बारिश ही मुश्किल से यहां हो पाती है. UAE के अल-आइन अमीरात में तो सबसे ज़्यादा 250 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी से अंदाज़ा लग सकता है कि कितना पानी अचानक बरस गया.

    Latest and Breaking News on NDTV

    Latest and Breaking News on NDTV

    एयरपोर्ट पर भर गया पानी
    इस बरसात के लिए दुबई जैसा आधुनिकतम शहरों का मॉडल तैयार नहीं था तो संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और ओमान के बाकी इलाकों का तो क्या ही कहना. दुनिया के दूसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. एयरपोर्ट पर पानी भर गया. शहर का ड्राइवरलेस मेट्रो सिस्टम तक भारी बारिश में नाकाम होने लगा. कई मेट्रो स्टेशन पानी में डूब गए.. सड़कों पर लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर बाहर निकल गए.. जिसे जहां शरण मिली, वो वहीं रुक गया... दुबई का आपदा राहत विभाग जो बहुत काबिल माना जाता है, वो भी कई घंटों तक राहत पहुंचाने में नाकाम रहा. 

    क्या यह ग्लोबल वॉर्मिग का है असर? 
    कुल मिलाकर सीमेंट कंक्रीट  से पटा दुबई दिन भर इस एक्सट्रीम वेदर इवेंट से डरा सहमा रहा. जिस इलाके के लिए पीने का पानी ..तेल से कम क़ीमती न हो ..वहां इतना पानी बरस जाए तो सब हैरान होंगे ही. सवाल ये है कि संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और ओमान में इतनी बारिश हुई क्यों. इसके कई कारण हैं. इसकी वजह एक बड़ा तूफ़ान है जो अरब पेनिनसुला यानी अरब प्रायद्वीप से ओमान की खाड़ी की ओर जा रहा था. इसी मौसमी चक्र के कारण हवाएं नमी से भारी बादलों को ओमान और दक्षिण पूर्व ईरान की ओर भी ले गईं और वहां भी भारी बारिश हुई.  मौसम के जानकार ग्लोबल वॉर्मिग को भी इस extreme weather event यानी चरम मौसमी घटना की वजह मान रहे हैं जो आने वाले दिनों में और बढ़ेंगी

    क्लाउड सीडिंग को लेकर उठ रहे हैं सवाल
    इस ग्लोबल  वॉर्मिग के लिए हम सभी मिलकर ज़िम्मेदार हैं. दुनिया के किसी भी इलाके में प्रकृति से हो रहे खिलवाड़ का असर हज़ारों किलोमीटर दूर तक दिखाई देता है. कुछ जानकार कह रहे हैं कि अचानक हुई इतनी बारिश के पीछे क्लाउड सीडिंग भी वजह हो सकती है. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी संभावना जताई है. मौसम विभाग के एक विशेषज्ञ अहमद हबीब ने ब्लूमबर्ग को बताया कि क्लाउड सीडिंग के लिए बने विशेष विमानों ने बीते दो दिनों में संयुक्त अरब अमीरात के ऊपर क्लाउड सीडिंग के लिए छह बार उड़ान भरी.दरअसल पानी के लिए तरसने वाले संयुक्त अरब अमीरात में 2002 से क्लाउड सीडिंग ऑपरेशन किए जाते रहे हैं... क्लाउड सीडिंग दरअसल कृत्रिम बारिश कराने का तरीका है.

     संयुक्त अरब अमीरात ने क्लाउड सीडिंग से किया इनकार
    इस प्रक्रियामें आम तौर पर एक कैमिकल सिल्वर आयोडाइड को विमानों के ज़रिए ऊपर बादलों के बीच स्प्रे किया जाता है. लेकिन इसके लिए बादलों में पर्याप्त मात्रा में नमी  होनी चाहिए. सिल्वर आयोडाइड के ये कण एक न्यूक्लियाई का काम करते हैं जिसके चारों और पानी के कण जमा होने लगते हैं और बूंदें बनती हैं जो भारी होने पर नीचे बारिश के तौर पर गिरती हैं. लेकिन संयुक्त अरब अमीरात सिल्वर आयोडाइड जैसे कैमिकल की जगह potassium chloride जैसे कुदरती सॉल्ट का इस्तेमाल करता है. लेकिन इस बार क्लाउड सीडिंग नहीं की गई ये संयुक्त अरब अमीरात ने साफ़ कर दिया है.

    चलिए बारिश कुदरती वजहों से हुई लेकिन दुबई का ये हाल क्यों हो गया. जानकार बता रहे हैं कि दुबई के शहरी सिस्टम का बड़ा हिस्सा ऐसी बारिश के लिए कभी बना ही नहीं. दुबई जैसे आधुनिक शहर तक के बुनियादी ढांचे में ड्रेनेज का सिस्टम बहुत सीमित और नाकाफ़ी है जिससे होकर बारिश का पानी आगे निकल जाए और ये तो ऐसी बारिश रही जो अच्छे से अच्छे सिस्टम का इम्तिहान ले लेती. 

  • Aaj Ka Rashifal 18 April 2024: इन राशि वालों के लिए सौभाग्य से भरा रहेगा गुरुवार का दिन, यहां पढ़िए आज का दैनिक राशिफल

    Aaj Ka rashifal 18 April 2024: आज चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। दशमी तिथि आज शाम 5 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात सभी कार्योंमें सफलता दिलाने वाला रवि योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 7 बजकर 57 मिनट तक अश्लेषा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मघा नक्षत्र लग जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 18 अप्रैल 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि 

    आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहने वाला है। अपना व्यवहार लचीला रखें और दूसरों की बातें समझने का मन बनाकर चलें। आज कोई बुजुर्ग या वरिष्ठ व्यक्ति आपको सही सलाह दे सकता है। व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ सकती है। आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। आज खुद पर किसी तरह की उलझन को हावी न होने दें साथ ही आपको अपने व्यवहार पर कंट्रोल करना पड़ेगा। अन्यथा किसी मौके पर आपका व्यवहार ही आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 7

    वृष राशि 

    आज व्यवसाय में आपको फायदा हो सकता है। ऑफिस में किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिए सहकर्मी की मदद मिलेगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत है। लवमेट कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने की संभावना है। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 6

    मिथुन राशि 

    आज कोई काम पूरा होने से आपको ख़ुशी मिलेगी। शाम तक आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा, जिससे घर का माहौल खुशियों से भर जाएगा। आसपास के लोग आपके व्यक्तित्व से प्रसन्न होंगे। आप ताजगी से परिपूर्ण रहेंगे। लवमेट के साथ आपका दिन बेहतर गुजरेगा। आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे। सोचे हुए कार्यों की गति मजबूत होगी। आपको धन लाभ के कई मौके मिलेंगे। बिजनेस में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं। ये बदलाव आपके फेवर में रहेंगे। आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

    • शुभ रंग- पिच
    • शुभ अंक- 8

    कर्क राशि 

    आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। परिवार  की सलाह आज आपके लिए फायदेमंद होगी। आज आपके कोई खास रिश्तेदार आपसे हेल्प लेंगे। आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। परिवार के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने जायेंगे। इस राशि के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आएगी। इस राशि के जो विद्यार्थी घर से दूर रहकर कॉम्टिशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी।

    • शुभ रंग- मैहरुन
    • शुभ अंक- 1

    सिंह राशि

    आज का दिन आपके लिए अच्छा होने वाला है। आज पास की किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल होने के योग बन रहे हैं। आज किसी मामले में दूसरों के साथ बातचीत या सलाह करने से फायदा होगा। जरूरी काम और रिश्ते के बारे में विचार करेंगे और योजना बनाएंगे। परिवार से जुड़ी कोई परेशानी खत्म होने के योग हैं। आज नए सिरे से कोशिश करेंगे तो आप सफल हो सकते हैं। आज दूसरों की जरूरतों और भावनाओं को लेकर आप सेंसिटिव हो सकते हैं। आज काम में मन लगेगा। आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति का सहयोग मिल सकता है।

    • शुभ रंग- पिच
    • शुभ अंक- 7

    कन्या राशि 

    आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आप जिस भी काम को पूरा करना चाहेंगे, वो काम पूरा हो जाएगा। किसी दोस्त से मिलने आप उसके घर जा सकते हैं। अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न होंगे। आप किसी सोच-विचार में डूबे रह सकते हैं। आप नए लोगों के संपर्क में आने की कोशिश करेंगे, इससे आपको फायदा होगा। घर पर बच्चों के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। इस राशि के छात्रों को शिक्षक की तरफ से मार्गदर्शन मिलेगा। आप जीवन में खूब आगे बढ़ेंगे।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 2

    तुला राशि 

    आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज काम में माता-पिता की हेल्प मिलने से वह जल्दी ही पूरा होगा। नेगेटिव विचारों से दूरी बनाएं रखें। आपको आज उधार के लेन देन से बचना चाहिए। आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स का दिन आज अच्छा रहेगा। आप समाज सेवा से जुड़कर अच्छे कामों को गति देंगे। आपके सरकारी नौकरी में चयनित होने के योग बन रहे हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से बचे। नवविवाहित आज कहीं घूमने जाएंगे।

    • शुभ रंग- ॉगोल्डन
    • शुभ अंक- 4

    वृश्चिक राशि 

    आज आपका दिन रोज की अपेक्षा लाभ देने वाला रहेगा। आपकी मुलाकात आज अपने बचपन के मित्र से होंगी। साथ ही बचपन की यादें ताजा हो जाएगी। आपका रुका हुआ कार्य आज पूरा होगा। इस राशि के जो युवा खेल कूद में इंटरेस्ट रखते है, उनका दिन आज अच्छा रहेगा। कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। आज आपके मन में किसी प्रकार का डर रहेगा लेकिन डरने की बात नहीं है यह आपकी ओवर थिन्किंग के कारण हो सकता है।

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 5

    धनु राशि 

    आपके लिए दिन शुभ कहा जा सकता है। आज आप जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे। कामकाज निपटाने में आप बहुत हद तक सफल भी रहेंगे। अपनी तरफ से हर मामले पर आपको सकारात्मक रहना होगा। धैर्य और विनम्रता रखें। आज किसी पुरानी समस्याओं पर दोस्तों से बातचीत हो सकती है, इससे आपको अच्छा समाधान भी मिल सकता है। आपकी सलाह से दूसरों को फायदा होगा। आज आपको नए इनकम सोर्स मिल सकते हैं। कामकाज में आपकी रुचि बढ़ सकती है। बिजनेस अच्छा रहेगा। फालतू खर्चे कम हो सकते हैं। लवमेट आज कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग करेंगे।

    • शुभ रंग- नारंगी
    • शुभ अंक- 2

    मकर राशि

    आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज शांति से कामकाज निपटाने की कोशिश करें। आज पुरानी देनदारी भी निपटा सकते हैं। आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझने में बहुत हद तक आपको सफलता मिल सकती है। धैर्य और समझदारी रखें। आज परिवार के कामों में आपका पैसा लग सकता है। बड़े लोगों से मुलाकात के योग बन रहे हैं। आज आप कोई नया काम शुरू करने का प्लान बनायेंगे। आज नई चीजें सीखने में आपका मन लगेगा। संतान की उन्नति से खुशी मिलेगी।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 3

    कुंभ राशि 

    आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। अपने से बड़े या किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे। आज किसी कठिन काम को मेहनत, धैर्य और समझदारी से निपटा लेंगे। आज आपके पास बहुत-सी जिम्मेदारियां हो सकती हैं। संतान, परिवार के सदस्य और दोस्तों के साथ समय बीत सकता है। आज रोजगार में स्थितियां पहले से ठीक होने की संभावना है आपको नए ऑफर मिल सकते हैं। परिवार में मांगलिक कामों की योजना बन सकती है।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 5

    मीन राशि

    आज का दिन आपके लिए अच्छा है। ट्रांसफर या प्रमोशन के लिए किसी से बात हो सकती है इसमें आपको सफलता मिलेगी। काम पूरे होने के योग हैं। आज आप करियर में सक्सेस होने के लिए प्लानिंग करेंगे जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। आपको आज नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार होने के योग हैं। कोई व्यक्ति कार्यक्षेत्र या बिजनेस में चुनौती दे तो धैर्य पूर्वक काम लें। लवमेट के साथ आपके रिश्ते अच्छे होंगे। आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। आज आपको वाहन सुख भी मिलेगा।

    • शुभ रंग- सफेद
    • शुभ अंक- 1
  • रामलला को लगाया गया छप्पन भोग  धनिया की पंजीरी है महत्वपूर्ण

    मंदिर ट्रस्ट द्वारा लगभग 100 और सरकार द्वारा 50 एलईडी लगाई जा रही हैं, जो रामनवमी समारोह को दिखाएंगी। लोग मंदिरों के बाहर से भी समारोह देख सकेंगे। इस अवसर पर रामलला को 56 प्रकार का भोग प्रसाद भी लगाया जाएगा।

    राम जन्मोत्सव के साथ धनिया की महत्ता भी विवेचित है। सामान्य तौर पर आटे की पंजीरी की परंपरा है, किंतु राम जन्मोत्सव के अवसर पर सूखी धनिया को पीस कर उसकी पंजीरी का प्रसाद वितरित किया जाता है। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य के अनुसार इसमें राम जन्मोत्सव की मिठास घुली है। प्रसव के उपरांत शिशु और मां के लिए औषधीय गुणों से युक्त धनिया की पंजीरी सोंठौरा की तरह लाभकारी मानी जाती है।

  • रामनवमी आज, प्रभु श्रीराम का किया गया महा अभिषेक, आप भी करें दिव्य दर्शन, देखें वीडियों…

    अयोध्या: आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार की रामनवमी बहुत विशेष है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. रामलला का सूर्याभिषेक होगा. इस मौके पर राम मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है. रामनवमी के मौके पर राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए हैं. कहा जा रहा है कि रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. ऐसे में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है. दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्यतिलक किया जाएगा.

    राम भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर खासा उत्साह है. भक्त बड़े पैमाने पर रामनवमी के मौके पर सरयू नदी में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं. रामनवमी के मौके पर भक्तों ने बुधवार तड़के ही राम मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया था. इस दौरान जयश्रीराम के जयकारे से आसमान गूंज उठा है. अयोध्या नगरी रामधुन से सराबोर हो चुकी है. इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. भक्तों ने रात में ही अयोध्या नगरी पहुंचकर स्नान और पूजा अर्चना की तैयारियां शुरू कर दी थी. यहां सबसे पहले सरयू घाट पर सरयू आरती की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है.

  •  देश भर में राम नवमी की धूम,रवि योग में करें पूजा...जानें विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त

    Ram Navami 2024: देशभर में आज  धूमधाम के साथ राम नवमी का उत्सव मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन ही प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था।  धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, प्रभु श्री राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं।

    • चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि आरंभ- 16 अप्रैल को दोपहर में 1 बजकर 23 मिनट से
    • चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि समाप्त- 17 अप्रैल को दोपहर में 3 बजकर 14 मिनट पर
    • राम नवमी 2024 तिथि- 17 अप्रैल 2024
    • राम नवमी की पूजा का शुभ मुहूर्त – 17 अप्रैल को 11 बजकर 50 मिनट से 12 बजकर 21 मिनट तक

    Ram Navami 2024: राम नवमी का महत्व

    राम नवमी के दिन भगवान राम के आने से मां कौशल्या और राजा दशरथ के आंगन समेत पूरी अयोध्या खिल उठी थी। राम नवमी के दिन मंदिर और घरों में रघुनंदन की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। राम नवमी के दिन प्रभु श्री राम के साथ मां सीता , लक्ष्मण जी और बजरंगबली की भी पूजा करने से कई गुना अधिक शुभ फलों की प्राप्ति होती है। राम नवमी के दिन राम का नाम कागज पर लिखने से कई गुना शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

    राम दरबार की करें पूजा
    जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए राम दरबार के सामने घी का दीपक जलाएं और रोली, मोली, कुमकुम, पुष्प, धूप-दीप आदि से भक्ति भाव से पूजा करें। कुछ मीठा बनाकर भोग लगाएं । इसके बाद ‘श्री राम जय राम जय जय राम’का 108 बार जाप करें। धर्म शास्त्रों के अनुसार राम का नाम अमोघ है। इसमें ऐसी शक्ति है जो इस संसार के तो क्या, परलोकों के संकट काटने में भी सक्षम है। भगवान श्री रामचंद्र जी का नाम इस कलयुग में कल्पवृक्ष अर्थात मनचाहा फल प्रदान करने और कल्याण करने वाला है।

    राम नाम लिखें
    दुर्भाग्य को दूर करने के लिए रामनवमी से शुरू करके नित्य लाल स्याही से राम का नाम लिखना चाहिए, जिसके पुण्य प्रताप से सौभाग्य का सृजन होने लगता है। राम नाम लिखने में समय,स्थान की कोई पाबंदी नहीं होती है। राम को जपने वाले स्वयं राम का रूप हो जाते हैं यह बात स्वयं श्रीराम जी ने हनुमान से कही है।

  • Aaj Ka Rashifal 17 April 2024: मेष से मीन राशि तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए बुधवार का दिन?

    Rashifal 17 April 2024: दैनिक राशिफल के इस भाग में हम बात करेंगे 17 अप्रैल 2024, बुधवार के भविष्यफल की. राशिफल के अनुसार, आज का दिन सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज के दिन कुछ राशियों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं कुछ राशि ऐसी है जिन्हें व्यापार क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. आइए, पंडित जगन्नाथ गुरुजी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन?

    मेष (21 मार्च – 19 अप्रैल):

    आज धक्कों के लिए बाहर देखो! अगर चीजें ठीक नहीं चल रही हैं, तो मदद मांगें. देरी से चोट लगती है, इसलिए ट्रैक पर रहें. आप काम पर चमकेंगे, और नौकरी चाहने वालों को विदेश में एक शानदार प्रस्ताव मिल सकता है. स्टॉक से सावधान रहें. नए सौदे आपके व्यवसाय को बढ़ावा देंगे. छोटी-मोटी बीमारियों से स्वाभाविक रूप से लड़ें. परिवार के छोटे सदस्यों पर भी ध्यान दें.

    वृषभ (20 अप्रैल – 20 मई):

    यह एक बड़ा दिन है! पल को जब्त करें और आपको जो कुछ भी करने की ज़रूरत है उसे खत्म करें. शोधकर्ताओं, यह आपका प्राइम टाइम है! व्यवसाय के मालिकों, वित्त के बारे में भागीदारों के साथ आगे रहें. युवा लोग, अपनी रचनात्मकता को उजागर करें! मौसम के तहत महसूस करने से बचने के लिए हाइड्रेटेड रहें. खूब पानी पिएं.

    मिथुन (21 मई – 20 जून):

    आज काम सुचारू रूप से चल रहा है. नई नौकरी? पहले अनुभव प्राप्त करें. कार्यस्थल पर, आप एक बैठक का नेतृत्व कर सकते हैं. एक अच्छा मार्गदर्शक बनें, आपकी टीम आप पर निर्भर करती है! व्यापार प्रबंधकों, नई परियोजनाओं आ रहे हैं! ऑनलाइन पाठ्यक्रम या प्रतियोगिताओं के साथ अपने कौशल को तेज करें. छात्रों, यह एक सामान्य दिन है. अस्पताल में? संक्रमण से सावधान रहें.

    कर्क (21 जून – 22 जुलाई):

    आज कड़ी मेहनत करें, आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं! उन लंबित कार्यों को जल्दी से पूरा करें. अपने बॉस की बात ध्यान से सुनें. कारोबार मंदा है, लेकिन जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा. कारों की बिक्री गर्म है! आंखों के तनाव और मच्छर के काटने से सावधान रहें. पिछले करियर या रिश्ते की गलतियों से बचें, या आपका परिवार परेशान हो सकता है.

    सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त):

    नई परियोजनाओं पर आज ध्यान देने की जरूरत है! काम पर धक्कों की अपेक्षा करें, शांत और पेशेवर रहें. लकड़ी व्यापारियों, बाहर देखो! परेशानी से बचने के लिए कागजी कार्रवाई के साथ ईमानदार रहें. युवा ड्राइवर, जुर्माना से बचने के लिए नियमों का पालन करें. मौसम बदल रहा है, बीमार होने से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें. मरीजों, अपने डॉक्टर के आदेशों से चिपके रहें. घर में बड़े काम आप पर आ सकते हैं.

    कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर):

    महादेव से शांति की प्रार्थना करें. हाल ही में तनाव में हैं? यह आज कम हो सकता है. अटकी हुई सरकारी कागजी कार्रवाई? यह अंत में आगे बढ़ेगा! अपने काम की नैतिकता से अपने बॉस और सहकर्मियों को प्रभावित करें. काम की यात्रा आ रही है! व्यावसायिक जोखिमों से बचें. यदि आप बीमार हैं, तो अपना मेड ले लो! अपने ससुराल वालों के प्रति दयालु रहें, इससे आपके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं.

    तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर):

    आज गलतियों से सावधान रहें! अपने काम की जाँच करें और अपनी टीम पर नज़र रखें. सरकारी नौकरियों में चुनौतियां आती हैं. ऋण तंग हैं और व्यापारियों के लिए मुनाफा कम है. अपनी माँ के स्वास्थ्य के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतें, खासकर अगर वह बीमार है. उसकी मेड और दिनचर्या से चिपके रहें.

    वृश्चिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर):

    आज आलस्य से लड़ो! समय सीमा याद मत करो. काम में शांत रहें, बहस से बचें. अपनी कार्य कुशलता को बढ़ावा दें. सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ नए कार्यों को करें. व्यापार के लिए महान दिन! जवानो, अपने गुस्से पर काबू रखें. स्वस्थ खाएं, टेकआउट छोड़ें. बड़े फैसलों पर सलाह के लिए अपने पिता से बात करें.

    धनु (22 नवंबर – 21 दिसंबर):

    आज सम्मान प्राप्त करें! भविष्य के लिए योजना, समय बदल रहा है. काम पर प्रतिस्पर्धा की अपेक्षा करें, और शायद तंग समय सीमा. सफलता प्रशंसा लाती है! ऑनलाइन कारोबार में उछाल. नशे में धुत लोगों से बचें और सड़क पर धीमे रहें – दुर्घटनाएं हो सकती हैं. अपने परिवार को गुस्से से तनाव न दें और संवेदनशील विषयों के बारे में बहस छोड़ें.

    मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी):

    आज आत्मविश्वास रखें! आप किसी भी काम की चुनौती को कुचल सकते हैं. व्यवसाय के मालिक, बड़े निवेश की योजना बनाते हैं लेकिन सही समय की प्रतीक्षा करते हैं. डॉक्टर, सर्जन, किराना स्टोर और ऑनलाइन डिलीवरी अच्छा करते हैं. पेट और गुर्दे के मुद्दों के लिए बाहर देखो – स्वस्थ खाओ. जमीन में निवेश करें, यह एक अच्छा विकल्प है. खुशखबरी! जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बेहतर होते हैं.

    कुंभ (20 जनवरी – 18 फरवरी):

    आज हर मिनट की गिनती करें! अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें और ऊधम मचाएं. चुनौतियों पर काबू पाएं और प्रतियोगिता को मात दें. नौकरी चाहने वालों, अच्छे अवसर आने पर समझदारी से चुनें. व्यवसायी लोग, सफलता के लिए अपना कौशल दिखाएं. आईटी और सॉफ्टवेयर लोगों को पुरस्कृत किया जाता है. विद्यार्थियों, शिक्षकों से मदद लें.

    मीन (19 फरवरी – 20 मार्च):

    आज शांत रहो! क्रोध से काम नहीं चलेगा. काम पर एक टीम खिलाड़ी बनें, अपने बॉस को प्रभावित करें. परिवहन कार्य अब कठिन हैं, वाहन दस्तावेजों से सावधान रहें. सरकारी विभागों के साथ काम करें. अच्छी चीजें जल्द ही आ रही हैं! अपने स्वास्थ्य पर नजर रखें – आंखों में जलन और सिरदर्द संभव है. आपके परिवार में कोई बीमार हो सकता है.

  • कांकेर में बड़ा नक्सली एनकाउंटर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर

    छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर हो गए. इस कार्रवाई में 3 जवान घायल हो गए. कांकेर के छोटे बेठिया थाना के कलपर के जंगल में मुठभेड़ जारी है.

    मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि घटनास्थल से 5 एके 47 एवम LMG हथियार की बरामदगी की जानकारी मिली है. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत 3 जवान भी घायल हुए हैं. इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी वहीं कांस्टेबल को हल्की चोट लगी है. 

    आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों मुठभेड़ चल रही है

  • Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी ने जारी की अपने प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट...जानें किसे कहां से मिला टिकट

     Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की सरगरमी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की 12वीं सूची जारी की है. BJP ने महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए लिस्ट जारी की है।

     

  • 6 महीने की मासूम बच्ची को गोद में लेकर महिला ने खुद पर लगाई आग...जिंदा जल गई मां-बेटी...जानिए क्या है पूरा मामला

    हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर में विवाहिता किरण ने अपनी 6 माह की मासूम बेटी आराध्या को गोद में लेकर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों लाशों का पीएम कराया है. पति उत्तम इस घटना के बाद फरार हो गया.

    बताया जा रहा है कि महिला ने परिवार की मौजूदगी में आग लगाई. जिस समय किरण ने आग लगाई तब पति उत्तम सहित परिवार के कई लोग मौजूद थे. किसी ने भी उसे रोका तक नहीं. ना ही आग बुझाने की कोशिश की गई. अब पुलिस आरोपी ससुरालजनों की तलाश रही है.

    मुस्करा के ग्राम पंचायत अलरा गौरा के पहाड़ी डेरा गांव निवासी उत्तम सिंह राजपूत की 22 साली की पत्नी किरन से आए दिन विवाद होता रहता था. सोमवार सुबह अचानक किरण गुस्सा कर कमरे में गई और मासूम बेटी आराध्या को गोद में लेकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. इसके बाद विवाहिता ने खुद को बच्ची संग आग लगा ली.

     

  • बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की...देखें किसे कहां से मिला टिकट

     ओडिशा :- भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

    यहां देखें लिस्ट

  • Aaj Ka Rashifal 16 April 2024: आज महा अष्टमी के दिन मां गौरी इन राशियों पर बरसाएंगी कृपा, खुल जाएगा भाग्य का द्वार

    1. मेष राशि 

    आज का दिन आपके जीवन में खुशियां लेकर आया है। आज आपके हर परेशानी का हल चुटकियों में निकल जायेगा। सरकारी कार्यों में आपको बड़े लाभ की संभावना है। आज आप परिवार के साथ पिकनिक के लिए जा सकते हैं। उनके साथ आप अच्छा समय बिताएंगे। ऑफिस में आप किसी प्रोजेक्ट के लिए अपनी बेहतरीन राय देंगे, बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिवार सहित माता दुर्गा की पूजा करें, जीवन में अच्छे मौके आपको मिलते रहेंगे।

    • शुभ रंग- गुलाबी
    • शुभ अंक- 2

    2. वृष राशि 

     आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है। आपकी पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा, जिससे आपके मन में खुशी रहेगी। परिवार में धार्मिक काम की योजना बन सकती है। आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव आने से आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं। माता महागौरी के दर्शन कर आशीर्वाद लें, आपकी नेतृत्व क्षमता मजबूत होगी।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 5

    3. मिथुन राशि 

    आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बने हुए है, लेकिन पढाई में और मेहनत करने की जरूरत है। आज घर के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क रहेंगे। आज के दिन मां दुर्गा को खीरपूड़ी का भोग लगाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 1

    4. कर्क राशि  

    आज महा अष्टमी के दिन आपके सभी कार्य सफल होंगे। बड़े निर्णय लेने के लिए दिन अच्छा है। किसी नयी बिजनेस डील के लिए ऑफर मिलेगा। आप जीवनसाथी के साथ घर के कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रो के लिए दिन अच्छा है। बेटी के ससुराल पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। बच्चे आज अपने पढ़ाई के प्रति सीरियस रहेंगे। आज आपके घर नन्हें मेहमान के आगमन का योग बन रहा है। माता महागौरी को फूलों की माला अर्पित करें, जीवन में आपकी गति में निरंतरता बनी रहेगी।

    • शुभ रंग- पीला
    • शुभ अंक- 5

    5. सिंह राशि  

    आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। राजनीति व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन फेवरेबल रहेगा। महिलाओं के लिए दिन शानदार रहेगा। बिजनेस मैन आज कोई जरुरी मीटिंग अटेंड कर सकते हैं। आज किसी से लिए उधार से छुटकारा मिलेगा, आपकी टेंशन ख़त्म होंगी। आज आप किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते। आपको मातापिता का पूरा सहयोग मिलेगा। जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपके ऊपर देवी मां की कृपा बनी रहेगी।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 4

    6. कन्या राशि  

    आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। एकाग्र मन से किया गया काम लाभदायक साबित होगा। आज किसी जिम्मेदारी को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। आज आपकी सेहत ठीक-ठाक रहेगी। आप कम से कम समय में काम निपटाने की कोशिश करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। जो लोग किसी नये काम में इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं, वे किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले लें। देवी मां के मंदिर में अन्न का दान करें, आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 2

    7. तुला राशि

    आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार को आगें बढाने के लिए कुछ ऐसी भी योजनाएं बनाएंगे, जिससे आपको फायदा ही फायदा होगा। परिवारिक समस्याओं को सॉल्व करने में बड़े-बुजुर्गों का सहयोग प्राप्त होगा। कॉस्मेटिक का व्यापार कर रहे लोगो को आज बड़ा मुनाफा होगा। आज आपके कार्यों की प्रशंसा दूर-दूर तक लोगों में इत्र की तरह महकेगी। किसी यात्रा पर जाने का मन बना रहें है तो कुछ दिनों के लिए टाल दें। आज दुर्गा माता का ध्यान करें, आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

    • शुभ रंग- केसरिया
    • शुभ अंक- 7

    8. वृश्चिक राशि  

    आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। माता महागौरी की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा। जो लोग बैंक में कार्य करते हैं वह आज अपना काम बहुत जल्द निपटा लेंगें। पिता से आज आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आज कोई ऐसी पुरानी चीज आपके हाथ लग सकती है, जिसे पा कर आपको खुशी महसूस होगी। आज दोस्तों के साथ फोन पर बात कर के समय बिताएंगे। आज के दिन महागौरी के आगे घी का दीपक जलाएं, आपका दिन बेहतरीन रहेगा।

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 3

    9. धनु राशि  

    आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। घर खरीदने का विचार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ है। आज आपका मन घरेलू काम-काज में लगेगा। आज बॉस आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने को कह सकते हैं। डिप्लोमा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत है। व्यापार कर रहे लोगों का कारोबार अच्छा चलेगा। किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिएअच्छे डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं, आपको बढ़िया समाधान मिलेगा। आज के दिन माता महागौरी की धूप-दीप से पूजा करें, आपके साथ सब कुछ ठीक रहेगा।

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 8

    10. मकर राशि  

    आज का दिन आपके लिए नयी खुशियां लेकर आया है। आपके दोस्त आपसे मदद की गुहार करेंगे, आप उन्हें निराश नहीं करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। आज आप शॉपिंग करने का मन बनाएंगे। आज आप अपनी बहन को कुछ गिफ्ट दे सकते हैं जिससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। आज आप किसी जरुरी मीटिंग में शामिल होंगे। पिता की सलाह से आपको अपने बिजनेस में काफी मदद मिलेगी। सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ करें, आपकी लाइफ अच्छी बनी रहेगी।

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 6

    11. कुंभ राशि  

    आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। परिवार  के साथ बाहर मूवी का प्लान बन सकता है। दोस्तों की बर्थडे पार्टी मे जाएंगे, जहां बाकी दोस्तों के साथ इंज्वाय करने का मौका मिलेगा। आज कोई नई स्किल सीखने का विचार कर सकते है जिसका लाभ आपको भविष्य में जरूर मिलेगा। आज आप नया वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। माता आज अपने बच्चों को कुछ मीठा बना के खिला सकते हैं। आज आपको अचानक धन लाभ होगा। कन्या को कुछ गिफ्ट करके उनका आशीर्वाद लें, आप जीवन में कभी नहीं रूकेंगे।

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 9

    12. मीन राशि  

    आज का दिन आपके लिए ख़ास रहने वाला है। रुपए पैसों के मामले में लापरवाही करने से आपको बचना चाहिए। टूर एंड ट्रेवल्स का काम कर रहे लोगों को अच्छा लाभ होगा। आज अपको किसी करीबी से कोई ऐसी सलाह मिलेगी, जिससे आपको काफी फायदा होगा। आप आर्थिक मामलो मे किसी एक्सपर्ट से सलाह लेंगे, यह सलाह मददगार साबित होगी। आज माता महागौरी को मिठाई का भोग लगाएं, आपका दिन बेहतर रहेगा।

    • शुभ रंग- मैजेंटा
    • शुभ अंक- 4