National News
  • लुधियाना में लोहे की भट्ठी में विस्फोट से 2 की मौत, 12 घायल

    लुधियाना।पंजाब के लुधियाना शहर में एक लोहे की भट्ठी में विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि बारह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस हादसे की सूचना दी है।

    घायल श्रमिकों में अधिकतर प्रवासी थे, उनके 25-30 प्रतिशत तक जल जाने से उन्हें तुरंत यहां के एक अस्पताल में लाया गया। उनमें से दो को गंभीर हालत में राजिंद्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

    एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त मजदूर गर्म लोहे के नवीनीकरण में व्यस्त थे। धमाका इतना जोरदार था कि कारखाना भी आंशिक रूप से छतिग्रस्त हो गया।

    एक मजदूर ने पुलिस को बताया, “धमाके की आवाज सुनने के बाद हम घटनास्थल की ओर भागे। जलने से दो श्रमिकों की मौत हो और 12 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

    अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह लापरवाही का मामला लगता है।”

    लुधियाना और इसके पास में स्थित शहर मंडी गोबिंदगढ़ पंजाब के लौह उद्योग का प्रमुख केंद्र हैं।

     
     
     
  • निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी ने आजम खान के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, अन्य दलों की महिला सांसदों ने भी की निंदा

    नई दिल्ली: लोकसभा में भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा सहित सभी दलों ने गुरूवार को पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में आजम खान की टिप्पणी की पार्टी लाइन से हटकर कड़ी निंदा की और स्पीकर से इस मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की.  इस मामले पर शून्यकाल में निचले सदन में विभिन्न दलों की महिला सांसदों समेत दलों के नेताओं ने अपनी बात रखी.  महिला सांसदों ने स्पीकर से ऐसी कार्रवाई करने की मांग की जो ‘नजीर' बन सके.  विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि या तो आजम खान इसके लिए माफी मांगे या उन्हें निलंबित कर दिया जाए.  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विभिन्न दलों के नेताओं एवं सदस्यों की इस मुद्दे बात सुनने के बाद अंत में कहा कि वह सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस बारे में कोई निर्णय करेंगे.  लोकसभा सदस्य आजम खान के आचरण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पुरुषों समेत सभी सांसदों पर ‘‘धब्बा'' है.  इस घटना से पूरा सदन शर्मसार हुआ है. अगर ऐसी घटना सदन के बाहर होती तो पुलिस से संरक्षण मांगा जाता.  उन्होंने कहा कि आप ऐसा कुछ करके, बच कर नहीं जा सकते . यह सिर्फ महिला का सवाल नहीं है. आप (स्पीकर) ऐसी कार्रवाई करें कि दोबारा ऐसी बात कहने की कोई हिम्मत न कर सके.

  • करगिल विजय दिवस: खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति की द्रास यात्रा रद्द

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खराब मौसम के कारण करगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को द्रास युद्ध स्मारक नहीं जा सके. राष्ट्रपति  ने ट्वीट कर शहीदों को याद को याद किया. कोविंद ने कहा कि करगिल विजय दिवस हमारे राष्ट्र के लिए 1999 करगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है.

    राष्ट्रपति ने आगे ट्वीट में लिखा, ‘हम इस अवसर पर, भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य व शौर्य को नमन करते हैं. हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे.जय हिन्द!’

     

    ‘कारगिल विजय दिवस’, हमारे कृतज्ञ राष्ट्र के लिए 1999 में कारगिल की चोटियों पर अपने सशस्त्र बलों की वीरता का स्मरण करने का दिन है।

    हम इस अवसर पर, भारत की रक्षा करने वाले योद्धाओं के धैर्य व शौर्य को नमन करते हैं।

    हम सभी शहीदों के प्रति आजीवन ऋणी रहेंगे।

    जय हिन्द! ????????

  • तडवी हत्याकांड : पुलिस ने जारी किया सुसाइड नोट, आरोपी डॉक्टर करती थीं टॉर्चर...

    मुंबई: बीवाईएल नायर अस्पताल में एक 26 साल की डॉक्टर पायल तडवी के साथ महीनों शोषण, अपमान और दुर्व्यवहार किया गया। जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली। गुरुवार को पुलिस ने उसके सुसाइट नोट को सार्वजनिक कर दिया। तडवी ने तीन पन्नों का नोट लिखा है। यह नोट मुंबई पुलिस की 1200 पन्नों की चार्जशीट का हिस्सा है। जिसमें तीन डॉक्टरों- हेमा आहूजा, भक्ति मेहरे और अंकिता खंडेलवाल को आरोपी बनाया गया है।नोट में इन तीनों डॉक्टरों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है और इसे तडवी का डाइंग डिक्लेरेशन माना जा रहा है। पत्र में तडवी ने लिखा, 'मैं हेमा आहूजा, भक्ति मेहरे और अंकिता खंडेलवाल को अपनी और स्नेहल (साथी छात्रा स्नेह शिंदे) की हालत के लिए जिम्मेदार ठहराती हूं।' डॉक्टर तडवी, तडवी-भील समुदाय से ताल्लुक रखती थीं। महाराष्ट्र में यह समुदाय अनुसूचित जाति के अंतर्गत आता है। उन्होंने 22 मई को कथित जाति-आधारित भेदभाव के बाद आत्महत्या कर ली थी।
     
    अपने पिता और माता को संबोधित करते हुए तडवी ने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैंने  इस कॉलेज में यह सोचते हुए कदम रखा था कि मुझे अच्छे संस्थान के तहत सीखने का मौका मिलेगा। लेकिन लोगों ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए। शुरुआत में मैं और स्नेहल सामने नहीं आए और हमने किसी से कुछ नहीं कहा। यातना उस स्तर तक जारी रही जिसे मैं सहन नहीं कर सकती थी। मैंने उनके खिलाफ शिकायत की लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला।' 

    नोट में लिखा है, 'मैंने अपना पेशेवर, व्यक्तिगत जीवन सब कुछ खो दिया क्योंकि उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक वे यहां हैं मुझे नायर में कुछ भी सीखने नहीं देंगी।' तीन महिलाओं ने तडवी की शिक्षा को अवरुद्ध कर दिया और उसे एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में अनुभव प्राप्त करने से रोकने के लिए कहीं और ड्यूटी लगा दी। मुझे पिछले 3 सप्ताह से लेबर रूम संभालने की मनाही है क्योंकि वे मुझे कुशल नहीं मानते हैं। मुझे ओपीडी के घंटों के दौरान लेबर रूम से बाहर रहने के लिए कहा गया है।

    तडवी ने आगे कहा, 'वह मुझे कंप्यूटर में एचएमआईएस (हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) पर एंट्री करने के लिए कहती हैं। वह मुझे मरीजों की जांच करने की अनुमति नहीं देते हैं। मैं केवल क्लेरिकल काम कर रही हूं। काफी कोशिशों के बाद भी मेरी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। जिसके कारण मैं मानसिक तौर पर अस्थिर हूं। यहां का वातावरण स्वस्थ नहीं है और मैं बदलाव की उम्मीद छोड़ चुकी हूं क्योंकि मैं जानती हूं ऐसा नहीं होगा।'

    नोट के आखिर में तडवी ने लिखा, 'खुद के लिए खड़े होने/ बोलने का कोई भी कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने बहुत कोशिश की। कई बार सामने आई। मैंने मैडम से बात की लेकिन कुछ नहीं हुआ। मुझे सच में कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। मैं केवल अंत देख पा रही हूं।' चार्जशीट में पुलिस ने शिंदे की गवाही की विवराण दिया है। जिसमें बताया गया है कि कैसे तीनों ने तडवी के आत्महत्या करने से एक दिन पहले उसे नीचा दिखाते हुए धमकी दी थी कि यदि उसने तीनों द्वारा दिए काम को खत्म किए बिना रात का खाना खाया तो वह उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगी।

  • जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में 20वें करगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

    जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में 20वें करगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

  • शीला दीक्षित के निधन के 6 दिन बाद राहुल गांधी पहुंचे उनके घर, अंतिम संस्कार में नहीं हुए थे शामिल

    दिल्ली:विदेश दौरे से लौटे राहुल गांधी ने कांग्रेस की दिवंगत वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी है. राहुल आज यानी शुक्रवार को शीला दीक्षित के घर पहुंचे. यहां उन्होंने उनके बेटे संदीप दीक्षित से मुलाकात कर शीला दीक्षित को याद किया.

    20 जुलाई को शील दीक्षित ने ली थी अंतिम सांसें
    बता दें कि दिल्ली की 3 बार की मुख्यमंत्री रहीं का शनिवार 20 जुलाई को निधन हो गया था. उन्होंने दिल्ली के  में अपनी अंतिम सांस ली थी. उन्हें सीने में दर्द के बाद यहां भर्ती कराया गया था. शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों ने गहरा दुख जताया था. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. हालांकि वे शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार में नजर नहीं आए थे. इसको लेकर उनकी आलोचना भी हुई थी.

    विदेश में होने के कारण अंतिन संस्कार में शामिल नहीं हुए थे राहुल
    1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार रविवार 21 जुलाई को निगम बोध घाट पर हुआ था. विदेश में होने के कारण राहुल इसमें शामिल नहीं हो पाए थे लेकिन उनकी बहन प्रियंका गांधी और मां सोनिया गांधी ने अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया था.

     

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारगिल_विजय_दिवस पर देश के वीर सपूतों को किया शत् शत्  नमन..

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारगिल_विजय_दिवस पर देश के वीर सपूतों को गर्वपूर्वक नमन किया। ट्वीट कर लिखा- आज ही के दिन हमारे वीर जवानों ने अपनी शौर्यता और पराक्रम से पाकिस्तान को युद्ध में परास्त कर देश की ताकत का अंदाजा विश्व भर को कराया था।

     

    आज ही के दिन हमारे वीर जवानों ने अपनी शौर्यता और पराक्रम से पाकिस्तान को युद्ध में परास्त कर देश की ताकत का अंदाजा विश्व भर को कराया था।

    आज के अवसर पर हम सब अपने वीर सपूतों को गर्वपूर्वक नमन करते हैं।

    जय हिंद????????

    View image on Twitter
  • दिल्‍ली: नौकरी दिलाने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मामा-भांजा बनाया एक हजार लोगों को शिकार...

    दिल्ली: पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर चलाए जा रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले इस कॉल सेंटर ने करीब एक हजार लोगाें को अपना शिकार बनाया था. कॉल सेंटर से चार लड़कियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    जानकारी के मुताबिक इस कॉल सेंटर को मामा और भांजा चला रहे थे. इन जालसाजाें ने एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर अखबारों में विज्ञापन भी दिए थे. जिसकी वजह से करीब ए‍क हजार लोग इनकी बातों में फंस गए. जबकि करीब 20 हजार लोगों से इन्‍होंने नौकरी को लेकर संपर्क किया था. कॉल सेंटर से इन सभी लोगों का डाटाबेस मिला है. जिसे ये कंपनियों को बेचकर पैसा कमाते थे.

    फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस कॉल सेंटर के अब तक के सभी कामों की तहकीकात कर रही है. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि ये नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे भी लेते थे या नहीं.

  • कर्नाटक बीएस येदियुरप्पा चौथी बार बनेंगे कर्नाटक के सीएम, आज शाम 6 बजे लेंगे शपथ...

    कर्नाटक बीएस येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे. आज सुबह 10 बजे उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद बताया कि वो आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कर्नाटक में मंगलवार को भारी सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी. अब येदियुरप्पा चौथी बार सीएम बन सकते हैं.

    राज्यपाल से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'मैंने गवर्नर से अभी मुलाकात की है. आज शाम 6 बजे मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा.' कर्नाटक विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने वो जादुई आंकड़ा छू लिया है जो कर्नाटक में सत्ता हासिल करने के लिए जरूरी होता है. फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को 99 वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 105 वोट मिले थे.

    ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर पहले छात्रों ने कुलपति से मिलने का प्रयास किया था लेकिन कुलपति ने छात्रों की शिकायत सुने बिना ही कार्यालय में ताला लगवा दिया था. जिसके बाद कुलपति कार्यालय के सामने ही छात्रों ने नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया था।

  • मंगेतर ने रेप कर शादी से किया इनकार, सदमे में युवती की गई आवाज़

    दिल्ली : में दिनों दिन महिलाओं के प्रति अपराध कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. अब एक मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी का रेप कर दिया. इस वारदात के बाद से ही युवती इतने सदमे में हैं कि वह कुछ भी नहीं बोल पा रही है. युवती के परिजन के अनुसार इस घटना के बाद से ही उसकी आवाज चली गई है. साथ ही परिजन ने आरोप लगाया है कि बलात्कार करने के बाद युवक ने शादी से भी इनकार कर दिया.

    मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होंगे बयान
    मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि युवती के लिखित बयान जिला मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए जाएं. यह बयान 7 दिन में दर्ज करवाने के आदेश दिए गए हैं. की एक रिपोर्ट के अनुसार मामले में कोर्ट ने पीड़िता से इशारों में बात कर मामला समझने का प्रयास किया. इस दौरान युवती ने कोर्ट को इशारों में ही सभी सवालों का जवाब भी दिया.

  • भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को नहीं मिली राहत, ब्रिटिश अदालत ने 22 अगस्त तक बढ़ाई रिमांड...

    ब्रिटेन: की वेस्टमिंस्टर अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। वह करीब दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत में वांछित है। इससे पहले ब्रिटिश उच्च न्यायालय ने 12 जून को उसकी जमानत की अर्जी खारिज कर 25 जुलाई तक हिरासत बढ़ाई थी। तब जमानत के लिए उनकी तरफ से दायर यह चौथी अर्जी थी। उनके खिलाफ पिछले साल मई और जुलाई में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बाद अगस्त, 2018 में ब्रिटेन के अधिकारियों से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए आग्रह किया गया था।

    बदा दें कि नीरव मोदी को मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से वैंड्सवर्थ की एक जेल में बंद है। मोदी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। 

  • दलित महिला को मंदिर में जाने से रोका, पुजारी के बेटे जातिवाद मामला को लेकर मारी लात...

    गाजियाबाद। एक दलित महिला को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। आरोप है कि पुजारी के बेटे ने महिला के साथ गाली-गलौज की और लात भी मारी। इस घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया। इस मामले में पीडि़त की तरफ से सिहानी गेट थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
    ग्राम नूरनगर सिहानी में रहने वाली 50 वर्षीय शकुंतला देवी का कहना है कि वह बुधवार सुबह करीब 8 बजे घर के पास स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने गईं थीं। मंदिर के गेट पर ही पुजारी के बेटे ने उन्हें रोक दिया और उनसे जाति-बिरादरी पूछी। जब उन्होंने अपनी जाति बताई तो उसने कहा कि वह मंदिर में नहीं जा सकती। पीडि़ता का कहना है कि जब उन्होंने वजह पूछी, तो उसने जातिसूचक शब्द कहे और गालियां भी दी। वह मंदिर की तरफ बढ़ीं तो आरोपी ने उन्हें लात मार दी, जिससे वह गिर गई। पीडि़ता ने घर पहुंचकर अपने बेटे एडवोकेट उदयवीर व अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सभी लोग मंदिर के पास जुटे और हंगामा शुरू कर दिया।
    वहीं जब यह मामला थाने में पहुंचा तो पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने से पहले ही थाना पुलिस दोनों पक्षों में समझौता करवाने के प्रयास में जुट गई। सूत्रों की मानें तो देर रात तक पुलिसकर्मी और अधिकारी दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास करते रहे।