National News
  • दलित महिला को मंदिर में जाने से रोका, पुजारी के बेटे जातिवाद मामला को लेकर मारी लात...

    गाजियाबाद। एक दलित महिला को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। आरोप है कि पुजारी के बेटे ने महिला के साथ गाली-गलौज की और लात भी मारी। इस घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया। इस मामले में पीडि़त की तरफ से सिहानी गेट थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
    ग्राम नूरनगर सिहानी में रहने वाली 50 वर्षीय शकुंतला देवी का कहना है कि वह बुधवार सुबह करीब 8 बजे घर के पास स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने गईं थीं। मंदिर के गेट पर ही पुजारी के बेटे ने उन्हें रोक दिया और उनसे जाति-बिरादरी पूछी। जब उन्होंने अपनी जाति बताई तो उसने कहा कि वह मंदिर में नहीं जा सकती। पीडि़ता का कहना है कि जब उन्होंने वजह पूछी, तो उसने जातिसूचक शब्द कहे और गालियां भी दी। वह मंदिर की तरफ बढ़ीं तो आरोपी ने उन्हें लात मार दी, जिससे वह गिर गई। पीडि़ता ने घर पहुंचकर अपने बेटे एडवोकेट उदयवीर व अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सभी लोग मंदिर के पास जुटे और हंगामा शुरू कर दिया।
    वहीं जब यह मामला थाने में पहुंचा तो पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। मामला आला अधिकारियों तक पहुंचने से पहले ही थाना पुलिस दोनों पक्षों में समझौता करवाने के प्रयास में जुट गई। सूत्रों की मानें तो देर रात तक पुलिसकर्मी और अधिकारी दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास करते रहे। 

  • 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की राजधानी में पत्रकार वार्ता
    रायपुर : 15 वे वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के आर्थिक और सामाजिक विषयों पर जानकारी दी- उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आर्थिक और सामाजिक विकास पर हमने चर्चा की है | तमाम तरह के डेलिगेशन से मुलाकात हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और तमाम विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की है - राष्ट्रीय औसत से काफी कम है - इस पर काम करने की जरूरत है - शिक्षा, स्वास्थ्य में काफी काम करने की जरूरत में है - सकारात्मक माहौल में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल काम कर रहे है खासकर कृषि क्षेत्र में उन्होंने कई अच्छे निर्णय लिए है - छत्तीसगढ़ का पर कैपिटल इंकम काफी कम है - छत्तीसगढ़ को काफी करना होगा - यहां काफी चुनौती है - यहां डेन्स फारेस्ट एरिया है छग में जो लाभ हो सकता था स्माल फारेस्ट इंडस्ट्री से वो नही कर पाया - ट्राइबल पॉपुलेशन की सँख्या ज्यादा है *नक्सल समस्या भी एक बड़ी चुनौती है* पिछले वित्त आयोग ने जो काम किया है उससे 13 आयोग से कुछ वृध्दि हुई थी - 15वे वित्त आयोग में और ज्यादा काम होंगे -
  • दिल्‍ली के नांगलोई में एक मकान में लगी आग, दो बच्‍चों सहित 11 झुलसे....

    दिल्ली:नांगलोई इलाके में एक मकान में आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर दो बच्‍चों सहित 11 लोग झुलस गए. सभी पीड़‍ितों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं मकान का लगभग पूरा सामान जलकर राख हो गया है बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर से एलपीजी गैस लीक होने के कारण लगी थी. जाे एकाएक पूरे मकान में फैल गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते इसकी चपेट में आकर झुलस गए. इस दौरान पहुंचे दमकल विभाग कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया.

  • दिल्ली पुलिस के एएसआई ने 14 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म ,मामला दर्ज....

    नई दिल्ली ।​ दिल्ली के मुंडका थानाक्षेत्र में दिल्ली पुलिस के एएसआई ने अपने ही घर में काम करने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान आरोपी की पत्नी अपने ऑफिस गई हुई थी।केवल इतना ही नहीं आरोपी ने वारदात के बाद पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए देकर दिल्ली छोड़ने की धमकी तक दे डाली। इस पर परिजनों ने पुलिस को फोन कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने 376, पॉक्सों एक्ट के तहत केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

  • महेंद्र सिंह धोनी की आर्मी ट्रेनिंग होने वाली है शुरू, इस बटालियन के साथ करेंगे प्रशिक्षण

    मुंबई: भारतीय क्रेकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोने बेंगलुरू स्थित सेना के मुख्यालय में अपनी पैराशुट रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं। सेना द्वारा दी गई  जानकारी के अनुसार एमसए धोनी 31 जुलाई से 106 टीए बटालियन (पैरा) के साथ ट्रेनिंग शुरु करेगें। इस  बटालियन की एक टुकड़ी कश्मीर घाटी में भी तैनात है। बता दें धोनी आर्मी ट्रेनिंग की प्लानिंग लंबे समय से कर रहे थे। जैसा की सभी जानते है कि महेंद्र सिंह धोनी को देश की सेना से काफी लगाव है जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से आराम लेने और अपनी बटालियन के साथ दो माह की ट्रेनिंग लेने का फैसला किया।  इसपर अधिकारियों का कहना  है कि धोनी के सेना की ट्रेनिंग लेने से युवाओं में भी सेना के प्रति उत्साह काफी बढ़ेगा और सभी जानेंगे आखिर धोनी क्या चाहते थे।  बता दें 38 साल के धोनी को पहली ही उनकी टेरिटोरियल आर्मी यूनिट पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट की उपाधि से 2011 में नवाजा जा चुका है। उस वक्त धोने के साथ अभिनव बिंद्र और दीपक राव भी शामिल हुए थे।

    महेंद्र सिंह धोने ने साल 2015 में आगरा स्थित आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में एयरक्राफ्ट से पैराशूट द्वारा 5 बार छलांग लागकर ट्रेनिंग भी पूरी की थी।

    बता दें आईससी विश्व कप 2019 में भारत के सेमीफाइनल के बाहर होने के बाद से धोनी के सन्यास लेने लेकर अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच उन्होंने अगस्त माह से शुरू होने वाले टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया क्योंकि धोनी को दो माह की ट्रेनिंग के लिए अपनी पैराशूट रेजिमेंट की बटालियन के साथ जाना था।

  • महाराष्ट्र : पालघर में भूकंप के झटके से घर की दीवार गिरी, एक महिला की मौत

    मुंबई | महाराष्ट्र में भूकंप से एक महिला की मौत की खबर है। महाराष्ट्र के पालघर में रात के 1.15 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप की वजह से दहानू इलाके में एक घर की दीवार महिला के ऊपर गिर गई। दीवार के नीचे दबकर 55 साल की महिला की मौत हो गई। दहानू में रात के 1.15 बजे 3.6 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया। इसके बाद 2.9 और 2.8 तीव्रता के झटके भी महसूस किए गए। झटकों के सिलसिले के बीच एक मकान की छत ढहने से रिशमा मेघवाले की मौत हो गई। एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद पालघर के लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिला। देर रात तक लोग अपने घरों के बाहर, पार्क में बैठे हुए नजर आए।

  • जमीन कब्जाने के मामले में आजम खान पर फिर कसा शिकंजा, 8 नए मामले दर्ज

    नई दिल्ली। किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में पहले से मुश्किल में घिरे आजम खाने की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है और आजम खान समेत उनके करीबियों के खिलाफ 8 नए मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

    azam-khan-pti

    किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में आजम खान के खिलाफ 26 मुकदमा पहले ही दायर हो चुका है। वहीं इस मामले में रामपुर पुलिस ने बुधवार को जज के सामने उन किसानों के बयान दर्ज करवाए, जिनकी जमीन जौहर यूनिवर्सिटी बनाने के लिए कब्जाई गई। किसानों के बयान आज (गुरुवार) भी जज के सामने दर्ज कराए जाएंगे।

    Azam Khan

    बता दें कि जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खां को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया गया है। जमीन कब्जाने के मामले में पीड़ित किसानों में से कुछ किसानों के परिवारवालों ने बीते रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से न्याय की गुहार लगाई थी।

    वहीं राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी का अधिग्रहण किया जाए। उन्होंने इस पत्र में लिखा है कि उनसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष फैसल खान यूनिवर्सिटी में कई अनियमितताओं की शिकायत कर चुके हैं।

    azam khan

    आजम खान के खिलाफ पहले से जो जमीन कब्जाने के 26 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, उनमें से एक मुकदमा 12 जुलाई को प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया था, जिसमें कहा गया था कि आलिया गंज के 26 किसानों ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। किसानों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि आजम खान ने उनकी जमीन जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है।

  • जेल से बाहर आई पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी, बेटी की शादी के लिए मिली 30 दिन की परोल

    नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन जेल से बाहर आ गई है। उसे मद्रास हाईकोर्ट से 30 दिन की परोल मिली थी, जिसके बाद गुरुवार को वह जेल से बाहर आ गई। नलिनी ने अपनी बेटी की शादी की तैयारी के लिए मद्रास हाईकोर्ट से 6 महीने की परोल की मांग की थी।

    Nalini Sriharan

    दरअसल, राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी उम्रकैद की सजा भुगत रही है और काफी लंबे समय से जेल में रह रही हैं। बेटी की शादी के लिए उसने परोल मांगी थी। वहीं कोर्ट ने उसकी परोल की मांग को 5 जुलाई को स्वीकार कर लिया था। हालांकि उन्हें सिर्फ 30 दिन की ही परोल मिल पाई है। नलिनी की बेटी लंदन में रहती है।

    क्या थी राजीव गांधी हत्याकांड में भूमिका

    सुनवाई के दौरान उसने यह माना था कि वह लिट्टे के एक एक्टिविस्ट के संपर्क में आई और इसी दौरान उसका लिट्टे की गतिविधियों से परिचय हुआ. बाद में वह इस संगठन की एक्टिव कैडर बन गई. उसका भाई पीएस भाग्यनाथन भी एक्टिव लिट्टे समर्थक था और उसकी प्रेस में तमिल ईलम समर्थित साहित्य छपा करता था.
     


    गिरफ्तारी के कुछ महीनों बाद ही नलिनी ने एक बेटी को जन्म दिया. जस्टिस थॉमस ने नलिनी की फांसी को माफ किए जाने के कई कारणों में से एक कारण उसकी छोटी बेटी को भी बताया था. उनके अनुसार यदि मुरुगन और नलिनी दोनों को फांसी हो जाती तो यह बच्ची अनाथ हो जाती. इसके कुछ ही दिनों बाद सोनिया गांधी व्यक्तिगत तौर पर जाकर राष्ट्रपति से मिलीं और उन्होंने नलिनी को माफ कर देने की अपील की. जिसके बाद वर्ष 2000 में राष्ट्रपति ने नलिनी की दया याचिका को मंजूरी देते हुए उसे माफ कर दिया.

    सभी कैदी तमिलनाडु की जेलों में कैद
    इस मामले में पकड़े गए लोग आज भी तमिलनाडु की जेलों में कैद हैं. हालांकि बार-बार राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किए जाने की मांग भी उठती रहती है. राजीव गांधी के हत्यारों को सोनिया गांधी सहित गांधी-नेहरू परिवार ने माफ कर दिया है.

     

  • लोकसभा में आज पेश होगा तीन तलाक विधेयक, सदन में हंगामे के आसार

    नई दिल्ली: तीन तलाक विधेयक पर आज लोकसभा में चर्चा होगी। केंद्र सरकार बिल को पारित करने की आज पूरी कोशिश करेगी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सांसदों को इसके लिए व्हिप जारी किया है और उनसे सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। सदन में इस बिल को लेकर हंगामे की स्थिति पैदा हो सकती है। विपक्षी दल इसके प्रावधानों को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। इस मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में बिल लोकसभा में तो पास हो गया था लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो सका था। इस बार भी बिल लोकसभा में आसानी से पास हो जाएगा लेकिन राज्यसभा में मुश्किलें आएंगी। 

    विधेयक में एक साथ अचानक तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने मई में अपना दूसरा कार्यभार संभालने के बाद संसद के इस पहले सत्र में सबसे पहले इस विधेयक का मसौदा पेश किया था।

    कई विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया है लेकिन सरकार का यह कहना है कि यह विधेयक लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में एक कदम है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक मांग कर रही हैं कि इसे जांच पड़ताल के लिए संसदीय समिति को सौंपा जाए।

  • दिल्‍ली: पुलिस हेड कॉन्‍स्‍टेबल ने नाबालिग नौकरानी से किया रेप, आरोपी फरार...

    दिल्‍ली: दिल्‍लीवासियों की सुरक्षा के लिए खाकी वर्दी पहनने वाले दिल्‍ली पुलिस के एक हेड कॉन्‍स्‍टेबल पर अपनी नौकरानी से रेप का मामला सामने आया है. बाहरी दिल्‍ली के मुंडका इलाके की यह घटना है. हेड कॉन्‍स्‍टेबल अमर सिंह चौहान ने अपने घर में काम करने वाली 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप किया.

    बताया जा रहा है कि जिस वक्‍त की यह घटना है आरोपी चौहान की पत्‍नी घर पर नहीं थी. आरोपी की पत्नी भी पुलिस विभाग में ही काम करती है. जानकारी के मुताबिक तीस हजारी कोर्ट में सुरक्षा देने के लिए तैनात अमर सिंह ने 23 जुलाई की सुबह नौकरानी को धमकी दी और उसके साथ बलात्‍कार किया. आरोपी पर पॉक्‍सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार आरोपी कॉन्स्टेबल की तलाश कर रही है.

  • आकाशीय बिजली गिरने से बिहार और झारखंड में 51 लोगों की मौत,9 लोग घायल....

     बिहारमॉनसून के दौरान कड़कती आकाशीय बिजली बिहार और झारखंड में कहर बनकर टूटी है. दोनों राज्‍यों में बिजली गिरने से दो दिन के अंदर 51 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. इसके साथ ही नौ लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक जहां बिहार के एक दर्जन जिलों में 39 लोगों की मौत हुई है. वहीं झारखंड के चार जिलों में 12 लोगों की जान गई है.

    राज्‍य आपदा प्रबंध विभाग (SDRF) बिहार के अनुसार जमुई में सबसे ज्‍यादा मौतें हुई हैं. यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हुई. वहीं औरंगाबाद में सात, भागलपुर, बांका और पूर्वी चंपारण में चार-चार लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे. रोहतास में तीन, नवादा, नालंदा और कटिहार में दो-दो लोग मौत के मुंह में समा गए. मुंगेर, अरवल और गया में एक-एक व्‍यक्ति की मौत हुई है.

    वहीं भागलपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोग घायल हुए हैं. वहीं जमुई और बांका में एक-एक व्‍यक्ति घायल हुआ है.

  • MP में बीजेपी को करारा झटका : पार्टी के 2 MLA कांग्रेस के साथ आए

    मध्य प्रदेश : विधानसभा में कमलनाथ सरकार ने  बीजेपी को सरकार गिराने की धमकी का आज ही जवाब दे दिया. दंड विधि संशोधन विधेयक पर मत विभाजन में  बीजेपी के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डाला.  बाद में मीडिया के सामने कहा कि हम घर लौट आए हैं. विधेयक के पक्ष में 122 वोट पड़े.

    BJP के इन विधायकों ने दिया साथ

    बीजेपी के दो  विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोल कांग्रेस के साथ आ गए हैं.  प्रदेश विधानसभा में आज तेज़ी से घटना क्रम बदला. सदन में दंड विधि संशोधन विधेयक पर बहस हो रही थी.  BSP विधयाक संजीव सिंह इस पर वोटिंग की मांग पर अड़ गए. विधानसभा में पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस होने लगी. विपक्ष ने कहा, विधेयक सर्वसम्मत्ति से पास कराया जाए. लेकिन सत्तापक्ष वोटिंग के जरिये सदन में बहुमत साबित करने पर अड़ा रहा. इस बीच बीजेपी विधायकों में टूट की खबर आयी. खबर थी कि  बीजेपी के दो विधायक शरद कोल और नारायण त्रिपाठी कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं.

    दरअसल बहुमत दिखाने के लिए सत्ता पक्ष डिवीजन पर अड़ गया. बीजेपी नेताओं के अल्पमत सरकार होने के बयानों के जवाब में कॉन्ग्रेस डिवीजन के जरिए विपक्ष जवाब देना चाहता था.