National News
  • हरिचंदन बने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल...

    आंध्र प्रदेश: उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सी. प्रवीण कुमार ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में नए राज्यपाल को शपथ दिलाई।

    इस समारोह में मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता और ओडिशा के पूर्व मंत्री हरिचंदन 2014 में राज्य के विभाजन के बाद आंध्र प्रदेश के पहले पूर्णकालिक राज्यपाल हैं।

    इनसे पहले 2009 से अविभाजित आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन राज्य के विभाजन के बाद भी दोनों राज्यों- आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे थे।

    नरसिम्हन हैदराबाद से दोनों राज्यों के राज्यपाल का पदभार संभाल रहे थे।

    विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली एक सरकारी इमारत को अस्थायी राजभवन बना दिया गया है।

  • मौसम विभाग का राजस्थान में अलर्ट, आगामी तीन दिनों में हो सकती है भारी बारिश

    जयपुर। भीषण गर्मी और उमस से बेहाल राजस्थान के लोगों को आगामी कुछ दिनों मे बारिश के कारण बड़ी राहत मिल सकती है। मौमस विभाग की मानें तो आगामी तीन से चार दिनों में राजस्थान में कई हिस्सों में मूसलादार बारिश हो सकती है।कर्नाटक में कुमार स्वामी कि सरकार गिरने के बाद अशोक गहलोत का भाजपा पर बड़ा आरोप...पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार,इस सप्ताहांत तक पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून के कारण बारिश होने की संभावना है।

    बताया जा रहा है कि अभी मानसून हिमालय के तराई इलाकों से होकर देश के पूर्व मध्य इलाकों की ओर बढ़ रहा है। इसके कारण अगले कुछ घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

    गौरतलब है कि राजधानी जयपुर में लगभग बीस दिन पहले मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन इसके बाद अचानक ही बारिश का दौर समाप्त हो गया। इसके कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा रहा है।

     

  • कर्नाटक के बाद अब एमपी में भी सियासी हलचल तेज, शिवराज बोले- सरकार गिरने पर हम नहीं होंगे जिम्मेदार

    नई दिल्ली: कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या एमपी में भी कर्नाटक जैसा ही हाल होगा। ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि एमपी में जल्द सरकार अपना पिंडदान करवाएगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद अब एमपी में भी कांग्रेस की सरकार गिरने वाली है। उन्होंने कहा कि लंगड़ी सरकारों का यही हाल होता है। अब कर्नाटक में बेहतर तरीके से विकास होगा। मध्यप्रदेश की भी लगभग यही स्थिति है, क्योंकि यहां ट्रांसफर उद्योग चल रहा है।  किसानों के साथ छल कपट कर उनसे वोट ले लिए गए। मध्यप्रदेश में लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। मुझे विश्वास है मध्यप्रदेश की सरकार भी अपना पिंडदान करवाएगी।

  • कांग्रेस सांसदों के साथ सोनिया गांधी की बैठक, संसद में सरकार को घेरने पर चर्चा

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को पार्टी के सांसदों के साथ बैठक कर रही हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सांसदों के साथ ये बैठक संसद परिसर में पार्टी के दफ्तर में हो रही है. सदन में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सोनिया गांधी सांसदों के साथ ये बैठक कर रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान और सत्र में सरकार की मनमानी पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

    मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून 2005 में संशोधन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था. सोनिया गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार आरटीआई कानून को रुकावट के तौर पर देखती है और मुख्य सूचना आयोग की स्वतंत्रता खत्म करना चाहती है. सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, 'यह चिंता की बात है कि केंद्र सरकार ऐतिहासिक आरटीआई एक्ट 2005 को कमजोर करना चाहती है, जिसे व्यापक विचार-विमर्श के बाद तैयार कर संसद में सर्वसम्मति से पारित किया गया. अब यह एक्ट विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गया है.

  • अवैध रेत खनन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार, CBI और 5 राज्यों को भेजा नोटिस...

    नई दिल्लीसुप्रीम कोर्ट ने अवैध बालू खनन में शामिल संस्थाओं के खिलाफ अभियोग की मांग करने वाली याचिका पर केन्द्र सरकार, सीबीआई और पांच राज्यों की सरकारों को बुधवार को नोटिस जारी किए हैं.

    न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अगुवाई वाली बेंच ने केंद्र सरकार, केंद्रीय जांच ब्यूरो, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश को नोटिस जारी किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने ये नोटिस उस याचिका की सुनवाई के दौरान जारी किए, जिसमें दावा किया गया है कि राज्यों में अनियंत्रित अवैध खनन पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है.

    राज्यों में हो रहा रेत खनन

    याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकीलों प्रशांत भूषण और प्रणव सचदेव ने बहस के दौरान न्यायालय से कहा कि अपेक्षित पर्यावरणीय मंजूरी के बिना राज्यों में रेत खनन हो रहा है.

  • कर्नाटक:भाजपा विधायक दल की बैठक आज; येदियुरप्पा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं

    बेंगलुरु. कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार मंगलवार शाम को गिर गई। इसके बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला को इस्तीफा सौंपा दिया। बुधवार को भाजपा ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह कर्नाटक के लोगों की हार और लालची-स्वार्थी नेताओं की जीत है।


    दूसरी ओर, सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि हम कर्नाटक फ्लोर टेस्ट के मामले में मुकुल रोहतगी (बागी विधायकों के वकील) और अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस वकील) की मौजूदगी में फैसला देंगे। वहीं, दो निर्दलीय विधायक ने तत्काल फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग संबंधित याचिका वापस लेने की मांग की है। सुनवाई के दौरान मुकुल और अभिषेक कोर्ट में मौजूद नहीं थे।

    मंगलवार शाम को हुआ फ्लोर टेस्ट

    चार दिन चली चर्चा के बाद मंगलवार शाम को आखिरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ। इस दौरान स्पीकर को हटाकर सदन में विधायकों की संख्या 204 थी और बहुमत के लिए 103 का आंकड़ा जरूरी था। कांग्रेस-जेडीएस के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट पड़े। कुमारस्वामी 14 महीने से 116 विधायकों के साथ सरकार चला रहे थे, लेकिन इसी महीने 15 विधायक बागी हो गए। राज्यपाल ने एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया। अब यदि भाजपा सरकार बनती है, तो येदियुरप्पा चौथी बार मुख्यमंत्री हो सकते हैं।

  • मुंबई में मूसलाधार बारिश,फिर बनी आफत कई इलाकों में भरा पानी,मौसम विभाग  ने २ का अलर्ट जारी किया

    मुंबई। एक बार फिर मायानगरी मुंबई में आसमान से आफत की बारिश शुरू हो गई है। देर रात हुई मूसलाधार बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। अगर दिन में ऐसे ही बारिश जारी रही तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई में देर रात जबरदस्त बारिश हुई। हिंदमाता इलाके की सड़क पर समंदर जैसा मंजर देखना को मिला। पहले ही मुंबई में बारिश का अलर्ट था। ऐसे में वृहत मुंबई नगरपालिका कारपोरेशन (बीएमसी) ने पहले से ही कर्मचारियों को मुस्तैद कर रखा है, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा बेहिसाब बारिश में खुले मैनहोल से है।

    ऐसे में बीएमसी ने खतरे वाली जगहों पर खास सर्तकता बरत रही है। रात में कुछ देर की बारिश ने ही मुंबई के इस इलाके को पानी-पानी कर दिया, अगर बारिश का सिलसिला दिन में भी जारी रहा तो लोगो फिर मायानगरी में बारिश मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

  • पीएम मोदी से मिलने संसद पहुंचा खास दोस्त, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें...

     नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके ऑफिस में हर दिन कई लोग आते हैं। इन महमानों में विदेशी प्रमुख से लेकर बड़ी हस्तियां भी होती हैं। लेकिन मंगलवार को उनसे एक खास मेहमान मिलने आया, जिसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी की। प्रधानमंत्री इन तस्वीरों में एक छोटे बच्चे के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं।

    इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कैप्शन लिखा कि आज संसद में एक बेहद खास दोस्त उनसे मुलाकात करने के लिए आया। इस तस्वीर में मेज पर कुछ चॉकलेट भी रखी हुई दिख रही हैं। ये छोटा बच्चा कौन है, अभी ये तो पता नहीं लगा है। लेकिन सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और उनके खास दोस्त की ये तस्वीर पोस्ट होते ही वायरल हो गई है।

     
     
  • देर रात सदन की कार्यवाही स्थगित, आज शाम छह बजे फ्लोर टेस्ट

    नई दिल्ली। दिनभर चले घटनाक्रम के बाद देर रात कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए चल रही कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभा स्पीकर ने जानकारी दी कि आज शाम छह बजे सदन में कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित करेगी। उधर, सिद्धारमैया ने कहा कि हम आज शाम चार बजे तक अपने कुछ सदस्यों से चर्चा करने के बाद शाम छह बजे तक सदन में बहुमत साबित करेंगे।

  •  नई जिम्मेदारी निभाने तैयार - रमेश बैस
    रायपुर : संवैधानिक पद पर पहली बार नए अंदाज में त्रिपुरा की जिम्मेदारी को निभाउंगा - यह कहना है नव नियुक्तराज्यपाल रमेश बैस का - त्रिपुरा के राज्यपाल बनाये जाने के बाद पहली बार गृह शहर पहुंचने पर भाजपा के कद्दावर नेता रमेश बैस का आतिशी स्वागत विमानतल पर किया गया। बड़े-छोटे तमाम नेता पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे हुए थे। फूल माला,ढोल के साथ बैस जिंदाबाद के नारे से विमानतल गूंज उठा। इंडिगो के नियमित विमान से वे दोपहर रायपुर पहुंचे। बैस ने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में मोदी,शाह व नड्डा के प्रति आभार जताते हुए केवल इतना कहा कि नई जिम्मेदारी निभाने वे तैयार हैं। पार्टी ने जब भी जो दायित्व सौंपा है उन्होने एक सामान्य कार्यकर्ता की हैसियत से निभाया है, पहले राजनीतिक और अब संवैधानिक पद पर जिम्मेदारी निभाने के सवाल पर कहा सेवा तो जनता का करना है चाहे देश का कोई भी प्रदेश क्यों न हों लेकिन उन्हे छत्तीसगढिय़ा होने पर गर्व है। रमेश का काफिला एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय पहुँचजे जहाँ भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया - एकात्म परिसर से रमेश बैस जागृति मंडल पहुंचे जहां संघ के लोगों से मिलकर अपने निवास पहुंचे - निवास पर परिवार के सदस्यों ने विधि अनुसार पूजा अर्चना की और उन्हें नई जिम्मेदारी निभाने की शक्ति देने भगवान से प्रार्थना की - राज्यपाल के रूप में पहली बार अपने घर पहुंचे रमेश बैस का उनके शुभचिंतकों ने फूल माला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया -
  • पायल तडवी आत्महत्या मामले में सुनवाई 25 जुलाई तक स्थगित...

    मुंबई| पायल तडवी आत्महत्या मामले को लेकर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने मामले के तीन आरोपी डॉक्टरों की जमानत याचिका पर सुनवाई 25 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है

  • मुंबई:केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

    मुंबई। मुंबई के भिवंडी इलाके में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर पहुंचीं दमकल की चार गाड़ियां मौके पर आग को काबू करने का प्रयास कर रही हैं। आग लगने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक आग धीरे-धीरे केमिकल के एक गोदाम से बढ़ती हुई तीसरे गोदाम तक पहुंच गई है। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी सफलता नहीं मिल पाई है।किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।