Crime News
  • छत्तीसगढ़ की हनी गर्ल प्रीति तिवारी गिरफ्तार राजधानी पुलिस का खुलासा

    फेस बुक के माध्यम से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर डरा धमकाकर 01 करोड़ से अधिक नगदी व चार पहिया वाहन वसूलने वाली डेंटल कालेज की ड्राप आउट स्टूडेण्ट प्रीति तिवारी गिरफ्तार -- फेसबुक के माध्यम से चेट कर प्रार्थी से की थी दोस्ती व धीरे - धीरे हासिल कर लिया था विश्वास--  आरोपिया ने जबरन प्रार्थी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील विडियो बनाना बताकर प्रार्थी को बनाया था अपना शिकार --  पुलिस में रिपोर्ट करने, घर परिवार में बदनाम करने तथा विडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थी से वसूली है मोटी रकम -- आरोपिया ने डरा धमकाकर प्रार्थी से नगदी एक करोड़ अड़तीस लाख इंक्वान हजार रूपये तथा 01 नग क्रेटा कार कीमती 14,00,000 रूपये किया है प्राप्त -- आरोपिया है मूलतः मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया की निवासी --  आरोपिया सकरी बिलासपुर स्थित प्रायवेट डेंटल कालेज की है ड्राप आउट स्टूडेण्ट --  आरोपिया के कब्जे से 01 नग मारूति ब्रेजा कार, 01 नग हुण्डई वरना कार, 01 नग मोबाईल फोन एवं सोने की ज्वेलरी किया गया है जप्त -- आरोपिया से जप्त मशरूका की कीमत है लगभग 27,45,000 रूपये -- आरोपिया के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 365/19 धारा 384 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध। पीड़ित चेतन शाह ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्तमान में व्ही आई पी स्टेट तिराहा पास पाम बेलाजियो बी-201 मोवा पंडरी में अपने परिवार सहित रहता है तथा उसकी स्वतः की वाथ स्टुडियो के नाम से देवेन्द्र नगर रायपुर में सेनेटरी हार्डवेयर की दुकान है। वर्ष 2012 में इंटरनेट फेसबुक से प्रार्थी की दोस्ती प्रीति तिवारी पिता-रमाकांत तिवारी, निवासी-मनेन्द्रगढ अध्ययनरत डेंटल कॉलेज, बिलासपुर से हुई। इसी दौरान प्रीति तिवारी प्रार्थी से मिलने रायपुर प्रार्थी की दुकान में आयी और प्रार्थी को कभी रायपुर कभी बिलासपुर बुलाकर दोस्ती-यारी की बातें करने लगी। इसी बीच उसके पिता परिवार सहित वर्ष 2015-16 में रायपुर के गायत्री नगर मोहल्ला स्थित सी-47 मकान में रहने लगे। प्रीति तिवारी, प्रार्थी से कहने लगी कि मै तुम्हें प्यार करती हॅू, मुझसे शादी कर लो, जिस पर प्रार्थी ने कहा कि वह शादीशुदा हॅू तथा उसकी एक बेटी है जिसके कारण वह शादी नहीं कर सकता। प्रीति ने प्रार्थी को उत्प्रेरित किया कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये तथा उसके बहुत ज्यादा दबाव देने पर प्रार्थी प्रीति की सहमति से 1-2 बार शारीरिक संबंध स्थापित किया। प्रीति तिवारी ने अपने मोबाईल में बिना प्रार्थी के जानकारी के पैसे ऐंठने के लिये अपराध की तैयारी कर विडियो रिकार्ड करना बताया तथा प्रीति तिवारी द्वारा रिकार्ड की गयी विडियो के माध्यम से प्रार्थी को पुलिस में रेप केस में फंसा देने घर व समाज में बदनाम करने की धमकी देकर प्रार्थी को ब्लैकमेल कर उद्दापन कर नगदी वसूल की। प्रीति ने प्रार्थी को डरा धमकाकर घुमाने के नाम से मुंबई व जगदपुर लेकर गयी। प्रीति तिवारी प्रार्थी के दुकान व घर आ जाती थी और ब्लैकमेल करने की धमकी देकर तथा मोबाईल से एस एम एस कर पैसों की मांग करती थी। जिस पर प्रार्थी अपने बैंक खाता से, व्यापारी दोस्तों एवं रिश्तेदारों से उधार लेकर करीब 40 लाख नगद रूपये प्रीति तिवारी को दिया। जनवरी 2019 में प्रार्थी ने शंकर नगर रायपुर सेक्टर-1 में स्थित मकान नंबर-एचआईजी 20 को 1,42,00,000 रूपये में श्रीमती रजनी मारवाह को बेचा तथा जो रकम प्रार्थी ने दोस्तों से उधार लेकर प्रीति तिवारी को ब्लैकमेलिंग में दिया था, उधारी की रकम दोस्तो को वापस कर दिया। प्रार्थी द्वारा मकान बेचने की जानकारी प्रीति तिवारी को हुई तो प्रीति तिवारी ने एस एम एस के माध्यम से प्रार्थी को विडियो पुलिस, समाज, तथा घर में दिखाने की धमकी देकर बोली कि वह विदेश चली जायेगी और प्रार्थी का पीछा छोड देगी। प्रीति तिवारी ने विजा बनवाने एवं विदेश में आने वाले पढ़ाई के खर्च के नाम से प्रार्थी से बडी-बडी रकम की मांग की जिस पर प्रार्थी ने अपने एचडीएफसी खाता से प्रीति तिवारी के एसबीआई बैंक खाता में दिनांक 28.02.2019 को 11,00,000 रूपये, दिनांक 11.03.2019 को 20,00,000 रूपये, दिनांक 30.03.2019 को 12,00,000 रूपये तथा दिनांक 02.04.2019 को 3,00,000 रूपये इस तरह से कुल 46,00,000 रूपये की रकम प्रार्थी ने आरटीजीएस के माध्यम से प्रीति तिवारी को दिया। इसी प्रकार प्रार्थी ने अपने एक्सीस बैंक के खाता से प्रीति तिवारी के एसबीआई खाता में अलग - अलग तिथियों में अलग - अलग किश्तों में कुल 2,51,000 रूपये आरटीजीएस एवं आईएमपीएस के माध्यम से दिया इस प्रकार बैंक के माध्यम से प्रार्थी ने 48,51,000 रूपये प्रीति तिवारी के एकाउंट में ट्रांसफर किया/दिया। दिनांक 15.08.2019 को प्रीति तिवारी ने प्रार्थी को धमकी देकर उसकी क्रेटा गाडी क्रमांक-सीजी 04 एमजी 6006 को लेकर चली गयी तथा प्रार्थी से और पैसों की मांग लगातार कर रही है और न देने पर धमकी देती है कि पुलिस रिपोर्ट कर देगी विडियो दिखाकर समाज में बदनाम भी करेगी तथा यह भी धमकी दी है कि वह 23.09.2019 को रायपुर आ रही है 50 लाख रूपये दे दो नहीं तो वह प्रार्थी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करेगी तथा उसकी बीबी, परिवार व दोस्तों के बीच भी बदनाम करेगी। इस तरह से आरोपिया प्रीति तिवारी ने प्रार्थी को डरा धमकाकर प्रार्थी से नगदी कुल 1,38,51,000 रूपये तथा 01 नग क्रेटा कार कीमती 14,00,000 रूपये लिया। जिस पर आरोपिया के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 365/19 धारा 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख महोदय द्वारा डरा धमकाकर करोडों रूपये जबरन वसूली करने की घटना को गंभीरता से गंभीरता से लिया जाकर आरोपिया को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी पंडरी द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर प्रार्थी से घटना व आरोपिया के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया जाकर आरोपिया की पतासाजी प्रारंभ किया गया तथा आरोपिया प्रीति तिवारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपिया प्रीति तिवारी द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपिया की निशानदेही पर उसके कब्जे से 01 नग मारूति ब्रेजा कार, 01 नग हुण्डई वरना कार, 01 नग मोबाईल फोन एवं सोने की ज्वेलरी कीमती लगभग 27,45,000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपिया को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

  • एक युवक की मिली लाश , हाथ पैर बांधकर टंगिया से हमला कर हत्या
    बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील थाना क्षेत्र में आने वाली मंगलनार की घटना बताई जा रही है जहां एक युवक की मिली लाश जिसके हाथ पैर बांधकर टंगिया से हमला कर हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया और हत्या के बाद शव को गांव के ही सड़क पर फेंका गया है। मृतक का नाम केदार मंडावी बताया जा रहा है। हत्या का कारण अज्ञात, अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण नक्सली वारदात के रूप में भी देखा जा रहा है जिसकी वजह से क्षेत्रविसियो में सनसनी पहला और डर का माहौल बना हुआ है इस मामले को पंजीबद्ध कर हत्यारों की तलाश में जुटी भैरमगढ़ पुलिस जिसकी पुष्टि SP दिव्यांग पटेल बीजापुर ने की है। रामचन्द्रम एरोला की रिपोर्ट - cg24 News बीजापुर
  • रायपुर : इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर की आनलाइन ठगी...आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर। आनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। मामला थाना सुहेला क्षेत्र का है। यहां प्रार्थी ओमप्रकाश को अज्ञात आरोपियों ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताकर ठगी की। आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक में पूर्व से चल रहे इंश्योरेंस पॉलिसी के मेडिक्लेम एवं बोनस 9 लाख रूपया दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की। ठगों ने प्रार्थी का आधारकार्ड, पासपोर्ट और पैनकार्ड वाट्सअप के माध्यम से मंगाकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन शुल्क, आनलाइन पेमेंट के बहाने कुल 9 बार मे आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी के खाते मे कुल 531998 रूपये को जमा करवाकर प्रार्थी के बिना सहमति एवं जानकारी के 9 अलग-अलग बीमा कंपनियों के पॉलिसी ब्रांड प्रार्थी को भेज दिया। बाद में आरोपियों द्वारा अलग-अलग नाम एवं मोबाइल नंबर से प्रार्थी को फोन कर पूर्व से लेकर अब तक सभी पॉलिसियों को कैंसिल कराकर रिफंड दिलाने का भरोसा एवं झांसा दिलाकर प्रार्थी से आरटीजीएस के माध्यम से अलग-अलग तिथियों में विभिन्न बैंको के खातों में 26,24,800 रूपया जमा करा लिए।

  • धमतरी : पत्नी की मौत पर पति गिरफ्तार...दहेज के लिए करता था प्रताडि़त...

    धमतरी। दहेज के लिए प्रताडि़त कर पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बड़ी करेली चौकी अंतर्गत ग्राम धौराभाठा निवासी संजू धृतलहरे की 7 जून 2018 को आग से जलने से मौत हो गई। इस मामले में उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार संजू धृतलहरे पति राकेश  की शादी 23 मार्च 2018 को हुई थी। डेढ़ माह के बाद ही संजू ने अपनी मां को शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति द्वारा पैसा व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर आए दिन मारपीट की जाती है। कुछ दिनों बाद 2 जून को संजू को जली हुई अवस्था में रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । उसकी इलाज के दौरान 7 जून को मौत हो गई । संजू की मां कुंवर बाई ने बड़ी करेली चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इस मौत के लिए उसका दामाद राकेश जिम्मेदार है । इस मामले में जांच पश्चात  25 सितंबर को राकेश को धारा 304 बी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • रायपुर : चोरी की गाड़ी खरीदी-बिक्री मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार...

    रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में चोरी की गाड़ी खरीदी-बिक्री के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में एक कांग्रेस नेता बताया जा रहा है। सरस्वती नगर थाने में एक शख्स अपनी स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस कांग्रेस नेता व उसके साथियों तक पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में शामिल राहुल शर्मा और पुखराज जोशी को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी कांग्रेस के नेता आस के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। सरस्वती नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की गाड़ी खरीदी-बिक्री मामले में कांग्रेस नेता आस मोहम्मद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि तीनों ने चोरी की गाड़ी खरीदी-बिक्री करने में अहम भूमिका निभाई है। पुलिस ने तीन गाडिय़ां भी आरोपितों के पास से बरामद की हैं। सरस्वती नगर थाना प्रभारी के मुताबिक तीन बाइक चोरी कि रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसकी जांच के दौरान यूथ कांग्रेस नेता आस मोहम्मद, पुखराज जोशी और रोहित शर्मा के नाम सामने आए। पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

  • भतीजे को चाची पर था इस बात का शक... कुल्हाड़ी से मार कर भतीजे ने की चाची की हत्या...आरोपी गिरफ्तार...

    जशपुर. जशपुर जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक भजीते ने अपने चाची की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक को शक था कि उसकी चाची जादू-टोना करती है. इस बात से वो काफी परेशान भी था. शनिवार शाम आरोपी अपने चाचा के घर पहुंचा. किसी बात को लेकर आरोपी का उसके चाचा से विवाद शुरू हो गया. झगड़े के बीच अचानक आरोपी की चाची वहां आ गई. फिर, आरोपी ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर दिया. जानलेवा हमले में महिला की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सन्ना थाना क्षेत्र के खेड़ार इलाके की ये घटना है.

  • दंतेवाड़ा : मतदान से ठीक 1 दिन पहले नक्सलियों की दहशत
    मतदान से ठीक 1 दिन पहले नक्सलियों की दहशत फैलाने की, दंतेवाड़ा विधानसभा में जगह-जगह लगाए पर्चे, चुनाव के बहिष्कार कि कहीं गई है बात, एसपी अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि, कहां चुनाव के बाद प्रभावी कार्यवाही करेंगे
  • थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत महामाया विहार स्थित मकान में हुये नकबजनी का खुलासा -
    थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत महामाया विहार स्थित मकान में हुये नकबजनी का खुलासा 02 अपचारी, 01 पुरूष तथा 02 महिला आरोपी सहित कुल 05 गिरफ्तार - थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत महामाया विहार स्थित मकान में दिये थे नकबजनी की घटना को अंजाम। - घटना में शामिल 02 है अपचारी बालक एवं 02 महिला - अपचारी बालक है घटना का मास्टर माइंड जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह माना में रह चुका है निरूद्ध - बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से दिये थे घटना को अंजाम - आरोपी/अपचारियों के कब्जे से उक्त प्रकरण में चोरी की सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये किया गया है जप्त - आरोपियों/अपचारियों द्वारा उक्त घटना को कारित करने के अलावा रायपुर के अलग - अलग स्थानों/मकानों में दिया गया है चोरी की कई घटनाओं को अंजाम, जिनके संबंध में आरोपियों से की जा रही है विस्तृत पूछताछ - आरोपियों/अपचारियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में धारा 457, 380, 414 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध - आरोपियों/अपचारियों से चोरी की अन्य 11 नग अलग - अलग कंपनियों के मोबाईल फोन, 01 नग डेल कंपनी का लैपटाॅप तथा 01 नग टेबलेट किया गया है जप्त, जिसमें पृथक से धारा 41(1$4)/379 भादवि. के तहत की जा रही है कार्यवाही - श्रीमती ज्योति सोनी ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह महामाया विहार ए-2 न्यू गायत्री नगर रायपुर में रहती है तथा गृहणी है। प्रार्थिया के पति अनिल सोनी वर्तमान में वन संरक्षक के पद पर बिलासपुर में पदस्थ है तथा बिलासपुर में ही रहते है। दिनांक 15-16.09.2019 की दरम्यानी रात करीब 11ः45 बजे प्रार्थिया अपने बेडरूम में सो गई तथा उसकी सास श्रीमती सुशीला सोनी जो अस्वस्थ है बगल वाले कमरे में एवं लडकी श्रुति सोनी उपर कमरे में सो रही थी - प्रार्थिया वाशरूम जाने उठी तो देखी कि हाल की खिडकी खुली हुई थी तथा प्रार्थिया के कमरे के आलमारी का बांया पट खुला हुआ था दाहिने पट में चाबी लगी हुई थी जिसे चेक की तो सेल्फ में रखे पुराने जेवर सोने के जेवर एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के घर की बाउंड्री दीवाल फांदकर पोर्च के किनारे की खिडकी जो हाल में खुलती है से प्रवेश कर बेडरूम मंे रखे आलमारी से सोने के जेवर एवं नगदी चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 11/19 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा नकबजनी की घटना को गंभीरता से लिया जाकर नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन एवं थाना प्रभारी खम्हारडीह को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चोरी की घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रार्थिया एवं उसके परिजनों तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ प्रारंभ करने के साथ ही मुखबीर लगाये गये। घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगालने के साथ - साथ अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। टीम द्वारा चोरी व नकबजनी के पुराने एवं हाल में ही जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुये अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अमन नगर खम्हारडीह निवासी अपचारी बालक जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है, वह अपने पास नगदी रकम रखा है तथा खूब पैसे उडा रहा है एवं उसे घटना दिनांक की रात्रि घटना स्थल के आसपास देखा गया था। जिस पर टीम द्वारा संदेह के आधार अपचारी को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, परंतु टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अंततः अपचारी बालक अपने झूठ के सामने टिक न सका और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नकबजनी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा घटना में शामिल अन्य 01 अपचारी बालक सहित आरोपी राहुल ताण्डी, लक्ष्मी बघेल एवं चंद्रिका बाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों/अपचारी ने पूछताछ में बताया कि वे लोग चोरी की सोने के जेवरात को हलवाई लाईन सदर बाजार में ज्वेलरी गलाने/बनाने वाले से सोने के जेवरातों को गलाकर अन्य जेवरात एवं बिस्किट का रूप दिलवाया गया। सभी आरोपियों/अपचारियों की निशानदेही पर चोरी के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपी राहुल ताण्डी, लक्ष्मी बघेल, चंद्रिका बाई तथा 02 अपचारियों के कब्जे से चोरी की अन्य सामान 11 नग अलग - अलग कंपनियों के मोबाईल फोन, 01 नग डेल कंपनी का लैपटाॅप तथा 01 नग टेबलेट भी जप्त किया गया है। आरोपियों/अपचारियों द्वारा उक्त सामानों को रायपुर के अलग - अलग स्थानों/मकानों से चोरी करना बताया गया है, जिसके संबंध में आरोपियों/अपचारियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियों/अपचारियों के कब्जे से चोरी की उक्त मशरूका में पृथक से धारा 41(1$4)/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। सभी आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी/अपचारी 01. राहुल ताण्डी पिता पवित्र ताण्डी उम्र 25 साल निवासी सतनामी पारा तेलीबांधा रायपुर। 02. लक्ष्मी बघेल पति सुधीर बघेल उम्र 27 साल निवासी सतनामी पारा तेलीबांधा रायपुर। 03. चन्द्रिका बाई पति स्व0 महावीर प्रसाद उम्र 50 साल निवासी सतनामी पारा तेलीबांधा रायपुर। 04. अपचारी बालक 02।
  • रायपुर : 80 लाख उधार देकर वसूले 2.40 करोड़...मांगआरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार...

    रायपुर। राजधानी रायपुर में ब्याज के रुपयों की वसूली का बड़ा मामला सामने आया है। शहर के दो बड़े जूता चप्पल व्यापारियों में ब्याज का ऐसा लेनदेन हुआ कि मूल रकम से 3 गुना ज्यादा चुकाने के बाद भी राशि शेष बची रहती है। बात कुछ रुपयों की नहीं बल्कि 80 लाख रुपए के बदले लगभग ढ़ाई करोड़ रुपए वसूलने का मामला है। शिकायत पर आजाद चौक थाना पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। आजाद चौक थाना इलाके के बढ़ई पारा मोमिन पारा निवासी हाजी गौहर अली ने 4 वर्ष पूर्व आरोपी नजफ अली और जोहेब से 80 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। इन चार वर्षों में गौहर अली आरोपियों को 2 करोड़ 40 लाख रुपए दे चुका है। इसके साथ ही आरोपियों ने गौहर अली की दो जमीनें भी अपने नाम करा ली। इतनी वसूली करने के बाद भी आरोपी रूके नहीं और गौहर अली से अधिक रुपयों की मांग करने लगे। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिलने लगी। कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराने से लेकर दुकान अपने नाम कराने का दबाव बनाने लगे थे। आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की गई। मामले में आजाद चौक थाना पुलिस ने देर रात नजफ अली और जोहेब को गिरफ्तार कर लिया है।

  • लोक शिक्षा केंद्रों में पुताई की गड़बड़ी से संबंधित सभी फाइलें सुरक्षित
    भारद्वाज की प्रतिनियुक्ति के साथ ही डिप्टी कलेक्टर के हवाले हुई फाइल कोरबा : लोक शिक्षा केंद्रों में पुताई की गड़बड़ी से संबंधित सभी फाइलें सुरक्षित रहेंगी इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। बताया गया है कि वर्ष 2013 में इस तरह की गड़बड़ी लोक शिक्षा केंद्रों के अंतर्गत की गई थी। लोक शिक्षा समिति के केंद्रों में पुताई कराने और ब्लैक बोर्ड सप्लाई के नाम पर गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए अब इस समिति का वित्तीय प्रभार डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव को सौंपने का आदेश कलेक्टर किरण कौशल ने जारी किया है। इसके साथ ही गड़बड़ी की फाइलें भी सुरक्षित रखने को कहा गया है। वित्तीय प्रभार के साथ ही पुताई घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेजों को डिप्टी कलेक्टर के सुपुर्द करने के आदेश 18 सितंबर को जारी किए गए हैं। वर्तमान में सतीश प्रकाश सिंह को आदेशित किया गया है कि वह गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेजों को अजय उरांव के पास जमा कराएं। दरअसल हाल ही में लोक शिक्षा समिति में डीपीओ के पद पर सीमा भारद्वाज को प्रतिनियुक्ति दी गई है जो इससे पहले शासकीय हाई स्कूल गोपालपुर में प्राचार्य का कामकाज देख रही थी। इसके पश्चात वर्तमान डीपीओ सतीश प्रकाश ने कलेक्टर को पत्र लिखा था कि सीमा भारद्वाज और सहायक ग्रेड 2 निरंजन गोप द्वारा जिले के तीन लोक शिक्षा केंद्रों में पुताई का काम कराया था। इस कार्य की शिकायत के बाद जांच में इन दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है लोक शिक्षा केंद्रों में कार्य के एवज में फर्जी व्यक्तियों को भुगतान करने की बातें सामने आई है। दस्तावेज में इनके नाम व पते का कोई उल्लेख नहीं हुआ है और सत्यापन के दौरान भी इस तरह की बातें सामने आई हैं उनकी बातें कही जा रही हैं संभवत इन्हीं सब बिंदुओं को देखते हुए प्रशासन ने मामले से जुड़ी सभी फाइलें डिप्टी कलेक्टर के अधीन करती हैं |
  • Breaking : जंगल में मिली अज्ञात युवती की लाश...जांच में जुटी पुलिस...

    बीजापुर। जिले के बैदरगुड़ा के जंगलों में अज्ञात युवती का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की मौत 4 दिन पहले हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को ज़िला चिकित्सालय भेजा दिया है। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

  • पेंड्रा में भी तीन तलाक का मामला - पीड़ित महिला ने लिखाई रिपोर्ट
    केंद्र सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओ के सुरक्षा के लिये तीन तलाक कानून लागू करने के बाद पेंड्रा में भी तीन तलाक का मामला सामने आया है जिसमे पीड़ित मुस्लिम महिला ने अपने पति पर सरेराह मारपीट कर तलाक देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है वही पुलिस पति जुम्मन रिजवी के खिलाफ प्रारंभिक धाराओं में अपराध दर्ज की है साथ ही पति के खिलाफ मुस्लिम एक्ट में कार्रवाई करने की बात कह रही है । दरअसल मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम अड़भार की है जहां रहने वाली पीड़ित मुस्लिम महिला की निगाह करीब 14 साल पहले रतनपुर के करैपारा निवासी जुम्मन रिजवी के साथ हुई थी शादी के कुछ साल बाद ही उसके पति दहेज को लेकर मारपीट करने लगा था और विवाद के बाद उसे घर से निकाल कर पीड़ित को मायके भेज दिया जिसके बाद बीते कई सालों से पीड़ित महिला अपने मायके में रहने लगी इसी बीच मुस्लिम महिला ने पति से भरण पोषण के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी जिसके बाद बीते 12 सितंबर को जब पीड़िता कोर्ट की पेशी से वापस हो रही थी तभी देर शाम पति जुम्मन रिजवी बाइक में सवार होकर पीड़ित महिला के पास पहुंचता है और महिला को सरेराह रोककर पहले तो उसके साथ मारपीट करने लगा और बीच सड़क पर ही तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया जिसके बाद पीड़ित महिला ने पेंड्रा थाने में अपने पति जुम्मन रिजवी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की है वही पेंड्रा पुलिस शिकायत के बाद मामले में मारपीट के प्रारंभिक धाराओं में कार्यवाही की है साथ ही मामले में मुस्लिम एक्ट के तहत कार्यवाही करने की बात कह रही है ।