Crime News
  •  भाजपा नेता गौरीशंकर के खिलाफ तेलीबांधा थाने में अपराध दर्ज
    रायपुर. : Crime News भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास द्वारा बाइक को ठोकर मारने, गाली गलौच करने के खिलाफ तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज करने को लेकर महिला उप निरीक्षक को धमकाने का आरोप लगा है -जोमैटो के डिलवरी बॉय ने तेलीबांधा थाने में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ चार पहिया वाहन से एक्सीडेंट करने का आरोप लगाते हुए जुर्म दर्ज करवाया है | एफआईआर करने पर थाने में महिला उपनिरीक्षक को धमकाने को उक्त भाजपा नेता ने धमकाते हुए कार्यवाही करने से मना किया तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त को जोमैटो के कर्मचारी सतीश तिवारी अपने मोपेड से उत्सव होटल जा रहा था पीछे से आ रही कार सीजी 04 एचडी 2212 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जोमैटो के डिलवरी बॉय को ठोकर मार दी - जिससे उसे गंभीर चोटें आई और मोपेड क्षतिग्रस्त हो गई, इस मामले में चालक गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के आरोप में धारा 279, 337 के तहत तेलीबांधा थाने मेंअपराध दर्ज किया गया है | वहीं महिला उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा को धमकाने के आरोप में पुलिस ने गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ 189 एवं 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया है -
  • राजधानी के विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षक स्तर के 18 अधिकारियों के प्रभारों में फेरबदल -
    रायपुर : पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला रुक ही नहीं रहा कब कौन कितने दिन कहां रहेगा कहा नहीं जा सकता - उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेशानुसार राजधानी के विभिन्न थानों में पदस्थ निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें निरीक्षक सुशांतो बैनर्जी को गुढिय़ारी थाना से थाना सिविल लाईन पदस्थ किया गया है। इसी तरह अन्य निरीक्षकों में मोहसिन खान को सिविल लाईन से तेलीबांधा, रमाकांत साहू आमानाका से खमतराई, मनीष परिहार मंदिर हसौद से थाना उरला, यदुमणी सिदार खमतराई से मौदहापारा, सोनल ग्वाला पंडरी से आमानाका, रमेश मरकाम देवेन्द्र नगर से खरोरा, संजय पुढीर रआ केन्द्र से थाना राजेंद्र नगर, भरत लाल बरेठ रआ केन्द्र से मंदिर हसौद, रवि तिवारी उरला से गुढिय़ारी, राजकुमार पात्रे राखी से पंडरी, मंजूलता राठौर रआ केन्द्र से महिला थाना, बोधन राम साहू अभनपुर से देवेन्द्र नगर, नरेश कुमार कांगे यातायात से थाना अभनपुर, ममता शर्मा अली रआ केन्द्र से खम्हारडीह, अंशुमान सिंह खरोरा से थाना राखी, गौतमचंद गायडे यातायात से थाना सरस्वती नगर तथा अजय शंकर त्रिपाठी को थाना राजेंद्र नगर से थाना यातायात पदस्थ किया गया है। -
  • दुर्ग : बिजली विभाग के ऑफिस में 6 लाख की चोरी, लॉकर काटकर रुपए ले उड़े शातिर चोर..मामला दर्ज...

    दुर्ग. बिजली विभाग के पटेल चौक स्थित रेवन्यू ऑफिस में चोरों ने बड़ा हाथ साफ कर दिया। ऑफिस की तिजोरी में बिजली बिल कलेक्शन से संबंधित लगभग आठ लाख रुपए कर्मचारियों ने रखे थे। बीती रात एटीपी मशीन के लॉकर से अज्ञात चोर लगभग छह लाख रुपए लेकर फरार हो गए। शुक्रवार को दफ्तार खोलने के बाद लॉकर से रुपए गायब देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई।

    लॉकर कटा हुआ मिला
    बिजली विभाग के कर्मियों की शिकायत पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि लॉकर का ऊपरी भाग कटा हुआ मिला है। इधर विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बताया कि लॉकर में लगभग 8 लाख रुपए रखे हुए थे। जिसमें से 6 लाख रुपए की चोरी हो गई है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 

  • बदमाशों के हौसले बुलंद...पॉश कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने महिला की झपटी चेन...वारदात CCTV में कैद...

    रायपुर राजधानी रायपुर के पॉश कॉलोनी में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है, जिसमें दो बाइक सवार बदमाश एक महिला की गर्दन से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।झपट मार गिरोह का शिकार हुई महिला पुष्पा साहू ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि वो समता कॉलोनी में पंचायत भवन के सामने से पैदल जा रही थी, तभी दूसरी तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और अचानक बाइक की स्पीड धीमी कर मुझ पर झपट पड़े।

  • युवक की पेट में चाकू मारकर हत्या...सरोना में मिला शव...

    रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके के सरोना में युवक की लाश मिलने का मामला सामने आया है। युवक के पेट में चाकू से कई वार किए गए हैं। पुलिस को सरोना में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की लाश मिली जिसके पेट में चाकू से कई वार किए गए थे। मृतक तात्यापारा निवासी राजू गुप्ता (22) था। युवक के मोबाइल में कॉल आने से उसकी पहचान हुई। युवक वहां कैसे पहुंचा और किन परिस्थितियों में उसकी हत्या हुई इसकी जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस धारा 302 के तहत अपराध कायम कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • टाटीबंद : पत्नी से विवाद...पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

    रायपुर। टाटीबंद में युवक के आज अल सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद होने पर युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया।  सूचना मिलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि की। फिलहाल आमानाका थाना पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
    आमानाका थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि मृतक अजय सिंह टाटीबंध में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। मृतक का अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद उसने घर पर ही फांसी लगा ली। सुबह उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पीएम कराया जा रहा है। घटनास्थल से अब तक किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

  • जगदलपुर : कार से 5 लाख का गांजा हुआ बरामद, 4  गांजा तस्कर गिरफ्तार....

    जगदलपुर। कोंडागांव जिला पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान 106 किलो गांजा जब्त किया है। इस सिलसिले में चार अंतरराज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य सवा पांच लाख रूपए आंका गया है। कोंडागांव एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि मुखबिर सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 30 मेन रोड बोरगांव चौक थाना केशकाल पर चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही थी।

  •  कार समेत तीन आरोपियों गिरफ्तार - गांजा तस्करी का मामला
    जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करते हुए एक कार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। मामले की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की आई 20 वाहन यूपी 80 बीएस 7364 वाहन में तीन लोग सवार होकर संदिग्ध चीज का परिवहन करते हुए जगदलपुर की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए आने जाने वाली वाहनों की जांच शुरू कर दी। वाहनों की जांच के दौरान ही पुलिस के जवानों ने संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन को रोकने के बाद वाहन में सवार सोनू राठौर (26) निवासी आगरा, बृजेश भदौरिया (27) निवासी आगरा और हरेंद्र सिंह (21) निवासी आगरा भागने लगे। आरोपियों को भागता देख जवानों ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उक्त वाहन में छुपाकर रखे 35 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में लिया है।
  • कट्टा और कारतूस बेचने तलाश रहा था ग्राहक, दो युवकों को पुलिस ने दबोचा...
    रायपुर। पुरानी बस्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को कट्टा और कारतूस बेचने ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को दबोचा। भाठागांव ओवरब्रिज के पास 315 बोर बंदूक के जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए देवचरण पटेल की निशानदेही पर माइकल उर्फ मनोज ध्रुव के घर में छापा मारकर देशी कट्टा बरामद किया। दोनों को हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छिर्रापारा भाठागांव निवासी देवचरण पाल (25) 315 बोर बंदूक की गोली रखी है और उसे बेचने के लिए भाठागांव ओवरब्रिज के पास ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच देवचरण को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से बंदूक एक जिंदा कारतूस मिला।
  • बेमेतरा: जमीन विवाद मामला में बेटा ने धारदार हथियार से की पिता की हत्या ,बेटा गिरफ्तार.....

    बेमेतरा। जिले में नवागढ़ के वार्ड क्रमांक-9 तिलकपारा में दो बेटों ने धारदार हथियार से पिता की हत्या कर दी। इसके बाद शव के कई टुकड़े किए और चादर में लपेटकर फेंकने के लिए बाइक से जा रहे थे कि संदेह के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा किया। इस पर एक भाई तो पकड़ में आ गया, वहीं दूसरा भाग निकला। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। नवागढ़ थाना प्रभारी सीआर ठाकुर ने बताया कि तिलकपारा निवासी भोपसिंह बघेल का मंगलवार की रात बेटों राजू बघेल (24) और मुकेश बघेल (19) से विवाद हुआ था। इसके बाद भोपसिंह सोने चला गया। रात में राजू और मुकेश उसके कमरे में घुसे। राजू ने पिता के हाथ-पैर पकड़ लिए और मुकेश ने लोहे के धारदार पट्टीदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी।

  • राजधानी एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़, रेलवे ने दिए जांच के आदेश...

    दिल्ली-रांची: राजधानी एक्सप्रेस में एक महिला ने टीटी और पैंट्री स्टाफ पर छेड़खानी और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है जिसके बाद रेलवे ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। महिला की परिचित ने मंगलवार रात ट्वीट करके मामले की जानकारी दी और रेलवे कर्मचारियों पर पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाया। उसने लिखा, 'पैंट्री स्टाफ और टीटी ने मिलकर ट्रेन में लड़की के साथ बदसलूकी और छेड़खानी की कोशिश की, उसे नशीली आइसक्रीम दी गई। क्या रेलवे बिना किसी प्राथमिकी के आरोपी स्टाफ के खिलाफ कोई कदम उठाएगा या फिर वे ऐसे ही आजाद घूमेंगे और अन्य यात्रियों को परेशान करेंगे।’उसने लिखा, ‘पीड़िता एक छात्र है और उसे डर है कि कानूनी झंझट में फंसने के बाद वह सामान्य जीवन नहीं जी पाएगी।' 


    उसकी रिश्तेदार ने बताया कि महिला ने मामले में शिकायत दर्ज करा दी है। ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आईआरसीटीसी पूर्वी जोन ने लिखा, ‘हम आपको हुई परेशानी के लिए खेद जताते हैं, सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और जांच जारी है। संबंधित एओ आरएनसी को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और उसके तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’

  • चलती ट्रेन के टॉयलेट में तिहाड़ की महिला कैदी से रेप, DAP के पुलिसकर्मी पर लगाया आरोप...

    नई दिल्ली | तिहाड़ जेल की एक महिला कैदी से चलती ट्रेन के टॉयलेट में रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस मामले में दिल्ली पुलिस डीएपी की थर्ड बटैलियन में तैनात जवान पर आरोप लगाया है। महिला कैदी का कहना है कि जब उसे ट्रेन से पश्चिम बंगाल से दिल्ली लाया जा रहा था, तब 3-4 अगस्त की रात डीएपी के जवान ने चलती ट्रेन के बाथरूम में उसके साथ रेप किया। पीड़िता का कहना है कि वह रात के वक्त जबर्दस्ती ट्रेन के उस टॉयलट में घुस गया, जिसमें वह फ्रेश होने गई थी। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दिल्ली आने के बाद महिला कैदी ने तिहाड़ जेल अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मामला दिल्ली पुलिस को रेफर कर दिया गया और पीड़ित महिला कैदी का मेडिकल डीडीयू अस्पताल में कराया गया। डॉक्टरों ने कुछ सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही हकीकत सामने आएगी।महिला कैदी के खिलाफ दिल्ली के भजनपुरा और वेस्ट बंगाल में 2 मामले दर्ज हैं। पश्चिम बंगाल में दर्ज एक मामले के सिलसिले में महिला कैदी को एक अगस्त को वहां की कोर्ट में पेश होना था। इसके लिए दिल्ली से डीएपी की दो महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी ट्रेन से पश्चिम बंगाल गए थे। आरोप है कि वहां से 3-4 अगस्त यह टीम दिल्ली लौट रही थी। उस वक्त देर रात ट्रेन में सब सो रहे थे।