Crime News
  • व्यापम घोटाला के दो आरोपी गिरफ्तार
    छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नाम का उपयोग कर बी.एस.सी. नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले नवादा बिहार के दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार  छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के नाम का उपयोग कर बी.एस.सी. नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी।  दोनों आरोपी है मूलतः नवादा बिहार के निवासी।  आरोपी संदीप उर्फ सोनू पूर्व में भी धोखाधड़ी के प्रकरण में नवादा से रह चुका है जेल निरूद्ध।  आरोपियों को कहां से प्राप्त हुआ व्यापम का डाटा के संबंध में की जा रही है पूछताछ।  आरोपियों के कब्जे से 02 नग लैपटाॅप, 02 नग प्रिंटर एवं 04 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।  आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 247/19 धारा 419, 420 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।  इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जा रही है पतासाजी।  आरोपियों से इस तरह की धोखाधड़ी की अन्य घटनाओं के संबंध में भी की जा रही विस्तृत पूछताछ। विवरण - प्रार्थी डाॅ. प्रदीप चैबे सलाहकार छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, अटल नगर रायपुर ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा दिनांक 16 जून 2019, रविवार को बी.एस.सी. नर्सिंग ;ठैब्छ19द्ध प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। आई.बी.सी. न्यूज चैनल द्वारा एक आडियो दिनांक 12.07.19 को भेजा गया है, जिसमें एक व्यक्ति अपना नाम हेमसागर सूना व्यवसायिक परीक्षा मण्डल शैलेन्द्र नगर रायपुर का डाटा एन्ट्री आपरेटर कर्मचारी मोबाइल नंबर 919748205852 होना बताकर उसके द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के लिए पैसांे की मांग की जा रही है तथा अपने एकाउंट नंबर 34191315996 प्म्ैब् ब्वकम- ैठप्छ0002034 में राशि जमा करने को कहा गया है। जिस पर थाना राखी में हेमसागर सूना के विरूद्ध अपराध क्रमांक 247/19 धारा 419, 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख द्वारा व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के नाम पर धोखाधड़ी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। आरोपी द्वारा उपयोग किये मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने में सफलता प्राप्त तथा आरोपियों की उपस्थिति बिहार में होना पाया गया। जिस पर टीम बिहार रवाना होकर बिहार में लगातार 01 सप्ताह तक कैम्प कर आरोपियों को लोकेट किया गया तथा आरोपी सीजन कुमार एवं संदीप उर्फ सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी संदीप उर्फ सोनू पूर्व में भी नवादा बिहार से धारा 420 भादवि. के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपियों के कब्जे से 02 नग लैपटाॅप, 02 नग प्रिंटर एवं 04 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपियों को व्यापम परीक्षा का डाटा कहां से प्राप्त हुआ है, इस संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ - साथ इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पतासाजी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी 01. सीजन कुमार पिता बिन्देश्वर कुमार उम्र 21 साल निवासी मीरदीघहा थाना वाल्टलीगंज जिला नवादा (बिहार)। 02. संदीप उर्फ सोनू पिता मदन उम्र 28 साल निवासी मीरदीघहा थाना वाल्टलीगंज जिला नवादा (बिहार)।
  • मुंबई :जन्मदिन मनाकर लौट रही युवती के साथ चार अज्ञात लोगों ने किया बलात्कार...

    मुंबई: मुंबई में रेप की एक ऐसी वारदात सामने आई हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. अपना जन्मदिन मनाकर लौट रही एक युवती के साथ चार अज्ञात लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया. घटना 7 जुलाई की है लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.दरअसल मुंबई के चेंबूर की रहने वाली 19 साल की एक युवती अपना जन्मदिन मनाकर घर लौट रही थी. उसी दौरान चार युवकों ने उसे दबोच कर उसका गैंगरेप किया. घर लौटने पर युवती ने इस घटना के बार में अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया और वो लगातार रोती रही. कई दिनों तक दुखी और तनाव में रहने के बाद युवती की हालत बिगड़ गई.युवती के परिजन जब उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि युवती के साथ बलात्कार किया गया है. ये सुनकर परिवार वाले चौंक गए. इसके बाद युवती ने अपने घरवालों को अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी दी.परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है और रेप के आरोपियों की तलाश कर रही है.वहीं पुलिस ने पीड़ित लड़की को लेकर बताया कि उसकी हालत काफी गंभीर है और वो इतनी डरी हुई है कि किसी से बात तक नहीं कर पा रही है.

  •   रायपुर:हीरापुर से 10 चक्का ट्रक चोरी,अपराध दर्ज...

    रायपुर। हीरापुर नयाबाजार के पास खड़ा 10 चक्का ट्रक को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। घटना 30-31 जुलाई की दरम्यान रात की है। घटना की रिपोर्ट ट्रक मालिक अजीत कुमार सिंह 42 वर्ष ने कबीरनगर थाना में दर्ज कराई है। चोरी हुए ट्रक क्र.सीजी04, जेसी0579 की कीमत 10 लाख रुपये के करीब बताया गया है। पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है।

  • दिल्ली में चार लाख की जाली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार...

    दिल्ली: पुलिस की स्पेशल सेल ने जाली करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, शालीमार बाग में हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चार लाख रुपए के जाली नोट बरामद हुए हैं.गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम गौतम मंडल है जो बंगाल के मालदा जिले में कलाईचक का रहने वाला है. गौतम मंडल जाली नोटों की खेप इधर उधर पहुंचाने का काम करता था. चार लाख रुपए के जाली नोट 2 हजार के अलग अलग नोटों में बरामद किए गए हैं. मंडल को बादली मोड़ के पास दूसरे शख्स को खेप बढ़ाने के दौरान गिरफ्तार किया गया. बरामद जाली नोट असली नोटों की तरह हैं जिसे रिजर्व बैंक जारी करता है.

  • जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के सचिव मोक्ष प्रधान हुए बरी
    जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के सचिव मोक्ष प्रधान को आज विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार सोनवानी ने दोषमुक्त मानते हुए बरी कर दिया है - बताया जाता है कि करीब 21 साल पुराने मामले में उन पर आरोप था कि वे टिकट दलाली करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए थे - तत्कालीन जीआरपी के अधिकारियों ने मामले को न्यायालय में पेश किया था - तब से यह मामला लंबित था - जिसमें आरोपी मोक्ष प्रधान को फरार घोषित कर स्थाई वारंट जारी किया जा चुका था - - स्थाई वारंट के आधार पर विगत दिनों जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के सचिव मोक्ष प्रधान ने रेलवे अदालत में सरेंडर किया था - परंतु जमानत आवेदन को खारिज करते हुए न्यायधीश विजेंद्र कुमार सोनवानी ने मोक्ष प्रधान को जेल भेज दिया था - इस मामले में आरोपी की तरफ से अधिवक्ता आशीष कुमार सोनी ने रेलवे मजिस्ट्रेट न्यायालय में इस पुराने मामले पर आरोपी की तरफ से बहस की - जहां साक्ष्यों के अभाव में न्यायाधीश ने मोक्ष प्रधान को बरी कर दिया - अधिवक्ता आशीष कुमार सोनी ने सीजी 24 न्यूज़ से बातचीत में बताया कि लगभग 21 सालों की प्रताड़ना झेलने के बाद बरी हुए मोक्ष प्रधान जीआरपी एवं उनके अधिकारियों के ऊपर मानहानि का दावा करेंगे -
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर पकड़ी 130 किलो हेरोइन, दो गिरफ्तार

    दिल्ली: पुलिस की स्पेशल ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए 130 किलो अफगानी हेरोइन पकड़ी है। बता दें कि पुलिस ने ये कार्रवाई नवी मुंबई में की है। पुलिस ने वहां एक कंटेनर से 260 जूट बैग में 130 किलो सूखी हेरोइन जब्त की है।

    इसके साथ ही अब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हेरोइन पकड़ने के इस अभियान के तहत कुल 330 किलो हेरोइन जिसकी कीमत 1320 करोड़ रुपये है पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने नवी मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।


    कुछ दिन पहले भी पकड़ी गई थी बड़ी खेप
    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 200 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सोनीपत स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में दबिश देकर 50 किलो हेरोइन बरामद की। आरोपी ड्राई फ्रूट (किशमिश) के डिब्बों के गत्ते में हेरोइन को छिपाकर भारत लाए थे।

    स्पेशल सेल ने दो दिन पहले ही जामिया नगर में 600 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी और दो अफगानी नागरिक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस बार भी हेरोइन को भारत लाने का तरीका अलग है। हेरोइन की खेप भारत-पाकिस्तान के अटारी- बाघा बॉर्डर से भारत आई थी।

  • 1 क्विंटल गांजे के साथ हरियाणा के दो गांजा तस्करी गिरफ्तार....

    महासमुंद। जिले के बागबहरा से कार में 1 क्विंटल अवैध गांजा परिवहन कर रहे हरियाणा के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि एनएच-353 पर एक सफेद रंग की कार क्रमांक एचआर-38-6176 में 1 किवंटल गांजा जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी नारायण उर्फ सोनू पिता ओमबीर शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी खाम्बी भूपगड़ थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा व संदीप मेथिल पिता विरेन्द्र मेथिल उम्र 24 वर्ष निवासी मिशा थाना चांद हर जिला पलवल हरियाणा से जब्त कर धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही किया गया है।

  • दिल्ली पुलिस के एएसआई ने 14 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म ,मामला दर्ज....

    नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका थानाक्षेत्र में दिल्ली पुलिस के एएसआई ने अपने ही घर में काम करने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान आरोपी की पत्नी अपने ऑफिस गई हुई थी।केवल इतना ही नहीं आरोपी ने वारदात के बाद पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए देकर दिल्ली छोड़ने की धमकी तक दे डाली। इस पर परिजनों ने पुलिस को फोन कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने 376, पॉक्सों एक्ट के तहत केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

  • जिला कांग्रेस महासमुंद के सचिव मोक्ष प्रधान गए जेल -

    जिला कांग्रेस महासमुंद के सचिव मोक्ष प्रधान को धारा 143 रेलवे एक्ट के 15 साल पुराने मामले में जेल जाना पड़ा  - एक जानकारी के अनुसार उन पर टिकट दलाली के आरोप में मामला दर्ज था -  विशेष रेलवे न्याययिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जितेंद्र सोनवानी के समक्ष उनके अधिवक्ता द्वारा लगाए गए जमानत आवेदन को जज ने खारिज कर दिया और आरोपी मोक्ष प्रदान को केंद्रीय कारागार रायपुर भेज दिया गया। 

  •  80 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - जगदलपुर पुलिस की कार्रवाई
    जगदलपुर- आज एक बार फिर बस्तर पुलिस ने 4 लाख के गांजा समेत 3 आरोपी एवं एक स्कोर्पियो वाहन ज़ब्त किया है। पुलिस अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई से यह सफलता मिली है। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने इसे ओड़िसा से बिहार की ओर ले जाना स्वीकार किया है। cg24 news - Akash mishra
  • यूपी: हाथरस में जमीनी विवाद में निकाली बंदूक, वीडियो बनता देख मौके से युवक हुआ फरार

    उत्तर प्रदेश:के हाथरस जिले में जमीन विवाद को लेकर मारपीट इतनी बढ़ गई कि मामला फायरिंग तक आ पहुंचा. दो पक्ष जमीन को लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए. इसी दौरान एक शख्स बंदूक लेकर आ धमका और हत्या की धमकी देने लगा. जब लोग मौके से मोबाइल लेकर वीडियो बनाने लगे तो आरोपी शख्स बंदूक और कारतूस के साथ भागने लगा. इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है जिसमें एक व्यक्ति कारतूस की एक बेल्ट लेकर गोली मारने को दौड़ रहा है. दोनों पक्षों में विवाद खेत में चकरोड को लेकर हुआ है. यह मामला सादाबाद क्षेत्र के गांव बहादुर पुर का है.

    इससे सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर बड़ी हिंसा हुई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. सोनभद्र जिले के मूर्तिया गांव में ग्राम प्रधान और जनसंहार का प्रमुख आरोपी यज्ञदत्त ने विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए 32 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर करीब 200 व्यक्तियों को लाया था. अंधाधुंध गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, जमीन जोत रहे आदिवासियों की ओर से जमीन पर कब्जे का विरोध किए जाने पर यज्ञदत्त के लोगों ने उन पर आधा घंटा से ज्यादा समय तक गोलीबारी की.

  • ED की बड़ी कार्रवाई, लॉटरी किंग से जब्त किए 61 फ्लैट और 88 प्लॉट

    नई दिल्ली: तमिलनाडु में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉटरी किंग के नाम से मशहूर सैंटिगो मार्टिन और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉटरी किंग के 61 फ्लैट्स, 82 प्लॉट समेत कोयंबटूर स्थित 119.6 करोड़ मूल्य के 6 प्लॉट भी जब्त कर लिए हैं।