Crime News
  • युवती ने प्रेमी पर दर्ज कराया दुष्कर्म का केस...सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान...

    रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाकर दो साल तक अपने साथ रखता है, फिर अचानक युवक फरार हो गया। युवती उसकी तलाश में युवक के घर पहुंची, तो उसके परिजनों ने उसे धमकाकर उसे भगा दिया। युवती को प्रेमी की सच्चाई पता चली तो उसने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और उसके भाई व मां के खिलाफ धमकाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दरअसल, यह मामला रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके का है। पुलिस के मुताबिक न्यू राजेंद्र नगर का रहने वाला 30 साल की युवती का अनूपपुर, मध्यप्रदेश निवासी प्रकाश जोशी से प्रेम संबंध था। प्रकाश ने घटारानी मंदिर में उससे शादी कर ली। इसके बाद दोनों करीब दो साल तक महावीर नगर में किराए के मकान में साथ रह रहे थे। एक दिन युवक उसके गले से मंगलसूत्र निकालकर फरार हो गया। उसे ढूंढते हुए युवती उसके घर अनूपपुर पहुंची। वहां प्रकाश के भाई पंकज और उसकी मां आशादेवी ने युवती को साथ रखने से इनकार कर दिया और उसे धमकाकर भगा दिया। इसकी शिकायत युवती ने थाने में की। पुलिस ने प्रकाश के खिलाफ दुष्कर्म और उसके भाई पंकज व मां आशादेवी के खिलाफ धमकी व गाली-गलौज का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

  • बस्तर : 3 अलग-अलग मामले में 970 किलो गांजा पकड़ाया...6 आरोपी गिरफ्तार...

    बस्तर:  पुलिस व नगरनार थाना प्रभारी ने 3 अलग अलग मामलो में 9 सौ 70 किलो गांजा जब्त किया गया है, वही पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को पकड़ा है।  इस मामले के बारे में आज शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 31 अगस्त के प्रातः मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की एक महिंद्रा कार एक्सयूवी 500 w8 क्रमांक mh 32 p 1414 में सवार होकर दो व्यक्ति जो अपने कार में अवैध मादक पदार्थ उड़ीसा राज्य से जगदलपुर छत्तीसगढ़ की ओर परिवहन कर रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी एमन साहू हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर थाना के सामने nh 63 पर नाकाबंदी किया उड़ीसा प्रांत की ओर से आने वाली वाहनों की चेकिंग करने लगे, कुछ समय बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक महिंद्रा कार एक्सयूवी mh p 1414 की गाड़ी चेकिंग क्यों आते हुए दिखाई दिया जिसे स्टॉपर लगाकर मौके पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा वाहन को रोका गया। उक्त मुखबिर के बताए अनुसार दो व्यक्ति अक्षय सिंह पिता महेंद्र सिंह बेस उम्र 22 साल पुलिस कॉलोनी थाना सेवाग्राम जिला वर्धा महाराष्ट्र, धनंजय कैलाश कर पिता राजेश कैलाशकर उम्र 19 वर्ष फुल फेल सुदर्शन नगर थाना व जिला वर्धा महाराष्ट्र सवार थे उक्त वाहन को चेकिंग करने पर कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला इसका वजन 260 किलोग्राम कीमती ₹1300000 जिसे मौके पर जप्त किया गया उक्त दोनों अपराधियों का कृत धारा 20 ख ndps के etc का अपराध घटित करना पाए जाने से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, उक्त कार्रवाई में थानानगरनार के उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु भावेश समरथ , सहायक उपनिरीक्षक सुधु राम नेताम, अनंत बघेल ,सत्यनारायण गोयल दुलारा राम,दुलारी राम पाटिल तुलाराम बघेल सैनिक जगन्नाथ शामिल रहे।
     

  • पास्को एक्ट के फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे किया गिरफ्तार
    जगदलपुर के परपा थाना के अपराध क्रमांक 107/19 धारा 363, 366 (क),376, 06 पोक्सो एक्ट के फरार आरोपी गुड्डू कश्यप पिता समरू कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी आमाबाल थाना भानपुरी निवासी कूड़कानार को परपा पुलिस टीम द्वारा आज उसके घर ग्राम आमाबाल भानपुरी से गिरफ्तार किया गया - कार्यवाही के बाद न्यायालय पेश कर,न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।
  • एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 1 लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा आरोपियों को
    एसीबी जगदलपुर के द्वारा आज 30/08/19 को जगदलपुर के सयुंक्त जिला कार्यालय में उपसंचालक नगर निवेश के आफिस में प्रार्थी लेखराम देवांगन के द्वारा एसीबी आफिस जगदलपुर में प्रभारी उपसंचालक देवेश कुमार बघेलऔर सहायक ग्रेड 2 अब्दुल राउफ खान के द्वारा ले आउट नवीनीकरण के नाम से 2लाख रुपये की रिश्वत की मांग किये जाने की शिकायत की गई थी ।शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज एसीबी जगदलपुर के द्वारा आरोपीगण को 1लाख का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है - CG 24 News
  • असिस्टेंट प्रोफेसर के घर चोरी करने वाला का मिला फुटेज...दरवाजा तोड़कर की चोरी...

    रायपुर। सरस्वती नगर थाना इलाके के कोटा स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी का मामला सामने आया है। इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर नोहर कुमार के सूने मकान से चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी ले गया। शिकायत पर पुलिस ने मामले में अपराध कायम किया है। नोहर ने पुलिस को बताया कि दादी की मौत होने पर वह गृहग्राम खरोरा गया था। घर में किसी के नहीं होने पर अज्ञात आरोपी ताला तोड़कर अंदर घुसा और  अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गया। घर वापस आने पर ताला टूटा था और अंदर के सामान बिखरे पड़े थे।  पुलिस धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • 10 हजार की रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार - एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
    एसीबी की कार्यवाही- नगर पंचायत पथरिया में पदस्थ इंजीनियर सत्यप्रकाश मधुकर द्वारा प्रधानमंत्री आवास् योजना में वर्क आर्डर बनाने के लिए सन्नी यादव निवासी पथरिया से 10000 दस हजार रुपये रिश्वत लेते ए सी बी ने रंगे हाथ पकड़ा। इंजीनियर ने सन्नी यादव को पैसा पहले वास्तुविद सुनील रात्रे को देने को कहा सुनील रात्रे ने पैसा इंजीनियर के ड्राइवर अशोक स्यामले को दिया फिर ड्राइवर ने गाड़ी में पैसा इंजीनयर को दिया और पकड़ा गया। ए सी बी टीम में आदित्य हिराधर डी एस पी विनोद भास्कर सब इंस्पेक्टर निसाद परवेज आरक्षक वेदराम सिंन्हा आरक्षक शामिल थे। बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट
  • कार और बाइक की टक्कर में एक की मौत
    जगदलपुर। लालबाग नक्षत्र वाटिका के सामने एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक चालक को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे गिट्टी में चढ़ गई, घायल कार चालक को उपचार के लिए महरानी अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उसकी मौत हो गई। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कार चालक मैथयू जैकब 60 वर्ष जो आज सुबह सिलेंडर भराने के लिए आड़ावाल गया हुआ था, वापस लौटने के दौरान लालबाग के पास बाइक से टकरा गए, घटना के बाद बाइक चालक तो फरार हो गया, लेकिन घायल को 112 डायल के द्वारा महरानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक वेडनरी विभाग में कार्यरत था, और रिटायर भी हो गया था।
  • किसी दूसरे के वारंट पर दूसरे युवक को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
    बीजापुर 26 किलोमीटर दूर गंगालूर का मामला - ग्राम -पंचायत कमकानार के निवासी सोमू उईका पिता आयतु उईका उम्र 30 वर्ष का वारटं मे नाम ही नही है फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई बताया जाता है कि वारंट में ग्राम रेगड़ गट्टा निवासी सोमू कोरसा पिता आयतु कोरसा का नाम लिखा हुआ फिर भी उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की गई - ऐसा गांव वालों का कहना है - पुलिस की गलत कार्रवाई से नाराज ग्राम पंचायत के सभी प्रमुख निवासि आज जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष मुख्यालय आवेदन देने पहुंचे - जिलापंचायत अध्यक्षा बीजापुर के नेतृत्व में ग्रामवासी जिला कलेक्टर से मिले और पुलिस की गलत कार्रवाई खिलाफ लिखित शिकायत देकर सोमू उइके को तुरंत रिहा करने की मांग की परंतु कलेक्टर की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला और निरपराध सोमू रिहा नहीं किया गया - कलेक्टर के. डी.कुजांम द्वारा आश्वासन दिया गया तथा तत्काल जांच कराने की बात की गई - बीजापुर टीआई द्वारा उक्त व्यक्ति को बीमार बताकर जिला अस्पताल में भर्ती होना बताकर ठीक होने पर छोड़ने की बात की गई - अब देखना होगा कब तक बीमारी से ठीक होगा और उसे कब छोड़ा जाएगा - ग्राम वासियों का कहना है कि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं बीजापुर जिले के किसी भी क्षेत्र में ना हो ऐसा प्रशासन से मांग भी की है -
  • बेमेतरा : नशे का इंजेक्शन देकर नाबालिग से गैंगरेप...आरोपी गिरफ्तार...

    बेमेतरा: छत्तीसगढ़  के बेमेतरा जिले में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार  किया है. घटना बेमेतरा के साजा नगर पंचायत की है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़िता को नशे का इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप की वारदात  को अंजाम दिया. पीड़ित के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल कर दिया गया है. बेमेतरा पुलिससे मिली जानकारी के मुताबिक साजा नगर पंचायत क्षेत्र में बीते 23 अगस्त को आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया है. मामले में एक नाबालिग और साजा के ही रहने वाले मुकेश निर्मलकर को आरोपी बनाया गया है. साजा पुलिस थाने में ही मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित युवती ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और एफआईआर  दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की.

    अपहरण मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
    साजा थाने में ही एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. के गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. साजा थाने में बीते 23 अगस्त की शाम को उक्त नाबालिग के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद 24 अगस्त को वो नाबालिग अनिकेश श्रवण और मोनू साहू के साथ मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की. इस मामले में भी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें भी पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल कर दिया गया है. बेमेतरा में इस तरह की वारदात के बाद से चर्चाओं का दौर गर्म है.

  • Big Breaking - बड़ी खबर - पूर्व सांसद ने अपने पति के खिलाफ कराया जुर्म दर्ज
    *पूर्व विधायक एवं सांसद मैक्लोड ने बिलासपुर के तार बाहर थाना मैं अपने पति के खिलाफ जुर्म दर्ज करवाया है पूर्व सांसद के अनुसार उनके पति रोड़नी मेंक्लाड दो बच्चों के बावजूद उन्हें लगातार प्रताड़ित करते थे - पूर्व सांसद के अनुसार 6 माह पूर्व भी पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद रोडनी मैक्लॉड ने प्रताड़ित ना करने का भरोसा पुलिस अधिकारियों को दिया था - उसके बाद भी लगातार प्रताड़ित करते रहने से तंग आकर थाना तार बहार में अपने पति के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया - पुलिस ने शिकायत पर अपराध क्रमांक 272/19 -- धारा 498 A व 506 के तहत अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है -
  • 10 लाख के हीरे के साथ पकड़ाये चार आरोपी -
    हीरा बेचने आये 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हाथ 1 उड़ीसा व 3 जगदलपुर के थे युवक, पकड़े गए हीरे की कीमत 10 लाख जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की दोपहर को 4 युवको को पकड़ा, जिनके पास से 10 लाख रुपए का हीरा बरामद किया गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि ओडिसा निवासी गोविंद नायक 37 वर्ष , नरेंद्र ठाकुर 35 कुम्हारपारा, रमेश हुमने 32 वर्ष भानपुरी बालेगा व संदीप साहू 35 कुम्हारपारा जो कि ओडिसा के तुरिया माईन्स से लेकर हीरा को बेचने के फिराक में फ़ूड कोर्ट के पास आये थे, जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम भेजकर आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास से 289 कैरेड जब्त हुआ, जिसकी कीमत 10 लाख के लगभग बताई जा रही है,
  • स्पा सेंटर की आड़ में युवती के साथ हैवानियत पर उतर आए पति-पत्नी...Video बनाकर करते थे ब्लैकमेल

     

    दुर्ग : वीडयो (Video)बनाकर युवती को स्पा सेंटर में काम करने के लिए मजबूर (assaulted) करने के मामले में मोहन नगर पुलिस (Durg police) ने ब्यूटी मंत्र हेयर स्पा से (Spa centre) सिंधिया नगर के संचालक दंपती रोहित कांकरिया और उसकी पत्नी पूर्वा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जुर्म दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर सीजीएम कोर्ट (Durg District court) में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पति-पत्नी थाना में आए थे पर पुलिस ने सिर्फ पति को गिरफ्तार किया। (Durg crime news)
    वीडियो वायरल करने की देते थे धमकी 
    पुलिस पत्नी को फरार बता रही है और यह सफाई दे रही है कि जब वे लोग थाना आए थे तब एफआइआर दर्ज नहीं हुआ था। पति को सुबह गिरफ्तार किया गया। बीस वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत की है कि आरोपी दंपती ने उसका वीडियो भी बना लिया है। पचास रुपए के कोरे स्टांप पेपर में दस्तखत करवा लिया है। उसे धमकी देते हैं कि जो कहेंगे वह काम करेगी नहीं तो वीडियो को वायरल (Video viral) कर देंगे। गुरुवार को जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे बंधक बनाकर मारपीट (assaulted) की। (Durg crime news)
    डर के कारण युवती करती रही काम
    युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक साल से कांकरिया दपंती के ब्यूटी पार्लर में काम कर रही है। सौंदर्य के लिए उपयोग में लाए जाने वाले प्रोडक्ट के रैपर को डस्ट बीन में डालने पर प्रताडि़त करते हैं। आरोपी दपंती ने उसका वीडियो तैयार किया है और उसे वायरल करने की धमकी देते है कि हम जो काम कहेंगे वह काम करना होगा। ग्राहक आने पर उन्हें स्पा सेंटर भेजा जाएगा। युवती ने जब मना किया तो उसके साथ मारपीट की। युवती गुरुवार की शाम जैसे तैसे आरोपी दंपती की नजरों से बचकर अपने परिजन के आपबीती बताई। फिर मामला पुलिस तक पहुंचा।
    वीडियो डिलिट करने कहा तो बंधक बनाकर पीटा
    एफआईआर लिखाते समय पुलिस को युवती ने बताया कि गुरुवार को वह वीडियो को डिलिट करने के लिए कहती रही पर उनकी एक नहीं सुनी। उसे बंधक बनाकर मारपीट की। मारपीट की वजह से उसके चेहरे व शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है। टीआई मोहन नगर थाना राजेश बागड़े ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक मैं थाना में था। रात में आरोपी दपंती अवश्य आए थे, तब एफआइआर दर्ज नहीं हुआ था। रोहित को सुबह गिरफ्तार किया गया। हम पूर्वा की तलाश कर रहे हैं। गिरफ्तार होते ही उसे न्यायालय में प्रस्तु
    त किया जाएगा।