Crime News
  • बलरामपुर अस्पताल की बीएमओ कामिनी राय ने महिला कर्मचारी पर फेंकी गर्म चाय
    रोबिट गुप्ता - बलरामपुर बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बीएमओ ने अपने ही अस्पताल की एक दैनिक वेतन भोगी महिला कर्मचारी पर चाय डाल दिया है।इस घटना के बाद पीडीत महिला कर्मचारी काफी डरी हुई है और उसने अस्पताल जाना भी बंद कर दिया है।पीडीता तरसीला बेक अस्पताल में एनआरसी सेंटर में खाना बनाने का काम करती है आज भी वह खाना बनाने पहंुची थी तभी अस्पताल की बीएमओ कामिनी राय ने पीडीता को चाय बनाने के लिए कहा। तरसीला जब चाय लेकर उसके पास पहंुची तो वहां बैठे अस्पताल के डीपीएम ने तो चाय पी लिया लेकिन बीएमओ मैडम को चाय पसंद नहीं आई और उसने कहा की चाय में शक्कर ज्यादा और अपनी जूठी चाय महिला कर्मचारी को जबरदस्ती पीने को कहने लगी।महिला कर्मचारी के मना करने पर गुस्से से तमतमा रही बीएमओ कामिनी राय ने चाय उसके सिर पर डाल दिया और उसे धमकाया भी की इसकी शिकायत किसी से भी कर दो मुझे फर्क नहीं पडता।घटना के बाद से सहमी महिला कर्मचारी ने इसकी शिकायत अब तक किसी से नहीं की है और कलेक्टर को पूरी घटना मिलकर बताने की बात कह रही है।वहीं बीएमओ पर पूर्व में भी कई आरोप लग चुके हैं अस्पातल में पदस्थ स्वीपर ने मारपीट का आरोप लगाया है साथ ही और भी कई आरोप उन पर लगे हुए हैं।
  • 11 साल की बच्ची को बंधक बनाकर घरेलू काम करवाने के आरोप में पति पत्नी पर जुर्म दर्ज --
    पढ़ाई लिखाई कराने के नाम पर बच्ची को अपने पास लाकर झाड़ू पोछा बर्तन एवं घर के काम करवाने के आरोप में बिलासपुर सिम्स में कार्यरत आनंद तिवारी और पूनम तिवारी पर कोतवाली थाना में अपराध दर्ज किया गया है - थाना प्रभारी परवेश तिवारी ने बताया की मोहल्ले वालों की सूचना पर बच्ची को छुड़वाने गई पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी - आरोपी पति पत्नी ने ऊंची पहुंच की धौंस दिखाते हुए घर में घुसने से रोका - पुलिस ने बच्ची को बरामद कर बालिका संरक्षण गृह में भेज दिया है - आरोपी पति पत्नी पर धारा 294 323 506 बी 34 और किशोर न्यायालय अधिनियम 215 की धारा 75 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है - मामले में विवेचना जारी है - अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है -- बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट
  • कोरबा : युवक के खुदकुशी मामले में 1 दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज...आधा दर्जन आरोपी भेजे गए जेल...

    कोरबा। पाली थानांतर्गत ग्राम छिंदपानी में युवक की आत्महत्या के बाद जलती चीता बुझाकर लगभग 90 फीसदी जल चुके लाश को अपने कब्जे में लेकर पाली पुलिस ने फारेंसिक जांच के लिए भेजा था। इस मामले में मृतक के परिजन से कलमबद्ध किये गए बयान के बाद एक दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया। इसमें आधा दर्जन ग्रामीण क्रमशः कुमारीबाई, राधाबाई, रमेश अगरिया, भारतसिंह, सुरेश अगरिया व पंचायत सचिव राजकुमार कश्यप को गिरफ्तार कर गत 13 सितंबर शुक्रवार को पाली स्थित जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया जबकि आधा दर्जन आरोपी अभी भी फरार है। जिनकी तलाश जारी है।दूसरी और इस घटना की जांच में प्रारंभिक तौर पर ही 40 से अधिक लोगों की संलिप्ता व नाम पुलिस के सामने आया था। लेकिन पुलिस द्वारा महज 12 लोगों को ही आरोपी बनाना एक सवालिया निशान है।

  • नकली एंजिन आइल के पिकअप जप्त
    बलरामपुर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महावीरगंज में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक पिकअप ईंजन आयल जप्त किया है।जप्त ईंजन आॅयल की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है।ईंजन आॅयल तीन ब्राण्डेड कंपनियों की है और उसे अवैध तरीके से बेचने के लिए लाया जा रहा था।पुलिस को जैसे ही सूचना मिली की झारखंड के गढवा जिले से एक पिकअप में ईजन आयल भरकर लाया जा रहा है और उसे देहात में खपाने की योजना चल रही थी,सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहंुची और पिकअप को पहले जप्त किया और उसके चालक से पुछताछ किया तो उसने बताया की वो इसे गढवा से लेकर आ रहा है और उसका नाम विपीन सोनवानी है।नकली ईंजन आयल कुल 18 कार्टून थे और सभी ईंजन आयल अलग अलग कार्टून में भरे हुए थे प्रत्येक कार्टून में 25-25 नग अलगअलग कंपनियेां के ईंजन आयल रखे हुए थे।आरोपी ने ईंजन आयल को हारलिक्स और अन्य कार्टून में भरकर रखा था जिससे किसी को पता न चल सके की इसमें क्या भरा हुआ है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दिया है और इसके सरगना की तलाश में जुट गई है।. CG 24 News के लिए रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट - बलरामपुर
  • तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत.. 1 घायल...

    रायपुर। मंदिर हसौद थाना इलाके के सेक्टर 9 में तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आए एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं मोपेड में बैठे नाती को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। बिरबिरा गनौद निवासी संतुराम साहु (65) मोपेड में अपने नाती लोकेश साहु के साथ जा रहे थे। नया रायपुर सेक्टर 9 रिको रोड पर तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक सीजी 04 जेसी 1518 की चपेट में आ गए। मेकाहारा लाने के दौरान संतुराम की मौत हो गई, वहीं लोकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में धारा 279, 337, 304ए के तहत अपराध कायम किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • ट्रक समेत 18 लाख के लोहा चोरों को पकड़ने में पुलिस सफल -
    लोहे से भरी ट्रक की चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है इस संबंध में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उल्लेखनीय है कि सौरभ रोलिंग मिल कुर्ला से 8 सितंबर को लगभग 1800000 मत्ती लोहे के साथ ट्रक गायब होने की रिपोर्ट उरला थाने में की गई थी इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चोरी गए ट्रक एवं माल को कबाड़ी के यहां से बरामद किया ट्रक को काट दिया गया था - ट्रक को माल सहित बरामद करने के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों सहित सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया साथ ही अनेक लोगों से पूछताछ की - राजधानी के पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए एसएसपी आरिफ शेख सिटी एस पी प्रफुल्ल ठाकुर ने मीडिया को जानकारी दी - //प्रेस विज्ञप्ति// थाना उरला क्षेत्रातंर्गत औद्योगिक क्षेत्र से खड़ी ट्रक एवं उसमें लोड लाखों की लोहे का सामान चोरी कर ट्रक कटिंग करने वाले 05 आरोपी एवं 02 अपचारी बालक सहित कुल 07 गिरफ्तार  थाना उरला क्षेत्रांतर्गत अग्रसेन री रोलर्स के सामने दिनांक 08-09.09.19 की दरम्यानी रात दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।  आरोपी ट्रक एवं उसमें लोड कई टन लोहे का सामान कीमती 17,84,706/- की किये थे चोरी।  चोरी करने के बाद ट्रक की कर दिये थे कटिंग।  बड़े ही शातिर व प्रोफेषनल तरीके से दिये थे वाहन चोरी की घटना कारित।  घटना में षामिल है दो अपचारी बालक।  आरोपियों/अपचारी के कब्जे से चोरी की गई ट्रक को कटिंग हालत में एवं उसमें लोड लोहे का सामान तथा घटना में प्रयुक्त गैस कटर, 01 नग अल्टो कार एवं 01 नग मोटर सायकल किया गया जप्त।  आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 412/19 धारा 379 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध। विवरण - प्रार्थी इन्द्र प्रकाष चन्द्राकर ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सौरभ रोलिंग मिल्स प्रा0लि0 उरला रायपुर छ.ग. में महा प्रबंधक के पद पर कार्यरत् है। दिनांक 08.09.19 के दोपहर 02.30 बजे सौरभ रोलिंग मिल्स से ट्रक क्रमांक ब्ळ04.श्रब्.9089 इंजन नंबर ठ591803121म्63258466 चेचिस नंबर ड।ज्448033ब्2म्10851 माॅडल 2012 पुराना कीमती 8,00000/- में लोहे से बना डै - ठप्स्स्म्ज् 30.680 टन कीमती 984706/- जुमला कीमती 17,84,706/- भरकर चालक राम देव को अग्रसेन री रोलरर्स कंपनी उरला भेजे थे, जो कि फैक्ट्री अन्दर अधिक गाड़ी लगी होने के कारण हमारी कंपनी की गाड़ी को अग्रसेन री रोलरर्स के सामने रोड में खड़ी कर खाली होने का इंतजार कर रहा था, कि रात में अग्रसेन कंपनी के सामने गाड़ी खड़ी कर ड्रायवर दिनांक 08.09.19 के 08.00 बजे रात करीब अपने घर चला गया था, सुबह आज दिनांक 09.09.19 को वापस 09.00 बजे आकर देखा तो ट्रक माल सहित जहां खड़ी किया था, वहां नहीं था, आस पास पता तलाश किया गया कोई पता नही चला, ट्रक को माल सहित कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 412/19 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। औद्योगिक क्षेत्र से लाखों रूपये की ट्रक एवं उसमें लोड लोहे के सामान की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक उरला को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला द्वारा एक विषेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध मंे प्रार्थी एवं ट्रक के चालक से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारियों/वाहन चालकों तथा पूर्व में काम छोड चुके चालकों के संबंध में भी पतासाजी किया जाकर उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ - साथ मुखबीर लगाये गये। टीम द्वारा इस तरह के अपराध कारित करने वाले एवं हाल ही में जेल से रिहा हुये आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक किया जाकर इनकी गतिविधियों पर निगाह रखीं जा रही थी। सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के विष्लेषण के दौरान टीम को चोरी गये ट्रक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध स्थित एक यार्ड में रेड कार्यवाही किया गया जहां पर चोरी की उक्त ट्रक को आरोपियों द्वारा कटिंग कर दिया गया था। पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करने के साथ - साथ ट्रक को कटिंग करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निषानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की गई ट्रक को कटिंग हालत में एवं उमें लोड लोहे का सामान तथा घटना में प्रयुक्त गैस कटर, 01 नग अल्टो कार एवं 01 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी/अपचारी 01. देवेन्द्र सिंह उर्फ मल्लू पिता हाजरा सिंह उम्र 50 साल निवासी आईडिया कालोनी कबीर नगर रायपुर। 02. गौरव दीप ढील्लन पिता जुगेन्दर सिंह उम्र 26 साल निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर कबीर नगर रायपुर। 03. प्रकाष जागीड़ पिता वेद प्रकाष जागीड़ उम्र 34 साल निवासी मारूति इन्क्लेव आमानाका रायपुर। 04. अलगू साव पिता अलियार साव उम्र 38 साल निवासी अषोक नगर गुढियारी रायपुर। 05. जितेन्द्र दुबे पिता मतरू दुबे उम्र 35 साल निवासी कबीर नगर रायपुर। 06. अपचारी बालक 02।
  • जेल प्रहरी ने चाकू की नोक पर सहकर्मी से किया दुष्कर्म...

    जयपुर. राजस्थान के बांसवाड़ा में एक जेल प्रहरी ने अपनी सहकर्मी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दो महिला कर्मचारियों के भी नाम सामने आए हैं महिला कर्मचारी की ओर से मंगलवार शाम जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश करने के बाद यह मामला सामने आया है. परिवाद के अनुसार, गत आठ सितंबर को जेल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद पीड़िता जेल परिसर में स्थित अपने क्वार्टर पर चली गई थी. क्वार्टर में उसके साथ रहने वाली दो अन्य सहयोगी उस समय वहां नहीं थी रात करीब 11:00 बजे जेल प्रहरी पीछे के दरवाजे से उसके कमरे में पहुंच गया और चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस बीच, दोनों ही महिला कर्मचारी वहां पहुंची, लेकिन उन्होंने सहायता करने के बजाए उसके कमरे को बाहर से बंद कर दिया.

  • भिलाई में युवक की हत्या...प्रेमिका से छेड़खानी करने पर प्रेमी ने चाकू से किया प्राण घातक हमला...

    भिलाई। प्रेमिका से छेड़खानी करने पर प्रेमी ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को जब तक सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। यह घटना सेक्टर 9 दुर्गा पंडाल के पास की है जहाँ 2-3 युवकों ने 25 वर्षीय युवक की चाकू से हमला कर दी। मृतक की पहचान मॉडल टाउन निवासी यश गुप्ता उर्फ राजा के रूप में हुई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और मृतक दिन में एक साथ घूमते देखे गये हैं इस दौरान सभी ने मिलकर शराब का सेवन भी किया है, जिसके बाद दुर्गा पंडाल सेक्टर 9 के समीप इनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई और 2-3 युवकों ने मिलकर यश गुप्ता उर्फ राजा को ताबड़तोड़ चाकू से गोदकर हत्या कर डाली। घायल को तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आरोपी सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मॉडल टाउन के निवासी बताये जाते हैं और मृतक स्मृति नगर चौकी के समीप का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने आरोपी शुभम थॉमस को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मृतक के शव को मच्र्युरी में रखवा दिया गया है।

  • पार्सल से रकम के साथ जूते, बैग भेजने की बात कहते हुए 5 लाख 10 हजार रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
    फेसबुक के जरिए महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाले विदेशी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने पार्सल से रकम के साथ जूते, बैग भेजने की बात कहते हुए प्रार्थियों से कुल 5 लाख 10 हजार रुपए की ठगी की थी. प्रार्थिया महिला ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अगस्त 2019 में प्रार्थिया की दोस्ती फेसबुक के जरिए एलेक्स एंटोनी नामक व्यक्ति से हुई थी. इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी. इसी दौरान एलेक्स एंटोनी ने प्रार्थिया को फोन पर कुछ आयटम जैसे- जूते, बैग और कुछ पैसे पार्सल करने की बात कही. इसके बाद पार्सल के क्लियरेंस के नाम पर, एंटी टेरेरिस्ट सर्टिफिकेट के नाम पर और फाइनेंस मिनिस्ट्री में टैक्स देने के नाम पर प्रार्थिया से कुल 5,10,000 की ठगी कर ली थी. इसके बाद भी रकम मांगे जाने पर प्रार्थिया को ठगी का अहसास हुआ और उसने आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध कराया. पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध मामले की जांच शुरू की. जांच के लिए गठित पुलिस की विशेष टीम ने पूर्व में इसी तरह के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए नाइजीरियन गिरोह पर फोकस किया. आरोपियों एवं प्रार्थिया के मध्य फेसबुक के जिस आईडी व मैसेज तथा मोबाइल नंबरों के माध्यम से बातचीत हुई थी, उसका तकनीकी विश्लेषण करने के बाद आरोपी के लोकेशन का पता लगाया और थाना डाबरी क्षेत्र में निवास करने वाले नाइजीरियन नागरिक आरोपी क्रिस्टोफर को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने प्रार्थिया को अपने झांसे में लेकर प्रलोभन देकर पैसे लेने की बात स्वीकार की. आरोपी चिडीबेरे बेनार्ड पिता क्रिस्टोफर (32 साल) निवासी असाबा नाइजीरिया के दिल्ली स्थित निवास की तलाशी में 1 लैपटाॅप, 8 मोबाइल फोन, 1 पासपोर्ट, 1 वीजा, वाई-फाई राउटर, नगदी 47,500 रुपये और 5 विदेशी नाइजीरियन करेंसी जब्त की गई. मूलतः असाबा नाइजीरियन के रहने वाले आरोपी ने पूरे भारत में सैकडों महिलाओं को अपने झांसे में लेकर प्रलोभन देकर लाखों रुपए हासिल करने की जानकारी दी. पुलिस आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाई है. आरोपी को गिरफ्तार करने एवं माल बरामद करने में उप निरीक्षक तापेश्वर नेताम, प्रआर राधाकांत पाण्डेय, संदीप दीक्षित, आर. चिंतामणी साहू, विक्रम वर्मा, राजिक खान, प्रमोद बेहरा एवं हिमांशु राठौर का विशेष योगदान रहा.
  • समीरा पैकरा की रिपोर्ट पर अजीत जोगी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत जुर्म दर्ज
    बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में एक और एफआईआर दर्ज हो गया है। उनके खिलाफ बिलासपुर जिले के गौरेला थाने में गुरूवार को आईपीसी की धारा 420,467 और 471 के तहत अपराध कायम कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। इस बार भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में उनके खिलाफ एक और लिखित शिकायत दर्ज कराई है । जिसमें कहा गया है कि अजीत जोगी का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है । उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए लगातार लाभ लिया । इस आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए । अपनी इस शिकायत के साथ समीरा पैकरा ने रिटायर्ड नायब तहसीलदार पतरस तिर्की का एक हलफनामा भी पेश किया है। जिसमें कहा गया है कि अजीत जोगी उनके दस्तखत से जारी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि 1967-68 में गौरेला में नायब तहसीलदार कार्यालय ही अस्तित्व में नहीं था। जैसा कि मालूम है कि हाल ही में हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना गया है । इस रिपोर्ट के आधार पर जिला कलेक्टर की ओर से सिविल लाइन थाना बिलासपुर में एफ आई आर दर्ज कराया गया है । जिस पर अभी पुलिस की जाँच चल रही है। उधर गुरुवार को भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में एक लिखित शिकायत पेश की है । जिसमें कहा गया है कि अजीत जोगी मरवाही के विधायक हैं । उनकी ओर से पेश किया गया जाति प्रमाण पत्र 6-6-1967 को बनवाया गया था । जो कि फर्जी प्रमाणपत्र है । इस फर्जी और कूटरचित जाति प्रमाण पत्र के सहारे मरवाही अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर वर्तमान में विधायक हैं। शिकायत में कहा गया है कि सन् 1967 में गौरेला पेंड्रा रोड तहसील अस्तित्व में नहीं था । इस बात की पुष्टि रिटायर्ड नायब तहसीलदार पतरस तिर्की ने अपने शपथपत्र में की है । इस शपथ पत्र की कॉपी भी शिकायत के साथ लगाई गई है । समीरा पैकरा ने लिखा है कि अजीत जोगी के द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग लगातार लाभ के पद के लिए किया जा रहा है । इनके द्वारा गरीब आदिवासी जनता का शोषण कर शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया । साथ ही जनता के बीच झूठी छवि बनाकर लोगों के विश्वास का भी शोषण किया गया । इस आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए । उन्होंने शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री ,गृह मंत्री ,कलेक्टर बिलासपुर और जिला पुलिस कप्तान बिलासपुर को भी भेजी है । समीरा पैकरा कि इस लिखित शिकायत के साथ एक हलफनामा भी जमा किया गया है । यह हलफनामा 84 वर्षीय पतरस तिर्की ने दिया है । नेहरू नगर बिलासपुर के रहने वाले पतरस तिर्की ने लिखा है कि वह 1967 में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे । अजीत जोगी द्वारा वर्ष 1967 – 68 का मेरे नाम एवं हस्ताक्षर से जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र का उपयोग होना दर्शाया गया है । पतरस तिर्की ने हलफनामा में लिखा है कि वर्ष 1967 में गौरेला पेंड्रा में नायब तहसीलदार का कार्यालय ही अस्तित्व में नहीं था और अजीत जोगी द्वारा उपयोग किए गए उक्त प्रमाणपत्र मेरे द्वारा कभी भी जारी नहीं किया गया है । उन्होंने यह भी लिखा है कि यदि मेरे द्वारा हस्ताक्षरित ऐसा कोई जाति प्रमाण पत्र अजीत प्रमोद जोगी प्रस्तुत करते हैं तो वह स्वमेव में झूठा तथा असत्य है । समीरा पैकरा की इस शिकायत पर गौरेला पुलिस ने अजीत जोगी के खिलाफ भादवि की धारा 420,467 और 471 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
  • बीजापुर ब्रेकिंग :  सीएएफ जवानों ने मीडिया कर्मियों के साथ गाली गलौच साथ ही गोली मारने की दी गयी धमकी।
    रामपुराम कैम्प में सीएएफ जवानों ने बीजापुर सीएमएचओ से की बदसलूकी, सीएमएचओ समेत स्वास्थ्य विभाग और मीडिया कर्मियों के साथ कि गयी गाली गलौच साथ ही गोली मारने की दी गयी धमकी। रामपुराम पुल पर स्वास्थ्य विभाग और मीडिया कर्मी बैठे धरने पर।
  • धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में - आरोपी गिरफ्तार
    बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम महावीरगंज में शोसल मीडीया ग्रुप व्हाट्सएप्प में विडीयो पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरु कर दिया है।पुलिस को आज गांव के युवकों ने लिखीत में शिकायत किया की ग्राम महावीरगंज में मोहम्मद आलम नाम का युवक सोशल मीडीया ग्रुप में हिन्दु धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया है और उसे बार बार शेयर कर रहा है । व्हाट्सएप्प ग्रुप मे ंजब लोगों ने इस विडीयो को देखा तो वो काफी आक्रोशित हो गए और थाने में जाकर तत्काल आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,शिकायत करने पहुँचे युवकों ने बताया की ग्राुप में 201 लोग जुडे हुए हैं और सभी लोगो ंने इस विडीयों को देखने के बाद काफी नाराजगी जाहिर किया उसके बाद आरोपी को पहले ग्रुप से रिमूव किया गया और फिर शिकायत दर्ज कराया गया।मामले में पुलिस ने विडीयो देखने के बाद तत्काल आरोपी युवक मोहम्मद आलम को गिरफतार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी से पुछताछ किया जा रहा है और उसके खिलाफ नियमानुसार की जाएगी। CG 24 News - Robit gupta