Crime News
  • बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत ईंद्रपुर के जंगल मेें एक युवक की सिरकटी लाश मिली
    बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत ईंद्रपुर के जंगलों मेें आज एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक का नाम अजय सिंह था और वो तीन दिन पहले घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा था,घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा था। आज सुबह जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहों ने अजय की संदिग्ध हालत में पडी लाश को देखा तो तत्काल ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर पहंुच गए | सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहंुची और लाश की हालत देखकर फारेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।लाश पर चोट के निशान दिख रहे थे और उसका सिर अलग था। प्रथम दृष्टया ही पुलिस को हत्या का प्रकरण दिख रहा है लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है | पुलिस को पीएम रिपोर्ट का ईंतजार है की आखिर अजय की मौत कैसे हुई है।परिजनों से पुछताछ करने के बाद पुलिस ने बताया की मृतक की 5 मई को ही शादी हुई थी और तीन दिने पहले ही वो अपनी बीवी को ससुराल से घर लेकर आया था।पुलिस मामले के हर बिन्दु पर पडताल कर रही है और जल्द ही इस राज पर से पर्दाफाश करने की बात कर रही है।
  • 22 किलो गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 महिला व 1 पुरूष शामिल
    जगदलपुर। भानपुरी पुलिस ने आज दो महिला व एक पुरुष को तारागांव ढाबा के पास से गिरफ्तार किया, जिनके पास से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया, वही इस गांजे की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए भानपुरी पुलिस ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने विक्की ढाबा तारागांव के पास बैग में अवैध गांजा रखकर रायपुर जाने वाली बस का इंतजार कर रहे ओमप्रकाश तिवारी 65 साल निवासी गया जिला इलाहाबाद, श्रीमती तारावती 28 वर्ष वार्ड नंबर 16 जिला रीवा व श्रीमती राजकली यादव 50 साल को पकड़ा गया। पुलिस ने जब इन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा और उनके बैग की तलाशी की तो ओम प्रकाश के बैग से 10 किलो 750 ग्राम, तारावती के कब्जे से 5 किलो 620 ग्राम व राजकली के बैग से 5 किलो 870 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं आरोपियों के पास से ₹2000 नगद व 3 मोबाइल भी जप्त किया गया। पकड़े गए गांजा 22 किलो 240 किलो ग्राम का था, जिसकी बाजार में कीमत ₹100000 थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 का एनडीपीसी एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया। जहां से उन्हें न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
  • बाल विवाह रुकवाया प्रशासन ने - बाल संरक्षण की टीम मौके पर पहुंची
    जगदलपुर : आकाश मिश्रा की रिपोर्ट - बस्तर जैसे आदिवासी क्षेत्रों में अक्सर देखा जाता है कि लडकियो की छोटी उम्र में ही शादी करा दिया जाता है, ऐसे ही 2 बाल विवाह को प्रशासन ने 1 हफ्ते के अंदर रुकवाते हुए नाबालिकों को सीडब्ल्यूसी के सुपुद कर दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुये विधिक सह परिविक्षा अधिकारी संतोष वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई को मारकेल से 5 किलोमीटर अंदर गांव कलेपाल में एक 13 वर्ष की नाबालिक की शादी कराई जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर बाल संरक्षण की टीम मौके पर जब पहुंची, तो वहां देखा कि पूरी तैयारी हो चुकी थी, बच्ची के मार्कशीट व अन्य दस्तावेजों की जब जांच की गई तो पता चला कि बच्ची नाबालिक है, उसके बाद परिजनों को जब चर्चा किया गया तो उनका कहना था कि अभी शादी नहीं हो रही है, सिर्फ सगाई किया जा रहा है, लेकिन टीम ने जब कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि बस्तर के ग्राम बागमोहलई में रहने वाले युवक से नाबालिग की शादी कराई जा रही थी, जिसके बाद प्रशासन ने बाल विवाह को रोकते हुए नाबालिक को अपने कब्जे में लेते हुए उसे सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया गया, वहीं परिजनों से शपथ पत्र भरवाया गया, जिसमें गांव के सरपंच से लेकर अन्य लोग भी शामिल दूसरा मामला पुजारीपारा का 29 अप्रैल को बोधघाट बायसन वन को जानकारी मिली कि ग्राम साडगुड पुजारीपारा में एक नाबालिक बालिका का शादी कराया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल ग्राम साडगुड पहुंचकर पूछताछ किए, जिसमे जानकारी मिली कि पीड़िता की उम्र लगभग 13 से 14 वर्ष निवासी मोरपाल पटेलपारा थाना नगरनार का होना बताया गया। वही पुलिस को आसपास के लोगो ने बताया कि नाबालिक से शादी करने के लिए लड़का पक्ष के द्वारा नाबालिक से शादी करने के लिए घर में 1 सप्ताह से लाकर रखें थे, पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि जिस समय पुलिस ने इस मामले को रुकवाया उस दिन शादी नही थी, लेकिन शादी करने के लिए ही नाबालिक को एक सप्ताह से लड़के के परिजनों ने अपने पास रखे हुए थे, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिक को बाल संरक्षण के सुपुर्द करते हुए शादी को रुकवाई। CG 24 News
  • 24 घंटे के अंदर पकड़ाया चाकू मारने वाला नाबालिक घूरकर देखने की बात को लेकर हुआ विवाद
    जगदलपुर। शहर के अनुपमा चौक में कल शाम को हुए चाकूबाजी में हमला करने वाला नाबालिक आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया। पकड़े गए नाबालिक ने खुलासा किया कि वह किसी काम से जा रहा था, की अचानक घायल ने उसे घूर कर देख लिया, विवाद वही से बढ़ा, जिसके बाद नाबालिक ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि आरोपी नाबालिक चौक में खड़ा था, तभी अनिल बंजारे जो इतवारी वार्ड से जा रहा था, इसी दौरान नाबालिक ने जाते समय देख लिया, जिसे लेकर अनिल उसे घूरने की बात को कहते हुए गाली गलौज करने लगा। जिसके बाद नाबालिक ने अपने पास रखे चाकू से अनिल के पेट मे 3 बार हमला करते हुए वहाँ से फरार हो गया। घायल किसी तरह इतवारी वार्ड से निकलकर रोड तक आया, और बिहोश होकर चौक में गिर पड़ा। जिसकी जानकारी पुलिस को दिया गया। आखिरकार पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी की अलग अलग टीम लगाकर उसे पकडने ने सफलता हासिल कर लिया। प्रभारी ने बताया कि नाबालिक के खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। CG 24 News - Akash Mishra
  • धारदार हथियार से युवक लहूलुहान - आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
    अनुपमा चौक में युवक पर जानलेवा हमला - 108 पहुँची जगदलपुर। शहर के अनुपमा चौक में एक युवक पूरी तरह से लहूलुहान हालात में पड़ा था - आसपास के लोगों ने तुरंत 108 और 112 को सूचना दी - घटना की जानकारी लगते ही 112 डायल 108 एंबुलेंस व कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया घायल युवक की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है वहीं युवक पर जानलेवा हमला करने वाला कौन था इस बात की अभी तक पुलिस को कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी है वही घायल के बारे में भी पुलिस को अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि लागू नर्सिंग होम के सामने आज शाम एक युवक लहूलुहान हालत पर सड़क पर पड़ा हुआ था जिसे कुछ लोगों ने देखकर इस मामले की जानकारी 112 डायल को किया गया जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली बायसन वन की टीम मौके पर पहुंच घायल को 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची घायल युवक के बारे में कोई भी सुराग नही लग पाया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने सड़क पर पड़े खून को देखने के बाद आगे गई तो पता चला कि इतवारी वार्ड में शायद युवक के ऊपर हमला किया गया है, घायल किसी तरह वहाँ से भागकर चौक तक पहुँचा, जहाँ वह सड़क पर ही गिर पड़ा। 112 डायल के जवान ओम प्रकाश व रामकुमार के द्वारा घायल को पहले उपचार के लिए 108 से मेडिकल कॉलेज भिजवाया है, अस्पताल में घायल का इलाज जारी कर दिया गया है, वही पुलिस घायल के बारे में पतासाजी करने में जुटी हुई है। CG 24 News - Akash Mishra
  • जादूटोना के शक में युवक की टंगिया मारकर हत्या
    जादूटोना के शक में युवक को टांगिया मारकर की हत्या जादू टोना के चलते ही गाव के लोग हो रहे थे बीमार जगदलपुर। बडाजी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरिसगुड़ा में रहने वाले एकबयुवक का शव खेत मे लहूलुहान हालत में पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया, पुलिस ने जांच में पाया कि गाव के लोगो ने उसे जादूटोना करने के कारण गाव के लोगो का बीमार होना व एक युवक की मौत होने के चलते उसकी हत्या करने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया कि गांव के कालाराम ने पुलिस को सूचना दिया कि एरण्डवाल टागरामुण्डा खेत मे सिरिसगुड़ा निवासी सोमरु बघेल 45 वर्ष का शव पड़ा है, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरु कर दिया। पुलिस ने शक के आधार पर 3 युवको को पकड़ा, जिसमे सोमारू 28 वर्ष, घासी 30 वर्ष व सुमर 25 से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात को कबूलते हुए बताया कि मृतक सोमारू जादूटोना जानता था, जिसके कारण उसका रिश्तेदार सायबो का बेटा राकेश आये दिन बीमार रहता था और कुछ दिन बाद उसकी भी मौत हो गई, वही गांव के कुछ लोग भी बीमार रहने लगे थे। जिससे लोगो को लगा कि सोमारू के जादूटोना के कारण ही यह सब हो रहा है। इसलिए मौका देखकर खेत से जाते समय उसे टांगिया मारकर उसकी हत्या कर दिया गया। पुलिस ने सभी आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। CG 24 News - Akash mishra
  • कोंडागॉव पुलिस ने नए तरीके से  दबोचा शातिर चोरों को - 21 वारदातों को दे चुके थे अंजाम
    –196 ग्राम सोना 1 किलो से अधिक चांदी के साथ बरामद किया 4 लाख 5 हजार नगद कोंडागॉव –नगर में चोरी की बढ रही लागातार वारदातो पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सुजीत कुमार द्वारा एएसपी अनंत साहू,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चन्द्रा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव भवानी शंकर खुटियाॅ के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम का गठन कर विवेचना सुरु की गई। जिसने चोरी करने के तरीको व वारदात को ध्यान मे रखते हुये कोण्डागांव शहर मे लगे कैमरो का पिछले कई महिनों का सीसीटीवी फुटेज की सूक्ष्मता से अध्ययन करते,लगातार के वारदातों में प्रयुक्त बिना नम्बर के मोटर साईकल व नकाबकोश आरोपी का सीसी टीवीहुलिया सुक्ष्मता से अवलोकन करते हुए संदिग्धो की सूची तैयार करते। चोरो का पता लगाने 6 अलग-अलग टीम बनाकर उड़ीसा, जगदलपुर, धमतरी, कांकेर एवं अन्य जगहो पर भेजा गया। विवेचना के दौरान शातिर आरोपी राजेश यादव पिता जग्गू यादव उम्र 34 वर्ष निवासी सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर,दुर्गेश गौतम पिता साहेब नाथ गौतम उम्र 27 वर्ष निवासी अम्बेडकर वार्ड नयामुण्डा जगदलपुर कौशिक दास पिता विमल दास उम्र 27 वर्ष निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर,सपन कापड़ी पिता रंजीत कापड़ी उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश व दुर्गेश ने कोण्डागांव के तीन चोरी व धमतरी में दो कुल पाॅच चोरी करना स्वीकार किया वहीं चोरी की गई जेवरातों को सोनार कौशिक दास और सपन कापड़ी के माध्यम से खपाना बताया। पूर्व में आरोपी राजेश को 21 अन्य वारदातों में अलग-अलग जगहों पर चालान किया जा चुका है। उक्त आरोपियो से कुल 4,05,000 नगदी रकम, 196 ग्राम सोने के जेवरात तथा1369 ग्राम चाॅदी साथ ही घटना मे प्रयुक्त वाहन स्प्लेन्डर व एक्टीवा एवं अन्य चोरी में उपयोग किया जाने वाला समान बरामद किया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा हैैैै। लगाकर गिरफ्तारी कर सफलता प्राप्त करने पर उत्साहवर्धन एवं मनोबल को बढ़ाने के लिए विवेचना टीम को आईजी बस्तर रेंज विवेकानंद द्वारा 15 हजार नगद ईनाम दिया गया। यह प्रकरण इस लिए भी और महत्वपूर्ण है क्यो कि आरोपियों का अगला निशाना छग की राजधानी रायपुर था।गठित विशेष टीम में निरीक्षक विजय चौधरी,उप निरीक्षक रविशंकर पांडेय,संजय सिंदे, सहायक उप निरीक्षक वकील क़ुरैशी दिनेश कुमार ठाकुर पीताम्बर कठार राजकुमार कोमरा प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश नरेटी शामिल रहे। - CG 24 News - विश्वजीत मलिक
  • 2 आरोपियों से 6 बाइक बरामद - शहर के अलग अलग हिस्सों से हुई थीचोरी
    जगदलपुर : शहर के अलग अलग जगहों से लगातार हो रही बाइक चोरी के चलते पुलिस ने एक टीम बनाकर चोरो के ऊपर निगरानी रखा गया था, जिसके तहत पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल किया, जिनके पास से 6 बाइक बरामद किया गया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 2 माह के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में 6 मोटरसाइकिल चोरी हुए थे। पुलिस की टीम ने हाटकचोरा निवासी अनूप नाग उर्फ छोटू 29 वर्ष व प्रवीण जान 28 निवासी नगरनार को पकड़ा गया। जिसके पास से वाहन बरामद किया गया। आरोपी ने बताया कि 15 अप्रैल को राज होटल के सामने से सीजी 17 केएम 1933, 17 अप्रैल को संजय बाजार से सीजी 17 केएस 0531 एवम 18 मई को प्रतापगंज पारा से सीजी 17 केपी 5856, कुम्हारपारा, गोल बाजार, आदि को चोरी करना स्वीकार किया। इन चोरो को पकड़ने में थाना कोतवाली प्रभारी धनंजय सिन्हा, उप निरीक्षक हीरालाल नाविक की महत्वपूर्ण भूमिका थी। CG 24 News - Akash Mishra
  • स्कूल बाउंड्री में लगा 110 किलो का गेट चोरी - 4 आरोपी गेट के साथ गिरफ्तार

    जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम मारकेल में जडीगुड़ा पारा में बने हाईस्कूल के पीछे बाउंड्री वॉल से लोहे का गेट चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 4 आरोपी को गेट के साथ गिरफ्तार किया। 
    मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 21 मई की रात्रि अज्ञात चोरों ने जड़ीगुड़ापारा में स्थित हाई स्कूल के पीछे बने बाउंड्री वॉल में लगा लोहे का गेट चोरी हो गया, जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने पीलाराम नाग 27 वर्ष, जॉनी सिंह 21 वर्ष, रामनाथ सेठिया 25 साल व अमुश डेनियल 19 साल सभी मारकेल निवासियों से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना में शामिल होने तथा गेट को निलगिरी प्लांट में छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपियों के बताए स्थान पर जाकर गेट को बरामद कर चोरों को 26 मई को गिरफ्तार किया। वह सभी को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर भेज दिया गया।

    CG 24 News - आकाश मिश्रा की रिपोर्ट 

  • 110 नग नशीली कफ सिरप जप्त - बलरामपुर
    पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी बलरामपुर जिले में नशीली दवाओं के गोरखधंधे पर रोक नही लगाई जा सकी है - हालांकि समय समय पर इन नशील दवाओं के कारोबारियों पर कार्यवाईयाँ की जाती रही है। बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र के तलकेश्वरपुर गांव में पुलिस को नशीली दवाओं के एक कारोबारी को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता मिली है - सनावल थाना प्रभारी जे पी लकड़ा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तलकेश्वरपुर निवासी वाहिद अली अपने घर पर बिक्री हेतु नशीली दवाइयां रखता है और अपनी बाइक पर दवाइयां लेकर बेचने हेतु पास ही स्थित एक गांव डिंडो जा रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और 110 नग नशीली कफ सिरप जप्त करने में सफलता प्राप्त की - पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दोषी को जेल भेज दिया है। CG 24 News के लिए रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट
  • जमीन विवाद को लेकर 3 लोगो ने की हत्या - पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर ही पकड़ा आरोपियों को
    जगदलपुर : बकावण्ड चौकी के अंतर्गत ग्राम पीठापुर में 3 लोगो के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा करने के बाद पर विवाद होने पर एक युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पीठापुर निवासी पदम नागवंशी 21 मई की सुबह 10.45 बजे शासकीय जमीन पर कब्जा कर रहे मुरली कश्यप, अभिमन्यु कश्यप, डमरू कश्यप को मना करने पर तीनों एक राय होकर पदम व उसकी पत्नी मंदना पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। जिससे पदम व उसकी पत्नी को गम्भीर चोट आई। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहाँ उपचार के दौरान पदम की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले को लेकर 3 टीम बनाई, और आरोपियों की पतासाजी करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के साथ प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। इन आरोपियों को पकड़ने में उपनिरीक्षक शिशुपाल सिन्हा एवम चौकी बकावण्ड स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका थी। - CG 24 News - Akash Mishra
  • किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले 2 और बिजौलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    जगदलपुर। बस्तर के ग्राम भटगांव निवासी तुलाराम व सदाराम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 बिजौलियो को गिरफ्तार करने के साथ ही अन्य 7 के लगभग मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में ओर लोगो की पतासाजी की जा रही है। मामले के बारे में बताया गया कि कुछ दिन पहले दोनों किसान तुलाराम व सदाराम बिजोलियो के बातों में आकर बैंक में किसानों की ओर से काम करते हुई ऋण राशि का गबन करते हुए कुछ पैसे किसानों को देने के साथ ही बाकी के पैसे अपने पास जमा करते रहे। इस तरह मोगरापाल निवासी देवनाथ व परचनपाल निवासी बलराम द्वारा करीब 3 लाख से अधिक की राशि का गबन कर लिया। जिसके कारण ये किसान बैंक के कर्जदार हो गए। जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा। किसानों ने बताया कि वर्ष 2009 में इन किसानों ने अपने जमीन 4.35 एकड़ पर ड्रीप सिस्टम लगाने के नाम पर बैंक अधिकारियों व उधानिकी विभाग के द्वारा मिलकर किसानों को कर्जदार बना दिया। किसानों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया। जिसके बाद बस्तर चौकी पुलिस प्रभारी के द्वारा आरोपी को पकड़ा गया, और उनके खिलाफ धारा 420, 120 बी का मामला दर्ज किया गया। वही अन्य आरोपियों के बारे में पतासाजी की जा रही है। CG 24 News - Akash Mishra