Crime News
  • चलित थाने का आयोजन - ग्राम सीतारामपुर पाठ तथा थाना शंकरगढ़ के जोकापाठ में
    पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में थाना पस्ता अंतर्गत ग्राम सीतारामपुर पाठ तथा थाना शंकरगढ़ के जोकापाठ में चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम की उपस्थिति में आयोजित हुआ। चलित थाना में महिला जागरूकता के साथ-साथ साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, सोशल मीडिया, टोनही प्रताड़ना, जमीन विवाद, पोक्सो एक्ट एवं अन्य अधिनियमों की जानकारी आमजन को देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। ग्राम रक्षा समिति के लाभ बताते हुए समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने प्रेरित किया गया। थाना पस्ता से थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित सिंह बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी तथा थाना शंकरगढ़ से प्रभारी निरीक्षक प्रकाश राठौर एवं उप निरीक्षक दिव्य कांत पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे - CG 24 News - Robit Gupta
  • चोरों  ने दरवाजा बंद कर 5 लाख पर किया हाथ साफ -
    घर के हाल में सो रहे थे घरवाले, उधर चोर दरवाजा बंद कर 5 लाख पर किया हाथ साफ सुबह दिखा परिजनों को बिखरा सामान जगदलपुर नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में बीती रात चोरों ने घर मे लोगो के होने के बाद भी खिड़की के माध्यम से अंदर आये, और बड़ी ही शालीनता से चोरी करने के बाद मुख्य द्वार से निकल गए। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह पता चला। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सेमरा निवासी सावित्री 40 वर्ष जो अपनी बेटी जो ससुराल से आई थी, उसके साथ देर रात 12 बजे तक जाग रही थी, उसके बाद घर वाले घर के हॉल में सो गए। रात को चोर खिड़की से अंदर आये, कमरे में जाने के बाद चोर आलमारी को खोलने के बाद उसमे रखे हुए 7 तोला सोना , 2 लाख नगद व अन्य सामान पर हाथ साफ करने के बाद हॉल को पार करते हुए मुख्य द्वार से निकलने के बाद बाहर से दरवाजा को बंद करके चले गए। चोरी की रकम 5 लाख रुपये बताई गई है। CG 24 News - Akash mishraa
  • रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में बेघर करने की योजनाकार मास्टरमाइंड गिरफ्त से बाहर
    कोण्डागांव :- रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में 5 परिवारों को बेघरबार करने के मामले में शामिल 150 से अधिक लोगों में से केशकाल थाने में 48 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था, जिसमें से 12 लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी, शेषं लोगों में से 26 लोगों के एक साथ सरेंडर कर देने की बात सामने आई है, वहीं रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में 5 परिवार को बेघर करने की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। ज्ञात हो कि 7 मार्च 2019 को जिले के तहसील केशकाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरण्डी में रूढ़ीगत ग्राम सभा का आयोजन कर, एक प्रस्ताव पारित करके न केवल 5 परिवार को अपने-अपने घरों को छोडने का फरमान जारी किया गया, बल्कि रूढ़ीगत ग्राम सभा में पारित किए गए प्रस्ताव का हवाला देकर जिले के मुख्य और प्रथम अधिकारी कलेक्टर तक को पत्र प्रेषित कर आदेशित तक किया गया। रूढ़ीगत ग्राम सभा में पारित किए गए प्रस्ताव के अनुसार दिए गए आदेशानुसार पांचो परिवार द्वारा घरों को नहीं छोडने पर बाकायदा जेसीबी लेकर अलसुबह पहुंचे और उजाला होने के पूर्व ही 5 घरों से उसमें निवासरत लोगों बाहर निकाला और घरों को तोड़कर पांचों परिवार को बेदखल कर दिया गया था। पीड़ित परिवारों के द्वारा घर को तोड़फोड़ करने में शामिल लोगों में से पहचाने जा सके लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था, जिसमें से 12 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था और बाकी आरोपियों में से 26 लोगों ने एक साथ न्यायालय के सामने सरेंडर कर दिया है। घटना के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई है, जिसके चलते दबाव में आकर 30 अप्रैल मंगलवार को फरार आरोपियों में से 26 लोगों ने एक साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल के समक्ष सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वालो में महिलाएं भी शामिल हैं। उक्त आरोपियों के ऊपर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 28/2019 धारा 147, 148, 149, 342, 440, 458, 120 बी, 395 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज है। सभी आरोपियों को पुलिस न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां पर मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
  • रामानुजगंज थाना अंतर्गत 12 अप्रैल को हुए गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
    रामानुजगंज थाना अंतर्गत 12 अप्रैल को हुए गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से किशोरी को भी बरामद किया गया है। आरोपी को गढ़वा झारखंड के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लाया गया है। रामानुजगंज थाना अंतर्गत 12 अप्रैल को गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर पता शादी शुरू कर दी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि झारखंड राज्य के थाना भंडरिया के उगरा निवासी नसीम अंसारी उसकी 20 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर ले कर फरार हो गया है। परिजनों के कथन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पता सजी शुरू कर दी थी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने झारखंड राज्य के गढ़वा रेलवे स्टेशन पहुंचकर गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लड़की को भगाकर अजमेर शरीफ किराए के मकान में रखता था जहां उसके साथ वह अनाचार किया करता था। कुछ दिनों पश्चात अपने गांव भंडरिया थाना अंतर्गत उगरा कर निवास करता था। किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366 ,376(2-ढ) भादवी भादवी पास्को एक्ट की धारा 7,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया वही आरोपी को न्यायालय पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। CG 24 news के लिए बलरामपुर से रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट -
  • जगदलपुर से एमपी गांजा ले जा रहे 3 आरोपी पकड़े गए  -
    जगदलपुर से एमपी गांजा ले जा रहे 3 आरोपी पकड़े गए बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डेढ़ लाख के लगभग है गांजे का मूल्य जगदलपुर : बस्तर चौकी प्रभारी की मुस्तैदी के चलते परचनपाल के बस स्टैंड में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों ने काले बैग व बोरे में 25 किलो गांजा लेकर जाने के फिराक में थे। पकड़े गए गाजे की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि शहडोल निवासी रावेंद्र दुबे 25 वर्ष, वाशुदेव शर्मा 23 वर्ष व रोहित सिंह कुशराम 25 वर्ष जो 2 दिन पहले जगदलपुर बस के माध्यम से यहाँ आये, उसके बाद बस में बैठकर ओडिसा गए, जहाँ से काले बैग व बोरे में गांजा को भरकर जगदलपुर आये। यहाँ आने के बाद वे परचनपाल के बस स्टैंड में खड़े होकर बिलासपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा गया। जहाँ से उंन्हे जेल भेज दिया गया।
  • रिपार्ट लिखाने के उपरांत केवल 15 घंटे में उक्त चोर को पकडने एवं माल रिकवरी करने में थाना  कोतवाली बलौदाबाजार को मिली सफलता
    बलौदाबाजार । 02-05-2019 पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार ने जिला के सभी थाना प्रभारी को चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरी प्रकरण के आरोपी को शीघ्र पता तलाश कर माल मशरूका को शीघ्र बरामदगी करने के लिए आवश्यक रूप से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी बलौदाजार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के नेतृत्व में थाना के अपराध क्रमांक 277/19 धारा 457, 380 भादवि के अज्ञात आरोपी व चोरी गए समान जुमला कीमती 80000 रू को रिकवरी करने टीम तैयार किया गया । रिपार्ट लिखाने के उपरांत केवल 15 घंटे में उक्त चोर को पकडने एवं माल रिकवरी करने में थाना कोतवाली बलौदाबाजार को सफलता मिली है। प्रार्थी अशरफ उल्लाह खान पिता हाजी शेर खान उम्र 50 साल बलौदाबाजार के देवेंद्र कुमार मढरिया के मकान में किराये में 06 माह से रह रहा है , वह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भाटापारा के न्यायालय में रीडर ग्रेड 02 के पद पर कार्यरत है , घर में ताला लगाकर दिनांक 26.04.19 को सुबह 09.00 बजे अपने कर्तव्य पर भाटापारा गया था वहां से अवकाश लेकर अपने परिवार के साथ ससुराल कटघोरा जिला कोरबा वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से दिनांक 01.05.19 को सपरिवार घर वापस आया देखा तो बाहर का ताला लगा हुआ था, दरवाजा खोलने उपरांत बीच कमरे का दरवाजा खुला मिला एवं ताला वही पर पडा था तथा अलमारी खुली हुई थी और अलमारी का लाकर भी खुला था सभी सामान अस्त व्यस्त थे। नगदी रकम बेग से 15000 रूपये एवं जेवर बाक्स के सभी ईस्तेमाली जेवर (1). सोने का झुमका 02 नग करीब 02 तोले का, (2). सोने का आईरिंग 02 नग वजन लगभग 07 ग्राम, (3). सोने का चौकडी बिल्ला 02 नग वजन लगभग 07 ग्राम, (4). सोने का फुल्ली 01 नग वजन आधा ग्राम, (5). चांदी का पायजेब 01 जोडी करीब 30 तोला, (6). चांदी का चाबी केश 03 नग वजन 10 तोला, (7). चांदी का पायल 01 जोडी वजन 05 तोला को तथा नगदी 15000 रू सहित कुल 80000 (अस्सी हजार रू) को चोरी कर ले गया । रिपोर्ट पर धारा सदर के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया शीघ्र पता तलाश हेतु टीम तैयार किया गया घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया संदेहात्मक व्यक्त्यिों को चिन्हित कर शिवशंकर यादव पिता संतोष यादव उम्र 19 साल पता इंदिरा कालोनी बलौदाबाजार के घर इंदिरा कालोनी जाकर टीम द्वारा दबिश देकर पता तलाश किया शिवशंकर यादव के कब्जा में कब्जा में चोरी गए मशरूका (1). सोने का झुमका 02 नग करीब 02 तोले का, (2). सोने का आईरिंग 02 नग वजन लगभग 07 ग्राम, (3). चांदी का पायजेब 01 जोडी करीब 30 तोला, (4). चांदी का चाबी केश 03 नग वजन 10 तोला, (5). चांदी का पायल 01 जोडी वजन 05 तोला को छिपाकर रखा था जिसे जप्ती किया गया है आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया । टीम वर्क में निरीक्षक नरेश चौहान उप निरीक्षक जे एल गायकवाड, सउनि देवनाथ वर्मा , प्रधान आरक्षक लक्ष्मीधर दीवान, प्रधान आरक्षक भीमकुमार साहू नरेंद्र निषाद आरक्षक मुकेश तिवारी आरक्षक ओकार राजपूत राजेन्द साहू का विशेष योगदान रहा है । CG 24 News
  • ( 03 क्विंटल - 15 लाख की गांजा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों से पकडाया गंजा - वही ले जाने की  तरीका नया
    *थाना सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही* ( 03 क्विंटल 15 लाख की गांजा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों से पकडाया सडक वही ले जाने की तरीका नया) बसना : 02/05/ 19 : सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर थाना के सामने वाहन चेकिंग चालानी कार्यवाही के दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा पीकप माल वाहक क्रमांक MP 19 GA 1722 को रोकने पर (1) शंकर पुजारी पिता ओम पुजारी उम्र 30 साल निवासी ग्राम तारागी थाना जयपुर जिला कोरापुट उडीसा एवं चालक सीट के बगल में बैठै (2) दिनेश जायसवाल उर्फ फोटो पिता दिलभरन जायसवाल निवासी जर्राटोला थाना कोतमा जिला अनुपपुर म0प्र0 के द्वाारा पीकप वाहन के पिछले हिस्से डाला में कटहल फल के नीचे अलग अलग 60 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 03 क्विंटल 01 किलो 100 ग्राम कीमती लगभग 15 लाख रूपये का कटहल फल के नीचे दबाकर, छुपाकर अवैध रूप से कोरापुट उडीसा से शहडोल म0प्र0 ले जाते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 02 नग मोबाईल कीमती 1000 रूपये ,नगदी रकम 5870 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली पीकप वाहन कीमती 05 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों के द्वारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 62/19 कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र0आर0 आनंद ठाकुर, म0आर0 प्रियंका ठाकुर, आर0 सरोज बारीक, आशिष जांगडे, संजय ध्रुव, चितरंजन प्रधान, प्रदीप पाढी, परमेश्वर प्रजापति, प्रशांत सागर का विशेष योगदान रहा।
  • नवजात का शव मिला दलपत सागर किनारे, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची - जगदलपुर

    CG 24 News - Akash Mishra 

    जगदलपुर:- शहर के दलपत सागर में मंगलवार शाम 5 बजे एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दिया।
     वहीं इस घटना की जानकारी वहां गाय चरा रहे चरवाहों ने देखते हुए आसपास के लोगों को बताई। जिसके बाद वहां आम जनों का भीड़ लग गई। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताई की दलपत सागर से धरमपुरा की ओर जाने वाले मार्ग में सड़क किनारे बने मेड में एक नवजात बच्चे का शव पॉलीथिन में था। वहीं मामले की जानकारी लगते ही 112 डायल मौके पर पहुंची। जिसके बाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पहुंची। नवजात के शव को देखने से पता चल रहा है कि उसका नाल तक नहीं काटा गया था। वही नवजात के शरीर पर पूरे कीड़ा भी लग गए थे। वहीं शव को देखने से लग रहा है कि शव एक से 2 दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरा पाल लेकर गई। जहां शव को पीएम कक्षा में रखवा दिया गया है। बुधवार सुबह शव का पीएम करने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही कर सकेगी। 

  • दो युवक बाइक पर ले जा रहे थे गांजा,लोगो ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

    जगदलपुर:- पुलिस पेट्रोल पंप के पास तेज़ रफ़्तार दुपहिया वाहन ने दूसरे दुपहिया को मारी ठोकर । आसपास खड़े लोगों ने जब जांच की तो उनके बैग से पैकेट में मिला गांजा, इससे पहले जगदलपुर के लालबाग चौक में ठोकर मारने के बाद पेट्रोल पम्प के पास पुनः किया गया दुर्घटना, भागने के फिराक में थे दोनों आरोपी । एक को पकड़कर किया गया पुलिस के हवाले | कोतवाली थाने का मामला 

     

  • अज्ञात कारणों के चलते घर के बाथरूम में जाकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली

    जगदलपुर:-  शहर के लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार की सुबह एक  महिला ने अपने घर के बाथरूम में आग लगा ली। घर से धुआं निकलता देख मकान मालिक में इसकी जानकारी परिजनों को दी। जहां परिजन घर पहुंचे तब तक महिला पूरी तरह से जल चुकी थी, और कुछ ही देर में महिला ने दम तोड़ दिया।
     मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी सुनीता बजाज पति विनोद बजाज 52 वर्ष जो आज सुबह अपने जूते की दुकान में गई थी जहां से 11 बजे घर आने के बाद अज्ञात कारणों के चलते घर के बाथरूम में जाकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। घटना की जानकारी मकान मालिक ने घर मालिक को फोन के माध्यम से बताया कि आपके घर से काफी मात्रा में धुंआ निकल रहा है, उसके बाद बेटा व पति घर के लिए आए। घर आने पर उन्होंने देखा कि सुनीता ने बाथरूम में आग लगा ली थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी लगते हैं फायर बिग्रेड के साथ ही 112 डायल मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस की एक टीम भी मामले की जांच करने पहुंचे।
     बताया जा रहा है कि महिला शायद किसी बीमारी के चलते परेशान थी और लगातार उसका इलाज चल रहा था। मामले की जानकारी के बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर बी सूरी बाबू भी घटनास्थल पहुंचे। जहां परिजनों के साथ ही घर वह वस्तुस्थिति  की जानकारी लेने के बाद शव को पीएम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं परिजनों से बताया गया की अब तक परिजन इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर महिला ने आत्महत्या क्यों की है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ भी आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है, वही घर के सामने रहने वाले मकान मालिक के घर सीसीटीवी कैमरा भी लगा था लेकिन घर में निर्माण कार्य होने के कारण कैमरा को बंद कर दिया गया है।

  • पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मां बेटे सहित 5 लोग हिरासत में

    रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीरनगर पुलिस की टीम ने सेक्स रैकेट चलाने वाले मां और बेटे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक कबीरनगर में रहने वाली आशा वर्मा और उसका बेटा मुकेश मिलकर देह व्यापार का धंधा चलाते थे. आरोपी मुकेश फेसबुक के माध्यम से लड़कियों को अपने प्यार के चक्कर में फंसा लेता था और फिर उन लड़कियों से देह व्यापार कराता था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने धंधे से जुड़े 20 से 25 लोगों के बारे में जानकारी दी है. आरोपी मां-बेटे दुर्ग और राजनांदगांव में लड़कियों को सप्लाई करने का काम भी करते थे. पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.

  •  घर में चल रहे वापसी विवादों के चलते सौतेले बेटे ने की पिता का हत्या

    जगदलपुर आकाश मिश्रा जगदलपुर,जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट 

     

    जगदलपुर:- लोहंडीगुडा थाना क्षेत्र के ग्राम छेपरागुड़ा में एक सौतेले बेटे ने अपने पिता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण आये दिन घर मे होने वाले विवाद के साथ ही पिता द्वारा माँ के साथ भी मारपीट करता था। घटना के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

    मामले के बारे में जानकारी देती हुई श्रीमती मोतीबाई कश्यप ने बताया कि आरोपी बोटी कश्यप ने उसके पति की हत्या गला घोटकर कर दी है।
    महिला ने बताया की उसका पहला पति संजू कश्यप आए दिन बीमार होने के कारण उसने लालो कश्यप से शादी कर ली, जिसके बाद लालो कश्यप शराब का आदी था और आए दिन छोटी-छोटी बात पर गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट भी करता था, पति के द्वारा कल रात भी तंबाखू की मांग करने पर नहीं होने की बात महिला ने कही, जिस पर गुस्से पर आकर  लालो ने कुल्हाड़ी के मुंडी से महिला पर हमला किया। महिला डर के चलते घर से भाग दूसरे के बाड़ी में जाकर छुप गई। सुबह जब महिला घर पहुंची तो देखा पति लालू कश्यप मरा पड़ा हुआ था, और उसका गला रस्सी से घोटा गया था। महिला ने जब पूछताछ की तो गांव के समलू कश्यप, लुदरु,व उसका चचेरा भाई आसपास के लोगो ने ने बताया कि उसका बेटा ने अपने पिता की हत्या की है, जिसके बाद महिला ने घटना की जानकारी लोहड़ीगुड़ा थाना में दर्ज कराई। महिला ने बताया कि पति के द्वारा आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर में आकर मारपीट करता था, और गाली-गलौज भी करता था जिससे तंग आकर बेटे आरोपी बोटी ने गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।