Crime News
  •  पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 90 हजार के अवैध गांजे साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

    बस्तर:- बस्तर जिले में गांजा तस्करों को पकड़ने बस्तर पुलिस हमेशा से ही सक्रिय रही है। इसी कड़ी में भानपुरी पुलिस ने 18 किलो से ऊपर के अवैध गांजा व तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.गांजे की कीमत 90 हज़ार रुपये बताई जा रही है l

     SDOP भानपुरी निमेश बरैय्या ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर शनिवार को भानपुरी चौक के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था जिनके पास बैग में गांजे के 9 पैकेट रखे हुए थे. उनसे कुल 18.23 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है l

     पवन कुमार यादव 32 वर्ष पिता सुंदरलाल यादव निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश, शिवविलास वर्मा 25 वर्ष पिता रामशरण वर्मा निवासी चित्रकूट, उत्तरप्रदेश व धीरेन्द्र वर्मा 20 वर्ष पिता नत्थू प्रसाद वर्मा निवासी चित्रकूट, उत्तरप्रदेश शामिल हैं, जिनके विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 20(ख) के तहत मामला पंजीबध कर न्यायालय द्वारा रिमांड पर जेल भेज दिया गया है l

  • IPL मैच के नाम पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर. आई.पी.एल. 2019 क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन के द्वारा लोगों से इन्टरनेट के माध्यम से क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का सट्टा खिला रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच. शेख के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन द्वारा थाना पंडरी की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। टीम ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के आधार पर उक्त स्थान पर जाकर तस्दीक किया तो वहां एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाईल लेकर उपयोग करते हुए पाया गया। टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह व्यक्ति भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह अपना नाम गौरव पटेल बताया। वह राजस्थान एवं कलकत्ता के बीच चल रहे मैच मंे टाटा स्काई तथा टी.वी. के माध्यम से मैच देखकर इंटरनेट के जरिये मोबाईल फोन पर उपयोग करते हुए लिकवर एक्सचेंज एप्लीकेशन मंे सुपर 18 नाम की आई.डी. बनाकर लोगो से मोबाईल फोन पर बात कर आई.पी.एल. क्रिकेट मैच मंे रूपये पैसा की हारजीत सट्टा का खेल खिलाते पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सुनील अग्रवाल नामक व्यक्ति को हारजीत सट्टा का पैसा वसूली करके देता था। टीम द्वारा सुनील अग्रवाल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए आरोपी द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर दबिश दिया गया तथा सुनील अग्रवाल को आई.पी.एल. 2019 क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर करोड़ो की सट्टा पट्टी के साथ 03 नग मोबाईल, 01 नग एल.ई.डी., 01 नग सेटअप बाॅक्स एवं नगदी 3240 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 192/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। रायपुर पुलिस का आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

  • चार पहिया वाहन पर अज्ञात लोगो ने की तोड़ फोड़

    जगदलपुर:-  शनिवार की रात अपनी चार पहिया वाहनों को घर के बाहर रखे वाहनों को देर रात अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दिया। जिसके बाद वाहन मालिकों के द्वारा मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दिया गया।
    बताया जा रहा है कि शहर में इन दिनों  असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार उत्पात मचा रहे है, जिससे कि कही न कही वार्ड के लोगो अब अपनी कार बाहर रखने से भी डर रहे है। इन असामाजिक तत्वों के द्वारा रविवार की सुबह दर्जन भर से अधिक चौपहिया वाहनों के कांच तोड़ दिए गए। इधर पुलिस की शिकायत मिलने के बाद मौके पर जाकर जांच में जुट गए है। शहरवासियों में अपनी वाहनों की सुरक्षा को लेकर लोगो मे डर हो गया है।जहां इन वाहनों को तोड़ा गया है, वहां छोटी गलियां हैं, जिसके कारण आधे से अधिक वाहन मालिक अपनी कारो को सड़कों पर ही खड़ी करके रखते हैं,
    कार मालिको का कहना था कि यह घटना रविवार की सुबह के समय घटित हुई है, असामाजिक तत्वों ने जैन मंदिर के सामने 1 , प्रतापदेव वार्ड में 4 , कुम्हारपारा क्षेत्र में 5 , पंजाब भवन के पास राउतपारा में 1 वाहनो को पत्थरों से इनके कांच तोड़ दिए। बताया जा रहा है की शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसमे वाहन मालिकों ने कोतवाली थाने में शिकायत की तो कुछ अपनी वाहनों के टूटे कांच को बनाने शोरूम ले गए। 
    वही शहर में  एक ही रात में इतने सारे वाहनों के कांच को तोड़ पाना किसी ग्रुप के द्वारा किये जाने की बात सामने आ रही है।  
    कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिंहा ने बताया कि कुछ आवेदन प्राप्त हुए हैं। आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

  • सट्टा खेलते 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जगदलपुर:- आईपीएल मैच खिलाने वाले 3 युवक गिरफ्तार मुम्बई और राजस्थान के साथ ही दूसरे मैचों में लगा रहे थे पैसा शहर में इन दिनों आईपीएल मैचों को खिलाने वाले बुकी प्ले स्टोर से एक ऐप्प डाउनलोड करके ऑन लाइन मैच खिला रहे है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने 3 आरोपियों को पकडा है, जिनके पास से नगदी पैसो के साथ ही सट्टा पर्ची भी बरामद किया गया है।
    आईपीएल खिलाने वाले पकड़े गए लोगो के बारे में एसडीओपी श्री यॉर्क ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तोकापाल निवासी संतोष बघेल, पथरागुडा निवासी राकेश के साथ ही जयदीप सिंह को पुलिस ने पकड़ा, जिनके पास से सट्टा पर्ची के साथ ही 10 हजार 300 रुपए बरामद किया गया। वही जब पुलिस पहुँची तो इनके द्वारा ऑनलाइन मैच खिला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के साथ ही कार्यवाही भी किया। 
    वही एक अन्य कार्यवाही के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर ने बताया कि एक अन्य मामले भी 3 आरोपी पकड़े गए है। जो आईपीएल मैच खिला रहे थे। उनपर भी कार्यवाही किया गया।

     

     

     

  • महुआ बीनने गया था जवान, अज्ञात लोगों ने की हत्या

    जगदलपुर. जगदलपुर के नेलसनार थाना क्षेत्र के ग्राम बोदली में जवान का शव बरामद हुआ है. जवान के शव पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. फिलहाल जवान की हत्या किसने की है इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक का नाम राजूराम बोदे है जो कि सुबह अपने घर से महुआ बीनने के लिए निकला था. तभी 8 से 10 अज्ञात लोगों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक जवान 4 महीने से नौकरी पर नहीं जा रहा था. जवान का पूरा परिवार बोदली में रहता है. बताया जा रहा है कि जवान 2010 में भर्ती हुआ था, और उसके बाद से लगातार काम कर रहा था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से वह ड्यूटी में नहीं जा रहा था. वहीं इस घटना को नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिए जाने की बात से भी पुलिस नही बोल पा रही है, क्योंकि उनका कहना है कि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या की आशंका की बात कही जा रही है.. हालांकि नक्सलियों पर भी पुलिस का शक है लेकिन घटना स्थल से कोई पर्चा बरामद नहीं हुआ है. 

     

     

  • अंग्रेजी शराब बेच रहा आरोपी गिरफ्तार

    जगदलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के दलपत सागर के पास सोमवार रात पुलिस ने अंग्रेजी शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी 31 नग शराब बैग में लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा था. आरोपी का नाम मोहम्मद यूनूस है जो कि मोतीतालाब का निवासी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ आबकारी विभाग के एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  •  अपने सर्विस रिवाल्वर से आरक्षक ने खुद को मारी  गोली, हालत गंभीर

    रायपुर:-  राजधानी में आज एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली। आरक्षक की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। कांस्टेबल का नाम उग्रसेन द्विवेदी बताया जा रहा है। घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है। आरक्षक ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। घटना सिविल लाइन के ICICI बैंक के करीब की बतायी जा रही है। आरक्षक ने खुद को क्यों गोली मारी इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है।


     
    इधर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती आरक्षक उग्रसेन अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल पुलिस लाइन में पदस्थ था। इधर मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं और फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।

    इधर घटना की सूचना मिलते ही SSP आरिफ शेख तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर किस परिस्थिति में कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी।
     

  •  पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या

    भिलाई:-   भिलाई में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के नालंदा स्कूल के पीछे एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की उम्र करीब 40 साल है।

    स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नवल कुमार के रूप में की गई है। मृतक स्कूल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी करता था। देर रात को अज्ञात आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। जामुल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

  • 3 सटोरिए चढ़े पुलिस के हत्थे, सट्टापट्टी के 20 हजार रुपए जब्त

    बिलासपुर:-  अपोलो अस्पताल के पास ऑटो स्टैंड में दबिश देकर पुलिस ने सट्टापट्टी लिख रहे तीन सटोरियों को पकड़ लिया। उनके पास से हजारों रुपये की सट्टापट्टी के साथ ही 20 हजार 490 रुपये जब्त किए गए हैं।एसपी अभिषेक मीणा ने शहर के जुआरियों व सटोरियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है। उनके इस निर्देश पर एएसपी ओपी शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों व उनकी टीम को सटोरियों को धरपकड़ करने कहा है। इस बीच सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी को सूचना मिली कि अपोलो अस्पताल के पास ऑटो स्टैंड में सटोरिए सक्रिय हैं और खुलेआम सट्टा खिला रहे हैं। खबर मिलते ही उन्होंने आरक्षक सरफराज खान व टीम के सदस्यों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लिहाजा, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान घेराबंदी कर लिंगियाडीह निवासी बलीराम साहू पिता स्व.विष्णु साहू (27), बसंत विहार निवासी कृष्णा अड़होलिया पिता बंशीलाल (35) व लिंगियाडीह निवासी राजेन्द्र यादव पिता प्यारेलाल (42) को पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेकर पुलिस ने 20 हजार 4 90 रुपये के साथ ही हजारों रुपये की सट्टापट्टी बरामद हुई। तीनों सटोरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ ही धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

  • निजी चैनल के रिपोर्टर से घर में घुसकर मारपीट,हमलावर फरार

    रायपुर. राजधानी रायपुर के गोकुल नगर में रहने वाले ग्रांड न्यूज के रिपोर्टर श्रीकांत के घर में घुसकर बदमाशों ने पीड़ित पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में रिपोर्टर उसके पिता और भाई को गंभीर चोटें आई हैं. हमला करने वाले सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पूरा मामला टिकरापारा क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.

  • मोबाईल दुकान से लाखों के समान चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

    16 मार्च 2019 को पामगढ़ के गुप्ता मोबाईल दुकान में चोरो ने चोरी को अंजाम दिया था  गुप्ता मोबाईल के संलाचक द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी के निवास एवं मोबाईल दुकान में अज्ञात चोर घर का दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर मोबाईल, डीव्हीआर को चोरी कर ले जाना तथा सीसीटीव्ही कैमरा एवं एलईडी टीव्ही को तोड़कर नुकसान पहुॅचाया गया है। जिस पर अप.क्र. 134/19, धारा 457, 380, 427 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर ग्राम सिल्ली के दिलीप अंचल (मुख्य आरोपी) को पकड़कर पूछताछ किया गया जिसमें उसने अपने साथी कांशीराम बंजारे निवासी इंदिरा नगर पामगढ़ के साथ मिलकर दिनांक 16.03.19 को रात्रि में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी के समस्त मोबाईल,, सीसीटीव्ही कैमरा, घटना में प्रयुक्त लोहे के टायर लीवर, मोटर सायकल कुल जुमला कीमती 7 लाख रूपये की सम्पंति जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

     

  • 5 सटे बाज चढ़ा पुलिस के हथे, 1 लाख 19 हजार 300 सो रुपए 7 मोबाइल एक कंप्यूटर 6 सट्टा पट्टी जप्त

    जगदलपुर:- आईपीएल के शुरू होते ही सटोरिए सक्रिय होने के बाद पुलिस ने भी इन पर नकेल कसना शुरू कर दिया है, इसी तारतम्य में शहर के मध्य से सोमवार को 5 सटोरियों के ऊपर जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया मुखबिर से सूचना मिला था कि ठाकुर रोड में एक ग्राफिक डिजाइनिंग के दुकान में पांच व्यक्ति बैठकर आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं. जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से टीम भेजकर सटोरियों की गिरफ्तारी किया गया, सटोरियों के पास से 1 लाख 19 हजार 300 सो रुपए 7 मोबाइल एक कंप्यूटर 6 सट्टा पट्टी जप्त किए गए और जुआ अधिनियम धारा 4 (क) के तहत कार्रवाई की गई. आरोपियों में अमित नाहटा (29) वर्षीय पिता स्वर्गीय श्रीपाल नाहटा निवासी धर्मपुरा, मोहम्मद अकरम रजा(28) पिता मैनुद्दीन गौरी निवास मोती तलाव पारा, दिनेश जैन (28) वर्षीय पिता कुशाल जैन निवासी प्रतापगंज पारा, अशोक महावर उम्र (28) वर्ष पिता स्वर्गीय सुरेश महावर निवासी मोती तालाब पारा, और मोहम्मद जिलानी उम्र (25) वर्ष पिता मोहम्मद अनिफ निवासी वृंदावन कॉलोनी शामिल है।