Crime News
  •  बस का इंतजार करते  2 लाख रुपये के गांजा के साथ 2 आरोपी पकड़ाए
    जगदलपुर : (आकाश मिश्रा) धनपुंजी नाका पर बस का इंतजार कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, पकड़े गए आरोपियो के पास से 40किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आज दोपहर को 2 युवक दीपक रेगर व दिनेश सैनी जो कि गांजा लेकर ओडिसा से जगदलपुर आने के बाद धनपुजी नाका में खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे, जिसकी जानकारी मुखबिर से मिलने के बाद मौके पर पहुँचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई गई है।
  •  दो बैग में 70 नग और 25 नग पौआ शराब जप्त - जगदलपुर
    जगदलपुर। शहर में हो रही अवैध शराब बिक्री के रोक लगाने 2 मामलो में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी बोधघाट उप पुलिस अधीक्षक (परि) भावेश कुमार समरथ,साउनि जे आर बघेल ,प्रधान आरक्षक पाणिग्रही एवं आरक्षक संजीब सिंह की टीम द्वारा २ प्रकरण में 25 नग एवं 70 नग अंग्रेज़ी शराब बरामद की जो धारा 34(1) 34(2) क्रमशःआबकारी अधिनियम में पंजिबद्ध किया गया आरोपी को ज़मानत मुचलके एवं न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी भावेश समरथ ने बताया कि लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम नेगनार निवासी मासो 27 वर्ष अपने साथ लाए काले रंग के दो बैग में 70 नग पौआ शराब लेकर गांव जाने के लिए निकले, कि तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग शराब का अवैध परिवहन कर रहे हैं। बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस ने आरोपी को शराब दुकान से महज कुछ ही दूरी पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब बैक की चेकिंग की तो उनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। वही दूसरे मामले में एक आरोपी माड़िया चौक से पकड़ा गया। पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर बोधघाट थाने आ गई, और मामले को लेकर कार्यवाही करते हुए मामला भी पंजीबद्ध किया। CG 24 News - Akash Mishra
  •  चाबी बनाने के नाम पर चोरी - इंदौर व राजस्थान से दो आरोपियों को पुलिस ने किया  गिरफ्तार -

    अलमारी के लॉक की चाबी बनाने के नाम पर घूम घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। - सिटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मीडिया के सामने इन आरोपियों को पेश किया साथ ही इनसे जप्त किए गए जेवरात के साथ ही एक कार भी जप्त की है |

     

    आरोपियों में गुरूदयाल सिंह इंदौर और बलबीर सिंह राजस्थान के निवासी है | दोनो आपस मे चाचा भतीजा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का 81 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी 02 नग मोबाईल फोन और बलेनो कार जप्त की है।

    जानकारी अनुसार जप्ती सामान की कीमत 9 लाख रूपये है। आरोपी बलबीर सिंह पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में गुजरात में जेल की सजा काट चुका है। थाना सिविल लाईन निवासी प्रार्थी संजय कुमार जायसवाल की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया -

    दोनों आरोपियों ने संजय कुमार जायसवाल के घर आलमारी के लॉक की चाबी बनाने के दौरान सोने, चांदी के जेवरात एवं अन्य आभूषण सहित लाखों रूपये की चोरी कर फरार हो गए थे। CG 24 News के लिये रेखा क्रिस्टोफर की रिपोर्ट

  • डीकेएस मामला पीएनबी (रायपुर ब्रांच) के पूर्व AGM सुनील अग्रवाल को छत्तीसगढ पुलिस ने दिल्ली में हिरासत में लिया।

    डीकेएस मामला रायपुर एसपी आरीफ शेख़ ने की पुष्टि ---- 

     

     पीएनबी  (रायपुर ब्रांच) के पूर्व AGM सुनील अग्रवाल को छत्तीसगढ पुलिस ने दिल्ली में किया गिरफ्तार - फर्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर अस्प्ताल के लिए 65करोड़ की राशि स्वीकृत करने का है आरोप। विस्तृत पूछताछ के लिए लाया जा रहा है रायपुर -

  • शिक्षक से हुई लूट की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाया - बलरामपुर
    बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लेदो नदी के पास 13 मई को एक शिक्षक से हुई लूट की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है।। पुलिस ने वारदात में शामिल तीनो युवकों को गिरफतार कर लिया है - पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई बाईक और मोबाईल को पुलिस ने जप्त कर लिया है। पुलिस ने बताया की तीनों युवक अलग अलग जगहों के रहने वाले हैं और गैंग बनाकर अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। इनमें एक आरोपी नाबालिग है वहीं अन्य दो में एक का नाम तरुण और दूसरे का नाम मनीष पाल है।आरोपियों ने नकाब पहनकर लघुशंका के लिए रुके शिक्षक सदन सिंह से लूट की वारदात को अंजाम दिया था, एक आरोपी झारखंड, एक मनेन्द्रगढ और एक आरोपी त्रिकुण्डा का रहने वाला है।पुलिस ने बताया की शिकायत मिलने के बाद तत्काल नाकाबंदी की गई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तीनों को मंदिर से पकडने में सफलता हासिल की | CG 24 News के लिये बलरामपुर से रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट सम्पर्क 9977734632
  • भैसों से भरी तीन पिकप को पुलिस ने जप्त किया है। - बलरामपुर
    भैसों से भरी तीन पिकप को पुलिस ने जप्त किया है। दरअसल बलरामपुर जिले के चलगली थाने को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन पिकपो में ठूस-ठूस कर भैसे भरे हुए हैं। मुखबिर के अनुसार देर रात प्रतापपुर ,रामानुजगंज मार्ग को घेराबंदी कर तीनो पिकप वाहनों को रोक गया। जिसमें दो पिकप में पांच और एक तीसरे पिकप में चार भैसे क्रूरता पूर्वक भरे गए थे। वही पुलिस के मुताबिक कई भैसे चोटिल भी हुवे हैं। तीनो वाहनों में अलग - अलग जगह से मवेशियों को लोड किया गया था और रात के अँधरे का फायदा उठाते हुए एक साथ तकरीब एक बजे गुजर रहे थे। पुलिस के द्वारा जाँच एवं पूछ - ताछ में किसी भी तरह का को उचित दस्तावेज पशु परिवहन के नही पाए गए। वही पुलिस इन पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए, वहन चालक व सहयोगी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ मे 3 पिकप और 14 मवेशियों को अपने कब्जे में लिया है। CG 24 News - Robit Gupta
  • 42 दिनों में 38 वाहनों को खनिज विभाग ने अलग-अलग जगहों से किया जप्त - अवैध रेत, चूना पत्थर, ईट परिवहन का मामला -
    जगदलपुर : आकाश मिश्रा : बिना वैद्य पिटपास के रेत, चूना, पत्थर व ईट की अवैध परिवहन करने के मामले में खनिज विभाग की ओर से 42 दिनों में 38 वाहनों को जप्त किया गया है, जिन्हें कोतवाली थाना, परपा थाना व अन्य जगहों पर रखा गया है, जहां उन पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम 2015 के नियम के तहत कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के संबंध में जिला खनिज प्रभारी हेमंत चेरपा ने बताया कि इंद्रावती नदी, कल्चा, गुमरेल व आमागुड़ा व अन्य जगह पर लगातार पोकलेन व ट्रैक्टर में रेत, चूना पत्थर व ईटों की अवैध परिवहन के मामले लगातार सामने आ रहे थे, इन्हीं मामलों को देखते हुए खनिज विभाग द्वारा इन वाहन चालको पर बिना वैध अभीवाहन पास के अवैध परिवहन करने का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई, जिसमें अप्रैल माह में 20 वाहन तो वही मई के इन 12 दिनों में 18 वाहनों को खनिज विभाग ने जप्त किया है, वही रविवार को भी चार गाड़ी जप्त की गई हैं, जिसमें एक पोकलेन भी शामिल है, वही आज तीन वाहन और पकड़े गए हैं, सभी के पास वैध परिवहन का प्रमाण नही था, इन वाहनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के लिए 71 के तहत अर्थदंड की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा, खनिज सुपरवाइजर अकाली राम प्रजापति, देवता दींन त्रिपाठी, राजेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा कार्यवाही की गई | CG 24 News Jagadalapur
  • ट्रैक्टर घर के सामने पलटा - एक दर्जन से ज्यादा घायल, घटना खासपारा मवलीगुड़ा
    जगदलपुर। आड़ावाल से मावलीगुड़ा दुख घर मे शामिल होने के लिए ट्रैक्टर में आ रहे थे कि अचानक घर के सामने ही ट्रैक्टर पलट जाने से उसमे सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें परपा बाइसन 1 की मदद से उपचार के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए लाया गया है। जहाँ सभी घायलों को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। मामले के बारे में जानकारी देते हुए घायलो के परिजनों ने बताया कि मावलीगुड़ा में रहने वाले कमल के घर मे दुख हुआ था। जिसके बाद आज आड़ावाल से मनकी, आरावती, पालकी, अनिता, लक्ष्मी, रामबती, अस्ती, पारो, हीरामणि, हुदाया के अलावा ट्रैक्टर में भरकर किराये के ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 केएन 2782 में सवार होकर सुबह निकले थे। दुख घर पहुचे ही थे की अचानक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के चलते ट्राली पलट गई। घटना की जानकारी 112 को दिया गया। जिसके बाद परपा बाइसन 1 की टीम एम्बुलेंस से पहले पहुँचकर घायलो को अपनी वाहन में लेकर अस्पताल पहुची। जहाँ सभी घायलो को उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया गया। [5/11, 17:40] Akash Jagadalpur CG 24 news: जंगल मे अज्ञात युवक ने पेड़ में लगाई फाँसी अबतक नही चला पता परिजनों जगदलपुर आकाश मिश्रा आकाश मिश्रा नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम मालगांव में आज सुबह पेड़ में युवक का शव लटका हुआ देखा गया, घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, युवक की शिनाख्त करने पर जुट गए हैं। लेकिन पता नही चल पाया। मामले की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह मालगांव के जंगल में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा गया, इस अज्ञात युवक को जंगल में गाय चरा रहे युवक ने देखा था। जिसके बाद अपने परिजनों के साथ ही गांव के लोगों को भी बताया। घटना की जानकारी लगने के बाद नगरनार थाने की टीम मौके पर पहुंच शव को पीएम करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भिजवाया गया, वहीं अज्ञात के बारे में अब तक कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही है। पुलिस गांव में अज्ञात युवक के बारे में पतासाजी करने में जुट गई है, वहीं गांव में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • चलित थाने का आयोजन - ग्राम सीतारामपुर पाठ तथा थाना शंकरगढ़ के जोकापाठ में
    पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा के मार्गदर्शन में थाना पस्ता अंतर्गत ग्राम सीतारामपुर पाठ तथा थाना शंकरगढ़ के जोकापाठ में चलित थाना का आयोजन किया गया। चलित थाना पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम की उपस्थिति में आयोजित हुआ। चलित थाना में महिला जागरूकता के साथ-साथ साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, सोशल मीडिया, टोनही प्रताड़ना, जमीन विवाद, पोक्सो एक्ट एवं अन्य अधिनियमों की जानकारी आमजन को देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। ग्राम रक्षा समिति के लाभ बताते हुए समिति में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने प्रेरित किया गया। थाना पस्ता से थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित सिंह बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी तथा थाना शंकरगढ़ से प्रभारी निरीक्षक प्रकाश राठौर एवं उप निरीक्षक दिव्य कांत पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे - CG 24 News - Robit Gupta
  • चोरों  ने दरवाजा बंद कर 5 लाख पर किया हाथ साफ -
    घर के हाल में सो रहे थे घरवाले, उधर चोर दरवाजा बंद कर 5 लाख पर किया हाथ साफ सुबह दिखा परिजनों को बिखरा सामान जगदलपुर नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में बीती रात चोरों ने घर मे लोगो के होने के बाद भी खिड़की के माध्यम से अंदर आये, और बड़ी ही शालीनता से चोरी करने के बाद मुख्य द्वार से निकल गए। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह पता चला। मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सेमरा निवासी सावित्री 40 वर्ष जो अपनी बेटी जो ससुराल से आई थी, उसके साथ देर रात 12 बजे तक जाग रही थी, उसके बाद घर वाले घर के हॉल में सो गए। रात को चोर खिड़की से अंदर आये, कमरे में जाने के बाद चोर आलमारी को खोलने के बाद उसमे रखे हुए 7 तोला सोना , 2 लाख नगद व अन्य सामान पर हाथ साफ करने के बाद हॉल को पार करते हुए मुख्य द्वार से निकलने के बाद बाहर से दरवाजा को बंद करके चले गए। चोरी की रकम 5 लाख रुपये बताई गई है। CG 24 News - Akash mishraa
  • रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में बेघर करने की योजनाकार मास्टरमाइंड गिरफ्त से बाहर
    कोण्डागांव :- रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में 5 परिवारों को बेघरबार करने के मामले में शामिल 150 से अधिक लोगों में से केशकाल थाने में 48 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था, जिसमें से 12 लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी, शेषं लोगों में से 26 लोगों के एक साथ सरेंडर कर देने की बात सामने आई है, वहीं रुढ़ीगत ग्राम सभा की आड़ में 5 परिवार को बेघर करने की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। ज्ञात हो कि 7 मार्च 2019 को जिले के तहसील केशकाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरण्डी में रूढ़ीगत ग्राम सभा का आयोजन कर, एक प्रस्ताव पारित करके न केवल 5 परिवार को अपने-अपने घरों को छोडने का फरमान जारी किया गया, बल्कि रूढ़ीगत ग्राम सभा में पारित किए गए प्रस्ताव का हवाला देकर जिले के मुख्य और प्रथम अधिकारी कलेक्टर तक को पत्र प्रेषित कर आदेशित तक किया गया। रूढ़ीगत ग्राम सभा में पारित किए गए प्रस्ताव के अनुसार दिए गए आदेशानुसार पांचो परिवार द्वारा घरों को नहीं छोडने पर बाकायदा जेसीबी लेकर अलसुबह पहुंचे और उजाला होने के पूर्व ही 5 घरों से उसमें निवासरत लोगों बाहर निकाला और घरों को तोड़कर पांचों परिवार को बेदखल कर दिया गया था। पीड़ित परिवारों के द्वारा घर को तोड़फोड़ करने में शामिल लोगों में से पहचाने जा सके लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था, जिसमें से 12 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था और बाकी आरोपियों में से 26 लोगों ने एक साथ न्यायालय के सामने सरेंडर कर दिया है। घटना के बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई है, जिसके चलते दबाव में आकर 30 अप्रैल मंगलवार को फरार आरोपियों में से 26 लोगों ने एक साथ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल के समक्ष सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वालो में महिलाएं भी शामिल हैं। उक्त आरोपियों के ऊपर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 28/2019 धारा 147, 148, 149, 342, 440, 458, 120 बी, 395 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज है। सभी आरोपियों को पुलिस न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां पर मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
  • रामानुजगंज थाना अंतर्गत 12 अप्रैल को हुए गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
    रामानुजगंज थाना अंतर्गत 12 अप्रैल को हुए गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से किशोरी को भी बरामद किया गया है। आरोपी को गढ़वा झारखंड के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लाया गया है। रामानुजगंज थाना अंतर्गत 12 अप्रैल को गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर पता शादी शुरू कर दी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि झारखंड राज्य के थाना भंडरिया के उगरा निवासी नसीम अंसारी उसकी 20 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर ले कर फरार हो गया है। परिजनों के कथन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पता सजी शुरू कर दी थी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने झारखंड राज्य के गढ़वा रेलवे स्टेशन पहुंचकर गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लड़की को भगाकर अजमेर शरीफ किराए के मकान में रखता था जहां उसके साथ वह अनाचार किया करता था। कुछ दिनों पश्चात अपने गांव भंडरिया थाना अंतर्गत उगरा कर निवास करता था। किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366 ,376(2-ढ) भादवी भादवी पास्को एक्ट की धारा 7,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया वही आरोपी को न्यायालय पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। CG 24 news के लिए बलरामपुर से रोबिट गुप्ता की रिपोर्ट -