National News
  • Big Breaking : बिल्डर के घर IT टीम ने दी दबिश, करीबियों के यहां भी पड़े छापे …
    जबलपुर। शहर में एक बिल्डर के आवास और ऑफिस में इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की है। बिल्डर राजुल के कई प्रोजेक्ट पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने सुबह 8 बजे छापा मारा है। आयकर विभाग को मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई भोपाल स्थित आयकर विभाग के मुख्य कार्यालय के निर्देशन पर की गई है। आयकर विभाग ने राजुल बिल्डर के साथ उनके कुछ पार्टनर और करीबियों के ठिकाने पर भी छापे की कार्रवाई की है। जबलपुर की रसल चौक स्थित राजुल बिल्डर की मुख्य कार्यालय पर लगभग 14 आयकर विभाग के अधिकारी और एक्सपर्ट की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।
  • बुझ गया परिवार का एक और चिराग, नहीं रही दिलीप कुमार की बहन सईदा खान, लंबे समय से थीं बीमार
    फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की मौत के 2 साल बाद उनकी बहन सईदा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं और लंबे समय से बीमार थीं। दिलीप कुमार के 12 भाई-बहन थे। उनके भाई नासिर खान भी फिल्म एक्टर थे, उनका निधन साल 1974 में हो गया था। दिलीप के दो छोटे भाई असलम खान और अहसान खान ने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था।दिलीप कुमार का लंबा-चौड़ा परिवार था। उनके 6 भाई नासिर खान, अहसान खान, असलम खान, नूर मोहम्मद और अयूब सरवर हैं। उनकी 6 बहनें फैजिया, सकीना, ताज, फरीजा, सईदा और आख्तर आसिफ हैं।
  • बड़ा हादसा: स्कूल बस और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर, चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
    केरल के कासरगोड जिले में सोमवार शाम एक स्कूल बस और ऑटोरिक्शा के बीच आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गईपुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना में स्कूल बस और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. उन्होंने कहा कि बस चालक पुलिस हिरासत में है और जल्द ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.इस हादसे पर कुछ स्थानीय लोगों ने टीवी चैनलों को बताया कि हादसे के बाद एम्बुलेंस बुलाने के बावजूद उसे वहां पहुंचने में समय लगा. प्रशासन पर देरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि चारों महिलाएं एक ही परिवार की थीं.
  • Aaj ka Panchang: आज 26 सितंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 26 सितंबर 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - भाद्रपद
    अमांत - भाद्रपद

    तिथि
    शुक्ल पक्ष द्वादशी - 01:45 ए एम, सितम्बर 27 तक

    नक्षत्र
    श्रवण - 09:42 ए एम तक

    योग
    सुकर्मा - 11:46 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 06:09 ए एम
    सूर्यास्त - 06:17 पी एम
    चन्द्रोदय - 03:42 पी एम
    चन्द्रास्त - 02:21 ए एम

    अशुभ काल
    राहुकाल - 03:13 पी एम से 04:43 पी एम
    यम गण्ड - 09:12 ए एम से 10:42 ए एम
    गुलिक काल- 12:12 पी एम से 01:43 पी एम
    दुर्मुहूर्त -08:36 ए एम से 09:24 ए एम, 11:01 पी एम से 11:49 पी एम
    वर्ज्यम् - 01:16 पी एम से 02:42 पी एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:48 ए एम से 12:36 पी एम
    अमृत काल - 09:52 पी एम से 11:18 पी एम
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:35 ए एम से 05:22 ए एम

    शुभ योग
    द्विपुष्कर योग- 09:42 ए एम से 01:45 ए एम

     

     
  • Aaj Ka Rashifal 26 September 2023: आज इन राशियों का मंगल रहेगा भारी, हर तरफ होगी हानि ही हानि, नहीं मिलेगा कोई शुभ समाचार

    Aaj Ka Rashifal 26 September 2023: आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि दशमी और सोमवार का दिन है। दशमी तिथि आज सुबह 7 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर पहले 11 बजकर 55 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 55 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज पद्मा एकादशी का व्रत किया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 26 सितंबर का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि- Mesh Rashifal

    आज आपका दिन रोज की अपेक्षा लाभ देने वाला रहेगा। आपकी मुलाकात आज अपने बचपन के मित्र से होंगी। साथ ही बचपन की यादें ताज़ा होगी। आज आपका रुका हुआ काम पूरा होने से, मानसिक शांति मिलेगी। इस राशि के जो युवा खेल कूद में इंटरेस्ट रखते है, उनका दिन आज अच्छा रहेगा। आज कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, घर के किसी कार्ययोजना पर विचार विमर्श करेंगे। 

    • शुभ रंग- काला
    • शुभ अंक- 5

    वृष राशि- Vrishabha Rashifal

    आज आपका दिन ताजगी से भरा रहेगा। आज कही फंसा हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है। इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। आज आपके सभी काम बनते नज़र आएंगे। किसी काम को लेकर उलझन हो सकती है, अगर हड़बड़ी नहीं करेंगे और समझदारी से काम लेंगे तो आपकी उलझन कम हो जायेगी। अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए योग की रूटीन फॉलो करेंगे। 

    • शुभ रंग-पीला 
    • शुभ अंक- 3

    मिथुन राशि- Mithun Rashifal

    आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपका कॉन्फिडेंस लेवल आज बढ़िया रहने वाला है। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है। इस राशि के नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, एक- दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे। आज जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचेंगे तो आपको अच्छे परिणाम मिलेगा। आपकी संतान को सफलता मिलने से घर में खुशियां बढ़ेगी। स्टूडेंट अपने बेहतर करियर के लिए किसी अच्छे एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। पारिवारिक सपोर्ट आपको मिलेगा।

    • शुभ रंग- ग्रे
    • शुभ अंक- 5

    कर्क राशि- Karka Rashifal

    आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के जो स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई करना चाहते है, उनके लिए आज दिन अच्छा रहेगा। किसी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। आज कोई रुका काम भाई की मदद से आप पूरा कर लेंगे। आज घर पर कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिससे लोगों का आना जाना लगा रहेगा। स्टूडेंट्स को आज टीचर द्वारा विशेष मार्गदर्शन मिलेगा। समाज में आपकी पहचान नए लोगों से होगी जो भविष्य में आपको लाभ देंगे। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना पड़ेगा, जिससे कुछ नया सिखने को

    मिलेगा। 

    • शुभ रंग- नीला
    • शुभ अंक- 4

    सिंह राशि- Singh Rashifal

    आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपनी बुद्धिमानी से सारे काम-काज सम्भाल लेंगे। बच्चो से रिलेटेड आपको कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। किसी जरूरतमंद की हेल्प करने से आपको ख़ुशी मिलेगी। आज नए बिजनेस की प्लानिंग करेंगे, जिसमे आपको ज्यादा लाभ मिलने वाला है। आज आप परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। आज स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और स्वास्थ्य बेहतर बनेगा। आज बेवजह के खर्च पर नियंत्रण करने का प्लान बनाएंगे। 

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 6

    कन्या राशि- Kanya Rashifal

    आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। घर के आसपास किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी होगी। आपके व्यवहार से कुछ लोग बहुत ही प्रभावित होंगे। किसी खास रिश्तेदार के आने से आप उसकी खुशी में बाहर पार्टी करने जाएंगे। आज घर में नन्हे मेहमान के आने के योग बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ आप मंदिर दर्शन के लिए जायेंगे। लॉ की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी बड़े वकील से मिलने का मौका मिलेगा। लवमेट पर विश्वास बनाये रखें, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी।  

    • शुभ रंग- सिल्वर
    • शुभ अंक- 2

    तुला राशि- Tula Rashifal

    आज आपका दिन उत्तम रहेगा। किसी महत्वपूर्ण मामले पर कुछ खास लोगों के साथ आपकी मीटिंग होंगी। आज आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। किसी नए काम की शुरूआत करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। धन लाभ के नए आसार बनेंगें। माता जी के स्वास्थ्य में आज पहले से बेहतर सुधार आएगा। आज आप कोई नया काम सीखेंगे, जिसका भविष्य में आपको फायदा होगा। नवविवाहित दंपत्ति आज कहीं घूमने जाएंगे। कैश के लेन-देन आज आपको सावधानी बरतनी चाहिए। green, 4

    • शुभ रंग- हरा
    • शुभ अंक- 4

    वृश्चिक राशि- Vrishchik Rashifal

    आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपका कोई केस जो कोर्ट में चल रहा है, तो उसका फैसला आपके पक्ष में आयेगा। परिवार वालो के साथ आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे। शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन प्रमोशन कराने वाला है। आप आज कोई टेक्नीकल वर्क सीख सकते है, जिसका आपको भविष्य में लाभ होगा। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों का उनकी मनपसंद जगह पर ट्रांसफर होने की संभावना बन रही है। 

    • शुभ रंग- बैंगनी
    • शुभ अंक- 1

    धनु राशि- Dhanu Rashifal

    आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आपके परिवार में खुशियां बढ़ेगी। आज ऑफिस में अपने कार्य पर ध्यान दें, किसी को कहने का मौका न दें। बिजनेस कर रहे लोग लाभ कमाने के लिए नए-नए उपाय सोचेंगे। आज आपके रुके हुए कामों को पूरा करने का अच्छा समय है। आपके पिता जी आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको सजेस्ट करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

    • शुभ रंग- भूरा
    • शुभ अंक- 2

    मकर राशि- Makar Rashifal

    आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। परिवार की सलाह आज आपके लिए फायदेमंद होगी। आज आपके कोई खास रिश्तेदार आपसे हेल्प लेंगे। आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। इस राशि के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आयेगी। इस राशि के जो विद्यार्थी घर से दूर रहकर कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी। आज किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करने से बचे। maroon, 7

    • शुभ रंग- मैहरुन
    • शुभ अंक- 7

    कुंभ राशि- Kumbh Rashifal

    आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज किसी काम में पेरेंट्स की हेल्प मिलने से वह जल्दी ही पूरा होगा। आज नेगेटिव विचारों से दूरी बनाएं रखें। आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। लवमेट से आज उपहार मिलने से पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार को बढ़ाने के लिए नयी योजना बनायेंगे, जिससे आपको लाभ मिलेगा।

    • शुभ रंग- गोल्डन
    • शुभ अंक- 4

    मीन राशि- Meen Rashifal

    आज आपका दिन बेहतर रहेगा। ऑफिस में आज आपके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ होगी। लवमेट में चल रही अनबन आज समाप्त होगी, एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। समाज में आपके अच्छे कामों की वजह से आपका सम्मान बढ़ेगा। बिजनेस को लेकर दूसरे लोगों से संपर्क बनाना बेहतर रहेगा। बिजनेस में आपको आज ज्यादा लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन अच्छा है । आज किसी कॉलेज से आपको टीचिंग के लिए ऑफर मिलने वाला है। 

    • शुभ रंग- पिच
    • शुभ अंक- 9
  • राहुल कौन सा बटन दबाते हैं कि नोटों के बंडल पहुंच जाते हैं : भाजापा

    यदि मोदी खाते न खुलवाते तो सारा पैसा कांग्रेसी खा जाते : साव

    रायपुर । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जन धन खातों का विरोध करने वाले आज कह रहे हैं कि हम ने एक बटन दबाया तो हजार करोड़ रुपये गरीबों के खाते में पहुंच गए। राहुल गांधी को अपने पिता के जमाने में जनता के एक रुपये में से 85 पैसा बीच में हड़प जाने के लिए गरीबों से माफी मांगते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए कि उन्होंने गरीबों के जन धन खाते खुलवाकर कांग्रेस संस्कृति जन्य लूट से मुक्ति दिला दी। यदि प्रधानमंत्री मोदी ये खाते नहीं खुलवाते तो गरीबों का अन्न खा जाने वाले कांग्रेसी गरीब कल्याण की सारी योजनाओं का पैसा खा जाते।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहले तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यह बतायें कि वे ऐसी कौन सा बटन दबाते हैं कि 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हो जाता है और रकम सीधे दिल्ली पहुंच जाती है। राहुल कौन सा बटन दबाते हैं कि छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का पैसा असम, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, कर्नाटक सहित उन राज्यों में पहुंच जाता है, जहां कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए पैसा चाहिए होता है। राहुल कौन सा बटन दबाते हैं कि कोल परिवहन घोटाला हो जाता है। रेत घोटाला हो जाता है। खनिज घोटाला हो जाता है। पीएससी घोटाला हो जाता है। तबादला घोटाला हो जाता है। गोबर घोटाला हो जाता है। गोठान घोटाला हो जाता है। आवास घोटाला हो जाता है। वे यह भी बता दें कि कौन सा बटन दबाते हैं कि कांग्रेस विधायक के पास नोटों के बंडल के ढेर पहुंच जाते हैं।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में जो पैसा बटन दबाकर ट्रांसफर करके गए हैं, वह कांग्रेस का पैसा नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता का वह पैसा है, जो केंद्र सरकार यहां के विकास और जनता की बेहतरी के लिए भेजती है और जिसका ज्यादातर हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है और कांग्रेस के विधायकों, सत्ता के दलालों, मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां पहुंच रहा है। तभी तो केंद्रीय एजेंसियों के छापों में बेशुमार दौलत निकल रही है। जनता को उसके ही धन की बंदरबांट के बाद जो मिल रहा है, वह कांग्रेस, भूपेश या राहुल गांधी का एहसान नहीं है। राहुल गांधी जो तथाकथित आवास न्याय योजना का शिगूफा छोड़ने आये थे, उसकी हकीकत उन्हें अपने उप मुख्यमंत्री सिंहदेव से पूछ लेना चाहिए। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों का वह हक छीना है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित किया था। आज जिस आवास योजना के कपड़े बदले हैं, वह प्रधानमंत्री आवास योजना ही है। भूपेश बघेल में सामर्थ्य नहीं है कि अपने बूते 7 लाख आवास बनवा दें। उन्होंने तो गरीबों को छत से वंचित करने का ही काम किया है।

  • भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, 39 प्रत्याशियों की लिस्ट देखिये…

    बड़ी खबर। भाजपा ने पहली सूची के बाद अब दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा की दूसरी सूची में 39 प्रत्याशियों के नाम नजर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सूची जारी की गई है। माना जा रहा है कि अब एक-दो दिन में छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी सूची का ऐलान हो सकता है।

  • रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, फिजिकल फिटनेस के आधार पर होगा सिलेक्शन, जल्दी करे अप्लाई…

    Railway Job 2023 : अगर आप रेलवे में सरकारी नौकरी का तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। सेंट्रल रेलवे ने ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे ने इस भर्ती में ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है।

     

    वैकेंसी डिटेल्स :

    Railway Job 2023: इस भर्ती के तहत 62 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें ग्रुप सी के 21 और ग्रुप डी के 41 पद शामिल हैं।

    एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
    ग्रुप डी : 10वीं पास।
    ग्रुप सी : लेवल 5/4 – ग्रेजुएशन।
    लेवल 3/2 : 12वीं पास।
    क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

    आयु सीमा :
    उम्मीदवारों की उम्र 15 से 25 साल रखी गई है।
    अधिकतम आयु सीमा में किसी भी उम्मीदवार को कोई छूट नहीं ही दी जाएगी। उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।

    फीस :

    सेंट्रल रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर एप्लिकेशन फीस 500 रुपए तय की है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए है।

    सिलेक्शन प्रोसेस :

    सबसे पहले उम्मीदवारों का ट्रायल होगा। इसके बाद गेम स्किल और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा।

    एग्जाम पैटर्न :

    स्पोर्ट्स अचीवमेंट : 50 मार्क्स

    गेम स्किल, फिजिकल फिटनेस और ट्रायल के दौरान कोच का ऑब्जर्वेशन : 40 मार्क्स
    एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10 मार्क्स
    टोटल मार्क्स : 100 मार्क्स

    ऐसे करें अप्लाई :

    ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाएं।
    होम पेज पर दिए गए How to Apply टैब पर क्लिक करें।
    फोन नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
    जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
    एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

  • फटाफट निपटा लें बैंक से संबंधित सारे काम,अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक,देखें लिस्ट

    अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 में कई त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में बैकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं. बैंक हॉलीडे के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें ताकि बाद में पछताना ना पड़े

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 16 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दरअसल, अक्टूबर माह में 5 रविवार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 7 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं

    कब-कब बंद रहेंगे बैंक
    2 अक्टूबर 2023, सोमवार, महात्मा गांधी जयंती
    14 अक्टूबर 2023, शनिवार, महालया
    18 अक्टूबर 2023, बुधवार, कटि बिहु
    21 अक्टूबर 2023, शनिवार, दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)
    23 अक्टूबर 2023, सोमवार, दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी
    24 अक्टूबर 2023, मंगलवार, दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा
    25 अक्टूबर 2023, बुधवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
    26 अक्टूबर 2023, गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसईं)/परिग्रहण दिवस
    27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
    28 अक्टूबर 2023, शनिवार, लक्ष्मी पूजा
    31 अक्टूबर 2023, मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन

  • आवास न्याय सम्मेलन-कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का उद्बोधन

    रायपुर/25 सितंबर 2023। सांसद राहुल गांधी का उद्बोधन
    पीएम आवास योजना में जो हिन्दुस्तान सरकार की जिम्मेदारी है। उसमें अभी हिन्दुस्तान की सरकार ने जो छत्तीसगढ़ को पैसा देना था वो नहीं दिया है। और 7 लाख लोगों को जो आवास दिल्ली के सरकार के पैसे से मिलना था वो नहीं मिला। उनके लिये भी आज छत्तीसगढ़ की सरकार पैसा दे रही है। बहुत बार छत्तीसगढ़ की सरकार ने दिल्ली की सरकार के रेक्वेस्ट किया आप की जो जिम्मेदारी है उसे पूरा कीजिये मगर दिल्ली की सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाती है। आज तक़रीबन 1200 करोड़ रूपये रिमोट कंट्रोल से आपके खाते में गया है, और अगले 5 साल के अंदर 9500 करोड़ रूपये रिमोट कंट्रोल से आप के खातों में डालने जा रही है।
    हमने चुनाव में आपसे दो-तीन वादे किये थे।  छोटे वायदे नहीं थे। छत्तीसगढ़ को बदलने वाले वादे थे, छत्तीसगढ़ के नींव को बदलने वाले वायदे थे। किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हॉफ, 2500 रू. प्रति क्विंटल धान के लिये हमने ये वायदे किये। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन वायदों को पूरा नहीं कर सकती है। सच्चाई आपके सामने है हमने जो वायदे किये थे वो पूरा किया। किसान न्याय योजना में 21000 करोड़ रू. छत्तीसगढ़ के किसानों इन्पुट सब्सिडी के माध्यम से दिया। जिन किसानों के पास जमीन नहीं थी उनको भी हम नहीं भूले उनको 7000 रू. प्रति साल कांग्रेस पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ में दिया। आदिवासियों को एमएसपी प्रोड्यूस के लिये देश में सबसे बेहतर फारेस्ट राइट का इप्लेटेशन छत्तीसगढ़ की सरकार ने किया। स्वास्थ्य में 5 लाख रू. परिवार के लिये 70 लाख परिवारों को फायदा हुआ। 380 अंग्रेजी के स्कूल खोले, 42000 वेकेंसियां भरी। 1.3 लाख युवाओं को 2500 रू. महीना का दिया। दूसरी तरफ भी रिमोट कंट्रोल है बीजेपी का, हमने रिमोट कंट्रोल को कैमरा के सामने दबाया। बीजेपी छुपे-छुपे रिमोट कंट्रोल दबाती है नरेंद्र मोदी जी दबाते है। जैसे रिमोट कंट्रोल दबता है एक तरफ अडानी जी को बम्बई का एयरपोर्ट मिल जाता है। फिर से दबाते है अडानी जी को रेलवे कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है फिर दबाते है इन्फ्रास्ट्रक्चर मिल जाता है। तो दो रिमोट कंट्रोल चल रहा है। हमारा वाला रिमोट सबके सामने चलता है, हम इसको दबाते है किसानों के खातों में जाता है, 2500 क्विंटल धान में आपको मिलता है। अंग्रेजी स्कूल खुलती है। बीजेपी दबाती है पब्लिक सेक्टर प्राइवेटाइज हो जाती है। आपका जल, जंगल, जमीन उनका छिपे-छिपे बटन दबता है अडानी जी के हवाले हो जाता है।
    अब मैंने उनके रिमोट कंट्रोल के बारे में पार्लियामेंट में बात उठायी। मैनें नरेंद्र मोदी जी से पूछा कि मोदी जी आपको अडानी जी के साथ क्या रिश्ता है? डिफेन्स में अडानी जी को पूरा का पूरा फायदा पोर्ट्स में पूरा फायदा, एयरपोर्ट्स में पूरा फायदा, आपने पांच किसानों के काले कानून बनाएं,उसमें उनमें फायदा देने की कोशिश कि तो उसमें मैंने पूछा। आप उसके हवाई जहाज में जाते हो रिश्ता क्या है? जवाब मिला मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी। कोई फर्क नहीं पड़ता हम कांग्रेसी है झूठे वायदे नहीं करेंगे और जो कहते है वो करके दिखाते है। एक नया मुद्दा उठा है नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते है ओबीसी वर्ग की बात करते है। कांग्रेस पार्टी ने  कास्ट सेंसस   किया था उसमें हिन्दुस्तान में हर जाति के कितने लोग है वो डेटा हिन्दुस्तान के सरकार के पार पड़ा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी वो डेटा पब्लिक को नहीं दिखाना चाहते। मैंने  कास्ट सेंसस  पर भाषण दिया आपने देखा होगा जैसे ही मैं   कास्ट सेंसस  की बात करता था कैमरा उधर हो जाता है। लोकसभा में बात की जैसे ही कैमरा उधर हो जाता है। मैंने एक आंकड़ा निकाला हिन्दुस्तान की सरकार को एमएलए और एमपी नहीं चलाते है, हिन्दुस्तान की सरकार को सेक्रेटरीज और केबिनेट सेक्रेटरीज चलाते है। इस बात से आप सहमत है। कोई भी योजना बनती है जो 90 सेक्रेटरीज है वो डिजाइन करते है कितना पैसा कहां जायेगा। मैंने चेक किया नरेंद्र मोदी जी सरकार में पिछड़े वर्ग के कितने लोग है। 90 लोगों में से 3 लोग ओबीसी वर्ग से है। वो 3 लोग हिन्दुस्तान का 5 परसेंट बजट कंट्रोल करते है। क्या हिंदुस्तान में 5 परसेंट ओबीसी है? ये सबसे बड़ा सवाल है और इस सवाल का जवाब सिर्फ  कास्ट  सेंसस  से मिल सकता है।
    कास्ट सेंसस हिन्दुस्तान के एक्सरे है। इससे पूरे देश को पता लग जायेगा कि कास्ट सेंसस कितने है? दलित कितने है? आदिवासी महिलाएं कितनी है? जनरल कास्ट के लोग कितने है? और एक बार ये डेटा हिन्दुस्तान के जनता के हाथ में होगा तो फिर देश सब लोगों को लेकर, सब लोगों को भागीदार देकर आगे चल पायेगा। मैंने ये सवाल लोकसभा में पूछा, नरेंद्र मोदी जी से पूछा कि कास्ट सेंसेस से डरते क्यों हो?  कास्ट सेंसस का डेटा आप सबके सामने रख दो जो आपकी सरकार की सच्चाई है आप हिन्दुस्तान की जनता को दिखा दो आप डरो मत मगर नहीं उनके मंत्री कहते है। हमारे ओबीसी के विधायक है। ओबीसी के सांसद है और उन्हीं सांसदों से लोकसभा में बात करों हमारे से कोई कुछ पूछता नहीं है हमें तो यहां मूर्ति जैसे रखा हुआ है। असली निर्णय हिन्दुस्तान के सेक्रेटरी लेते है, ब्यूरो कैरेट लेते है नरेंद्र मोदी जी लेते है। तो अगर ओबीसी को भागीदारी देनी है, दलितो को, आदिवासियों को, महिलाओं को भागीदारी देनी है तो काष्ट सेंसेस करवाना ही पड़ेगा। अगर नरेंद्र मोदी जी  कास्ट सेंसस  नहीं करवायेंगे जैसे हमने कहा था यहां पर वैसे ही हमारी सरकार आयेगी पहला कदम कास्ट सेंसेस होगा और ओबीसी को जो भागीदारी मिलनी चाहिये वो कांग्रेस पार्टी करके दिखायेगी।
    कांग्रेस पार्टी जहां भी सरकार चलाती है चाहे राजस्थान हो, हिमाचल हो, छत्तीसगढ़ हो, कर्नाटक हो हम जनता की सरकार चलाते है। कर्नाटक में हमने पांच वायदे किये ऐतिहासिक वायदे चुनाव जीतने के एकदम बाद केबिनेट ने पांचों वायदे पूरे कर दिये।
    छत्तीसगढ़ में हमने वायदे किये थे पहली केबिनेट मीटिंग में हमने वायदे पूरे किये। यही हमने हिमाचल में किया। यही हमने राजस्थान में किया। हम आपसे 15 लाख वाले वायदे नहीं करेंगे। हमारा रिमोट कंट्रोल सबके सामने चलता है। हमारी अडानी जी की सरकार नहीं है। हमारी किसानों की मजदूरों की, दलितों की, आदिवासियों की, कमजोर वर्गों की सरकार है।

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उद्बोधन

    छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के नारा के साथ मुख्यमंत्री ने सवाल पूछते हुये कहा कि आवास योजना की शुरूआत कब और किसने शुरू किया। सन! 1985 में राजीव जी ने शुरू किया था इस योजना का नाम इंदिरा आवास योजना। उस समय राजीव जी गरीब के सिर में छत होना चाहिये उनके भी मकान बनना चाहिये इस योजना की शुरूआत किया। उसके बाद ये लोग इंदिरा जी से इतना चीढ़ते है कि इस योजना का नाम बदल दिया और प्रधानमंत्री आवास योजना हो गया। प्रधानमंत्री आवास में आधा पैसा केंद्र और आधा पैसा राज्य सरकार देते है। पहले 100 प्रतिशत फिर 85 प्रतिशत और अब 60-40 आ रहा है केंद्र से पैसा। भाजपा के लोग खूब हल्ला किया आवास योजना बंद हो गया आवास योजना बंद हो गया। आवास योजना को कांग्रेस पार्टी कभी बंद नहीं करेगा। भाजपा वालों ने बंद कर दिया है। जनगणना हुआ ही नहीं है 2021 में होना था, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हुआ है। अभी जितना आवास मिल रहा है 7 लाख लोगों को वह कौन से आधार पर मिल रहा है 2011 जनगणना के आधार पर। राहुल गांधी जी ने अभी बटन दबाया है जितना भी हितग्राही है उनके खाता में पैसा पहुंचने का शुरू हो गया है। राहुल गांधी जी हमेशा गरीब के बात करते, किसान के बात करते, मजदूर के बात करते, जंगल में रहने वाले आदिवासी भाई-बहन की बात करते, वहां के परंपरागत निवासी की बात करते है, हमेशा उनके हक और अधिकार की बात करते है। आप सभी ने देखा कि पिछले समय राहुल जी आये थे 2 लाख से अधिक युवा साथी आये थे जितने लोग थे सभी लोग सफेद टी-शर्ट पहने थे राजीव जी के फोटो और टोपी लगा कर सब युवा साथी रायपुर के कार्यक्रम में आये थे।
    आज इस कार्यक्रम में गरीब लोग आवास योजना में 7 लाख को एक साथ पैसा पहली किस्त। भारत सरकार को चिट्ठी लिखे आपके हिस्सा के पैसा को दे दे अभी तक जवाब नहीं आया है। राहुल जी की उपस्थिति में इस बात को कहना चाहता हूं कि केंद्र सरकार पैसा दे या न दे पहली किस्त को राहुल गांधी जी ने जारी किया है। बचत किस्त भी कांग्रेस की सरकार देंगे केंद्र सरकार दे या मत दे। 2021 के जनगणना नहीं हुआ है राहुल जी, खड़गे जी लगातार कह रहा है जनगणना कराओ, जाति जनगणना कराओ लेकिन केंद्र सरकार के कान में जू नहीं रेंगते हे। वो किसान, गरीब के भला करने वाला नहीं है। जब यूपीए की सरकार था सैलजा जी मंत्री थे, मनमोहन सिंह जी प्रधानमंत्री थे यूपीए के चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी थे, किसान के कर्जा माफ किया, छत्तीसगढ़ आये थे 2018 में राहुल जी तब भी कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसान के ऋण माफ होगा। केंद्र में बैठे सरकार किसान के कर्जा माफ नहीं करे, गरीब के सुनवाई नहीं करे, अपने मित्र के साढ़े 14 लाख करोड़ रू. माफ किया है। लेकिन अब आर्थिक सर्वेक्षण करायी। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में गया था सभी साथियों ने कहा कि आवास योजना के तहत हमारा भी मकान बनना चाहिये मैंने पूछा 2011 के जनगणना में आपके नाम है तो उन्होंने कहा कि नाम तो नहीं है। हमारा शादी तो बाद में हुआ है, परिवार बढ़ गया है, अलग मकान बनाना है। उस समय सभी साथी से मिलकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखा जनगणना कराओ लेकिन नहीं कराया। हमारे मंत्रिमंडल के साथियों ने फैसला किया आर्थिक सर्वेक्षण छत्तीसगढ़ में कराया जाये और आर्थिक सर्वेक्षण में 10 लाख हितग्राही है जिनमें 47 हजार हितग्राही आवासहीन है आज उनके लिये पहली किस्त राहुल गांधी ने बटन दबाकर उनके खाता में भी पैसा डाला है। आने वाले समय में एक कमरा के मकान है, दो कमरा के मकान है उसका संख्या 10 लाख है इसको कौन बनवायेगा? भाजपा वाले तो बंद कर दिया है जनगणना, आर्थिक सर्वेक्षण देश भर में कराया नहीं है? कांग्रेस के सरकार, आपके सरकार, गरीब मजदूर, किसान के सरकार आपके हित के लिये फैसला किया। आज मुझे याद आ रहा है कि यहां से 1 किमी दूर में कानन पेंडारी है, नसबंदी कांड हुआ था 13 बेटियों की मौत हुआ था। राहुल जी बिलासपुर आये थे उनके परिवार के लोगों से मिला, हास्पिटल में एडमिट लोगों से मिला, इनके हक की लड़ाई लड़ना है। जहां-जहां अन्याय, अत्याचार होते राहुल गांधी जी वहां खड़ा होते। राहुल जी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा किया। देश से नफरत छोड़ो भारत जोड़ो नारा दिया था और कहा था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत के दुकान खोलना है। प्यार के बात हमेशा राहुल जी ने किया है। आज आप सभी को अग्रिम सूचना दे रहा हूं कि आज राहुल गांधी जी गरीब के खाता में पैसा डाला। 28 सितंबर को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी आ रहे है बलौदाबाजार, भाटापारा में आयेंगे। कुछ दिन में आचार संहिता लगने वाला है आप सभी के दो किस्त राजीव गांधी न्याय योजना के पहुंच गया है पहली किस्त राजीव गांधी के शहादत दिवस के दिन, दूसरा किस्त राजीव जी के जयंती के दिन और तीसरा किस्त 1 नवंबर को राज्योत्सव स्थापना के दिन मिलता था, आचार संहिता लगे होने के कारण 28 सितंबर को खड़गे जी आ रहे उसी दिन किसान के खाता में तीसरा किस्त, बेरोजगारी भत्ता भी, भूमि श्रमिक न्याय योजना, गोबर विक्रेता के खाता में पैसा हर 15 दिन में हमारा सरकार बटन दबा रहा है गोर विक्रेता के खाता में पैसा जा रहा है। हर माह हमारा सरकार बटन दबाते है बेरोजगारों के खाता में पैसा जा रहा है। हर तीन माह में किसान के खाता में पैसा डालने के लिये बटन दबा रहे है। हमारा सरकार लगातार गरीब, किसान, मजदूर के हित में फैसला कर रहे है। आने वाला समय में अब आप लोगों को बटन दबाना है।
     
    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का उद्बोधन

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज आवास न्याय योजना के माध्यम से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के हाथों बटन दबाकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में हमारे हितग्राहियों के सीधे उनके खाते में पैसा चला गया। बड़ा सौभाग्य का दिन है छत्तीसगढ़ की जनता के लिये कांग्रेस की सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ की जनता के हितों के लिये उनके खाते में पैसा डालने का काम कर रही है। किसानों का कर्जा माफ हुआ और 2500 रू. धान का समर्थन मूल्य हुआ। छत्तीसगढ़ में बच्चो के लिये शासकीय अंग्रेजी स्कूल खोलकर छत्तीसगढ़ का भविष्य कांग्रेस सरकार ने तय किया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने युवाओं को नौकरियां एवं रोजगार दिया। छत्तीसगढ़ में महतारी माता एवं बहनों की जो कांग्रेस सरकार ने उनके हाथो काम दिया और उनकी हाथों को मजबूती करने का काम किया। पिछले समय भाजपा के नेताओं ने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में भ्रम फैलाया कि छत्तीसगढ़ में आवास का पैसा नहीं दे रहा है, आवास नहीं दे रहा है लेकिन आज उनके मुंह में सबसे बड़ा तमाचा पड़ा है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने हर गरीब के खाते में पैसा देने का काम किया है। 1985 में स्व. राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम से इंदिरा आवास योजना शुरू की, लेकिन पिछले समय प्रधानमंत्री ने इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना किया और छत्तीसगढ़ के लिये जो सेंट्रल से आने वाली पैसा को रोकने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का काम किया। कोने-कोने में धरना प्रदर्शन किये, आंदोलन किये, पूरे हितग्राहियों को आवेदन भरवाया और बोलते थे हमारी सरकार आयेगी हम उनको आवास देंगे, आपकी सरकार 15 साल देख लिये आप का सरकार 15 साल आयेगा नहीं लेकिन अब कांग्रेस की सरकार सीधा-सीधा हितग्राहियों के खाते में उनके आवास का पैसा डालने का काम किया। ये छत्तीसगढ़ के कांग्रेस का सरकार है, ये न्याय करने वाला सरकार है, कोई भी हितग्राही और गरीब मजदूर नहीं छूटेगा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में जिसको उनके आवास नहीं मिला हो उन सबको आवास मिलेगा। न्याय आवास का खाता सांसद राहुल गांधी ने बटन दबाकर जिनके खाते में सीधा चला गया, अगर आज भाजपा के नेता टीवी देख रहे होंगे तो वो सीधे-सीधे वे वेंटिलेटर में चले जायेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले 15 साल की सरकार को बदलने का काम किया और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बना। छत्तीसगढ़ में बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी जगह हर लोगो का हर वर्ग, हर समाज का काम हो रहा है, चाहे गरीब हो या मध्यम वर्ग के लोग हो या कर्मचारी हो या युवा हो सबको उनको बराबर का हक मिल रहा रहा है। ये अगर संभव है तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की सरकार और कांग्रेस की सरकार में संभव है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 15 सालों में छत्तीसगढ़ को कुचलने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनेगा और फिर से गरीब, मजदूर और किसानों की सरकार बनेगी।

  • भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, एयर फोर्स में शामिल हुआ पहला C-295 एयरक्राफ्ट

    नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत डबल हो गई है। सोमवार को एयर फोर्स का पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट औपचारिक तौर पर वायुसेना में शामिल हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में यहां हिंडन वायुसेना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सी-295 को वायुसेना में शामिल किया गया। इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह ‘सर्व धर्म पूजा’ में शामिल हुए, जो सी-295 को वायुसेना में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।

    वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना और एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पहला सी-295 विमान वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या 11 में शामिल किया गया है। यह भारतीय वायु सेना के सबसे पुराने स्क्वाड्रन में से एक है और वर्तमान में वडोदरा वायु सेना स्टेशन में इसका बेस है।

    रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह विमान 5 से 10 टन वाला परिवहन विमान है जो कि कई मिशन को अंजाम दे सकता है। यह 11 घंटे लगातार उड़ान भर सकता है और बेहद कम जगह में भी लैंड कर सकता है। यह दिन और रात दोनों में बराबर क्षमता से काम कर सकता है। इसकी रफ्तार 480 किमी प्रित घंटे की है। दो ‘स्लाइडिंग स्क्रीन’ के बाद विमान का अनावरण किया गया। इन स्क्रीन पर ’11 स्क्वाड्रन: पायनियर्स ऑफ सी-295 एमडब्ल्यू’ और ‘राइनोस: द ट्रेलब्लेजर्स ऑफ सी-295 एमडब्ल्यू’ लिखा था। नए विमान की तस्वीर भी दिखाई गई। एक सींग वाला गैंडा स्क्वाड्रन 11 का प्रतीक है। ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी’ ने पहला सी295 परिवहन विमान भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी को 13 सितंबर को सौंपा था।

    भारतीय वायु सेना के आधुनिकीकरण के उद्देश्य से सरकार ने ‘एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी’ के साथ दो साल पहले 21,935 करोड़ रुपये में 56 सी295 परिवहन विमानों को खरीदने का सौदा किया था। ये विमान पुराने होते एवरो-748 बेड़े का स्थान लेंगे। यह विमान 20 सितंबर को वडोदरा पहुंचा था। कुछ दिन पहले ही स्पेन के दक्षिणी शहर सिवेले में इसे भारतीय वायु सेना को सौंपा गया था।

  • बीजेपी ने की तीन राज्यों के लिए नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति...जानें कहां किसे मिली जिम्मेदारी..!!

    BREAKING NEWS : बीजेपी ने सोमवार (25 सितंबर) को तीन राज्यों के लिए नए अध्यक्षों की नियुक्ति की। रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है।