National News
  • Aaj Ka Rashifal 28 September 2023: दैनिक राशिफल से जानिए, कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन?
    Aaj Ka Rashifal 28 September 2023: आज यानी 28 सितंबर, गुरुवार का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। दैनिक राशिफल के अनुसार, आज के दिन कुछ राशियों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें आज स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। बता दें कि आज अनंत चतुर्दशी है। पंचांग के अनुसार, आज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है। आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं कि सभी राशियों के लिए गुरुवार का दिन कैसा रहने वाला है? मेष राशि (Aries)- चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. इम्पोर्ट- एक्सपोर्ट के बिज़नेस में आपके हाथ विदेशों से नए कान्ट्रेक्ट बनेंगे. कार्यस्थल पर आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है. सामाजिक स्तर पर किसी नए कार्य को करने का मानस बन सकता है. मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे . आपको अपने वजन पर कण्ट्रोल करने की जरूरत है. परिवार में किसी नए मेम्बर की एन्ट्री हो सकती है. जीवनसाथी के साथ दिनभर एंजॉय करेंगे. छात्र का स्टडी में मन लगा रहेगा एवं वे जमकर मेहनत करेंगे जिसका फल आगे जाकर प्राप्त होगा. बहुत बड़े बदलाव के लिए बहुत हार्ड वर्क करनी पड़ती है.  अनन्त चतुर्थदशी पर - बार बार इंटरव्यू में असफलता ही हाथ लग रही है तो आपको भगवान अनन्त यानि श्री विष्णु की पूजा के दौरान भगवान के सामने हल्दी से रंगा हुआ सफेद रंग का कपड़ा रखना चाहिए. पूजा संपन्न होने के बाद उस कपड़े को उठाकर अपने पास रख लें. वृषभ राशि (Taurus)- चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. पराक्रम, गण्ड योग के बनने से बिज़नेस में नए बिजनेसमैन से कांटेक्ट बनेंगे जिसके चलते बिजनेस में नई डील आपके हाथ लगेगी. कार्यस्थल में आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स आपको बहुत फायदा करवाएंगी. सेहत थोड़ी गड़बड़ा सकती है. परिवार में फेस्टिवल जैसा माहौल बन सकता है. जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताने का वक्त मिलेगा और आप उनके साथ काफी वक्त बिताएंगे. चुनावी महौल को देखते हुए किसी पोलिटिकल रैली में आपकी ही चर्चा होगी. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को एग्जाम में विशेष सफलता मिल सकती है. अनन्त चतुर्थदशी पर - पति-पत्नी में अनबन है, मनमुटाव है और आप अपने संबंधों में सुधार लाना चाहते हैं तो आपको भगवान अनन्त की गंध, पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए और भगवान अनंत को कच्चे केले का भोग लगाना चाहिए. मिथुन राशि (Gemini)- चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशियल लेवल पर पहचान बढेगी. पराक्रम, गण्ड योग के बनने से पार्टनरशिप बिज़नेस में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा. कार्यस्थल पर समस आपके लिए विशेष फलदायी रहेगा. परिवार में आपको किसी कार्य में सभी का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से आपको कोई महंगा गिफ्ट मिल सकता है. हेल्थ की दृष्टि से पूरा दिन एनर्जेटिक फील करेंगे. अचानक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स और खिलाडियों का लव अफेयर से दूर रहना ही उनके करियर के लिए बेहतर रहेगा. अनन्त चतुर्थदशी परः- बिजनेस ठप पड़ने की कगार तक आ पहुंचा है तो सुबह स्नान आदि के बाद घर पर ही भगवान विष्णु की विधि - पूर्वक पूजा करें और उसके बाद ॐ अनन्ताय नम:इस मंत्र का जप करें. कर्क राशि (Cancer)- चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में आ सकती है समस्याए. आलस्य और बिना सोच-विचाकर कर किए गए कार्य से बिज़नेस में दिन आपके लिए हितकर नहीं रहेगा. विषदोष के बनने से कार्यस्थल पर सीनियर्स का कोई कार्य आपकी उलझने बढ़ा सकता है. सामाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर आपकी इमेज डाउन हो सकती है. परिवार मेंबर के साथ आपके रिलेशन बिगड़ सकते है. जीवनसाथी से बाक क-युद्ध हो सकता है. कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है.ब्लड प्रेशर हाई लो की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अनेकानेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अनन्त चतुर्थदशी पर - लंबे समय से घर का निर्माण कार्य अधर में लटका है और पूरा नहीं हो पा रहा है तो आज व्रत का संकल्प लें, भगवान की विधि विधान से पूजा अर्चना करें व मंत्र जप करें. और जब व्रत पूरा हो जाए तो किसी सुपात्र ब्राह्मण को भोजन कराएं. भोजन में चावल के आटे की रोटी या पूरी जरूर बनाएं व कुछ न कुछ दान-दक्षिणा जरूर दें. सिंह राशि (Leo)- चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बंधों में आऐगी मधुरता. पराक्रम, गण्ड योग के बनने से बिजनेस से रिलेटेड कानुनी मामले आपके पक्ष में आ सकते है. कार्यस्थल पर फ्रेंड्स से आपको हर संभव मदद मिलेगी. पॉलिटिशियन के कार्यों में कुछ रूकावटें आएगी लेकिन आपके अथक प्रयासों से धीरे-धीरे दूर हो जाएगी. कामयाबी कोशिश करने से हासिल होती है, इंतजार करने से नहीं . परिवार में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ बाहर जाने की प्लानिंग बन सकती है. स्वास्थ्य पक्ष अनुकूल बने रहने से जोश एवं उत्साह का संचार होगा. खिलाडियों के लिए ग्राउंड पर टाइम अच्छा है. अनन्त चतुर्थदशी परः- माता-पिता के साथ आपकी बनती नहीं है और आप अपने संबंधों में सुधार लाना चाहते हैं तो भगवान अनन्त की पूजा के समय दो कच्चे केले लें. अगर कच्चे कैले न मिले तो पके हुये केले लें और उन पर अलग-अलग मौली लपेटकर भगवान के सामने रख दें. जब पूजा पूरी हो जाए तो आपको वो दोनों केले किसी मंदिर में दान देने चाहिए. कन्या राशि (Virgo) चन्द्रमा छठें हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से बिज़नेस में प्रॉफिट आपके हाथ लगेगा. कार्यस्थल पर नई पोस्ट के साथ कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. खर्चों पर कण्ट्रोल रखने की जरूरत है. परिवार मेंबर के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है. जीवनसाथी के किसी कार्य में आपका संपूर्ण सहयोग रहेगा. मस्कुलर पैन से आप तनाव में रहेंगे. उन बातों की चिंता न करें जिन पर आपका वश नही है."अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो कठिन प्रयासों से आपको उसमें सफलता मिलेगी . अनन्त चतुर्थदशी परः- नौकरी से संबंधित कोई मुकदमा चल रहा है, और आप चाहते हैं कि फैसला आपके ही हक में हो. तो आप अनन्त भगवान की पूजा के समय एक कटोरी में गेहूं भरकर रखें. साथ ही उन गेहूं पर एक हल्दी की गांठ रखनी चाहिए और जब पूजा पूरी हो जाए तो गेहूं और हल्दी से भरी कटोरी को किसी मन्दिर में दान कर दें. तुला राशि (Libra) चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाएगा. बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है. मुश्किलों से निपटना है, तो हल ढुंढों बहाना नहीं.कार्यस्थल पर इमोशनल इशू की वजह से तनाव की स्थितियां बन सकती है. परिवार के साथ लुक्सुरीज लाइफ जीने के लिए नए वाहन की खरीददारी हो सकती है. सामाजिक स्तर पर आपकी मध्यस्तता से किसी विवाद का सलूशन हो सकता है. हेल्थ पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. छात्र को सक्सेस होने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा. जीवनसाथी में आपकी कुछ विश पुरी हो सकती है. अनन्त चतुर्थदशी परः- अगर आपकी पढ़ाई छूट गई है और आप दोबारा पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं तो आपको अनन्त भगवान की पूजा के बाद हल्दी, केसर या कुमकुम से रंगा हुआ चौदह गाठोंवाला धागा अपनी बाजू पर बांधना चाहिए. आपको सफलता निश्चित रूप से मिलेगी  वृश्चिक राशि (Scorpio) चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. बिज़नेस में आपको लॉस होगा जो आपकी प्रॉब्लम बढ़ करेगा. विषदोष के बनने से कार्यस्थल पर जिम्मेदारी होने से आपको बॉस से डांट सुननी पड़ सकती है. परिवार में आपकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. जीवनसाथी की कोई बात आपकी टेंशन बढ़ा सकती है. सामाजिक स्तर पर भाग दौड़ के चलते स्वास्थ्य  में गिरावट आ सकती है. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स समय रहते अलर्ट हो जाएं तो उनके लिए बेहतर रहेगा . वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत कुछ दिखा देता है.स्वास्थ्य को लेकर यात्रा अवॉयड करें. अनन्त चतुर्थदशी परः- संतान सुख की प्राप्ति चाहते हैं तो विधिपूर्वक धूप-दीप आदि से भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा करनी चाहिए. जब पूजा पूरी हो जाए तो 14 गांठों वाला धागा अपनी जीवनसाथी की बाजू पर बांध दें और संतान प्राप्ति की प्रार्थना भगवान से करें. धनु राशि (Sagittarius) चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेगे जिससे साहस व पराक्रम में होगी वृद्धि. पराक्रम, गण्ड योग के बनने से बिजनेस के मार्केट में अटके हुए मामले सुलझेंगे साथ ही अटके हुए धन का आगमन भी हो सकता है. कार्यस्थल पर दिन आपके फेवर में रहेगा, लेकिन आपको गॉशिप से दुरी बनाएं रखनी होगी. पॉलिटिशियन मंच पर सावधानी बरतें और अपने वाणी पर कण्ट्रोल रखें. परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. डिफेंस और बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कठिन प्रयास से ही सफलता हाथ लगेगी. ऑफिसियल यात्रा करनी पड़ सकती है जोकि आपके लिए लाभदायक साबित होगी. खाने को लेकर बनाये गए डाइट चार्ट का असर आपकी हेल्थ पर देखने को मिलेगा .  अनन्त चतुर्थदशी पर:- अगर आपका कोई अपना आपसे रूठ गया है और आप उन्हे मनाकर अपने जीवन में वापस लाना चाहते हैं तो एक मिट्टी का कलश लेकर उस पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उसकी रोली - चावल से पूजा करनी चाहिए. इसके बाद उस कलश में पानी भरकर, थोड़ी-सी दूर्वा डालकर, दक्षिणा सहित उसे किसी ब्राह्मण के घर दान कर दें. मकर राशि (Capricorn) चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेगे जिससे फाईनेश लाभ होगा. बिजनेस में किसी प्रोजेक्ट में निवेश की प्लानिंग  ना सकते है. कार्यस्थल पर आगे बढ़ने के कई अवसर आपके हाथ लगेंगे. अवसर सूर्योदय की तरह होते है, आप ज्यादा देर करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे .रीढ़ की हड्डी में परेशानी हो सकती है. परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे. जीवनसाथी के सहयोग से लाइफ में आ रही प्रॉब्लम दूर होगी. स्टूडेंट्स को करियर के नए अवसर मिलेंगे. अनन्त चतुर्थदशी पर - अगर जीवन में किसी प्रकार की स्थिरता नहीं है और आप अपनी लाइफ को सही ट्रैक पर लाना चाहते हैं तो श्री हरि को पीले पुष्प अर्पित करें और साथ ही आपको नमो अनन्ताय सहस्त्रमूर्तये, सहस्त्र पादाक्षशिरोरुबाहव . मंत्र का जप करें. कुंभ राशि (Aquarius) चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि. बिजनेस विस्तार की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 800 और शाम 5:00 से 6.00 बजे के मध्य करें. कार्यस्थल पर प्रमोशन के चान्सेस बन सकते है. हेल्थ को लेकर अर्लट हो जाएं. अच्छी समझ और अच्छा स्वास्थ्य दोनों जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद है .परिवार में नए मेम्बर के आने से खुशी का माहौल बना रहेगा. जीवनसाथी की किसी कार्य में हेल्प करेंगे. मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल स्टूडेंट्स की अपने सब्जेक्ट पर पकड़ मजबूत होगी. सामाजिक स्तर पर आपको किसी कार्य में कानुनी सर्पोट भी मिल सकता है. अनन्त चतुर्थदशी पर:- अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान कभी भी गलत राह पर ना चले, उनके कदम कभी ना लड़खड़ाए तो एक एकाक्षी नारियल लेकर उस पर रोली से तिलक लगाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें. पूजा पूरी होने के बाद उस एकाक्षी नारियल को अपने बच्चे के हाथ से मंदिर में दान करवाएं. मीन राशि (Pisces) चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें. विषदोष के बनने से बिजनेस में किए गए निवेश से आपके हाथ नुकसान लगेगा. कार्यस्थल पर आप बैक बीटिंग के शिकार हो सकते है. साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट खो जाने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी. परिवार में मतभेद और मनमुटाव जैसी स्थितियां बन सकती है. जीवनसाथी के इमोशन को समझें. सीने में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. छात्र को टेक्निकल कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी. मुश्किलों से पीछा छुड़ाने का बस एक ही रास्ता है उसका सामना करना . अनन्त चतुर्थदशी परः– परिवार में खुशहाली बनाए रखने के लिए भगवान अनंत पर चढ़ाई गई रोली से अपनी व परिवार के सभी सदस्यों की कलाई पर टीका करें.
  •  रायपुर मेयर  एजाज़ ढेबर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के अधिकारी हुए सम्मानित रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के बी.पी. पुजारी स्कूल व नालंदा प्रोजेक्ट को मिला अवार्ड

    महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में आज इंदौर में आयोजित  आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के “इंडियन स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव-2023“ में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के स्वामी बी.पी. पुजारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रोजेक्ट को सामाजिक सरोकार की श्रेणी में एवं डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय नालंदा परिसर योजना को उत्कृष्ट नवाचार श्रेणी में सम्मानित किया गया है। सात वर्षों में यह पहला अवसर है, जब रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रोजेक्ट को प्रतिष्ठित इंडियन स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव अवार्ड में सम्मानित किया गया है। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस भव्य स्मार्ट सिटी प्रदर्शनी में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री  हरदीप सिंह पुरी के हाथों रायपुर के महापौर  एजाज़ ढेबर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मुख्य परिचालन अधिकारी  उज्जवल पोरवाल ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल  मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय राज्यमंत्री  कौशल कुमार, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव  मनोज जोशी, स्मार्ट सिटी मिशन के डायरेक्टर  कुणाल कुमार भी इस दौरान  साथ थे। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक  मयंक चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी टीम को बधाई दी है।

    ज्ञात हो विगत दिनों आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड के अंतर्गत देशभर के स्मार्ट सिटीज़ के प्रोजेक्ट को विभिन्न श्रेणियों में चयनित  किया गया था, जिसमें रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के नालंदा परिसर व बी.पी. पुजारी स्कूल को बेस्ट इनोवेटिव आइडिया अवार्ड व सामाजिक दृष्टिकोण से उत्कृष्ट श्रेणी पर देश के शीर्ष तीन शहरों में स्थान प्राप्त हुआ था। इन विभिन्न श्रेणियों में चयनित शहरों को अवार्ड से सम्मानित करने व नवाचारों के आदान-प्रदान हेतु 26 एवं 27 सितंबर को इंदौर में इंडियन स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं इंदौर के महापौर  पुष्यमित्र भार्गव भी समारोह में सम्मिलित हुए।

    महामहिम राष्ट्रपति ने इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी सहित सभी चयनित शहरों के नवाचारों के मॉडल की प्रदर्शनी का भी अवलोकन भ्रमण किया। महामहिम राष्ट्रपति व आगंतुक अतिथियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रोजेक्ट डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय नालंदा परिसर में 24X7 अध्ययन की विश्व स्तरीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली व इस प्रोजेक्ट की सराहना की। इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय के तौर पर तैयार किए गए बी.पी. पुजारी स्कूल भवन में उपलब्ध  स्मार्ट क्लास रूम, खेल, लाइब्रेरी आदि की सुविधाओं के संबंध में भी सभी ने जानकारी प्राप्त की। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा इस पुराने स्कूल भवन का जीर्णोद्धार कर नया कलेवर दिया गया है, जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजनांतर्गत अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन की सुविधा प्रदान की जा रही है, इस शासकीय विद्यालय में हर आय वर्ग के बच्चे अब बड़ी संख्या में अध्ययन कर रहे हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट को उत्कृष्ट नवाचारों की श्रेणी में देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

  • Jio का नया प्लान: 3 महीने तक डेली 3GB डेटा, फ्री Netflix और अनलिमिटेड कॉल

    Reliance Jio: क्या आप एक ऐसा प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं जो आपको 3 महीने तक डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और फ्री नेटफ्लिक्स दे? अगर हाँ, तो Reliance Jio का नया प्लान आपके लिए एकदम सही है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में आपको हर दिन 3GB डेटा मिलेगा, जिसका मतलब है कि आप कुल 252GB 4G डेटा का लाभ ले सकते हैं। डेटा खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

     

    Reliance Jio: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी शामिल है, जिसका मतलब है कि आप किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं।OTT बेनिफिट्स के तौर पर, प्लान में Netflix (Basic) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है। इसके अलावा, JioTV, JioCinema और JioCloud का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।जियो का ये प्लान उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो लंबे समय तक डेटा, कॉलिंग और OTT बेनिफिट का लाभ लेना चाहते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा मिलता है।

    Reliance Jio: बता दें कि जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 3 महीने तक डेली 3GB डेटा, फ्री नेटफ्लिक्स और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा प्रदान करता है। यह प्लान 1499 रुपये में उपलब्ध है और इसकी वैलिडिटी 84 दिन है।

    Reliance Jio: 3GB डेटा वाले अन्य जियो रिचार्ज

    Reliance Jio: जियो के पोर्टफोलियो में 3 और ऐसे प्लान हैं जिनमें 3GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इन प्लान की कीमत क्रमशः 999 रुपये, 399 रुपये और 219 रुपये है। इन तीनों की वैलिडिटी क्रमशः 84 दिन, 28 दिन और 14 दिन है। इन सभी में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा और 100 SMS हर दिन फ्री मिलते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मुफ्त ऑफर किया जाता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है। यानी वे किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड फ्री कॉल कर सकते हैं।

    Reliance Jio: Reliance Jio मुख्य विशेषताएं:

    3 महीने तक डेली 3GB डेटा
    फ्री नेटफ्लिक्स (बेसिक) सब्सक्रिप्शन
    अनलिमिटेड वॉइस कॉल
    100 SMS हर दिन
    जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन
    कीमत: 1499 रुपये
    वैलिडिटी: 84 दिन
    डेटा: हर दिन 3GB
    वॉइस कॉलिंग: अनलिमिटेड
    OTT बेनिफिट्स: फ्री नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड

  • Aaj ka Panchang: आज 27 सितंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 27 सितंबर 2023

    विक्रम सम्वत 2080 नल
    शक सम्वत 1945 शोभकृत्
    पूर्णिमान्त- भाद्रपद
    अमान्त- भाद्रपद

    तिथि त्रयोदशी - 10:18 पी एम तक

    धनिष्ठा - 07:10 ए एम तक
    योग धृति - 07:54 ए एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय 06:12 ए एम, सूर्यास्त 06:12 पी एमSunset
    चन्द्रोदय 05:06 पी एम, चन्द्रास्त 04:42 ए एम, सितम्बर 28

    अशुभ काल

    राहुकाल 12:12 पी एम से 01:42 पी एम यमगण्ड 07:42 ए एम से 09:12 ए एम
    आडल योग 07:10 ए एम से 07:07 पी एम विडाल योग 06:12 ए एम से 07:10 ए एम
    04:29 ए एम, सितम्बर 28 से 06:12 ए एम, सितम्बर 28 07:07 पी एम से 04:29 ए एम, सितम्बर 28
    गुलिक काल 10:42 ए एम से 12:12 पी एम दुर्मुहूर्त 11:48 ए एम से 12:36 पी एम
    वर्ज्य 01:34 पी एम से 02:59 पी एम पञ्चक पूरे दिन
    बाण मृत्यु - 07:07 पी एम से पूर्ण रात्रि तक

    शुभ काल

    ब्रह्म मुहूर्त 04:36 ए एम से 05:24 ए एम प्रातः सन्ध्या 05:00 ए एम से 06:12 ए एम
    अभिजित मुहूर्त कोई नहीं विजय मुहूर्त 02:12 पी एम से 03:00 पी एम
    गोधूलि मुहूर्त 06:12 पी एम से 06:36 पी एम सायाह्न सन्ध्या 06:12 पी एम से 07:24 पी एम
    अमृत काल 10:05 पी एम से 11:31 पी एम निशिता मुहूर्त 11:48 पी एम से 12:36 ए एम, सितम्बर 28

  • Horoscope Today:बुधवार के दिन मेष, कर्क, सिंह राशि वालों को बड़ी सफलता मिलेगी, मेष-मीन तक का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 27 September 2023: ज्योतिष के अनुसार 27 सितंबर 2023, बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज मिथुन राशि वाले माता-पिता को किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं. कोई पसंदीदा वस्तु भेंट स्वरुप प्राप्त हो सकती है. राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)
    मेष राशि के जातकों के लिए दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा. आपको  परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी. आपका कोई  विदेश में रहने वाला परिजन  आपसे मेल मुलाकात करने आ सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए  दिन अच्छा रहेगा, लेकिन वह  किसी बात को लेकर ज्यादा उत्साहित ना हों.

    वृषभ राशि (Taurus)
    वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है  आप अपने बिजनेस के कामो में व्यस्त रहेंगे, इसके कारण जीवनसाथी को समय नहीं दे पाएंगे और वह आपसे नाराज हो सकती है. आपकी किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से  आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे.

    मिथुन राशि (Gemini)
    मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. आप माता-पिता को किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं.  आपको कोई पसंदीदा वस्तु भेंट स्वरुप प्राप्त हो सकती है. नौकरी कर रहे लोगों को  अपने कामों में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है. सरकारी काम में निवेश करना  आपके लिए अच्छा रहेगा.

    कर्क राशि (Cancer)
    कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है.  आप अपनी संतान के दायित्वो के पूर्ति आसानी से कर पाएंगे और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. यदि आपको किसी काम को लेकर समस्या चल रही है, तो वह भी  दूर होगी. पिताजी से किसी किए हुए वादे को  आपको पूरा करना होगा नहीं तो कोई बाद विवाद की फोटो कम चो सकती है.

    सिंह राशि (Leo)
    सिंह राशि के जो जातक व्यवसाय करते हैं, उन्हें आज वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा, नहीं तो आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं. परिवार में बढ़ते खर्चों की आपको चिंता सताएगी, जिन पर नियंत्रण बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. यदि आपने ऐसा नहीं किया,  तो भविष्य में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. आप कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे. जीवनसाथी के साथ आप शॉपिंग पर जा सकते हैं.

    कन्या राशि (Virgo)
    कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आपको संतान के मन में चल रही बातों को जानने की कोशिश करनी होगी और अपने घरेलू कामों को भी समय रहते निपटाने की कोशिश करेंगे, तो बाद में कोई समस्या खड़ी हो सकती है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनकी यह इच्छा  पूरी हो सकती है. आप कुछ समय अपने माता-पिता के साथ परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे.

    तुला राशि (Libra)
    तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है.  आपका मन इधर-उधर के कामों को करने में लगेगा, जिससे आपको समस्या होगी. दोस्तों के साथ  आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. यदि आपको लेनदेन से संबंधित कोई समस्या चली आ रही थी, तो वह  दूर हो सकती है. आप  किसी नई संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं, जिससे परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा.

    वृश्चिक राशि (Scorpio
    वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सुखमय रहने वाला है, लेकिन दिन उलझनों भरा रह सकता है. पारिवारिक संपत्ति में इजाफा होगा. आपको अपने किसी मित्र से मिलने का मौका मिलेगा. विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता  को दिया था, तो  उसके परिणाम आ सकते हैं. आपका कोई काम  आपके लिए समस्या बन सकता है. बिजनेस में किसी को साझेदारी ना बनाये, नहीं तो वह आपकी योजनाओं का पूरा लाभ उठायेगे.

    धनु राशि ( Sagittarius)
    धनु राशि के जातको आज शासन व सता का पूरा लाभ मिलेगा. आप अपने भाइयों की मदद से लंबे समय से रुके हुए किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे. जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.  आपको किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिल सकता है. आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद जीवनसाथी भी आपसे नाराज रहेंगे.

    मकर राशि (Capricorn)
    मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति  आपको सावधान रहना होगा. व्यापार में  आपको अच्छे लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर फोकस बनाए रखें और जिसके साथ-साथ वह यदि किसी अन्य कोर्स की तैयारी करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय निकाल सकते हैं.

    कुंभ राशि (Aquarius)
    कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. यदि आप नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं,तो आपको आज कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है. प्रभावशाली लोगों से आपकी मुलाकात होगी और बिजनेस में आप किसी मित्र से कोई साझेदारी ना करें, नही तो वह आपको धोखा दे सकता है. यदि आपने किसी से कोई धन उधार लिया था, तो उसे भी  आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे. घर परिवार में लोगों को  आपकी कोई बात बुरी लग सकती है.

    मीन राशि (Pisces)
    मीन राशि के जातकों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.  आप किसी से उधार का लेनदेन ना करें, नहीं तो समस्या होगी. आपको पारिवारिक रिश्तो में  किसी बात को लेकर दरार पैदा हो सकती है, लेकिन नौकरी में कार्यरत लोगों को  प्रमोशन मिल सकता है और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा पर  आप जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. दोस्तों के साथ  आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.

  • बड़ी खबरः भाजपा के वरिष्ठ नेता को आया हार्ट अटैक
    वहीं, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। उन्होंने बताया कि शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की। बता दें कि शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वह बिहार सरकार में उद्योग मंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा वह तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।
  • हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति में देरी से सुप्रीम कोर्ट नाराज : अब हर 10 दिन में निगरानी करेगा सुको, केंद्र से 9 अक्तूबर तक मांगा जवाब
    नई दिल्ली। देशभर के हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति मामले में केंद्र पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर सख्ती दिखाई है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि वह हर दस दिन में इस मामले की निगरानी करेगी। कोर्ट ने कहा कि दस महीने में 80 नामों की सिफारिश की गई है लेकिन ये सारी नियुक्तियां केंद्र के पास लंबित हैं और 26 जजों के तबादले लंबित हैं। साथ ही संवेदनशील हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति लंबित है। 7 नाम लंबित हैं जिनको दोहराया गया है। कोर्ट ने कहा कि हम बहुत कुछ कहना चाहते हैं लेकिन खुद को रोक रहे हैं, इसके साथ ही केंद्र सरकार से मामले पर जवाब तलब किया है। अब इस मामले में अलगी सुनवाई 9 अक्तूबर को होगी। सुको का सवाल – केंद्र क्यों कर रहा देरी? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल आर वेकेंटरमणी ने सुप्रीम कोर्ट से एक हफ्ते का समय मांगा। वहीं जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धुलिया ने अटॉर्नी जनरल को केंद्र से निर्देश लेकर आने कहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट उच्च न्यायपालिका में जजों की नियुक्तियों में केंद्र द्वारा देरी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रहा है। जस्टिस कौल ने कहा कि उन्होंने एक बार इस मुद्दे को उठाया था। जब तक वह यहां है तब तक हर 10-12 दिनों में यह मामला उठाएंगे। वह सर्वोत्तम प्रतिभा उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से देरी नहीं होनी चाहिए। कॉलेजियम के 70 नाम 10 माह से लंबित वहीं जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि उनको बहुत कुछ कहना है लेकिन वह खुद को रोक रहे हैं। आज वह चुप हैं क्यों कि अटॉर्नी जनरल ने मामले पर जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन अगली तारीख पर वह चुप नहीं रहेंगे। पीठ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम द्वारा की गईं 70 सिफारिशों वर्तमान में सरकार के पास लंबित हैं। हाईकोर्ट द्वारा सिफारिश किये गए 70 लोगों के नामों पर फैसला क्यों नहीं लिया। सिफारिश को SC कॉलेजियम को क्यों नहीं भेजा जिसकी वजह से ये नाम पिछले 10 महीने से सरकार के पास लंबित हैं।
  • सिम कार्ड खरीदने पर लगी पाबंदी, अब एक आईडी से खरीद सकेंगे सिर्फ इतने SIM card, नया नियम लागू
    New SIM card rules: क्या आप जानते हैं कि अब से आप एक पहचान पत्र पर कई सिम नहीं खरीद सकेंगे? जी हां, यह सही है! दूरसंचार मंत्रालय ने साइबर अपराध को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। अब से अगर आप एक से अधिक सिम खरीदना चाहते हैं, तो आपको ई-केवाइसी या डिजिटल केवाइसी का पालन करना होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आपके सिम का इस्तेमाल केवल आपके द्वारा ही किया जा रहा है। New SIM card rules: तो, अगर आप मोबाइल सिम खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख में हम आपको सिम कार्ड के नए नियम के बारे में सब कुछ बताएंगे। बता दें कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए दूरसंचार मंत्रालय ने एक नए नियम को लागू करने का फैसला किया है। इस नियम के तहत अब एक पहचान पत्र पर अधिकतम तीन सिम ही खरीद सकेंगे। यह नियम 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो जाएगा। New SIM card rules: साइबर अपराध पर रोक New SIM card rules: इस नियम का उद्देश्य साइबर अपराधियों को रोकना है। साइबर अपराधी अक्सर एक ही पहचान पत्र पर कई सिम कार्ड खरीदकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। नए नियमों से साइबर अपराधियों को पकड़ना आसान होगा। New SIM card rules: सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोकना New SIM card rules: एक ही पहचान पत्र पर कई सिम कार्ड खरीदने से सिम कार्ड के दुरुपयोग में वृद्धि हुई है। नए नियमों से सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी। नए नियम के तहत, अब थोक में सिम खरीदने वालों के लिए एक नई श्रेणी बनाई गई है, जिसे बिजनेस श्रेणी कहा जाएगा। इस श्रेणी के तहत सिम खरीदने के लिए ग्राहकों को कॉरपोरेट पहचान संख्या या जीएसटी पंजीकरण वाला प्रमाण-पत्र समेत अन्य दस्तावेज देने होंगे। New SIM card rules: सिम गुम हो जाए तो ये करें New SIM card rules: अब अगर किसी गुम या बंद पड़े सिम को चालू कराना हो तो इसके लिए ई-केवाइसी या डिजिटल केवाइसी का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। आपको बता दें कि बंद पड़े नंबर को 90 दिन तक दूसरे व्यक्ति को आवंटित नहीं किया जाएगा। New SIM card rules: नए नियम के लाभ: साइबर अपराध पर अंकुश लगेगा। सिम कार्ड के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। ग्राहकों की गोपनीयता सुरक्षित रहेगी। New SIM card rules: नए नियम के प्रावधान: एक पहचान पत्र पर अधिकतम तीन सिम खरीदने की अनुमति होगी। थोक में सिम खरीदने वालों के लिए एक नई श्रेणी बनाई गई है। इन लोगों को कॉरपोरेट पहचान संख्या या जीएसटी पंजीकरण वाला प्रमाण-पत्र समेत अन्य दस्तावेज देने होंगे। गुम या बंद पड़े सिम को चालू कराने के लिए ई-केवाइसी या डिजिटल केवाइसी का पालन करना होगा। बंद पड़े नंबर को 90 दिन तक दूसरे व्यक्ति को आवंटित नहीं किया जाएगा।
  • BREAKING : मुख्यमंत्री को ईडी ने भेजा समन, 4 अक्टूबर को हाजिर होने के दिए निर्देश
    रांची। BIG BREAKING : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से पांचवां समन जारी किया गया है. ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है. जमीन मामले में चौथा समन जारी कर ईडी ने उन्हें 23 सितंबर को ईडी के रांची ऑफिस में पेश होने को कहा था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे. सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं और ईडी के समन को निरस्त करने का आग्रह किया है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पहली बार समन जारी कर 14 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची स्थित रीजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. हाजिर नहीं होने पर दूसरी बार समन जारी किया गया और 24 अगस्त को पेश होने को कहा गया. इस बार भी जब सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे, तो तीसरा समन जारी कर 9 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया. इस बार भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस नहीं आए. इसके बाद चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के कार्यालय में नहीं आए. 26 सितंबर को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी किया है और 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय के रांची कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दायर की है याचिका ईडी की ओर से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को पांचवीं बार समन जारी किया गया है. चौथा समन जारी कर उन्हें 23 सितंबर को ईडी के रांची ऑफिस में पेश होने को कहा गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन को चुनौती दी थी. सुनवाई के बाद उन्हें हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी के समन को निरस्त करने का आग्रह किया है.
  • सहेली की प्रेमी से बनाना चाहती थी संबंध, ऐतराज करने पर दांत से काट दिया युवक का गुप्तांग
    उत्तरप्रदेश। Threesome Sex Story : कानपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सोमवार रात को एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान प्रेमिका ने अपनी सहेली (दोस्त) को भी बुला लिया। इसी बीच लड़की प्रेमी को उसकी सहेली से संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रही थी। जब युवक ने इनकार दिया तो इससे नाराज प्रेमिका की सहेली ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पीड़ित युवक गंभीर हालत में अपने घर पहुंचा। पीड़ित युवक की पत्नी की ओर से पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। कानपुर देहात पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है और केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव की घटना। सहेली के साथ संबंध बनाने से इनकार करना युवक को पड़ा भारी खबरों के मुताबिक चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका की सहेली संग सेक्स से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर प्रेमिका की सहेली ने प्रेमी का गुप्तांग दांत से काट लिया। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात शादीशुदा शख्स प्रेमिका से मुलाकात करने उसके घर पहुंचा था। प्रेमिका ने अपनी सहेली को भी वहां बुला लिया। सहेली ने प्रेमी से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला तो युवक ऐतराज करने लगा। इससे नाराज सहेली ने उसका प्राइवेट पार्ट ही काट लिया। खून से लथपथ युवक घर पहुंचा, तो पत्नी ने पुलिस को बुलाकर पूरे कांड की जानकारी दी। पुलिस यह घटना सुनकर दंग रह गई. उसने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से उसे कानपुर शहर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
  • विधानसभा चुनाव ; भाजपा ने जारी की प्रत्याशी की लिस्ट, जानें किसे मिली टिकिट …
    भोपाल। भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक और प्रत्याशी की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ देर पहले ही भाजपा ने एक और लिस्ट जारी कर दी है जिसमे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मोनिका बट्टी को अमरवाड़ा (एसटी) से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने कल सोमवार को 39 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई थी जिसके बाद आज लिस्ट जारी कर एक और उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। देखें सूची :
  • 24 अक्टूबर के बाद इन 18 स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, यहां देखें पूरी अपडेट खबर
    WhatsApp Users Alert: व्हाट्सऐप लगातार नए-नए अपडेट्स ला रहा है। एक तरह जहां एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास भी कंपनी जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरह व्हाट्सऐप 15 से अधिक डिवाइस के लिए बंद होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अक्टूबर से एंड्रॉयड ओएस वर्ज़न 4.1 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा। इससे पहले दिसंबर में भी व्हाट्सऐप ने आईफोन 5 और इससे पुराने मॉडल्स के लिए ऐप सपोर्ट बंद करने की घोषणा की थी। एंड्रॉयड ओएस 4.0 के लिए बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप वेबसाइट के मुताबिक जिनका डिवाइस एंड्रॉयड OS वर्ज़न 5.0, iOS 12 KaiOS 2.5.0 या नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, केवल उसपर ही व्हाट्सऐप काम कर पाएगा। यदि ऐसा होता है तो सैमसंग, मोटोरोला, एलजी, एचटीसी समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सऐप का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप सैमसंग के गैलक्सी नोट 2, गैलक्सी एस2, गैलक्सी नेक्सस, गैलक्सी टैब 10.1 में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। मोटोरोला के Xoom और Droid Razr लिस्ट में शामिल हैं। एलजी Optimus 2x, LG Optimus G Pro, Nexus 7, HTC वन, एचटीसी डिज़ायर एचडी, एचटीसी सेन्सैशन, सोनी Xperia Z, सोनी Xperia S2 और सोनी Ericsson Xperia Arc3 को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।