National News
  • MP विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन होगा तारीखों का ऐलान

    MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव (MP assembly elections) होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीन सूची भी जारी कर दी गई है। पहली सूची में 39 दूसरी सूची में भी 39 और तीसरी सूची में एक प्रत्याशी का नाम दिया गया था।

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Chunav Date) के लिए कांग्रेस पार्टी भी 5 अक्टूबर तक अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है और 10 अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव (MP Chunav News) की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

    यह भी बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर के आसपास आचार संहिता भी लागू हो सकती है। चुनाव आयोग जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। विधानसभा चुनाव के लिए 4 अक्टूबर को फाइनल सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा नए मतदाताओं के नाम जोड़ना और हटाना अपडेट का काम पूरा कर लिया है। अब जल्द ही चुनाव के तारीखों का ऐलान होने वाला है।

    जानकारी सामने आ रही है कि 6 अक्टूबर के आसपास आचार संहिता लग सकती है और 10 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। आयोग के अधिकारी 4 सितंबर को ही मध्य प्रदेश का दौरा कर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। 3 अक्टूबर को आयोग की टीम तेलंगाना का तीन दिवसीय दौरा करेगी।

  • महिला आरक्षण विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    Women Reservation Bill : महिला आरक्षण बिल जिसका नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम रखा गया था उसको राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। संसद के विशेष सत्र के दौरान यह विधेयक 20 सितंबर को लोकसभा और 21 सितंबर को राज्यसभा में पास हुआ था।

    बता दें कि किसी भी बिल के संसद से दोनों सदनों से पारित होने के बाद उसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाता है फिर वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही वह बिल कानून का रूप लेती है। जैसे ही यह कानून लागू किया जाएगा उसके बाद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पार्लियामेंट से पास होने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा था कि यह लैंगिक न्याय के लिए हमारे समय की सबसे परिवर्तनकारी क्रांति कदम साबित होगी। बता दें कि सदन में इस बिल पर व्यापक चर्चा हुई। चर्चा के बाद वोटिंग के समय ज्यादातर दलों ने इस बिल के समर्थन में वोट किया। लोकसभा में 20 सितंबर को हुई वोटिंग में इस बिल के पक्ष में 454 मत और विरोध में दो मत पड़े। जबकि 21 सितंबर को राज्यसभा में जब इस बिल को पेश किया गया तो इसके पक्ष में 214 वोट पड़े और विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा।

  • फिर से 40 ट्रेने रद्द : मोदी सरकार की छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय की इंतहा-कांग्रेस
    *फिर से 40 ट्रेने रद्द मोदी सरकार का छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय की इंतहा-कांग्रेस* *भाजपा को छत्तीसगढ़ के लोगों को वोट चाहिये लेकिन उनकी सुविधा से मतलब नही* रायपुर/29 सितंबर 2023। रेलवे ने पिछले एक सप्ताह के अंदर छत्तीसगढ़ से चलाने वाली 40 से अधिक यात्री ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया गया तथा 14 लोकल ट्रेनों को भी रेलवे बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह रेलवे का जन विरोधी फैसला है। मोदी सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की रेल यात्री सुविधाओं को अनदेखा कर रही है। बिना किसी ठोस कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला मोदी सरकार द्वारा पिछले तीन साल से लिया जा रहा है। भारतीयज जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के नेता रेलवे और मोदी सरकार की मनमानी पर चुप्पी साधे हुये है। पिछले एक पखवाड़े में डेढ़ दर्जन केंद्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सभी छत्तीसगढ़ आये लेकिन किसी भी भाजपा नेता ने छत्तीसगढ़ की बदहाल रेल सुविधा के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। भाजपा को छत्तीसगढ़ के लोगों को वोट चाहिये लेकिन उनकी सुविधा से मतलब नहीं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने का षड़यंत्र कर रही है देश भर में यात्री गाड़ियां बंद की जा रही है, यात्री गाड़िया अचानक रद्द कर दी जाती है, यात्री गाड़ियां घंटों नहीं दो-दो दिन लेट चल रही है। रेलवे को लेकर मोदी सरकार की कार्य प्रणाली से ऐसा प्रतीत हो रहा मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सुविधा परिवहन के निजीकरण का षड़यंत्र रच रही है। मोदी सरकार ने देश की सबसे विश्वसनीय नागरिक परिवहन सुविधा मानी जानी वाली रेल सुविधा को मजाक बनाकर रख दिया है। पहले से आने जाने की तैयारी का ट्रेन की टिकट आरक्षित कराए जनता के साथ धोखा मोदी सरकार कर रही है। बीते 3 साल से अधिक हो चुका है जब ट्रेनों को अचानक स्थगित कर दिया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें रेलवे को नागरिकों की सुविधा के लिये चलाती थी मोदी सरकार कमाने के लिये जनता को लूटने के लिये इस्तेमाल कर रही। रेल्वे जनता को मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद कर दिया। वृद्ध, विकलांग, छात्रों की सुविधायें हटा दिया। रेल्वे स्टेशन पर टिकिट बिक्री बंद कर टिकिटों के दाम बढ़ा दिया गया। मोदी सरकार इतनी क्रूर और अमानवीय और गैर जिम्मेदार हो चुकी है कि एक्सप्रेस ट्रेनों को गंतव्य स्थान पहुंचने के पहले बीच रास्ते में रद्द कर घोषणा कर दिया जाता है कि ट्रेन आगे नहीं जायेगी। आजादी के पहले से रेल आम आदमी की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। मोदी सरकार ने इसको तबाह कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ’बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था’ ’के और बिना किसी पूर्व ’सूचना’ के केंद्र की मोदी सरकार और रेलवे मंत्रालय लगातार छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को रद्द कर रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ की जनता बुरी तरह परेशान और हलाकान है। यूपीए सरकार के समय यात्री ट्रेनों और मालभाड़ा के परिवहन में एक समन्वय और संतुलन स्थापित था। जिसके कारण यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने की कभी आवश्यकता नहीं पड़ी, परंतु केंद्र की मोदी सरकार की ’मुनाफाखोरी नीति के कारण’ क्योंकि कोयले के ’परिवहन में यात्री भाड़े की तुलना में’ ’30 से 40 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा मिलता’ है। यात्री ट्रेनों के बजाय कोयले के परिवहन को प्राथमिकता दी जा रही।
  • हॉक फोर्स की टीम को मिली सफलता: 14 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कई घायल नक्सली फरार, सर्चिंग अभियान जारी

    बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सली उन्मूलन में लगे हॉक फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। जहां शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 14 लाख रुपये के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। वहीं कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है।जानकरी के मुताबिक मारे गए नक्सली का नाम कमलु है जो की मूल रूप से बीजापुर (छत्तीसगढ़) का रहने वाला हैं। वह टाडा दड़ेकसा दलम का सक्रिय सदस्य था। घटना के बाद बालाघाट आईजी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और सीईओ हॉक घटनास्थल पर पहुंचे हुए है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, फिलहाल हॉक फोर्स के जवान मुठभेड़ में घायल हुए नक्सलियों को ढूंढनें के लिए सर्चिंग अभियान चला रहे है।

  • Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, आज खरीदें और बचाएं पैसे!

    Gold-Silver Price Today: त्यौहारों के मौसम में यदि आप भी सोना और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। सोने चांदी के भाव में अच्छी खासी गिरावट हुई है। यह खरीदारी का बढ़िया मौका है।आपको बता दें कि सोने-चांदी के भाव में अचानक से गिरावट देखने को मिली है। सोने का भाव mcx गोल्ड प्राइस में 58000 पर आ गया है। सोने की कीमत कम होने से ग्राहकों को बहुत ज्यादा खुशी देखने को मिल रही है. वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। आज बाजार में चांदी का भाव 71000 प्रति किलो के करीब आ चुका है।

    Gold Price:आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि यह गिरावट इंटरनेशनल बाजार में देखने को मिली है। इंटरनेशनल बाजार की गिरावट के कारण ही घरेलू बाजार में अभी सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है।

    आईए जानते हैं MCX पर कितना सस्ता हुआ सोना

    Gold Price: बता दें कि एमसीएक्स बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव में 0.62% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी के भाव में गिरावट के बाद चांदी 71332 रुपए प्रति किलो के लेवल पर आ चुकी है। इंटरनेशनल बाजार में भी सोने और चांदी दोनों ही की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर गोल्ड का भाव 1915 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है। इसके अलावा चांदी का भाव 23 डॉलर प्रति औंस के भी नीचे चला गया है।

    आईए जानते हैं 22 कैरेट गोल्ड का कितना है भाव

    दिल्ली: दिल्ली के भाव की बात करें तो 22 कैरेट सोने का भाव दिल्ली में 54900 रुपए पर मार्केट में बिक रहा है 10 ग्राम सोना।
    चेन्नई: चेन्नई के भाव की बात करें तो चेन्नई में 10 ग्राम सोने का भाव 55 हजार ₹50 पर 10 ग्राम सोना मिल रहा है।
    मुंबई: मुंबई में 10 ग्राम सोने का भाव 54750 है।
    कोलकाता: कोलकाता में 10 ग्राम सोने का भाव 54750 में मिल रहा है।
    भोपाल: भोपाल में 22 कैरेट गोल्ड आपको ₹55580 मैं 10 ग्राम सोना प्राप्त हो रहा है।

    Gold Price:सोना और चांदी खरीदने का सही समय

    Gold Price:सोने और चांदी की कीमत में गिरावट के कारण यह खरीदने का अच्छा मौका है। अगर आप लंबी अवधि के लिए सोने और चांदी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा समय है। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सोने और चांदी की कीमतें अस्थिर होती हैं, इसलिए खरीदारी करने से पहले बाजार की स्थिति की पूरी तरह से जांच कर लेनी चाहिए।

    Gold Price: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने-चांदी के भाव में लगातार उथल-पुथल मची रहती है। इंटरनेशनल मार्केट में कभी सोना और चांदी ऊपर जाता है तो कभी नीचे की ओर आता है। ऐसे आप ऑनलाइन भी पता कर सकते हैं कि कहां कितना भाव है, सोने का और चांदी का।

  • यों मनाया जाता है वर्ल्‍ड हार्ट डे, जानिए इतिहास, महत्‍व और थीम?

    हर साल 29 सितंबर को ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ पूरी दुनिया में मनाया जाता है. अब आप सोचेंगे यह दिन मनाने के पीछे आखिर कारण क्या है? दरअसल, हम अपनी दिल को लेकर एकदम बेफ्रिक रहते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. यह हमारे शरीर में एक पंप सिस्टम की तरह काम करता है

    ‘वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन’ ने अपने रिपोर्ट में यह पहले ही साफ कर चुका है कि पूरी दुनिया में ‘दिल की बीमारी’ से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है. हर साल दिल की बीमारी , हार्ट अटैक, हार्ट फेल, स्ट्रोक से  20.5 मिलियन से अधिक लोगों की जान जाती है. वहीं ‘वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन’ के मुताबिक दिल या उसमें होने वाली ब्लड सर्कुलेशन में हल्की सी भी गड़बड़ी होती है तो  दिल का दौरा, स्ट्रोक और हार्ट फेल की संभावना बढ़ जाती है. पूरी दुनिया में ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ मनाने के पीछ कारण यह ताकि लोगों को इससे जुड़ी बीमारी और दिल के महत्व को लेकर जागरूक किया जाए. उन्हें इस कार्यक्रम के जरिए बताया जाए कि क्या खाने से आपका दिल हेल्दी रहेगा

    तारीख

    29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे के रूप में पूरी दुनिया में इसलिए मनाया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिल से जुड़ी बीमारी के लिए जागरूक किया जाए ताकि वह समय रहते ही इससे बच सके.

    थीम

    वर्ल्ड हार्ट डे 2023 का थीम है ‘दिल को किस तरह से सेहतमंद या हेल्दी रखें और दिल को जानें’

    दिल को सेहतमंद और हेल्दी रखने के यह उपाय

    दिल की बीमारी सबसे ज्यादा खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से होती है. इसलिए अपने दिल को हेल्दी और खुश रखना है तो पोषक तत्व खाएं क्योंकि आपका दिल खुश तो पूरा शरीर खुश रहेगा. दिल बीमारी तो वह आपके पूरे शरीर को बीमार कर देगा.

    दिल को जानें

    दिल को जानें से अर्थ यह है कि अगर हार्ट अटैक, या आपको किसी तरह की दिक्कत हो रही है तो इन छोटे-छोटे संकेत को पहचानें. अपने दिल को जानें क्योंकि दिल जब किसी भी खतरे में होता है तो वह अपने तरफ से पूरी कोशिश करता है कि आपकी जान बच जाए और वह सिग्नल देता है लेकिन इंसान उसे अनदेखा कर देता है. इसलिए इस साल इस खास थीम को शामिल किया गया है कि दिल को जानें

  • Aaj Ka Panchang: आज 29 सितंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

    पंचांग- 29 सितंबर 2023

    विक्रम संवत - 2080, अनला
    शक सम्वत - 1945, शोभकृत
    पूर्णिमांत - भाद्रपद
    अमांत -  भाद्रपद

    तिथि
    पूर्णिमा - 03:26 पी एम तक

    नक्षत्र
    उत्तर भाद्रपद - 11:18 पी एम तक

    योग
    वृद्धि - 08:03 पी एम तक

    सूर्य और चंद्रमा का समय
    सूर्योदय - 6:13 AM
    सूर्यास्त - 6:10 PM
    चन्द्रोदय - 6:16 PM

    अशुभ काल
    राहू - 10:42 ए एम से 12:11 पी एम
    यम गण्ड - 03:11 पी एम से 04:40 पी एम
    कुलिक - 7:42 ए एम से 09:12 ए एम
    दुर्मुहूर्त - 08:36 ए एम से 09:24 ए एम, 12:35 पी एम से 01:23 पी एम
    वर्ज्यम् - 10:24 ए एम से 11:50 ए एम

    शुभ काल
    अभिजीत मुहूर्त - 11:54 AM- 12:43 PM
    अमृत काल - 03:29 AM- 05:14 AM
    ब्रह्म मुहूर्त - 04:30 AM- 05:18 AM

    शुभ योग
    सर्वार्थ सिद्धि योग- 11:18 पी एम से 06:13 ए एम

  • Aaj Ka Rashifal 29 September 2023: आज इन राशि के जातकों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, छप्परफाड़ होगी धन-दौलत की बारिश

    Aaj Ka Rashifal 29 September 2023: आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा तिथि और शुक्रवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। आज स्नान-दानादि की पूर्णिमा है। आज रात 8 बजकर 2 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही आज रात 11 बजकर 18 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज से श्राद्ध पक्ष की शुरुआत हो गई है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 29 सितंबर 2023 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

    मेष राशि- 

    आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को मेहनत जारी रखनी होगी, सफलता जल्द ही आपके कदम चूमेगी। आज आप उन चीजों को महत्व देंगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण है। आप अपने परिवार और काम के बीच में संतुलन बनाए रखेंगे। आज आपके मन मुताबिक काम होगा। इस राशि के जो लोग पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपने कस्टमर से फायदा होगा।

    1. शुभ रंग- पीला
    2. शुभ अंक- 5

    वृष राशि- 

    आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपकी मेहनत और लगन से आपका अधूरा काम पूरा हो जायेगा। किसी जरूरतमंद को वस्त्र दान करेंगे लोग आपकी कद्र करेंगे। बिजनेस के काम की वजह से आपको दूसरे शहर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपको किसी मित्र के यहां फंक्शन में शामिल होने का मौका मिलेगा। आज आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है। नई-नई खुशियां आने से मन प्रसन्न रहेगा।

    1. शुभ रंग- मैजेंटा
    2. शुभ अंक- 7

    मिथुन राशि- 

    आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। क्राकरी का बिजनेस कर रहे लोगों की बिक्री आज बढ़ेगी। सरकारी जॉब कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा, प्रमोशन होने के चांस है। बिजनेस के सारे रुके हुए कामों को आज आप पूरा कर लेंगे, जिससे रिलेक्स महसूस करेंगे। घर खरीदने का प्लान बना रहे लोगों को आज कामयाबी मिलेगी। आज आपको किसी के मामले में बेवजह सलाह देने से बचना चाहिए।

    1. शुभ रंग- लाल
    2. शुभ अंक- 9

    कर्क राशि- 

    आज आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेसमैन आज अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए किसी दूसरे बड़े व्यापारी से डील फाइनल करेंगे। राजनीति के कामों में आज आप ज्यादा रूचि लेंगे, आपके अच्छे कामों की आज तारीफ होगी। सोशल मीडिया से जुड़कर लोग अपनी अलग पहचान बनाएंगे। घर से निकलते समय माता जी से मिलकर निकले जिससे आपका दिन अच्छा और खुशहाली भरा रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन खुशहाल रहने वाला है।

    1. शुभ रंग- सफेद
    2. शुभ अंक- 2

    सिंह राशि- 

    आज आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। आज आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग ज्वाइन करेंगे। इस राशि के जो लोग पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनको कंपनी की तरफ से विदेश टूर पर जाने का मौका मिलेगा। होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे छात्रों को जॉब के लिए कोई बड़ा ऑफर मिलेगा। आपकी सकारात्मक सोच आपके करियर को एक नई दिशा देगी। राजनीति से जुड़े लोगों को आज किसी पार्टी में अच्छा पद मिलेगा। आज आपका समय सोशल मीडिया पर ज्यादा बीतेगा। 

    1. शुभ रंग- मैजेंटा
    2. शुभ अंक- 9

    कन्या राशि- 

    आज आपका दिन नई उमंगो के साथ शुरू होगा। ऑफिस में आपके हार्डवर्क को देखते हुए बॉस आपकी सैलरी में इन्क्रीमेंट कर सकते हैं। जॉब की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत आज रंग लाएगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। लवमेट आज कहीं घूमने जायेंगे, एक दूसरे को उपहार भी देंगे। प्रॉपर्टी के कागजों को आज संभाल कर सुरक्षित जगह पर रखें। प्रशासनिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

    1. शुभ रंग- पिच
    2. शुभ अंक- 5

    तुला राशि- 

    आज आपका दिन अच्छा रहेगा। अगर आप प्रॉपर्टी डीलर है तो आपको आज अधिक फायदा होगा। काम के प्रति भागदौड़ बनी रहेगी, धैर्य के साथ काम को अच्छे तरीके से करें। आप फिजूल की बातों पर बहस मत करें, बेहतर होगा की आवश्यकता पड़ने पर ही बात करें, मन शांत रहेगा। महिलाएं आज अपने कामों में बिजी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे। आज आप कुछ ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिए तैयार रहेंगे। 

    1. शुभ रंग- केसरिया
    2. शुभ अंक- 7

    वृश्चिक राशि- 

    आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। ग्राफ़िक डिजाईन के स्टूडेंट्स आज कुछ नया क्रिएटिव करेंगे, साथ ही अपने जूनियर्स को भी सिखाएंगे। आज आप किसी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अपने पेरेंट्स के साथ जाएंगे। आज आप अपने अधूरे कामों को पूरा करके नए काम पर भी ध्यान देंगे। बिजनेसमैन को बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी। आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के अच्छे रिश्ते आएंगे। 

    1. शुभ रंग- पिच
    2. शुभ अंक- 2

    धनु राशि- 

    आज का दिन जीवन में एक नई दिशा लेकर आएगा। आज आप अपना ध्यान किसी रचनात्मक कार्य में लगायेंगे जिससे आपका अनुभव और अधिक बढ़ेगा। आप ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो भविष्य में आपकी मदद करेंगे। इम्पोर्टेन्ट वर्क पूरा करने में ध्यान भटक सकता है, इसलिए अपने काम को कंसन्ट्रेट होकर करें, जिससे आपको जल्द ही सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन आज समाप्त हो जाएगी, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।

    1. शुभ रंग- गुलाबी
    2. शुभ अंक- 2

    मकर राशि- 

    आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है। आज आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाह मिलेगी। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, पढ़ाई में मन लगेगा। किसी अनुभवी की सलाह से आपको धन लाभ मिलेगा। विवाहित लोग कही घूमने जाएंगे जिससे उनके रिश्तों में मधुरता आएगी। आप अधिक सफलता पाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। कुछ खास लोगों से आपकी निकटता बनी रहेगी। 

    1. शुभ रंग- ब्लैक
    2. शुभ अंक- 3

    कुंभ राशि- 

    आज आपका दिन नया बदलाव लाने वाला है। आज अपने काम पर फोकस करें, काम सफल होगा। मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को आज इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। आज आप अपने बच्चों को उपहार देंगे। बच्चों का मन प्रसन्न होगा। अगर आप प्रॉपर्टी डीलर हैं, तो आपको फायदा होगा। सेहत के मामले में आप खुद को फिट महसूस करेंगे। अगर आप एक्टिंग का कोर्स कर रहे हैं तो आपको अपनी कला दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा। 

    1. शुभ रंग- हरा
    2. शुभ अंक- 8

    मीन राशि- 

    आज आपका दिन बेहद ही सुनहरा रहेगा। समाज में आपके कामों की तारीफ होगी, आपका लोगों पर इम्प्रेसन अच्छा जमेगा। घर के डेकोरेशन का वर्क करवाने के लिए आप अपने परिवार से सलाह लेकर किसी डेकोरेशन वाले से करवाएंगे। माता-पिता का सहयोग मिलेगा उनके साथ आप किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाएंगे। आपका माइंड आज फ्रेश रहेगा, स्वास्थ्य भी फिट एंड फाइन रहेगा। दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। 

    1. शुभ रंग- गोल्डन
    2. शुभ अंक- 9
  • रेलवे का मेरी सहेली अभियान - महिलाओं के सुरक्षित सफर में सहायक
    *दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सफलतापूर्वक चलाया जा है “मेरी सहेली अभियान* *रेलवे सुरक्षा बल की “मेरी सहेली” की टीम की महिला सदस्याएं 13 मुख्य स्टेशनों पर मौजूद* *इस अभियान से महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना तथा आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है* रायपुर – 27 सितंबर’ 2023 देश की धड़कन भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग रेल से सफर करते हैं । रेलयात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाना रेल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए “मेरी सहेली अभियान” चला रही है । “मेरी सहेली” अभियान रेलवे की एक महिला-उन्मुख पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनकी यात्रा को आरामदायक और निर्बाध बनाना है। कामकाजी व घरेलू महिलाओं के साथ ही पढ़ाई के लिए लड़कियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आना-जाना लगा रहता है । लंबे सफर के दौरान कई महिलाओं को घबराहट होती है तो उनके परिजन उनसे ज्यादा चिंता में पड़े रहते हैं । जब तक सफर सकुशल पूरा नहीं हो जाता, तब तक किसी भी चिंता का समाधान नहीं होता । इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने मेरी सहेली अभियान चलाया है । इस सक्रिय पहल का मूल उद्देश्य महिला यात्रियों को ट्रेन यात्रा के दौरान सुरक्षा की गहरी भावना प्रदान करना है, जिससे वे अपनी सुरक्षा के बारे में किसी भी आशंका के बिना यात्रा कर सकें। जिसके तहत विभिन्न स्टेशनों पर मेरी सहेली टीमों का गठन किया गया है । यह टीम महिलाओं को विभिन्न अपराध से लेकर मदद लेने के लिए हेल्पलाइन के बारे में जागरूक भी करती रहती हैं । इसके अलावा किसी भी परेशानी के दौरान अगर महिलाएं 139 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करती हैं तो उन्हें तुरंत रिस्पॉंस दिया जाता है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मेरी सहेली की 13 टीम कार्यरत है, जो कि 13 अलग-अलग ट्रेनों को कवर करती है । रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम में महिला कांस्टेबल से लेकर महिला सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर शामिल है । रेलवे सुरक्षा बल सिस्टम के माध्यम से मेरी सहेली टीम को संबन्धित स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा कर रही अकेली महिला यात्रियों की जानकारी प्राप्त होती है । अकेली यात्रा कर रही महिला यात्री की जानकारी मिलने के पश्चात मेरी सहेली टीम उनसे जाकर संपर्क करती है, उनसे बातचीत कर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या की जानकारी लेती है और सफर के दौरान संबंधित कोचों और बर्थों की निगरानी करती है । सफर के दौरान महिला यात्री हेल्पलाइन 139 एवं टीटीई के माध्यम से भी मेरी सहेली टीम से संपर्क कर सकती है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मेरी सहेली की टीम बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, शहडोल, अनुपपुर, रायपुर, दुर्ग, भाटापारा, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव एवं भंडारा रोड जैसे मुख्य स्टेशनों पर कार्यरत हैं । इस वर्ष 13385 ट्रेनों में लगभग 1 लाख 5 हजार अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों को “मेरी सहेली” की टीम ने सहायता पहुंचाई । इसमें बिलासपुर रेल मण्डल में 4772 ट्रेनों में 55584 महिला यात्री, रायपुर रेल मण्डल में 5351 ट्रेनों में 37674 महिला यात्री तथा नागपुर रेल मण्डल 3262 ट्रेनों में 10918 महिला यात्री शामिल हैं । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेन के सफर को महिलाओं के लिए बेहद सुरक्षित बनाने की तरफ एक सराहनीय कदम उठाया है । इस अभियान से महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ी है । इस अभियान से महिला यात्री अपने गन्तव्य तक सुरक्षित महसूस करते हुए आत्मविश्वास के साथ यात्रा कर रही है । CG 24 News
  • *कांग्रेस ने प्रदेश और देश के संबंध में नड्डा शाह से किए सवाल*
    *कांग्रेस ने नड्डा-शाह से पूछा प्रदेश और देश के संबंध में सवाल* *सभा करने का साहस नहीं, सभाओं में लोग आ नहीं रहे तो गोपनीय बैठकें कर रहे* रायपुर/28 सितंबर 2023। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आये और भाजपा कार्यालय में बैठक करके वापस चले गये। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सभाओं में भीड़ नहीं आ रही, शाह और नड्डा सहित केंद्रीय मंत्रियों की सभाओं में लोग नहीं आ रहे इसलिये अब भाजपा के बड़े नेता बंद कमरों में मीटिंग कर रहे। सभा करने का साहस नहीं जुटा पा रहे। कांग्रेस की सभाओं में लाखों लोग इकट्ठा हो रहे है, इससे भी भाजपा डरी हुई है। भाजपा नेताओं की सभा में जनता नहीं आ रही उनकी परिवर्तन यात्रा को जनता ने नकार दिया तो भाजपा के वरिष्ठ नेता चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में आकर बैठकों की औपचारिकता निभा रहे है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा जनता के सवालों का जवाब देने का साहस नहीं जुटा पा रही। केंद्र में सरकार चलाते 9 साल हो गये जनता से जो वादे किये थे उसके बारे में छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है उसके सवालों का जवाब भाजपा कब देगी? 15 सालों तक छत्तीसगढ़ के शोषण, भ्रष्टाचार और अत्याचार का जवाब भाजपा नेतृत्व कब देगा। नड्डा और शाह जनता से मुंह छुपा कर जन सरोकारों के सवालों से भाग नहीं सकते है। नड्डा-शाह छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब दें-  नड्डा-शाह जवाब दे छत्तीसगढ़ की यात्री ट्रेनों को मोदी सरकार लगातार बंद और रद्द क्यों कर रही है?  दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादानुसार 18 करोड़ रोजगार युवाओं को कब मिलेगा? किसानों की आमदनी दुगुनी कब होगी? उपज की कीमत लागत मूल्य से डेढ़ गुना कब मिलेगा?  15-15 लाख रुपया जनता के खाते में कब आयेंगे?  100 दिन में महंगाई कम करने का वादा था लेकिन साढ़े 9 साल में भी महंगाई कम क्यों नहीं हुई?  9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया?  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम घट गये है फिर भी देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम कम क्यों नहीं हो रहे है?  छत्तीसगढ़ के उद्योगपतियों को कोल का आबंटन कब होगा?  छत्तीसगढ़ के नान घोटाले, चिटफंड घोटाले की जांच ईडी कब करेगी?  पनामा पेपर वाले अभिषाक सिंह पर भाजपा मौन क्यों है इसकी जांच कब होगी?  राजभवन में लंबित छत्तीसगढ़ संशोधन विधेयक हस्ताक्षर कब होगा?  नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय बटालियन के खर्च का छत्तीसगढ़ की जनता का 11 हजार करोड़ रू. केंद्र कब वापस करेगा?  अडानी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रू. किसके है? इस पर केंद्र सरकार चुप क्यों है?  नगरनार प्लांट क्यों बेच रहे?  नंदराज पहाड़ की लीज केंद्र रद्द क्यों नहीं कर रहा?  एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में क्यों नहीं आ रहा?  दल्लीराजहरा, जगदलपुर रेल लाइन क्यों शुरू नहीं हो रही?  भारत माला परियोजना रोड को जगदलपुर से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा?  मोदी सरकार ने 2006 के वन अधिकार अधिनियम में संशोधन क्यों किया?  झीरम की फाइल एनआईए राज्य की एसआईटी को क्यों वापस नहीं कर रही?
  • माना एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल में मारपीट करने वाली ट्रेवल्स एजेंसी की 8 महिला आरोपी गिरफ्तार

    रायपुर। Raipur City News: राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल में सवारी बैठाने के नाम पर दो ट्रेवल्स एजेंसी की महिलाओं कर्मचारियों की मारपीट के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बता दें इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है।

    Raipur City News: जानकारी के अनुसार थाना माना पुलिस की टीम द्वारा वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान एयरपोर्ट स्थित डब्ल्यूटीआई ट्रेवल्स में कार्यरत ऐश्वर्या तारक, पूजा साहू, सुष्मिता एवं सुभाष मिश्रा तथा राहुल ट्रेवल्स में कार्यरत प्रीति बर्मन, अमीषा बर्मन, मनीषा यादव एवं अंजु बर्मन के रूप में की गई।

    Raipur City News:  थाना माना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 306/23 एवं 307/23 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सभी 08 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

  • Aaj Ka Panchang: जान‍िए 28 सितंबर 2023, दिन-गुरुवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त
    28 September 2023 का दैनिक पंचांग / Aaj Ka Panchang: गुरुवार, 28 सितंबर 2023 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस तिथि पर पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और गांदा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त  रहेगा। राहुकाल दोपहर 11:47 से 12:34 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे। हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय और काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास और पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। तिथि चतुर्दशी 18:50 तक नक्षत्र पूर्वभाद्रपदा 25:40 तक प्रथम करण द्वितिय करण गारा वणिजा 08:34 तक 18:50 तक पक्ष शुक्ल वार गुरुवार योग गांदा 23:51 तक सूर्योदय 06:15 सूर्यास्त 18:06 चंद्रमा कुंभ राहुकाल 13:40 − 15:09 विक्रमी संवत् 2080 शक सम्वत 1944 मास भाद्रपद शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:47 − 12:34 पंचांग के पांच अंग तिथि हिन्दू काल गणना के अनुसार चन्द्र रेखांक को सूर्य रेखांक से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम- प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा। नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र। वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार। योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति। करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।