National News
  • कारोबारी के 35 ठिकानों पर आयकर का छापा, दस्‍तावेज खंगाल रही टीमें

    उत्तर प्रदेश। कानपुर में आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह तड़के वनस्पति तेल, फूड आइटम्स और पैकेजिंग का काम करने वाले मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। आयकर अफसरों ने कानपुर के सिविल लाइन, शक्करपट्टी समेत 20 और मध्य प्रदेश के 15 प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की। सुबह छह बजे से कार्रवाई जारी ह

     
  • AAP सांसद संजय सिंह की कोर्ट में पेशी आज

    नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज आम आदमी पार्टी इस गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज तथा पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पार्टी आगे भी भाजपा सरकार की पोल ऐसे ही खोलती रहेगी।

    पूरे मामले पर राजनीति तेज है। विपक्ष ने जहां इसे मोदी सरकार का डर और तानाशाही करार दिया, वहीं भाजपा का कहना है कि यही आम आदमी पार्टी की सच्चाई है। भाजपा ने कहा कि आप नेताओं के भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आने लगी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी घोटाले के किंगपिन हैं। अब जेल जाने की बारी उनकी है।

    दरअसल, संजय सिंह को दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिग केस में बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। ईडी के पास संजय सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे। आप नेता को खुद भी आशंका थी कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, जिसका जिक्र उन्होंने समय-समय पर अपने बयानों में किया था।

  • PM Modi: दिवाली से पहले किसानों को मोदी का तोहफा, फसलों की MSP बढ़ाने की तैयारी

    नई दिल्ली। PM Modi: लोकसभा चुनाव व दिवाली से पहले केंद्र सरकार रबी फसलों के मिनिमम सपोर्ट प्राइस में बढ़ौतरी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार गेहूं की एमएसपी में 150 से 175 रुपए प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि कर सकती है। इससे खास कर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के करोड़ों किसानों को फायदा होगा।

    PM Modi: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार सरसों और सन फ्लावर की एमएसपी में 5 से 7 प्रतिशत का इजाफा किया जा सकता है। उम्मीद है कि आने वाले एक हफ्ते में केंद्र सरकार रबी, दलहन और तिलहन फसलों की एमएसपी बढ़ाने के लिए मंजूरी दे सकती है। खास बात यह है कि एमएसपी में बढ़ौतरी करने का फैसला मार्केटिंग सीजन 2024- 25 के लिए लिया जाएगा।

    PM Modi: 23 फसलों को किया गया शामिल

    कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश पर केंद्र मिनिमम सपोर्ट प्राइस तय करती है। एमएसपी में 23 फसलों को शामिल किया गया है, 7 अनाज, 5 दलहन, 7 तिलहन और 4 नकदी फसलें शामिल हैं। रबी फसल की बुआई अक्तूबर से दिसम्बर महीने के बीच की जाती है। वहीं, फरवरी से मार्च और अप्रैल महीने के बीच इसकी कटाई होती है।

  • संजय सिंह के बाद अब इस नेता के घर ईडी ने मारा छापा...भर्ती घोटाले को लेकर हुई है कार्रवाई
    कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है. बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं. वे मध्यमग्राम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं.
     
    पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में जांच के दौरान ईडी को कुछ ऐसे सबूत मिले थे, जिनसे पता चलता है कि सिर्फ टीचर भर्ती में ही अनियमितताएं नहीं हुईं, बल्कि नगर पालिकाओं द्वारा की गई नियुक्तियों में भी थीं.
     
    जांच एजेंसी के मुताबिक, Sil की कंपनी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड को भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट की छपाई और मूल्यांकन और मेरिट सूची तैयार करने का टेंडर दिया गया था. ईडी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि सिल ने ओएमआर शीट में हेरफेर किया और पैसे के बदले अवैध नियुक्तियों में मदद की.
     
    पालिका भर्ती घोटाले के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. इस आदेश के खिलाफ ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और सीबीआई जांच रद्द करने की अपील की थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार की इस अपील को खारिज कर दिया था.
     
    ईडी ने पिछले दिनों नगर निगम भर्ती घोटाले के कथित संबंध में पश्चिम बंगाल में 12 
  • होटल अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस की रेड में कस्टमर सहित लड़कियां पकड़ाई, कंडोम बरामद

    कानपुर। होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कस्टमर सहित लड़कियों को गिरफ्तार किया है। होटल के कमरे से कई कंडोम बरामद बरामद हुए हैं। मामला होटल गैलेक्सी का है। इसके साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामाग्री बरामद की है।

    दरअसल पुलिस होटल गैलेक्सी में लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चलने की सूचना मिली थी। बुधवार को कानपुर में एडीसीपी ईस्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की, तो रूम से चार युवतियां और चार लोग अरेस्ट किए गए हैं। पुलिस की छानबीन में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल कंडोम बरामद हुए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में बीयर और शराब की बोतले भी मिली हैं।

     जानकारी के अनुसार फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित रॉयल गैलेक्सी होटल को उसके मालिक अश्वनी गुप्ता उर्फ आशू ने यह होटल समरजीत को किराये पर दे दिया। समरजीत होटल में सेक्स रैकेट चला रहा था। इस काम में उसके साथ एक पुरूष और महिला दलाली का काम करते थे। दोनों ही दलाल कस्टमर और सेक्स वर्कर की व्यवस्था करते थे।

    Sex racket: करते थे सेक्स रैकेट का संचालन

    सेक्स रैकेट को आॅपरेट करने में गयाशंकर तिवारी और महिला पूजा यादव दोनों मिलकर दलाली का काम करते थे। इस काम में कस्टमर से 600 रुपए लिए जाते थे, जिसमें से सौ—सौ रुपए गयाशंकर और पूजा यादव को मिलते थे। हमें जो तीन लड़कियां मिली हैं, उन्हें दलाल ने बुलाया था। जो लड़कियां होटल की तरफ से भेजी जाती थीं। पुलिस को शक ना हो इसलिए लड़कियां अलग—अलग टाइम पर अलग समय पर आती थीं।

  • Aaj ka Panchang 05 October 2023: आज हो रहा है इस दुर्लभ योग का निर्माण, दैनिक पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त

     Aaj ka Panchang 05 October 2023: आज यानी 05 अक्टूबर 2023, गुरुवार का दिन है। पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस तिथि पर दुर्लभ भद्रावास योग और रवि योग का संयोग रहेगा। आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और जानते हैं शुभ मुहूर्त का समय व राहुकाल और दिशाशूल के विषय में। 

    आज का पंचांग ( Panchang 05 October 2023)

    आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि समाप्त - 06 अक्टूबर सुबह 04 बजकर 04 मिनट पर

    नक्षत्र - मृगशिरा

    शुभ समय

    ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 38 मिनट से 05 बजकर 27 मिनट तक

    विजय मुहूर्त - दोपहर  02 बजकर 07 मिनट से 02 बजकर 54 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 03 मिनट से 06 बजकर 27 मिनट तक

    अभिजित मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक

    निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक

    अमृत काल - सुबह 10 बजकर 26 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक

    रवि योग - सुबह 05 बजकर 43 मिनट से 05 बजकर 10 मिनट तक

    वरीयान योग - 6 अक्टूबर, सुबह 05 बजकर 23 मिनट तक

    अशुभ समय

    राहुकाल - दोपहर 01 बजकर 38 मिनट से 03 बजकर 06 मिनट तक

    गुलिक काल - सुबह 09 बजकर 13 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक

    दिशा शूल - दक्षिण

    राशि के लिए उत्तम ताराबल - भरणी, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती  

    राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 16 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 06 बजकर 03 मिनट पर

    चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय

    चन्द्रोदय - रात्रि 10 बजकर 26 मिनट से

    चन्द्रास्त - सुबह 12 बजकर 20 मिनट तक

    चन्द्र राशि - वृषभ  

  • Horoscope 5 October 2023 : इन राशि वालों को आज सफलता आसानी से मिलेगी, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- आज के परिणाम हर जगह हो सकते हैं और आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी। नकदी का आगमन सामान्य से महत्वपूर्ण रूप से नहीं बदलेगा। यह संभव है कि आप सफलता के लिए जितना आवश्यक हो उतना भावनात्मक रूप से निवेश नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी आप चाहते हैं कि आपकी प्रतिबद्धता पुरस्कार उच्च हो। बार-बार पीछे हटने और अच्छे सौदों से चूकने के पैटर्न से निराशा पैदा हो सकती है।

    वृष राशि- आप अपने आप को सामान्य से ज्यादा अपने विचारों पर विचार करते हुए पा सकते हैं। आप अपनी पेशेवर पहचान पर पुनर्विचार करने के लिए इस चुनौतीपूर्ण समय का उपयोग कर सकते हैं, जो लंबे समय में भारी लाभांश दे सकता है। आप अपने कपड़े बदलकर, अपने ऑनलाइन पोर्टफोलियो को फ्रेश करके, अपनी प्रोफाइल को अपेडट करके और आपके द्वारा प्राप्त किसी भी सुझाव को लागू करके अपनी पेशेवर छवि को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं।

    मिथुन राशि- नौकरी में भी हर कोई उस अद्भुत व्यक्ति को देखने का हकदार है जो आप वास्तव में हैं। आपको अपने अद्वितीय व्यक्तित्व का जश्न मनाने का एक तरीका खोजने की जरूरत है, भले ही यह एक रहस्य हो। अपनी मौलिकता को सामने लाना सफलता का सबसे तेज रास्ता है। आपके पास शायद एक विचार है जो आपके कामकाजी जीवन में उपयोगी हो सकता है। आपको इन आदर्शों में विश्वास होना चाहिए, लेकिन विशेष कौशल में भी जो आपको बनाता है।

    कर्क राशि- पेशेवर मोर्चे पर आपको अपनी क्षमताओं की सीमा के बारे में पता होना चाहिए। अपने आप को निराश न होने दें, भले ही आपके शानदार विचार और बुलंद आकांक्षाएं आपकी योजना के अनुसार न हों। ये क्षणिक बाधाएं हैं जो समय के साथ गायब हो जाएंगी। अगर आप मेहनती और निरंतर हैं तो आप अपने चुने हुए कार्यक्षेत्र में बहुत आगे बढ़ेंगे।

    सिंह राशि- आपने हाल ही में खुद को काम पर एक सीनियर की भूमिका में पाया है। आपके सीनियर इस बात से तहे दिल से सहमत हैं कि आप इस पद के लायक हैं, और उन्होंने आपको यह मौका दिया है। उन्होंने आखिरकार आपकी बेहतर नेतृत्व क्षमताओं पर ध्यान दिया है। अब ज्यादा जिम्मेदारी लेने और अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने का समय है। इसे अपनी परीक्षा मानें।

    कन्या राशि- आज ऑफिस में अपने आप को कूल रखना मुश्किल होगा, क्योंकि आप खुद को आसानी से अपना आपा खोते हुए पा सकते हैं। अगर आपके पास करने के लिए बहुत ज्यादा काम है, तो आप पूरे दिन किनारे पर महसूस कर सकते हैं। सहकर्मियों के साथ कुछ छोटी-मोटी असहमति संभव है, लेकिन आपको व्यक्तिगत बनने से बचना चाहिए और अपने आप को शांत रखना चाहिए। अगर आप केवल इन छोटी-छोटी समस्याओं को बीतने के लिए समय दे सकते हैं, तो वे खुद हल हो जाएंगी।

    तुला राशि- आपके सक्रिय स्वभाव की बदौलत आज सफलता आपको आसानी से मिल जाएगी और आपके अभिनव विचार आपको प्रशंसा और पहचान दिलाएंगे। आपका काम वाकई काबिले तारीफ है। आपके पास रचनात्मक कार्रवाई करने की प्रेरणा होगी और यह समय दूसरों के साथ गहरे संबंध बनाने और अपने करिश्मे, ईमानदारी और प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए एकदम सही है।

    वृश्चिक राशि- आज का दिन वेतन वृद्धि के बारे में अपने मैनेजर से संपर्क करने का है अगर आप वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। अपने अनुरोध के लिए सही कारण बताएं और आपका मैनेजर संभवतः इसे प्रदान करेगा। अगर आप अपने नियोक्ता से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए संपर्क करते हैं, जबकि वह उदार मूड में है, तो आपको इसे प्राप्त करने की अपेक्षा करनी चाहिए। आखिरकार यह इसके लायक होगा।

    धनु राशि- आज आपकी बुद्धि तेज और फुर्तीली है और यह संभव है कि आप अपने भीतर कुछ ऐसी क्षमताएं पाएंगे, जिनसे आप पहले अनजान थे। पूरे दिन व्यस्त रहने की अपेक्षा करें क्योंकि यह संभावना है कि आप दिन के दौरान किसी प्वाइंट पर इन प्रतिभाओं का उपयोग कर रहे होंगे। हालांकि आप यह जानकर आराम कर सकते हैं कि आपके पास न तो ऊर्जा की कमी होगी और न ही चलते रहने के जुनून की।

    मकर राशि- आपके सीनियर या दूर के स्थानों पर काम करने वाले सहकर्मियों के आपके कामकाजी जीवन और आपकी आय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना पहले से कहीं ज्यादा है। आप कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं। आप पेशेवर लाइफ में उत्साह महसूस कर रहे हैं। इस अनुकूल चरण का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और नए अवसरों का पता लगाएं।

    कुंभ राशि- आपकी हाल की पेशेवर उपलब्धियां और अच्छे भाग्य से आप सशक्त, सकारात्मक और भविष्य के बारे में उत्साहित महसूस कर सकते हैं। हमारे सभी कल्पनाशील प्रयास फल-फूल रहे हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत संतुष्टि का दिन होना चाहिए, जो आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है और भविष्य की सफलता के संकेतों को प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों से जुड़ने के अवसरों से भरा होना चाहिए। शाम को छुट्टी लें और दिन का आनंद लें।

    मीन राशि- आज का समय अन्य लोगों के साथ घुलने-मिलने का है। आज आपकी भावनाएं चंचल हो सकती हैं और आप जो जानते हैं उसे दूसरों के साथ शेयर करने के लिए मजबूर महसूस कर सकते हैं। अगर आपको अपने विचार निकालने में परेशानी हो रही है, तो उन्हें नोट कर लें और बाद में शेयर करें। आज का दिन संतुलन बनाने और अपने साथ घूमने वाले सहकर्मियों के साथ शांति स्थापित करने की दिशा में काम करने का है।

  • चर्चित IAS अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा : इस वजह से राज्य सरकार ने कर दिया था निलंबित…

    नई दिल्ली। अलग-अलग वजह से चर्चा में आये युवा IAS अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अभिषेक सिंह ने गुजरात विधानसभा में ऑब्जर्वर की ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया था, जिससे वे काफी चर्चा में आए थे। अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी IAS अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की डीएम हैं। अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे।

     IAS दुर्गा शक्ति नागपाल और अभिषेक सिंह

    हटा दिया गया था आब्जर्वर की ड्यूटी से

    मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आईएएस अभिषेक की बतौर ऑब्जर्वर ड्यूटी लगी थी। इस दौरान एक सरकारी गाड़ी के आगे खड़े होकर फोटो खिंचवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। विधानसभा चुनाव के बीच IAS अधिकारी के आचरण को ठीक नहीं माना गया था और उन्हें ऑब्जर्वर की ड्यूटी से हटा दिया गया था।

    जॉइनिंग नहीं दी और हुए निलंबित

    इस कार्यवाही के बाद अभिषेक सिंह ने नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट नहीं किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने अधिकारी को निलंबित करके राजस्व परिषद से अटैच कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

    दिल्ली सरकार में दी गई थी प्रतिनियुक्ति

    दरअसल, अभिषेक सिंह को साल 2015 में 3 साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी। 2018 में प्रतिनियुक्ति की अवधि 2 वर्ष के लिए बढ़ाई गई और वह मेडिकल लीव पर चले गए, इसलिए उन्हें दिल्ली सरकार ने 19 मार्च 2020 को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया। इसके बाद भी लंबे समय तक उन्होंने यूपी में जॉइनिंग नहीं की थी।

    10 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति विभाग ने आईएएस अभिषेक सिंह का पक्ष मांगा, जिसका भी कोई जवाब नहीं मिला। इसी बीच, 30 जून 2022 को अधिकारी ने यूपी में जॉइनिंग की हामी दी। आईएएस अफसर अभिषेक सिंह ने दिल्ली से रिलीज होने के बाद भी यूपी के नियुक्ति विभाग में रिपोर्टिंग नहीं की। यूपी सरकार ने इस कृत्य को अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 का उल्लंघन मानते हुए आईएएस अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबन कर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया था।

    2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह जौनपुर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति राजपाल बांदा जनपद की डीएम हैं।

    : IAS पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ अभिषेक सिंह

    एल्बम में काम किया, लड़ सकते हैं चुनाव

    हाल ही में अभिषेक सिंह ने अपने गृह नगर जौनपुर में गणेश महोत्सव का आयोजन कराया था। जिसमें मुंबई के तमाम फिल्मी कलाकार शामिल हुए थे। उनके इस आयोजन को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि अभिषेक सिंह राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

    अभिषेक सिंह कई वीडियो एल्बम्स में एक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। एक्टिंग के शौकीन अभिषेक सिंह ‘दिल तोड़ के’ सॉन्ग से रातों-रात सुर्खियों में आ गए थे। गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला के लिखे और फेमस सिंगर बी प्राक के गाए गाने को टी सीरीज ने जुलाई 2020 में रिलीज किया था। इसके बाद IAS अभिषेक को सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज में रिलीज हुए गाने ‘तुझे भूलना तो चाहा…’ में देखा गया। साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के सीजन-2 में भी काम किया था।

     तुझे भूलना तो चाहा’ गाने में अभिषेक सिंह

    अभिषेक एक शॉर्ट फिल्म ‘चार पंद्रह’ में भी नजर आए। जबकि इसी साल मार्च में ऑफिसर से एक्टर बने अभिषेक गीतकार जानी के लिखे और हार्डी संधू के गाए गाने ‘याद आती है’ में अपनी अदाकारी दिखाते दिखे।

  • OMG : मां ने पकाकर खाया 5 साल के बेटे का सिर...कोर्ट ने घोषित किया पागल...जानें कहां का है मामला

    नई दिल्लीः  मिस्र में एक मां ने अपने 5 साल के मासूम बेटे की हत्या करने के बाद उसका सिर खा लिया. इसके बाद वहां के कोर्ट ने 30 सितंबर को महिला को पागल घोषित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम हना मोहम्द हसन बताया जा रहा है. यह घटना मिस्र के फाकुस इलाके की है.

    चाकू से किया महिला ने वार

    कोर्ट ने कहा कि आरोपी महिला ने अपने बच्चे को पागलपन के हालात में मार डाला. अब उस महिला को मेंटल हॉस्पिटल में रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने एक छुरी की मदद से अपने बेटे युसुफ को मौत के घाट उतार दिया. उसने अपने बेटे के ऊपर इस छुरी से कई बार किए. जिससे उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी महिला ने सबूत छिपाने की भी कोशिश की.

    सबूत मिटाने की कोशिश की


    रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी महिला ने अपने बेटे को चाकू से मारकर उसका सिर बाल्टी में डाल दिया . महिला ने खाना बनाने से पहले स्टोव पर उबलते हुए पानी में अपने बेटे के सिर और उसके मांस के टुकड़े डाल दिए. बाद में उसने इन टुकड़ों को खा लिया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अपनी पूछताछ में कहा कि महिला ने अपने बच्चे के सिर को खाने  की बात स्वीकार की है. उसने कहा कि यह उसने इसलिए किया क्योंकि वह अपने बच्चे के साथ हमेशा रहना चाहती थी.

    पूछताछ में कहा कि मानसिक बीमारी से ग्रस्त

    आरोपी महिला हसन ने पुलिस की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताया कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है. उसने कहा कि उसका इरादा अपने बच्चे को तकलीफ देने का नहीं था. रिपोर्ट के अनुसार, पति के तलाक देने के बाद महिला और उसका बच्चा अकेले ही रह रहे थे.

  • एक्टर रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, जानिए क्या है पूरा मामला

     बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्टर को ‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में ED ने सामान भेजा है.

    इस मामले में फंसे एक्टर

    एक्टर रणवीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी समारोह में शामिल हुए थे. बता दें कि सौरभ के ऊपर हवाला के जरिए सितारों को पैसे देने का आरोप है. रणबीर को ये समन पूछताछ के लिए भेजा गया है. इस मामले में पहले ही बॉलीवुड के 14 सितारों का नाम सामने आ चुका है.

  • Breaking : उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब इतने में मिलेगा गैस सिलेंडर, मोदी कैबिनेट ने बढ़ाई सब्सिडी

    Modi Cabinet Breaking : पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई, बैठक में उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपये कटौती की घोषणा थी.

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा, ”पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. हमने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती करके की थी. ये कीमत घटकर 1100 से कम होकर 900 रुपये हो गई. उज्जवला योजना के लाभार्थी के 700 रुपये में गैस मिलने लगा था. उज्जवला योजना के लाभार्थी की बहनों की अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 600 रुपये में मिलेंगे.”

     दिल्ली में उज्ज्वला लाभार्थियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद अब 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा.

    कैबिनेट ने वन देवता के नाम पर तेलंगाना में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी है. ये सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी 889 करोड़ की लागत से खुलेगी. कैबिनेट ने सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी. पीएम मोदी ने इसका ऐलान भी तेलंगाना में किया था.

    भारत ने 8400 करोड़ के हल्दी के निर्यात का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गई है.

  • लग्जरी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर, सामने आया पहला लुक, जानिए क्या है खासियत

    भारतीय रेलवे अब यात्रियों के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। ये ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ती हुई नजर आएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। इस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया है। वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन से यात्री लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं।

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट कर वंदे भारत स्पीपर ट्रेन की कुछ फोटो साझा की है। मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, कॉन्सेप्ट ट्रेन – वंदे भारत (स्लीपर संस्करण)
    जल्द ही आ रही है… 2024 की शुरुआत में…

    कब शुरू होगी ये स्लीपर ट्रेन?

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का डिजाइन लगभग तैयार हो चुका है। इस साल के आखिर तक स्लीपर कोच बन कर तैयार हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 में जनवरी-फरवरी में इस ट्रेन का ट्रायल शुरू हो जाएगा और मार्च 2024 में इसका संचालन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक इस ट्रेन का रूट साफ नहीं हो पाया है और इसके रंग को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा की जा रही है।