National News
  • Aaj Ka Rashifal 07 October 2023 : सिंह, तुला, धनु राशि वाले आर्थिक मामलों में सावधान रहें, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

    Horoscope Today 07 October 2023: ज्योतिष के अनुसार 07 अक्टूबर 2023, शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज कन्या राशि वालों को कोई खरी खोटी सुनने को मिल सकती है और आय और व्यय में तालमेल बनाकर आगे बढ़ेंगे राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

    मेष राशि (Aries)
    आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है.आपके परिवार के सदस्य आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आप  उनके साथ मिल बैठकर कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आपकी किसी कार्य के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है. आपके कुछ नये निवेश से  आपको लाभ मिलेगा, जो लोग कहीं घूमने फिरने जाने के प्लानिंग कर रहे हैं, तो वह अपने माता-पिता से पूछ कर जाएं. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमानी दिन व्यतीत करेंगे.

    वृषभ राशि (Taurus)
    आज का दिन आपके लिए  सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से  माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्य भी लोगों की आव भगत करते नजर आएंगे. आपको आपकी कार्य कुशलता की वजह से मान सम्मान मिलेगा. बच्चों के व्यवहार पर आप पूरा ध्यान दें, नहीं तो वह किसी गलत काम की और अग्रसर हो सकते हैं. आप  कोई जरूरी जिम्मेदारी में ढील ना डालें. यदि आपने किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो वह भी  आपको आसानी से मिल जाएगा.

    मिथुन राशि (Gemini)
    आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आपका कारोबार में आज काम अच्छा चलेगा और आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. कलात्मक भाव से ओत प्रोत रहेंगे. आप  अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. यदि किसी समस्या के कारण परेशान थे, तो आपकी वह चिंता भी  दूर होगी. संतान के विवाह को लेकर  आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं.नव विवाहित जातकों के जीवन में  किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.

    कर्क राशि (Cancer)
    आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को  अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा और आप किसी जमीन, मकान अथवा वाहन आदि को खरीदने का यदि प्रयास कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को  कोई अच्छा अवसर आ सकता है. आप अपने बिखरे कारोबार को संभालने में आप दिन का काफी समय लगाएंगे, लेकिन किसी अजनबी पर भरोसा करके आप कोई जानकारी लीक ना होने दे, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकता है. लेनदेन से संबंधित मामलों में  आपको अपनी आंख व कान खुले रखकर काम करना होगा.

    सिंह राशि (Leo)
    आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव लेकर आने वाला है.  आपको नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने का मौका मिलेगा और यदि आपने कुछ योजनाएं बनाई थी, तो  आपको उनसे अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा. सामाजिक कार्यक्रमो में  आप भाग ले सकते हैं, जिससे आपकी छवि और निखरेगी. किसी दूर रहे परिजन से फोन के जरिए  आपको कुछ सूचना सुनने को मिल सकती है. आपके पिताजी से आज अपने मन की बात को साझा करने का मौका मिलेगा, जिसे वह पूरी भी अवश्य करेंगे.

    कन्या राशि (Virgo)
    आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. परिवार के सदस्यों के प्रति प्रेम व स्नेह बना रहेगा, लेकिन परिवार में यदि सदस्यों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो उसमें आप दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले, तो अच्छा रहेगा, नहीं तो आपको कोई खरी खोटी सुनने को मिल सकती है और अपनी आय और व्यय में तालमेल बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप कार्यक्षेत्र में एक्टिव रहेंगे, जिससे आप  अपने जूनियर्स की कुछ गलतियों को भी बाहर निकाल सकते हैं, लेकिन अधिकारियों से यदि आप किसी बात को करने वाले थे, तो उसके लिए आप कुछ समय रुक जाएं.

    तुला राशि (Libra)
    आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है.  आप आर्थिक मामलों में सावधान रहे, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है. जीवन साथी के साथ  आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं और यदि आपको कोई सेहत संबंधित समस्या चल रही है, तो उसमें ढील ना दे. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा. जीवनसाथी यदि आपको किसी काम को करने के लिए कहे, तो पहले उनकी बात सोचो और समझे, तभी आगे बढ़े. विद्यार्थियों को  किसी और विषय के प्रति रुचि जागृत हो सकती है.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)
    आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति  आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है, जिससे आप बहुत ही तोल मोल कर बोले, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है और संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आप अपने धन को किसी बचत की योजना में लगाये, जिसका भविष्य में आपको लाभ मिल सके, लेकिन मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आप  किसी नए वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं.

    धनु राशि ( Sagittarius)
    आज का दिन आपके लिए व्यापार मे वृद्धि लेकर आएगा. आपकी भगवान के प्रति आस्था बढेगी, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे और आप अपने रुके हुए कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे, लेकिन आपको  किसी काम से बेवजह  समस्या हो सकती है. कार्य क्षेत्र में आपको किसी की बात में बेवजह टांगें नही अडानी है व अपने कामों से मतलब रखना होगा. आप अच्छे कामों से अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे, जिससे आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. यदि संतान की पढ़ाई से संबंधित कोई समस्या है, तो उसे लेकर  आप उनके गुरुजनो से बातचीत कर सकते हैं.

    मकर राशि (Capricorn)
    आज का दिन आपके लिए कुछ उलझने लेकर आने वाला है. यदि आपको किसी बात को लेकर परेशानी चल रही थी, तो तुमसे  आपको छुटकारा मिलेगा और कार्य क्षेत्र में आपके विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन में आपसी प्रेम बना रहेगा. आपको राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को  सावधान रहने की आवश्यकता है. जीवनसाथी को  आप कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे और उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं. 

    कुंभ राशि (Aquarius)
    आज का दिन आपके लिए सुख साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है और आप  आप संतान की फरमाइश पर कुछ आवश्यक वस्तुओं के खरीददारी कर सकते हैं और माता-पिता को  आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जाने जा सकते हैं. आपके मन में प्रेम व स्नेह की भावना बनी रहेगी. यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, लेकिन आपका किसी नए मकान, दुकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा. परिवार के सदस्यों के साथ  आप कुछ मनोरंजन करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं.

    मीन राशि (Pisces)
    आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है.  आप किसी वाद विवाद में पडने से बचे और आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पर सकते हैं और परिवार का कोई सदस्य यदि लंबे समय से बीमार चल रहा था, तो  उसमे सेहत में भी सुधार होगा, जिससे आपको खुशी होगी. यदि आपने पहले किसी से धन  उधार लिया था, तो आप उसे लौटाने की धीरे-धीरे कोशिश करें, नहीं तो आपके ऊपर एक बोझ आ सकता है. जीवनसाथी की सलाह आपके कारोबार के लिए  कारगर सिद्ध होगी, लेकिन आपका अपने भाई से किसी बात को लेकर कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है.

  • NAVRATRI 2023: 9 दिनों में इन नौ रंग के कपड़े पहनकर करें मां की पूजा, बरसेगी कृपा

    नवरात्रि उत्सव हमारे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. कई शहरों में तो आप डांडिया, गरबा से लेकर दूर्गा पंडाल तक का लुत्फ उठा सकते हैं

    नवरात्रि में मां के प्रिय कपड़े पहन ही रहें हैं तो पारंपरिक परिधान पहनें। महिलाएं साड़ी, सूट और लहंगा पहन सकती हैं तो वहीं पुरुष कुर्ता कैरी करें। नवरात्रि के पहले दिन मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। उन्हें पीला रंग पसंद हैं और इस दिन पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है। इस दिन लोग कलश स्थापना या मां का अपने घर में स्वागत करते हैं। ऐसे में पीले रंग के परिधान का चयन करें।महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं। पहले दिन साड़ी लुक ट्रेडिशनल और पूजा के लिए एकदम परफेक्ट होगा।

     

    नवरात्रि का दूसरा दिन- हरा रंग 

    नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। इस दिन हरे रंग के एथेनिक वियर को कैरी करें। महिलाएं ग्रीन साड़ी, लहरिया प्रिंट की हरी साड़ी या सूट पहन सकती हैं। दो रंगों के कॉम्बिनेशन वाला पारंपरिक परिधान भी जंचेगा और माता का पसंद आएगा। लड़के ग्रीन शर्ट, कुर्ता या फिर ग्रीन रंग का दुपट्टा अपने किसी भी कुर्ते के साथ आप टीमअप कर सकते हैं। नवरात्रि के दूसरे दिन हरा रंग शुभ माना जाता है।

    नवरात्रि का तीसरा दिन – ग्रे रंग 

    नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती हैं। कहा जाता हैं कि इस दिन ग्रे रंग के कपड़े पहनकर मां की उपासना करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ग्रे रंग का एथेनिक वियर इस दिन आपको फेस्टिव लुक देगा। आप ग्रे रंग के साथ मिक्स एंड मैच भी करेंगे तो सुंदर लगेगा।

    चौथा दिन
    नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है. अगर आप नारंगी रंग के वस्त्र पहनकर पूजा में बैठते हैं तो मां कूष्मांडा का आर्शीवाद आपको मिलता है.  साथ ही धन-धान्य से संपन्न जीवन मिलता है.

    पांचवा दिन
    नवरात्रि के पांचवे दिन माता के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है. उन्हें सफेद रंग बेहद पसंद है. सफेद रंग के कपड़े पहचनकर पूजा करने वाले भक्त की मां हर मनोकामना पूर्ण करती हैं.

    छठा दिन
    छठे दिन मां कात्यायनी का दिन होता है. इस दिन अगर लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा की जाए तो माता रानी प्रसन्न होती  हैं. उन्हें लाल रंग काफी प्रिय होता है. यही कारण है कि उन्हें लाल रंग के वस्त्र चढ़ाए जाते हैं. माता के श्रृंगार का सामान भी लाल कलर का ही होता है.

    सातवां दिन
    इस दिन देवी में के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा रात्रि में की जाती है. मां को नीला रंग काफी प्रिय है. इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा-आराधना करने वालों से मां प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद लुटाती हैं.

    आठवां दिन
    आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन को खास बनाने के लिए आप पिंक कलर के कपड़े पहन सकते हैं. यह रंग मां को प्रिय है और वे प्रसन्न होकर समृद्ध जीवन का आशीर्वाद देती हैं.

    नौवां दिन
    नवरात्रि के नौवें और आखिरी दिन सिद्धिदात्री देवी का दिन होता है. उन्हें बैंगनी या जामुनी रंग बेहद प्रिय है. इस दिन आपको पूजा में इन रंगों  के कपड़े पहनना चाहिए.

  • श्रीमती प्रियंका गांधी राजधानी रायपुर पहुंची

    श्रीमती प्रियंका गांधी राजधानी रायपुर पहुंची

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया

    श्रीमती प्रियंका गांधी आज कांकेर के गोविंदपुर में आयोजित नगरीय निकाय एवम पंचायती राज महासम्मेलन में शामिल होंगी

  • रणबीर कपूर के बाद अब इन सितारों पर ईडी का शिकंजा, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को किया तलब

    ED Summon : बीते दिन अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजने के बाद ईडी के तीन और सितारों को तलब किया है। यह सितारे और कोई नहीं बल्कि कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी और टीवी एक्ट्रेस हिना खान हैं।  ‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप के मामले में रणबीर कपूर के बाद तीनों सितारों को समन भेजा गया है। ऐसे में कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान, तीनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

    ‘महादेव बेटिंग ऐप’ केस में भेजा गया समन
    अधिकारियों ने बताया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग एप्लिकेशन मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेता हिना खान और हुमा कुरेशी को तलब किया है। कुल 100 ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स ईडी के रडार पर हैं। खबर की पुष्टि एनआई द्वारा एक ट्वीट के जरिए की गई है। न्यूज एजेंसी एनआई ने एक्स पर ट्वीट करते हुए ईडी के सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘ईडी ने महादेव बेटिंद ऐप मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री हुमा कुरेशी को तलब किया है।’
     
    ईडी के दायरे में इतने लोग
    ईडी के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सेलेब्स पर वर्चुअल स्पेस में अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों से पैसे लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों सहित लगभग 100 लोग ईडी की जांच के दायरे में हैं और उन्हें भी जल्द ही तलब किया जाएगा। बता दें, बीते दिन रणबीर कपूर को भी ईडी द्वारा समन भेजा गया था।
     
    रणबीर कपूर के बाद भेजा गया तीनों को समन
    कपिल शर्मा, हिना खान और हुमा कुरैशी को समन महादेव बेटिंग ऐप मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में रणबीर कपूर को ईडी द्वारा तलब किए जाने के बाद भेजा गया है। रणबीर कपूर को 6 अक्तूबर को एजेंसी के रायपुर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने दो सप्ताह का एक्सटेंशन मांगा है। भिलाई, छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर हैं और कथित तौर पर इसे दुबई से संचालित करते हैं।
  • Aaj ka Panchang 06 October 2023: आज है कालाष्टमी और जितिया व्रत, पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा समय

     Aaj ka Panchang 06 October 2023: दैनिक पंचांग के इस भाग में आज हम बात करेंगे आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी अर्थात 06 अक्टूबर 2023, शुक्रवार के विषय में। आज कालाष्टमी, जितिया व्रत और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है। आज काल भैरव देव की पूजा की जाती है। साथ ही आज, चार अत्यंत शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है, जिसमें पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। आइए दैनिक पंचांग से जानते हैं, पूजा के लिए शुभ समय, राहुकाल का समय।

    आज का पंचांग ( Panchang 06 October 2023)

    आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि- 06 अक्टूबर

    नक्षत्र आर्द्रा- संध्याकाल 09 बजकर 32 मिनट तक

    बालव करण- संध्याकाल 07 बजकर 17 मिनट तक

    शिव योग का निर्माण हो रहा है। आज शिव योग दिनभर है।

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 16 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 06 बजकर 02 मिनट पर

    चन्द्रोदय- रात 11 बजकर 22 मिनट पर

    चन्द्रास्त- दोपहर 01 बजकर 13 मिनट पर

    पंचांग

    ब्रह्म मुहूर्त - 04 बजकर 39 मिनट से 05 बजकर 27 मिनट तक

    अमृत काल - सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक

    अभिजीत मुहूर्त - 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक

    विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 07 मिनट से 02 बजकर 54 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 02 मिनट से 06 बजकर 26 मिनट तक

    निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक

    अशुभ समय

    राहुकाल - सुबह 10 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 09 मिनट तक

    गुलिक काल - सुबह 07 बजकर 45 मिनट से 09 बजकर 13 मिनट तक

    दिशा शूल - पश्चिम

    ताराबल

    अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद

    चन्द्रबल

    मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर

  • Horoscope 6 October : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

    पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…

    मेष राशि- अपने व्यवसाय की मांगों और अपने निजी जीवन की खुशियों के बीच संतुलन बनाए रखें। यह आपको एक अच्छी तरह से ट्यून और संतुलित कार्यक्रम तैयार करने के लिए मदद करती है।

    वृष राशि- आज ऊर्जा की कमी महसूस करना सामान्य हो सकता है। इसलिए जरूरत पड़ने पर ब्रेक लेना ठीक है। अपने दिन की योजना बनाना आपको ट्रैक पर रहने और प्रेरित रहने में मदद कर सकता है। 

    मिथुन राशि- लंबित कार्यों में आज संतुलन और आशावाद की भावना बनाए रखें। अपनी पिछली सफलताओं और एक दृढ़ भावना के साथ आप बचे हुए कामों को उत्साह के साथ पूरा करने में सक्षम होंगे। 

    कर्क राशि- स्पष्ट उद्देश्यों की योजना बनाकर और उन्हें प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदमों की रूपरेखा बनाकर आप आज अधिक आसानी से चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

    सिंह राशि- आपकी क्षमताओं और ट्रैक रिकॉर्ड के कारण आज आपको नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इन अवसरों को आत्मविश्वास के साथ अपनाएं और अपने करियर में आगे बढ़ने के अवसर का लाभ उठाएं।

    कन्या राशि- आज वैकल्पिक करियर विकल्पों की खोज करें जो आपकी पसंद से मेल खाती हों। संभावित चुनौतियों और अवसरों का आकलन करें। जोखिमों से मत घबराएं।

    तुला राशि- आज का दिन किसी बैठक या किसी आधिकारिक सभा की व्यवस्था करने के लिए एक उपयुक्त समय हो सकता है। आपके नेतृत्व में बैठक का सफल होना निश्चित है। इसलिए आज ही अवसर का लाभ उठाएं।

    वृश्चिक राशि- काम में आलस और उत्साहहीन महसूस कर सकते हैं। यह कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है। आज किसी सहकर्मी की मदद लें ताकि किसी भी समस्या को हल किया जा सके।

    धनु राशि- आज के दिन आपका पेशेवर प्रयास सफल होगा। आपके असाधारण प्रदर्शन के लिए आपको प्रशंसा और मान्यता प्राप्त होगी।

    मकर राशि- आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा काम करेगा। काम पर आपका असाधारण प्रदर्शन आपके सहकर्मियों के बीच ईर्ष्या का कारण बन सकता है।

    कुंभ राशि- आज आप समय पर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। आने वाली किसी भी चुनौती का तेजी से समाधान करने में सक्षम होंगे और अपने कार्यों को सक्रिय रूप से करेंगे।

    मीन राशि- कार्यक्षेत्र में लोगों के साथ संबंध स्थापित करने के लिए अपने आकर्षक व्यक्तित्व का उपयोग करें। सार्थक बातचीत में शामिल हों। एक्टिव होकर दूसरों की बात सुनें और उनके दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करें। ये कनेक्शन भविष्य के विकास में सहायक होंगे।

  • एक हत्या के बदले 5 मर्डर का मामला, SDM और तहसीलदार के खिलाफ बड़ा एक्शन, जाने पूरा मामला…

    लखनऊ: यूपी के देवरिया में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में लापरवाह राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इसमें उपजिलाधिकारी, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. हत्याकांड की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

    बता दें कि शासन की रिपोर्ट में फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड में कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें की थी. ये शिकायतें पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को भेजी गई थीं. मगर दोनों विभागों के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

    मामले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्व और पुलिस विभाग के जिन कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उसमें उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत भी शामिल हैं. दोनों को निलंबित करने का निर्देश दिया है.

    साथ ही उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला, संजीव कुमार उपाध्याय और रिटायर्ड तहसीलदार वंशराज राम और रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक रामानंद पाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. इसके साथ ही अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का सीएम ने निर्देश दिया है.

    वहीं, तहसीलदार रामाश्रय, संप्रति तहसीलदार बलरामपुर और केशव कुमार तहसीलदार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की बात कही गई है. राजस्व निरीक्षक विशाल नाथ यादव, लेखपाल राजनंदनी यादव, लेखपाल अखिलेश को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की सीएम ने निर्देश दिया है.

    पुलिस महकमे में हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी व उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे और प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

    इसके साथ ही पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए गए कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव और सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह यादव को निलंबित कर विभागी कार्रवाई का निर्देश सीएम ने दिया है.

    बता दें कि जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के टोला लेहड़ा में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया.

    चंद मिनटों में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे अनमोल की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने अस्पताल जाकर उसका हाल जाना था. इस हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद है.

  • हिंदू विवाह सात फेरों के बिना वैध नहीं: इलाहाबाद हाई कोर्ट

    प्रयागराज। एक मामले की सुनवाई करने के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि हिंदू विवाह बिना ‘सप्तपदी (सात फेरों) और अन्य रस्म के वैध नहीं है।

    खबर के मुताबिक, एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उससे अलग रह रही पत्नी ने बिना उसे तलाक़ दिए हुई दूसरी शादी कर ली। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा, “रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुए विवाह को ही क़ानूनी तौर पर वैध विवाह माना जा सकता है। अगर ऐसा नहीं है तो क़ानून की नज़र में ये विवाह वैध नहीं माना जाएगा।” ये आदेश जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने स्मृति सिंह की याचिका की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के ख़िलाफ़ दर्ज परिवाद और सम्मन आदेश को रद्द कर दिया।

    अदालत ने अपने आदेश में कहा, “हिंदू विवाह क़ानून में विवाह की वैधता को साबित करने के लिए सप्तपदी एक अनिवार्य हिस्सा है। मौजूदा मामले में इसका कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है।”

  •  राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, CM ने किया SDM, तहसीलदार, SHO सहित 15 अधिकारी को सस्पेंड

    लखनऊ।  इस समय उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन मोड़ पर है. लगातार अपराधियों पर शिकंजा कैसा जा रहा है. एक फिर से योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. योगी सरकार ने देवरिया हत्यकांड मामले में एसडीएम, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी समेत 15 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. हत्याकांड की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. बताया गया कि रिपोर्ट में इनअधिकारियों की लापरवाही सामने आई है.

     

     इस पूरे मामले की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहन समीक्षा की और कहा कि दोषी कोई भी हो नहीं बचेगा. गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि हर एक पर कार्रवाई की जाएगी. इसी कड़ी में इन अफसरों पर गाज गिरी है. शासन की रिपोर्ट में जनपद देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में घटित घटना के संबंध में दोषी कर्मचारी/अधिकारी की घोर लापरवाही एवं कर्तव्यपालन में शिथिलता संज्ञान में आई है.

    आपको बता दें कि, देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के टोला लेहड़ा में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रेम यादव के समर्थकों ने सत्य प्रकाश के घर में घुस कर मौजूद सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. मामले में सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी दो बेटी एक बेटा समेत पांच सदस्यों की निर्मल हत्या कर दी गई थी.

  • खुशखबरी : उज्जवला योजना के 25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ, LPG सिलेंडर में अब इतने रूपये की हुई कटौती

    रायपुरः उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है, केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं के बड़ी सौगात दी है. दरअसल केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है. इससे पहले रक्षा बंधन के अवसर पर LPG में 200 रुपए कटौती की घोषणा थी. अब उज्जवला के लाभार्थियों को 300 रुपए कम में LPG सिलेंडर मिलेंगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सब्सिडी के साथ यह सिलेंडर पहले 774 रुपए में मिल रहा था यानी अब 674 रुपए में मिलेगा.

    प्रदेश के 25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
    छत्तीसगढ़ में इस योजना 2018 के लिए अब तक कुल 25.87 लाख BPL महिलाओं को गैस कनेक्शन जारी किया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में 10 लाख गैस कनेक्शन BPL महिलाओं को जारी किया गया था. अब इन सभी हितग्राहियों को कम कीमत पर सिलेंडर मिलेंगी. केंद्र सरकार की इस उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है. योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है. अब तक देश में 9.6 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

    योजना का ऐसे ले सकते हैं लाभ
    अगर आप भी उज्ज्वला योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो उसके लिए केंद्र सरकार ने जरूरी पात्रता निर्धारित की गई है. सबसे पहले इस योजना के लिए आवेदक महिला होनी चाहिए, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

    वहीं आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए. साथ ही महिला BPL परिवार से होनी चाहिए यानी महिला के पास BPL कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए. अगर इन मापदंडों में आप आ रहे हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ मिल सकता है.

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  बोले-रोजगार तो छत्तीसगढ़ में दिया नही, पौने 5 साल बाद बेरोजगारी भत्ता दे रहें है

    हर काम का दाम भू पे करो। भारतीय जनता पार्टी ने आज केंद्रीय सूचना और प्रसारण और  युवा कार्यक्रम और खेल  मंत्री अनुराग ठाकुर , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता  बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी , राजेश मूणत , महेश गागड़ा सहित वरिष्ठ जन की  पत्रवार्ता  में भ्रष्टाचार स्कैनर लॉन्च किया। इस स्कैनर के माध्यम से भूपेश बघेल के सभी भ्रष्टाचार बीजेपी जन-जन तक पहुंचाएगी।

    मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ को नया रूप देने का काम अटल बिहारी वाजपेई ने दिया था। बीजेपी के 15 सालों में छत्तीसगढ में एक नया आयाम दिया है। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा हुए कहा कि 5 सालों में छत्तीसगढ़ में कोई काम नही किए. रोजगार तो छत्तीसगढ़ में दिया नही, पौने 5 साल बाद बेरोजगारी भत्ता दे रहें है 39 बच्चों के मौत छत्तीसगढ़ में हो गए। बीजेपी को लेकर कहा की मैं बधाई देता हू बीजेपी छत्तीसगढ़ को जिन्होंने नए टेक्नोलॉजी से इस एप को बनाया है 36 प्रमुख वायदे को लेकर कहा कि इतने दिन हो गया लेकिन कांग्रेस सरकार ने वायदे पूरे नही किए। किसानों को लेकर बोले केन्द्र सरकार एमएसपी के दाम बढ़ाया केंद्र सरकार 1 लाख करोड़ केंद्र सरकार देती है।

  • अमिताभ बच्चन के खिलाफ इस मामले में दर्ज हुई शिकायत, देना होगा इतने लाख का जुर्माना

    Amitabh Bachchan: व्यापारियों के संगठन CAIT ने फ्लिपकार्ट के आगामी बिग बिलियन डेज़ सेल में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के विज्ञापन के खिलाफ उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत दर्ज की है और AD को ‘भ्रामक’ बताया है. दरअसल, CAIT ने अपनी शिकायत में विज्ञापन को ‘भ्रामक’ और देश के छोटे खुदरा दुकानदारों के खिलाफ़ बताया.

    उन्होंने इस एड को वापस लेने की भी मांग की है. साथ ही CAIT ने मांग की कि ‘झूठे या भ्रामक विज्ञापन’ के लिए कंज्यूमर प्रोटेक्शन अधिनियम के तहत फ्लिपकार्ट पर जुर्माना लगाया जाए और बच्चन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाए की भी मांग की है.बता दें,फ्लिपकार्ट को भेजे गए इस ईमेल का जवाब अभी तक नहीं मिला है और न ही इस बारे में अमिताभ बच्चन से संपर्क हो पाया है.

    CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने सीसीपीए में दायर शिकायत में कहा है कि धारा 2(47) के तहत परिभाषा के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन के माध्यम से मोबाइल की गलत कीमतों को लेकर जनता को गुमराह किया है.

    इस एड में कहा गया है कि वे जिस कीमत पर मोबाइल दे रहे हैं एक ऑफलाइन दुकानदार नहीं दे सकता. जबकि ऐसा नहीं है. ऑफलाइन दुकानदार भी मोबाइल व अन्य चीजों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रहे हैं. हालांकि यूट्यूब पर अब इस एड को प्राइवेट कर दिया गया है या फिर डिलीट कर दिया गया है जिसकी वजह से ये अब दिखाई नहीं दे रहा.