State News
  • दुर्ग भिलाई – क्या आपने अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है ? कुछ ही देर में आपके सवालो के जवाब देंगे कका

    क्या आपने अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है ?मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ ही देर में भिलाई के जयंती स्टेडियम में युवाओं के साथ भेंट- मुलाकात करने वाले हैं ,सीएम इस दौरान अधिक से अधिक नौजवानों के सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का युवा वर्ग कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार।सावन की हल्की फुहारों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं हजारों की तादाद में मौजूद युवा।

  • छग में 4 लोगों की निर्मम हत्या : फावड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी समेत 3 बेटियों को उतारा मौत के घाट, गांव में मचा हड़कंप, हत्यारा गिरफ्तार

    जांजगीर-चांपा। जिले से इस वक्त हत्या की खबर सामने आ रही है यहां के ग्राम देवरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब चार लोगों की हत्या किए जाने की घटना आम हुई। पंतोरी चौकी क्षेत्र में सामने आई इस लोमहर्षक घटना ने पूरे गांव के लोगों को दहशत में डाल दिया। मां और तीनों बेटिया घर में सो रही थी तभी सनकी व्यक्ति ने पत्नी और अपनी बेटियों को फावड़ा से मौत के घाट उतार दिया। 31 जुलाई की रात आरोपी वारदात को अंजाम देकर दरवाजा बंद कर फरार हो गया था। पड़ोसियों के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी हुई।

    जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के पंतोरा चौकी देवरी गांव में एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी सहित तीन बेटियों को फावड़ा से मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों का नाम पत्नी मोंगरा 40 वर्ष, पूजा 16, भाग्य लक्ष्मी 10, याचना 6 वर्ष है.आरोपी का नाम देशराज कश्यप है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पड़ोसी ने देखा कि आरोपी के घर का दरवाजा काफी समय से बंद है। शक होने पर उन्होंने खोज खबर ली, तब इस जघन्य हत्याकांड की जानकारी हुई।

    बताया जा रहा कि आरोपी पिछले लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार है और जिसका उपचार बिलासपुर में चल रहा है। 31 जुलाई की रात उसने अपने परिवार को समाप्त किया और दरवाजा बंद कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। एफएसएल के अधिकारियों के साथ ही डॉग को भी मौके पर बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है. हत्याकांड मामले में मृतिका के पति को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • LOVE, SEX, धोखा और फिर हत्या; गर्भवती प्रेमिका को प्रेमी ने अपनाने से नकारा, तो गुस्साए पिता ने गला घोंटकर की हत्या

    रायगढ़ : जिले में गर्भवती होने पर एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी, बताया जा फरहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है, घटना की सुचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामला कापू थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बंधनपुर के झांझपारा की है।

    मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता राम रतन चौहान ने बताया था कि बीते 28 जुलाई के शाम लड़की टिकली चौहान फोन पर बात करते-करते घर से निकली और फिर वापस नहीं आई। जिसे रिश्तेदारों में पता किए जाने पर कहीं पता नहीं चला। जांच दौरान मृतिका के जीजा छोटे लाल ने पूछताछ में बताया कि 28 जुलाई के शाम जब टिकली घर से निकली तो उसके पीछे पीछे टिकली के पिता राम रतन चौहान भी गया था।

     

    दोनों के बयान पर पुलिस को शंका हुआ। संदेही राम रतन चौहान से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने ही अपनी बेटी टिकली को उसके तथाकथित प्रेमी बिके सिंह यादव के साथ मिलकर हत्या कर देना और लोक लाज के डर से लड़की के शव को मकरतेंदु टिकरा के गड्ढा में डाल देना बताया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी बिके सिंह यादव व आरोपी रामतरन पर धारा 302, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध गिरफ्तार किया गया।

  • Police Transfer : CG के इस जिले के पुलिस विभाग में बंपर तबादला, देखें लिस्ट

    कोरबा: CG Police Transfer : प्रदेश के पुलिस विभाग में पुलिसिंग में कसावट और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तबादला का दौर जारी है। वहीं कोरबा के पुलिस विभाग में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई थानों के प्रभारियों की इधर से उधर किया गया है।

    CG Police Transfer : देखें लिस्ट-

  • विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने प्रेस नोट में किया चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान, दोनों पार्टियों को बताया जनविरोधी

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीती गर्मी हुई है। इसी बीच बीजापुर के नक्सलियों ने सरकार के खिलाफ एक प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेस नोट में उन्होंने भाजपा और कांग्रेस सरकार पर टिप्पणी करते हुए विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। माओवादियों ने इस प्रेस नोट में कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफ के भी आरोप लगाए हैं। नक्सलियों ने इस प्रेस-नोट में कांग्रेस – भाजपा को जनविरोधी बताया है।

    नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट

  • दिव्यांग पूनम की जिंदगी ने पकड़ी फिर से रफ्तार

    तेजी से दौड़ती भागती दुनिया से कदम मिलाकर नहीं चलने वाले अक्सर जिंदगी की जंग में पीछे रह जाते हैं। ऐसे में दोनों पैरों से 80 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग  पूनम पटेल के लिए अपने रोजमर्रा के काम के लिए भी घर से बाहर जाना परेशानियों भरा होता था। महासमुंद जिले के ग्राम गुढ़ियाडीह निवासी  पूनम अपने जीवन में आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन शारीरिक अक्षमता और आर्थिक समस्याओं के चलते वे दूसरों पर निर्भर जीवन जी रहे थे। ऐसे समय में राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग से मिली मदद ने उनका जीवन बदल दिया।
      पूनम पटेल ने बताया कि दिव्यांगता के कारण वे अपने दैनिक कार्याें के लिए भी दूसरों पर निर्भर थे। इस बीच उन्हें पता चला कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग महासमुंद पहुंचकर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया। उनके स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभाग ने जल्द ही कार्रवाई करते हुए उन्हें बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान कर दिया। उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण वो मोटराइज्ड ट्राई साइकिल खरीद नहीं पा रहे थे।
        राज्य सरकार से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से वे काफी खुश हैं। अब वह आस पास के इलाके में अपनी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पर बिस्कुट, डबल रोटी और अन्य खाद्य सामग्री बेचने का कार्य करते हैं। इससे उनका जीवन यापन हो पा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का उनके आवेदन पर शीघ्रता से कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से अपने निजी कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर होना नहीं पडे़गा। अब वे आत्मनिर्भर हो गए हैं। अपने कार्यों के लिए आना-जाना भी सुगमता से कर पा रहे हैं।

  • बेमेतरा : खाद की कालाबाजारी पर कृषि अधिकारियों की कार्रवाई

    खरीफ बोवाई से लेकर खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जिला प्रशासन सख्त है। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) व कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में जिले में खाद-बीज की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करें कि किसानों को जरूरत के मुताबिक समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो। कलेक्टर पदुम सिंह ने खरीफ फसल की शुरुआत में ही कृषि अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी एसडीएम को अमानक बीज-खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खाद की कालाबाजारी किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
    कुछ कृषि सामग्री विक्रेता यूरिया की कालाबाजारी व अधिक दर पर बेचने की शिकायत मिलने पर उप संचालक कृषि  मोरध्वज डड़सेना ने उर्वरक निरीक्षक को निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने भेजा। बीते बुधवार को कृषि केंद्र खंडसरा बेमेतरा के द्वारा बिना अनुज्ञप्ति पत्र के खाद विक्रय करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती रिती तिवारी तथा कीटनाशी/ बीज/उर्वरक निरीक्षक डॉ श्याम लाल साहू बेमेतरा द्वारा बाबा कृषि केंद्र खंडसरा का औचक निरीक्षण किया गया।
      निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित द्वारा बिना अनुमोदित प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के कीटनाशकों का भंडारण किया गया है साथ ही संबंधित के द्वारा कीटनाशकों के स्कंध तथा मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं किया गया है और न ही नियमानुसार कृषकों को बिल दिया जा रहा है। जो कि कीटनाशी अधिनियम 1968 तथा कीटनाशी नियम 1971 का स्पष्ट उल्लंघन है। साथ ही उनके द्वारा बिना अनुज्ञप्ति पत्र के उर्वरकों का भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा था। अधिनियमों/नियमों के उल्लंघन के फलस्वरूप अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं निरीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद बीज कीटनाशकों को जब्त कर उक्त दुकान को सील कर दिया गया है। खाद विक्रेता के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध तथा संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

  • *सभी पक्षकारों तक लोक अदालत का लाभ पहुँचाकर न्याय दिलाना हमारा लक्ष्य-न्यायाधीश संतोष शर्मा*

    *सभी पक्षकारों तक लोक अदालत का लाभ पहुँचाकर न्याय दिलाना हमारा लक्ष्य-न्यायाधीश संतोष शर्मा* लोक अदालत की सफलता सभी विभागों के सहयोग से और "न्याय सभी के लिए"उददेश्य को पूरा करने के लिए सभी का योगदान जरूरी है, जिससे नेशनल लोक अदालत के अच्छे परिणाम आ सकें।आगामी नेशनल लोक अदालत जो कि दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होनी है, के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश   संतोष शर्मा  द्वारा वरिष्ठ न्यायाधीशगण,जिलों के न्यायिक अधिकारियों, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, बैंक बीमा के अधिकारियों,बिजली विभाग के अधिकारीगण,फाइनेंस कंपनी के अधिकारीगण,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष,आयुक्त नगर-पालिका निगम इत्यादि के साथ विशेष रूप से बैठक ली जा रही है आगामी लोक अदालत में प्रकरण के निराकरण आगे कहा कि मोटर दुघर्टना दावा प्रकरणों, ट्रैफिक चालान, कमशिर्यल कोर्ट, चेक बाउंस, वैवाहिक विवाद के मामलों का लोक अदालतो मेें निराकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। छोटे विवादों का लोक अदालतों के माध्यम से निस्तारण हो जाने से न्यायालय पर ऐसे छोटे मामलों का भार कम होता है और न्यायालय को संगीन मामलों के शीध्र निराकरण हेतु सुगमता होती है। बैठक में उपस्थित जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से अपेक्षा की गयी है कि वे अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रकरणों के निपटारे का प्रयास करें। ट्रैफिक चालान, भूमि अधिग्रहण, विद्युत बिल, नगरपालिका के टैक्स, जल देयक, श्रम विवाद,भाड़ा नियंत्रण, राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकृत कर उनके पक्षकारों को राहत दिलायी जा सकती है।विभिन्न विभागों नगर निगम के ,दूरभाष के ,बैंक संबंधी बिजली विभाग के प्रकरण को चिन्हांकित किया गया है। जिला न्यायाधीश द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षकों से अपेक्षा की कि नेशनल लोक अदालत में चिन्हांकित किए जाने वाले प्रकरणों के पक्षकारों को उचित समय पूर्व नोटिस तामील करायी जा सके, इसके संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि पक्षकार अपने मामलों के संबंध में न्यायालयों में उपस्थित रह सके। सभी विभागों से अपेक्षा करते हुए कहा कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन हाईब्रिड माध्यम से किया जा रहा है, इसलिए ऐसा कोई पक्षकार जो वचुर्अल माध्यम से मामले में उपिस्थत होना चाहता है, तो उसकी उपस्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी।उन्होनें लोगों को उनके घर तक न्याय की पहंच उपलब्ध सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विगत नेशनल लोक अदालत में जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए आयोजित की गई मोहल्ला लोक अदालत की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि आगामी नेशनल लोक अदालत में भी जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों के पक्षकारों को उनकी छोटी मोटी जनोपयोगी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास करें। जिला न्यायाधीश संतोष शर्मा जी ने कहा कि जिस गति से लोक अदालतों के सफलता का प्रयास ज़ोरों से चल रहा है, वह धीमा नहीं होना चाहिए।लोक अदालतों में अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित किया जाना ही उद्देश्य के बजाय,बल्कि यह प्रयास होना चाहिए कि चिन्हांकित किए गए प्रकरणों वाले पक्षकारों को अच्छे से समझाकर लोक अदालत के महत्व को समझाया जा सके। मोटर दुघर्टना मुआवजा संबंधी मामलों में अब बीमा कंपनियां भी आगे आकर पीड़ित पक्ष से राजीनामा करने का प्रयास करती है, इसलिए इस दिशा में प्रयास आवश्यक है। ज्ञात हो कि नेशनल लोक अदालत नालसा, नई दिल्ली के निदेर्शानुसार पूरे देश में कलैण्डर वर्ष 2023 में लोक अदालत का आयोजन सभी स्तरों अथार्त् तहसील न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय स्तर पर आयोजित होनी है। इसी अनुक्रम में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09.09.2023 को किया जाना है।

  • BREAKING :  दो सगे भाइयों ने युवक को तवे और चिमटे से ताबड़तोड़ वारकर उतारा मौत के घाट...दोनों आरोपी गिरफ्तार..!!

    दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो सगे भाइयों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी। बताया जाता है कि आपसी विवाद के चलते आरोपी लक्ष्य कुमार साहू और लकी साहू ने पड़ोसी इशेन्द्र साहू को मौत के घाट उतारा है। घटना लिटिया चौकी अंतर्गत ग्राम चीचा की है. जानकारी के अनुसार लम्बे समय से दोनों ही पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था, लेकिन आज सुबह से ही अक्षय और लक्की दोनों भाई घर पर मौजूद थे, जहां आपसी विवाद के बाद दोनों ने इशेन्द्र साहू के साथ पहले तो गाली गलौज की और फिर उसके बाद घर पर रखे तवे और चिमटे से उसके ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार किए, जिससे मौके पर ही इशेन साहू की मौत हो गई, पड़ोसियों ने घटना की तत्काल सुचना लिटिया पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही सभी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

  •  पीजी कालेज कांकेर में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

    कांकेर। भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांकेर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का शुभांरभ प्राचार्य डॉ.सरला आत्राम द्वारा किया गया। सर्वप्रथम निबंध, चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्वीप के नोडल अधिकारी सुधीर सोवानी ने बताया कि 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जाना है जिसमें 01 अक्टूबर 2023 तक के 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में फार्म 6 भर कर नाम जुडवाना, त्रृटि सुधार, आधार से मतदाता पहचान पत्र जोडने, मृत/स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने और म्च्प्ब् कार्ड में संसोधन स्थानातंरण एवं प्रतिस्थापन हेतु अब वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से भी मतदाता परिचय कार्ड बनवाया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में स्वांधिनता एवं मतदान के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया तथा नए मतदाताओं को मत डालने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डॉ.व्ही.के.रामटेके, डॉ.एस.आर.बंजारे, प्रो. शरद ठाकुर, प्रो.एन.आर.साव, डॉ.आर.कुलदीप, प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रो.सुमिता पाण्डे सहित महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के एन.एस.एस. अधिकारी अलका केरकेट्टा, आशीष कुमार नेताम एवं आभार प्रदर्शन आदर्श महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी श्री विजय कुमार साहू ने किया ।  

  • बिलासपुर हाईकोर्ट ने रायपुर नगर निगम को भेजा नोटिस, एक सप्ताह में मांगा जवाब
    बिलासपुर : बिलासपुर हाई कोर्ट ने रायपुर नगर निगम को नोटिस भेजा है। और नोटिस में एक सप्ताह के अंदर जवाब भी मांगा गया है। बता दें कि अनाधिकृत भवन निर्माण को नियमित करने के लिए संशोधित अधिनियम के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रायपुर नगर निगम को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता विकास गोयल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दायर याचिका में कहा है कि राज्य सरकार ने अनाधिकृत विकास अधिनियम और निर्माण नियम में संशोधन कर दिया है। इसके चलते रायपुर नगर निगम क्षेत्र में बिना पार्किंग बने परिसर का शुल्क लेकर नियमितीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा निर्धारित से कम चौड़ी सड़क का नियमितीकरण हो रहा है यदि भूमि का प्रयोजन भी बदल दिया गया है तो उसका भी शुल्क या जुर्माना लेकर नियमितीकरण किया जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि शुल्क लगाने से वहां रहने वालों को कोई सुविधा नहीं मिलती क्योंकि मौके पर स्थिति नहीं बदलती है। चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने मंगलवार को सुनवाई के बाद नगर निगम को एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने कहा है।
  • संविदा कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, कहा- भूपेश हैं तो भरोसा है
    रायपुर। एक महीने से जारी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल आज समाप्त हो गई है। बता दें कि 3 जुलाई से नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी हड़ताल पर थे। जिसकी समाप्ती की जानकारी छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने दी है।