State News
  • सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना हुए सीएम बघेल, खराब मौसम के चलते नही उड़ पाया हेलीकॉप्टर
    रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे. खराब मौसम के चलते सीएम बघेल बिलासपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए हैं. सीएम ने ट्ववीट कर कहा, मौसम खराब हो गया है, बिलासपुर के लिए हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता. मुझे तस्वीरें मिली, आप सब पहुंच चुके हैं. यहां भी स्टेडियम हाउसफुल है, बाहर भी बड़ी संख्या में युवा साथी हैं. कका और आपके बीच मौसम नहीं आ सकता है. मैं सड़क मार्ग से आपके पास जल्द पहुंच रहा हूं. मौसम की खराबी की वजह से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से नहीं जा पाए. सड़क मार्ग से वे बिलासपुर रवाना हो चुके हैं. भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के 8 जिलों बिलासपुर सहित मुंगेली, गौरैला पेंड्रा मारवाही, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सक्ती, बिलाईगढ़ सारंगढ़ के युवाओं से करेंगे संवाद. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से लगातार रूबरू हो रहे हैं. युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में सीएम बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे. युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुंगेली, कोरबा,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, सक्ति, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा बहतराई इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत करेंगे.
  • कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, देने होंगे अब 100 रुपए कम
    तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,680 रुपये हो गई है। जो कि 31 जुलाई तक 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर थी। वहीं दूसरी ओर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 मार्च के बाद से 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। ताजा बढ़ोत्तरी के बाद महानगरों में दाम देश की सबसे बड़ी गैस मार्केटिंग कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर दी गई प्राइस लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1680 रुपये प्रति सिलेंडर होंगी। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1802.50 रुपये, मुंबई में 1640.50 रुपये और चेन्नई में 1852.50 रुपये हो जाएगी। होटलों में खाने वालों को मिलेगी राहत बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटलों या फिर सड़क किनारे के ठेले और खोमचे करते हैं। जहां बड़ी संख्या में आम लोग खाना खाते हैं। ऐसे में यदि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, तो इसका असर होटलों की थाली पर भी दिखाई दे सकता है। यहां आपको जेब पर कुछ राहत महसूस हो सकती है। पिछले साल से 296 रुपये घटे दाम कीमतों में गिरावट की बात करें तो पिछले साल अगस्त के मुकाबले सिलेंडर के दाम में बहुत बड़ी कटौती दर्ज की गई है। अगस्त 2022 के मुकाबले अब कीमतें 296.5 रुपये कम हैं। 1 अगस्त 2022 को सिलेंडर की कीमतें 1976.50 रुपये थीं, वहीं आज कीमतें घटकर 1680 रुपये प्रति सिलेंडर आ गई हैं। पिछले महीने घटे थे गैस के दाम पेट्रोलियम कंपनियों ने जुलाई में दो बार 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था। पहले जून की कीमतों में 83 रुपये की कटौती करते हुए एलपीजी के दाम 1856.50 से घटाकर 1 जुलाई को 1773.00 कर दिए गए थे। वहीं 4 दिन बाद ही कीमतों में फिर 7 रुपये का इजाफा करते हुए दाम 1780.00 रुपये हो गए थे। दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर एक ओर जहां बीते कुछ महीनों से कमर्शियल एपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। जहां राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) 1103 रुपये में मिल रहा है, तो कोलकाता में आप इसे 1129 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • राज्यपाल से ट्राइफेड के उपाध्यक्ष ने की मुलाकात
    रायपुर । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सोमवार को राजभवन में भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (ट्राइफेड) के उपाध्यक्ष पबित्र कन्हार ने मुलाकात की। (ट्राइफेड) जनजातीय मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एवं राष्ट्रीय स्तर की शीर्ष संस्था है। जो देश के आदिवासी वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए काम करती है। कन्हार ने ट्राइफेड की गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया।
  • दुष्कर्म पीड़िता ने SP दफ्तर के बाहर की आत्मदाह की कोशिश
    छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में एक दुष्कर्म पीड़िता द्वारा एसपी दफ्तर के बाहर खुद पर केरोसीन डालकर खुदकुशी का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और रेस्क्यू कर खुदकुशी करने से रोका। युवती ने आरोप लगाया है कि पुलिस पहले उसका मामला दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन फिर एफआईआर होने के बाद अब कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं दूसरी ओर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने युवती के सारे आरोपों को निराधार बताया है। बता दें कि यह मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है।आज सोमवार करीब 3 बजे युवती एसपी कार्यालय पहुंच गई और खुद पर केरोसीन डाल लिया। पुलिसकर्मियों ने देखा तो युवती को रोका और किसी तरह से समझाकर शांत कराया। युवती ने बताया कि ग्राम मंझोली निवासी अबरार खान ने उसे शादी का झांसा दिया और संबंध बनाए। साथ ही परिजनों से उसकी पिटाई भी कराई। इसकी शिकायत जब थाने में की तो सुनवाई नहीं हुई। बाद में एसपी कार्यालय में शिकायत की तो रिपोर्ट दर्ज की गई। युवती का कहना है कि पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी अबरार पर ही एफआईआर दर्ज की है। जबकि मारपीट करने वाले छह अन्य लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।वहीं दूसरी ओर एसपी अभिषेक पल्लव ने युवती के सारे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि, युवती की शिकायत पर तत्काल ही मामला दर्ज कर आरोपी अबरार को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ चालान भी पेश कर दिया गया है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
  • बड़ी खबरः पुलिस की एक तबादला सूची जल्द होगी जारी
    रायपुर। अब से कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ में तबादला एक्सप्रेस चल सकती है। जानकारी मिल रही है कि एसपी और राज्य पुलिस सेवा के डीएसपी के लिए तबादला आदेश जारी किए जा सकते हैं। इनमें रायपुर समेत कम से कम आठ जिलों के एसपी इधर से उधर किए जा सकते हैं। इन्ही के साथ ही राज्य पुलिस सेवा के 56 डीएसपी, सीएसपी के तबादले होने जा रहे हैं। हालांकि अंतिम समय तक रणनीति बदलने पर यह सूची कल भी जारी हो सकती है। बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन वर्ष से एक जगह पर पदस्थ अफसर, कर्मियों के तबादले का अंतिम अवसर 2 अगस्त तक ही है।
  • बड़ी खबरः कई जिलों के बदले डिप्टी कलेक्टर, देखें लिस्ट
    रायपुर। राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।
  • आईसीआईसीआई बैंक ने बिलासपुर में खोली अपनी एक और शाखा
    आईसीआईसीआई बैंक ने बिलासपुर में खोली अपनी एक और शाखा • इसमें एक एटीएम सह कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआरएम) है, जो २४x७ उपलब्ध है बिलासपुर: आईसीआईसीआई बैंक ने बिलासपुर के गांधी चौक में नई शाखा स्थापित की है। यह शहर में बैंक की आठवीं शाखा है। आदित्य टॉवर में स्थित, शाखा में ग्राहकों को नकद जमा और निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए एक एटीएम सह कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआरएम) है। मशीन चौबीसों घंटे उपलब्ध है। श्री रामावतार अग्रवाल, निदेशक, छत्तीसगढ़ पावर एंड कोल बेनिफिसिएशन लिमिटेड, बिलासपुर; छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी; और श्री श्रीकांत चंद्राकर, सीईओ, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, बिलासपुर ने शाखा का उद्घाटन किया। शाखा खातों, जमाओं और ऋणों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है जिसमें बचत और चालू खाते, सावधि और आवर्ती जमा, व्यवसाय ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण, ऑटो ऋण, स्वर्ण ऋण और कार्ड सेवाओं के साथ विदेशी मुद्रा सेवाएं शामिल हैं। यह सोमवार से शुक्रवार और महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह ९:३० बजे से दोपहर ३:०० बजे तक संचालित होती है। बैंक का छत्तीसगढ़ में १०० से अधिक शाखाओं और १५५ से अधिक एटीएम का नेटवर्क है। आईसीआईसीआई बैंक अपने बड़े ग्राहक आधार को शाखाओं, एटीएम, कॉल सेंटर, इंटरनेट बैंकिंग (www.icicibank.com) और मोबाइल बैंकिंग के मल्टी-चैनल डिलीवरी नेटवर्क के माध्यम से सेवा प्रदान करता है। समाचार और अपडेट के लिए, www.icicibank.com पर जाएं और हमें ट्विटर पर www.twitter.com/ICICIBank पर फॉलो करें।
  • मलेरिया से पीड़ित जवान को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा, 15 किमी का बनाया ग्रीन कॉरिडोर
    जगदलपुर। बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। जवान की हालत को देखते हुए डिमरापाल अस्पताल से जगदलपुर दंतेश्वरी एयरपोर्ट तक 15 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। मलेरिया से पीड़ित जवान बीजापुर जिले में CRPF 153वीं बटालियन में पदस्थ है। जवान का नाम अकन राव है। 26 जुलाई को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी। उसे तेज बुखार की शिकायत थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद 28 जुलाई को उसे जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसका इलाज किया गया। मगर यहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। हैदराबाद से एयर एंबुलेंस को बुलाया गया सोमवार को डॉक्टरों ने फैसला किया कि जवान को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जाना चाहिए। इसलिए हैदराबाद से एयर एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे करीब 12 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल भेजा गया है। बीमार जवान के साथ कुछ जवान और एक डॉक्टरों की टीम भी रवाना हुई है। जवान को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। इसके चलते उसे ऑक्सीजन सपोर्ट में रखकर ले जाया गया है। सिर पर चढ़ गया है मलेरिया अस्पताल के डॉक्टर नवीन दुलहानी ने बताया कि जवान के सिर पर मलेरिया चढ़ गया था। कंडीशन क्रिटिकल है। इसलिए बेहतर उपचार के लिए जवान को दिल्ली भेजा गया है। ग्रीन कॉरिडोर क्यों बनाया जाता है ग्रीन कॉरिडोर यानी एक निश्चित समय के लिए रास्ते को किसी मरीज के लिए खाली कराना या ट्रैफिक कंट्रोल करने को कहते हैं। इसे मेडिकल इमरजेंसी जैसे कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट या मरीज की क्रिटिकल स्थिति को देखते हुए बनाया जाता है। इसमें अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मिलकर मरीज को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल तक तेज रफ्तार एंबुलेंस में ले जाते है। इसके तहत हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए रास्ते पर आने वाले ट्रैफिक को 60-70 प्रतिशत तक कम करने की कोशिश की जाती है, ताकि मरीज जल्द से जल्द पहुंच सके।
  • मलेरिया से पीड़ित जवान को एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा, 15 किमी का बनाया ग्रीन कॉरिडोर
    जगदलपुर। बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। जवान की हालत को देखते हुए डिमरापाल अस्पताल से जगदलपुर दंतेश्वरी एयरपोर्ट तक 15 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। मलेरिया से पीड़ित जवान बीजापुर जिले में CRPF 153वीं बटालियन में पदस्थ है। जवान का नाम अकन राव है। 26 जुलाई को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी। उसे तेज बुखार की शिकायत थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद 28 जुलाई को उसे जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसका इलाज किया गया। मगर यहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। हैदराबाद से एयर एंबुलेंस को बुलाया गया सोमवार को डॉक्टरों ने फैसला किया कि जवान को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जाना चाहिए। इसलिए हैदराबाद से एयर एंबुलेंस को बुलाया गया और उसे करीब 12 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल भेजा गया है। बीमार जवान के साथ कुछ जवान और एक डॉक्टरों की टीम भी रवाना हुई है। जवान को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। इसके चलते उसे ऑक्सीजन सपोर्ट में रखकर ले जाया गया है। सिर पर चढ़ गया है मलेरिया अस्पताल के डॉक्टर नवीन दुलहानी ने बताया कि जवान के सिर पर मलेरिया चढ़ गया था। कंडीशन क्रिटिकल है। इसलिए बेहतर उपचार के लिए जवान को दिल्ली भेजा गया है। ग्रीन कॉरिडोर क्यों बनाया जाता है ग्रीन कॉरिडोर यानी एक निश्चित समय के लिए रास्ते को किसी मरीज के लिए खाली कराना या ट्रैफिक कंट्रोल करने को कहते हैं। इसे मेडिकल इमरजेंसी जैसे कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट या मरीज की क्रिटिकल स्थिति को देखते हुए बनाया जाता है। इसमें अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मिलकर मरीज को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल तक तेज रफ्तार एंबुलेंस में ले जाते है। इसके तहत हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए रास्ते पर आने वाले ट्रैफिक को 60-70 प्रतिशत तक कम करने की कोशिश की जाती है, ताकि मरीज जल्द से जल्द पहुंच सके।
  • शराब घोटाले के आरोपियों पर नोएडा में FIR:अनवर ढेबर समेत 2 IAS अफसरों, एपी त्रिपाठी और होलोग्राम कारोबारी पर केस दर्ज
    रायपुर। शराब घोटाला मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है । प्रवर्तन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत कुमार ने नोएडा के कासना थाना में शराब घोटाले के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है। अब नोएडा की पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें आबकारी विभाग के अधिकारी रह चुके ITS अफसर अरुण पति त्रिपाठी, आईएएस निरंजन दास, होलोग्राम कारोबारी विधु गुप्ता, अनवर ढेबर और एक वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर शामिल है। इन सभी के खिलाफ धारा 420, 468 ,471 ,473 ,484, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। क्या है नोएडा में दर्ज FIR में शराब घोटाला जांच में ED को पता चला कि नोएडा स्थित आरोपी विधू गुप्ता की कंपनी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को अवैध तरीके से खड़ा किया गया। इसे गलत तरीके से छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग को होलोग्राम की आपूर्ति के लिए टेंडर दिया गया। इस कंपनी के मालिकों, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का काम किया। इसमें अरुणपति त्रिपाठी आईटीएस (विशेष सचिव उत्पाद शुल्क), निरंजन दास आईएएस (आबकारी आयुक्त), समेत एक और IAS निविदा से जुड़ी प्रक्रिया को मॉनिटर कर रहे थे। इन्होंने ही टेंडर कंपनी को दिया। बदले में, उन्होंने प्रति होलोग्राम 8 पैसे का कमीशन लिया। नोएडा में डुप्लीकेट होलोग्राम बनाने वाले कारोबारी गुप्ता ने ED की जांच में बताया कि अरुण पति त्रिपाठी मुझे टेलीफोन पर कई सीरियल नंबर देते थे, ये होलोग्राम की संख्या वो होती थी जो पहले ही मुद्रित की जा चुकी है और उत्पाद शुल्क को आपूर्ति की जा चुकी है। इसके बाद फर्जी होलोग्राम बनते थे। इसे शराब की बोतलों पर लगा दिया जाता था। इससे राज्य के खजाने को 1200 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ और आरोपियों को अवैध लाभ हुआ। घोटाले की जांच पर रोक, अब पुलिसिया एक्शन शुरू दो सप्ताह पहले छत्तीसगढ़ में ईडी की ओर से दर्ज 2000 करोड़ रुपए की कथित आबकारी गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अनुसूचित अपराध के अभाव में कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर ही रोक लगा दी है। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि इस मामले में अफसरों पर कोई दंडात्मक या कठोर कार्रवाई ना हो। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं को भी अंतरिम संरक्षण दिया है। अब ED ने नोएडा में केस दर्ज करवाकर ये साफ कर दिया है कि दूसरे तरीके से आरोपियों को घेरने का प्रयास जारी रहेगा।
  • कांवड़ यात्रियों, श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर हमारे लिए सौभाग्य: भावना बोहरा
    कबीरधाम। सावन माह में कबीरधाम जिले से अमरकंटक जाने वाले कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भावना बोहरा ने 3 से 31 जुलाई तक उनके ठहरने और भोजन के लिए भावना समाज सेवी संस्थान के माध्यम से निशुल्क व्यवस्था की थी। इस दौरान लगभग 11,000 कांवड़ यात्रियों का गुरुद्वारा परिसर, अमरकंटक में आगमन हुआ जहाँ संस्थान के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत कर उनकी सेवा की गई। परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कबीरधाम जिले स्व कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहा वहीं संध्या आरती में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजनों ने शामिल होकर शिवजी की आराधना कर भोजन एवं प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य हेतु भावना बोहरा द्वारा संचालित निशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब की सुविधा का भी कबीरधाम जिले से आने वाले लगभग 1000 कांवड़ यात्री एवं भक्तों को लाभ मिला। इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि सावन माह के अवसर पर कबीरधाम जिले से अमरकंटक जाने वाले शिव भक्तों और कांवड़ यात्रियों के कठिन यात्रा में पुण्य का भागीदार बनने का हमें एक सौभाग्यशाली अवसर प्राप्त हुआ। भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यगण भी 3 जुलाई से 31 जुलाई तक उनकी सेवा में दिन-रात अनवरत जुटे हुए थे ताकि उन्हें किसी भी प्रकास की कोई असुविधा न हो। गुरुद्वारा परिसर, अमरकंटक मध्यप्रदेश में कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों के कठिन यात्रा के बाद विश्राम हेतु उनके ठहरने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ और उनकी सेवा करने का अवसर हमारे लिए जीवन का परम सौभाग्य है। इस दौरान हमारे इस प्रयास में भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवकों व पूरे कबीरधाम जिले की जनता ने अपना भरपूर सहयोग, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन हमें दिया और उनका यही अपार स्नेहरूपी आशीर्वाद से हमें यह कार्य करने का अवसर मिला जिसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूँ। उन्होंने आगे कहा कि विगत वर्ष जब हमने इसकी शुरुआत की थी तब हमें उम्मीद नहीं थी की हमारे इस प्रयास में इतने लोगों का सहयोग मिलेगा। लेकिन जिस प्रकार से कांवड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आगमन हुआ वह देखकर हमारे मन में जो भाव आया उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है। इस वर्ष पुनः हमने अपने उस प्रयास और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए गुरुद्वारा परिसर में कबीरधाम जिले के कांवड़ यात्रियों और भक्तों के लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई थी। भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी स्वयं वहां सपरिवार पधारकर महारती में शामिल हुए और कांवड़ यात्रियों की सेवा की। विगत वर्ष की तुलना इस वर्ष और अधिक कांवड़ यात्रियों का आगमन हुआ और अपनी सेवा का अवसर प्रदान कर हमें पुण्य का भागीदार बनने का उन्होंने जो अवसर हमें प्रदान किया उसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूँ और हम आगे भी इन प्रयासों को जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराते हैं। आप सभी के सहयोग से भावना समाज सेवी ससंस्थान द्वारा पूरी निष्ठा और निस्वार्थ भाव से यह आयोजन किया गया, जिसे आने वाले समय में और भी सुविधाजनक बनाने हेतु आप सभी के सुझाव की हम अपेक्षा करते हैं। विदित हो कि भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा लगातार कबीरधाम जिले सहित आस-पास के जिले में निवासरत हर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब, निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निःशुल्क बस सेवा, सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिलाओं के सशक्तिकरण, युवाओं को प्रोत्साहन, खेल और गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य के साथ संस्थान द्वारा लगातार सक्रीय भागीदारी निभाते हुए अनवरत कार्य किया जा रहा है।
  • आदिवासी नेता ने कहा- बीजेपी नेता दिखे तो काट डालो! बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
    रायपुर। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता सुरजू टेकाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा है कि, चुनाव के समय कोई भी भाजपाई आए तो उन्हें वहीं काट डालो। जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल ये सब सुरजू टेकाम ने उस वक्त कहा, जब वे मानपुर में आम सभा को संबोधित कर रहे थे।बता दें कि सोमवार को मानपुर में मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस और आदिवासी समाज ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान विधायक इंद्रशाह मंडावी भी मौजूद थे। मंच से आदिवासी नेता सुरजू टेकाम ने बीजेपी, RSS और बजरंग दल को लेकर अपशब्द कहे। मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घूमाने पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस बयान पर बीजेपी ने केस दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की है। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम वहां किया गया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।