State News
  • TRANSFER BREAKING : बड़ी संख्या में निरीक्षकों का तबादला, एसएसपी अग्रवाल ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
    रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादले का सिलसिला लगातार जारी है, वहीँ इसी कड़ी में बड़ी संख्या में निरीक्षकों का तबादला किया गया है, जिसका आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार रायपुर में पदस्त 9 निरीक्षकों को अलग – अलग जिलों में नई पदस्थापना मिली है। देखें लिस्ट 
  • औचक निरिक्षण पर स्कूल पहुंचे DEO, गायब मिले 45 शिक्षकों के वेतन काटने के दिए निर्देश, मचा हड़कंप
    जांजगीर चांपा। जिले में शिक्षकों के ऊपर बड़ी कार्रवाई हुई है। ये कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी एच.आर.सोम ने किया है। जिसके बाद से शिक्षकों के बीच हड़कंप है, बताया जा रहा है कि यहाँ शाला प्रवेश उत्सव से नदारत रहे 45 शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश डीईओ ने दिया है। जानकारी के मुताबिक 5 विकासखंड के 45 शिक्षकों के वेतन काटने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया है। जिसमें बलौदा विकासखंड के 15,अकलतरा से 10,नवागढ़ से 6,पामगढ़ से 6 और बम्हनी विकासखंड से 8 शिक्षक शामिल है। बता दे कि नये शिक्षण सत्र शुरु होते स्कूलों शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं जांजगीर चांपा जिले शाला प्रवेशोत्सव के दौरान कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि जिले भर के कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्तिथि थे। वहीं शाला प्रवेश उत्सव के दौरान स्कुल से नदारत रहने वाले 5 विकासखंड के 45 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए। डीईओ ने वेतन काटने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप
  • महासमुंद : महज़ एक माह के प्रशिक्षण में युवतियाँ ख़ुद की सिली हुई पोशाक पहन कॉलेज आयी

    लाइवलीहुड कॉलेज ने युवाओं की जिंदगी में अब बदलाव की बयार लायी है। 8-10वीं पास युवाओं से लेकर स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को इस कॉलेज में उनकी रुचि के अनुरूप विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। अभी तक किसी प्रकार का हुनर, प्रशिक्षण के अभाव में रोजगार नहीं मिल पाता था। लेकिन अब मुश्किल आसान हो गई है। अब युवाओं के पास रोजगार है और स्वयं उद्यमी भी बन रहे हैं।
    राज्य सरकार युवाओं को उनकी अभिरुचि और स्थानीय बाज़ार मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोज़गार स्थापित करने का काम कर रही है। शासन की मंशा के अनुरूप यह कॉलेज कौशल उन्नयन का बखूबी कार्य कर रही है। यह युवाओं के एक नयी सुबह का संकेत है।
    जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज पॉलिटेक्निक भवन बरोंडा बाजार महासमुंद मे शासन के मंशा अनुरूप सिलाई कोर्स 30 युवाओं जिसमें बेरोजगारी भत्ता एवं नॉन बेरोजगारी भत्ता के युवा कौशल प्रशिक्षण का लाभ ले रहे है। महज एक माह की ट्रेनिंग मे ही काफ़ी कुछ सीख गए।
    जिसका उदाहरण बीते मंगलवार को प्रिया सिन्हा, होमिका सिन्हा, देवश्री साहू व अनीता निर्मलकर अपने ही सिले हुए कपड़ो को खुद पहन कर प्रशिक्षण में आये। जिसे देखकर अन्य प्रशिक्षणार्थियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। उनके हुनर की तारीफ़ की। जिससे की बाकि लोगों को भी प्रेरणा मिल सके। इसके अलावा उन्हें आज के मॉडल और आधुनिक दौर में उपयोग होने वाले कपड़ो की डिज़ाइन के साथ सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि महिला सशक्त हुनरमंद होकर स्वयं का रोज़गार स्थापित कर आय मे बढ़ोतरी कर सके। बेरोजगारी भत्ता पात्र युवाओं से लाइवलीहुड कॉलेज ने अपील की है कि अपनी रुचि अनुसार प्रशिक्षण लेकर स्वयं का रोज़गार करें। नियमित रूप से निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर हुनरमंद बने।
    हुनरमंद युवा अब प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की राह में आगे बढ़ रहे हैं। प्रशिक्षण के अभाव में जहां पहले काम के लिए भटकना पड़ता था। वहीं अब प्रशिक्षित होकर मनचाहा रोजगार प्राप्त करने में कामयाब हो रहे हैं।

  • सुरेश सिदारा ने जमा किया नामांकन फॉर्म  ,, उमड़ा  जनसैलाब
    मन्नू मनिकपुरी बिलासपुर। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर का चुनाव 16 जुलाई को होगा पर चुनावी सरगर्मी विगत 1 माह से जारी है जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं और अब चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी सामने आ चुके हैं तीन उम्मीदवार हैं जिन्होंने नामांकन फार्म खरीद लिया है और दो उम्मीदवारों ने जमा भी दिया कल ही तीसरे उम्मीदवार सुरेश सिदारा ने अपना नामांकन फार्म चुनाव अधिकारी के समक्ष आज जमा किया इस अवसर पर फार्म जमा करने से पूर्व अपने निवास स्थान व्यापार विहार दीनदयाल उपाध्याय गार्डन स्थित चुनाव कार्यालय से बड़ी संख्या में समाज के लोग वार्ड पंचायत के अध्यक्ष समाज के वरिष्ठ जन नेता अभिनेता वकील पत्रकार सब इकट्ठा हुए सुरेश ने अपनी पूज्य माता यशोदा सिदारा से आशीर्वाद लिया भगवान झूलेलाल जी की आरती करके नामांकन जमा करने के लिए नीकले पेदल रास्ते भर में जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए लोग जुड़ते गए और एक बड़ा जनसैलाब समूह बन गया हर कोई यह नारा लगा रहा था बिलासपुर में बदलाव लाना है सुरेश सिदारा को जिताना है जय जय झूलेलाल के गोश के साथ चुनाव अधिकारी के कार्यालय व्यापार विहार ऑफिस पहुंचे यहां पर विधि विधान के साथ चुनाव अधिकारी को अपना नामांकन फॉर्म भर कर जमा किया व्यक्तिगत रूप से उनके पांव छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया नामांकन फॉर्म जमा करके बाहर आने के बाद उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सबको हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया कहाकहा की यह चुनाव वह अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि समाज के हित के लिए लड़ रहे हैं बदलाव के लिए लड़ रहे हैं निचले तबके तक उसको जरूरत की चीजें मिले स्वास्थ्य शिक्षा मिले इसलिए लड़ रहे हैं समाज और ज्यादा मजबूत हो इसलिए लड़ रहे हैं समाज में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बड़े इसलिए लड़ रहे हैं यह लड़ाई हक की लड़ाई है सत्य की लड़ाई है आपकी लड़ाई है और आप सभी के आशीर्वाद से सहयोग से ही विजय प्राप्त होगी आप सभी का साथ जैसे अभी तक मिला है आगे भी यू ही मिलता रहेगा और चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपना वोट का इस्तेमाल जरूर करें अपनी वोट की ताकत को समझें और वोट का सही इस्तेमाल करें मुझे अपना मत देकर भारी मतों से विजई बनाएं एक नया इतिहास बनाएंगे समाज को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे
  • राहुल गांधी के समर्थन में ‘मौन सत्याग्रह’ : अरुण साव बोले- संविधान और न्यायालय को नहीं मानती कांग्रेस
    रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस के ‘मौन सत्याग्रह’ पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, जिस व्यक्ति ने पिछड़े वर्ग को गाली दी, उनका उपहास उड़ाया, उस व्यक्ति के लिए मौन धारण कर प्रदर्शन करना और उसे सत्याग्रह का नाम देना, पिछड़े वर्ग के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा कृत्य है। अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस का जो रवैया है, उससे यह पूर्णत: स्पष्ट है कि आज अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहती है तो वह राहुल गांधी की चाटुकारिता के लिए शायद आपातकाल लगाने से भी नहीं चूकती, जैसा कि इंदिरा गांधी के लिए लगाया गया था। कांग्रेस देश के संविधान और न्यायपालिका में विश्वास नहीं रखती। वह केवल एक परिवार को ही सब कुछ मानती है। देश की जनता भी इनकी प्राथमिकता में नहीं है। श्री साव ने कहा कि, न्यायपालिका जिस पर सभी का भरोसा होता है, आज कांग्रेस उसके खिलाफ, उसके फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। यह देश के संविधान का मजाक उड़ाने जैसा है। जनता अब यह मान रही है कि कांग्रेस गांधी परिवार के आगे देश के संविधान को भी नहीं मानती और न्यायपालिका की विश्वसनीयता को खंडित करने का कुंठित प्रयास करती है। पूरे देश की जनता कांग्रेस का यह कृत्य देख रही है, कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।उल्लेखनीय है कि, ‘मोदी सरनेम’ पर न्यायालय से सजा मिलने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस आज ‘मौन सत्याग्रह’ कर रही है। इसके तहत हर राज्य की राजधानी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे। पार्टी ने राहुल की अयोग्यता के पीछे बीजेपी की ‘घटिया चाल’ को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी आवाज को दबाने के लिए नई तरकीबें ढूंढ़ रही, क्योंकि वो सच सुनने से घबराती है।
  • 6 साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदी मां, बच्चे की मौत, महिला की हालत गंभीर
    बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में एक महिला अपने बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। घटना में छह साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सकरी थाना क्षेत्र के घुरू-अमेरी में रहने वाली निशा मधुकर (26) तिफरा में कपड़े की दुकान चलाती थी। बताया गया कि महिला ने अपने पहले पति को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली थी। वह दूसरे पति के साथ ही रहती थी। महिला का छह साल का बेटा देवांश पहले पति हरनारायण मधुकर के साथ रहता था। तीन माह पहले ही वह बेटे को साथ लेकर आई थी। मंगलवार दोपहर वह बेटे को लेकर लालखदान ओवरब्रिज की तरफ गई थी। दोनों काफी देर तक रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहे थे।इसी दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गतौरा की ओर मालगाड़ी जा रही थी। अचानक महिला बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूद गई, जिसके बाद बच्चा ट्रेन के सामने आ गया। जबकि महिला टकराकर दूर छिटक गई। हादसे में मासूम ट्रेन की चपेट में आ गया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लोको पायलट ने गाड़ी रोक कर जीआरपी को सूचना दी, जिसके बाद तोरवा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी महिला के सुसाइड की कोशिश करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दो दिन पहले बच्चे का पिता हरनारायण मिलने आया था। इसी दौरान उसके पहले पति से विवाद होने की बात सामने आई है। हालांकि, महिला के होश में आने के बाद ही उसका बयान होगा और घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
  • ACCIDENT NEWS: भीषण सड़क हादसा: आमने-सामने 2 बाइकों की टक्कर, एक की मौत, दो घायल
    सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां दो बाइक के आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर हो गई है इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर वहीं मौत,दो की हालत गंभीर है । घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के पीढ़ा इलाके की है । फिलहाल इस पूरे हादसे की कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है ।
  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी...इस जिलों में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी...जानें कहां कैसा रहेगा मौसम..!!
    रायपुर। मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी कियाहै। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 4 जिले राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर माध्यम बारिश को लेकर अलर्ट  जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर और आसपास के स्थानों पर आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. मानसून द्रोणिका के सक्रिय होने की वजह से यह बारिश हो रही है। हालांकि राजधानी रायपुर में भी बादल छाये हुए हैं, वैसा ही कुछ हाल अन्य जिलों का भी है। राजधानी रायपुर के मौसम के बारे में विभाग का कहना है कि राजधानी में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। हालांकि अधिकांश वक्त बादल छाये रहेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी।
  • साउथ फिल्म के सुपरस्टार  सुमन्त तलवार द्वारा    नशे के विरुद्ध  संचालित निजात अभियान की की    गई सराहना
    मन्नू मनिकपुरी बिलासपुर। फिल्म स्टार सुमन्त तलवार ने निजात अभियान को नशा छोड़कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का बताया प्रशस्त माध्यम * नशे के विरुद्ध संचालित निजात अभियान को देश,प्रदेश स्तर पर संचालित करने का किया समर्थन विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध बिलासपुर जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के साथ ही जिले में नशा सेवन करने वाले व्यक्तियों को नशा छोड़ कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने हेतु प्रोत्साहन करने निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा उन्मूलन हेतु निजात अभियान का लगातार संचालन किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज थाना सरकंडा क्षेत्र के खेल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मार्शल आर्ट टूर्नामेंट के प्रोग्राम में साउथ फिल्म के सुपरस्टार सुमन्त तलवार आए हुए थे जिन्होंने बिलासपुर पुलिस के द्वारा संचालित नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात का भरपूर सहयोग किया और इसे एक अच्छी पहल बताते हुए देश प्रदेश स्तर तक संचालित करने का समर्थन किया कार्यक्रम में आसपास के जिलों से आए करीब 500 लड़के लड़कियों एवं उनके परिजनों के साथ आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने नशा नहीं करने के संबंध में संकल्प लिया तथा अपने आसपास परिचितों को भी नशा उन्मूलन कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने आश्वासन दिया गया । निजात को सुपर स्टार सुमंत तलवार ने काफी सराहा और इस कार्यक्रम के लिए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की भरपूर सराहना की एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
  • CG NEWS : कल सीएम बघेल सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता रहेंगे मौन, जानें पूरा मामला
    रायपुर : राहुल गांधी पर गुजरात हाई कोर्ट के फैसले ने राजनितिक सरगर्मी बढ़ा दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में कल (12 जुलाई ) सभी कांग्रेस के दिग्गज नेता गांधी मैदान में मौन सत्याग्रह आंदोनल करेंगे। ये आंदोलन PCC चीफ मोहन मरकाम के नितृत्व में किया जा रहा है। आंदोलन में सीएम भूपेश बघेल सहित दिग्गज नेता गांधी मैदान में एकत्र होंगे। कांग्रेस का यह राज्य स्तरीय सत्याग्रह होगा। जो वहां गांधी प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। बता दें कि कल सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौन रहकर आंदोलन करेंगे। जानकरी के अनुसार कांग्रेस कल यानि 12 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश में लोकतंत्र सत्याग्रह करेगी। इस दिन कांग्रेसी मौन व्रत रखेंगे। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट का फैसला निराशाजनक जरूर है, मगर अप्रत्याशित नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। राहुल गांधी सत्य की राह के निडर यात्री हैं और वो भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे। इस तरह के पर्दाफाश से मोदी सरकार बौखलाई रहती है। मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह हो रहा है। कांग्रेस पार्टी को विश्वास है कि अंत में न्यायपालिका सत्य का ही साथ देगी । अहंकारी सत्ता को अंत में एक कड़ा जवाब मिलेगा।बता दें कि मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर गुजरात की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाई है। इसके लिए खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात हाईकोर्ट में अपील की थी। पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट के फैसले पर मरकाम ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे। सच यह है कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल “भाई”, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े, मोदी सरकार के निगरानी में जनता के पैसे लेकर, संदिग्ध रूप से विदेश पहुंच गए। भाजपा ने उनको तो आज़ाद कर दिया, पर झूठ की चालें चल, एक राजनैतिक साज़िश के तहत, राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा कर, संसद से निलंबित करा दिया। कांग्रेस का कोई भी नेता, हमारा कोई भी कार्यकर्ता, इस राजनैतिक साज़िश से नहीं डरता। कांग्रेस राजनैतिक लड़ाई और क़ानूनी लड़ाई, दोनों लड़ेगी।
  • CG ACCIDENT : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत
    बलरामपुर। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं कई लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार एक ही कार पर सवार होकर कुछ लोग झारखंड के देवघर बाबा धाम जा रहे थे। इसी दौरान धनवार बोर्डर के करीब कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, घटना में एक युवक ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों मृतक वाड्रफनगर पुलिस चौकी सोनडीहा गांव के रहने वाले थे। घायलों को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया है।
  • TRANSFER : इस जिले के पुलिस विभाग में बंपर तबादला, SP ने जारी किया आदेश, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
    बिलासपुर  : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, SP संतोष सिंह ने शहर समेत ग्रामीण देहात में थाना प्रभारी कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती जारी की है, इस सूची में दर्जन भर से अधिक अधिकारी प्रभावित हुए हैं, वहीं अपने विवादित क्रियाकलापों के चलते लाइन अटैच किए गए तो 2 निरीक्षकों को भी अभय दान देते हुए थाने का प्रभार सौंपा गया है. पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी सूची के अनुसार निरीक्षक नरेंद्र चौहान को पुलिस लाइन से सीपत, हरीश हरीश टांडेकर को सीपत से हरी, सुरेन्द्र स्वर्णकार को पुलिस लाइन से तोरवा, अभय बैस को चकरभाठा, विवेक पांडे को पचपेड़ी, निरीक्षक नवीन देवांगन को यातायात, शाहिदअख्तर को यातायात, युगल किशोर नाग आजाक थाने, कृष्णकांत सिंह प्रभारी जीविषा, उमेश साहू बेलगहना चौकी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे मोपका चौकी एवं सागर पाठक को रतनपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है.  : इसके अलावा उप निरीक्षक राज सिंह को मोपका से सकरी, एएसआई भारत मरकाम तोरवा से तखतपुर एवं शैलेंद्र सिंह तारबहार से यातायात थाना भेजे गए हैं. इनके अलावा निरीक्षक सुनील तिर्की को बालोद जिले के लिए रिलीव कर दिया गया है.मलूम हो कि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को रतनपुर थाने में विवादकी वजह से लाइन अटैच किया गया था, जिनको फिर से थाने में तैनाती मिली है.  : देखें आदेश-