State News
  • सूरजपुर : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बसदेई में मनाया गया प्रवेश उत्सव

    बसदेई स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें अतिथियों के द्वारा लगभग 260 बच्चों को तिलक लगाकर व मीठा खिलाकर प्रवेश कराया गया, साथ ही साथ पुस्तक वितरण भी किया गया। स्कूल आ पढ़े बर जिंनगी ला गढे बर को सार्थक बनाने हेतु बच्चों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बच्चों में अच्छा उत्साह दिखा। इस मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष विजेंद्र गोयल, सरपंच प्रतिनिधि बलवीर सिंह, सचिव शिवनारायण यादव, सदस्य लक्ष्मण राजवाड़े, विद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार सोनी, विजेंद्र कुमार उपाध्याय, राम सिंह राठौर, सानिया मेहराज, फाल्गुनी चौबे, कुहेली सरकार, अमन पटेल, चांदनी विश्वास, शिशिर कुमार, रामकुमार सिंह, भाग्यश्री जायसवाल, चेतना राज, भाग्यश्री कुशवाहा, सृष्टि उपाध्याय, खुशबू सिंह, साक्षी केसरी व वीरेंद्र सिंह उइके, सद्दाम हुसैन के साथ विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

  • रायपुर : मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लीनिक : 1.70 लाख महिलाओं का हुआ निःशुल्क इलाज

    मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक करीब 2280 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की झुग्गी बहुल बस्तियों में रहने वाली एक लाख 70 हजार 335 महिलाओं एवं बालिकाओं का उनके घर के पास ही दाई-दीदी क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है।
    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और महिला स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बालिकाओं की विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क जांच एवं इलाज करती है।
    इन मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा 34 हजार 420 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा एक लाख 61 हजार 254 महिलाओं को निःशुल्क दवाईयां दी गई। पहले गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली तथा मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो समयाभाव या अन्य कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थी परन्तु अब दाई-दीदी क्लीनिक से उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टाफ के माध्यम से मिल रही है और वे अपना इलाज बिना संकोच के महिला स्टॉफ के माध्यम से करा पा रही है।

  • ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगाने से बनस गंगबेर के आए अच्छे दिन

    बीजापुर जिले के ग्राम कुएंनार के निवासी श्री बनस गंगबेर पिछले कई साल से अपने खेतों में सब्जियों की खेती कर रहे है।। लेकिन पुराने तरीकों से खेती करने के कारण उन्हें ज्यादा लाभ नहीं हो पाता था। सब्जियों की खेती में जितना रुपया वे खर्च करते थे, लगभग उतनी ही आमदनी हो पाती थी। लेकिन अब गंगबेर के दिन बदल गये हैं और उसके अच्छे दिन आ गये है। यह सब ड्रिप सिंचाई प्रणाली के दम पर हुआ है।    
       जिले के उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने श्री गंगबेर को सलाह दी थी कि वे अपने खेत में ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगा लें। इससे उन्हें बहुत लाभ होगा। बहुत दिनों के इंतजार के बाद उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत अपने खेत में ड्रिप सिंचाई प्रणाली लगाई ।
         किसान  बनस गंगबेर ने बताया कि पूर्व में लिफ्ट सिंचाई के माध्यम से 2 हेक्टेयर में साग-सब्जी की खेती करता था। पानी की ज्यादा खपत होती थी, मेहनत भी अधिक लगती थी। वर्तमान में किसान 4 एकड़ में टमाटर, लाल भाजी, बरबट्टी सहित साग-सब्जी का उत्पादन ड्रीप पद्धति के माध्यम से कर रहे है। किसान ने बताया कि पहले की तुलना में अब कम मेहनत में अधिक उत्पादन होने से आमदनी में वृद्धि हो रही है।
    पौधों को मिलता है संतुलित आहार
        ड्रिप सिंचाई प्रणाली से सिंचाई करने का फायदा श्री गंगबेर को अब समझ आने लगा है। इस नई सिंचाई प्रणाली से उनके खेत में इस बार साग-सब्जी का बंपर उत्पादन हुआ है। ड्रिप सिंचाई प्रणाली से पौधों की सिंचाई होने पर पौधों को संतुलित मात्रा में पानी मिल रहा है। पहले सिंचाई के लिए अधिक पानी लगता था और जमीन के अधिक गीली होने से पौधों के साथ ही उसमें लगे टमाटर को भी नुकसान होता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। अब पौधों के पानी से खराब होने का खतरा नहीं रहता है। इस प्रणाली से उर्वरक व दवा आदि डालने के लिए अधिक मेहनत नहीं करना पड़ता है। सीधे पानी के पाईप में उर्वरक का घोल मिला देने से प्रत्येक पौधे की जड़ तक वह पहुंच जाता है। वे स्वयं गांव तथा पास के अन्य स्थानों पर लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में साग-सब्जी बेच देते है। बाजार में मिल रहे अच्छे दाम से पारिवारिक-आर्थिक दायित्वों का निर्वहन भी बड़ी सरलता से कर पा रहे हैं। बच्चों की शिक्षा, उनकी आवश्यकताओं को पूरा कर खेती-बाड़ी के माध्यम से किसान सक्षम हो रहे हैं। किसान  बनस गंगबेर ने बताया पहले 20 क्विंटल का उत्पादन होता था वहीं आज 90 क्विंटल का उत्पादन हो रहा है।जिससे सालाना 1 से 1.5 लाख रूपए की आमदनी हो रही है।

  • जनचौपाल तिथि में किया गया संशोधन ऐसेबेड़ा और कोड़ेकुर्से में जनचौपाल अब 19 जुलाई को

     आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रषासन द्वारा क्लस्टरवार जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम ऐसेबेड़ा में 07 जुलाई और दुर्गूकोंदल  विकासखण्ड के ग्राम कोड़ेकुर्से में 13 जुलाई को आयोजित होने वाला जनचौपाल में आंषिक संषोधन किया गया है। अब 19 जुलाई को ग्राम पंचायत ऐसेबेड़ा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में दोपहर 01 से सायं 05 बजे तक जनचौपाल षिविर का आयोजन किया जायेगा। जनचौपाल षिविर में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे, क्षेत्र के नागरिक अपनी समस्या व शिकायत संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

  • छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार : हरेली  हरेली त्यौहार कब मनाया जाता है?

    हमारा भारत देश प्रकृति का उपासक है प्रकृति की रक्षा करना हमारा धर्म ही नहीं बल्कि परम कर्तव्य भी है प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है पर्यावरण संरक्षण से न केवल मानव जीवन सुधार अपितु पर्यावरण वन संसाधन संवर्धन से वन्य जीवों की भी रक्षा होती है।

     

    प्रकृति के साथ साथ किसान अपनी फसल की रक्षा की कामना करते हुए पूजा करते हैं ताकि मौसमी बीमारी एवं कीट पतंगों से फसल की रक्षा हो और अधिक पैदावार मिल सके।

    हरेली त्यौहार कब मनाया जाता है?

    श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या को हरेली त्यौहार Hareli Festival मनाया जाता है अर्थात हरेली तिहार जुलाई के महीने में आती है।

    हरेली तिहार मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश में मनाया जाने वाला त्यौहार है छत्तीसगढ़ राज्य एक कृषि प्रधान प्रदेश है यहां की अधिकांश आबादी कृषक वर्ग से आते हैं। हरेली पर्व किसानों से ज्यादा तालुक रखता है क्योंकि किसान अपने खेत में फसल हरा भरा हो जाता है तब हरेली त्यौहार मनाते हैं।

    हरेली अमावस्या अर्थात श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या को किसान अपनी खेत एवं फसल की धूप दीप अक्षत से पूजा करते हैं ताकि फसल में किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित न हो। पूजा में विशेष रूप से भिलवा वृक्ष की पत्ते टहनियां तथा दशमूल ( एक प्रकार की कांटेदार पौधे ) को खड़ी फसल में लगाकर पूजा करते हैं माना जाता है कि इससे कई प्रकार की हानिकारक कीट पतंगों एवं फसल में होने वाले बिमारियों से रक्षा होती है।

     

    हरेली अमावस्या को कोई भी किसान अपने खेतों में कार्य नहीं करते हैं इस दिन खेती कार्य करना वर्जित है। हरेली त्यौहार को गेड़ी चढ़ने का त्योहार भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन लोग बांस की लकड़ी से गेड़ी बनाकर गेड़ी चढ़ते हैं , गेड़ी चढ़ने का आनंद ही अलग है लोग इस दिन गेड़ी चढ़कर आनंद उत्सव मनाते हैं।

    हरेली त्यौहार के दिन गांव के पुजारी बैगा घर घर जाकर दशमूल पौधा एवं भिलवा पत्ते आदि को घर मुख्य दरवाजे पर बांधते हैं एवज में पुजारी बैगा को अन्न भेंट किया जाता है।

    इस वर्ष हरेली त्यौहार 2023 में 17 जुलाई दिन सोमवार को है क्योंकि इस दिन श्रावण अमावस्या पड़ रही है।

  • BREAKING : रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस शिनाख्त में जुटी
    बालोद।  जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी नाला और मड़ियापारा के बीच रेलवे पटरी पर बुजुर्ग की लाश मिली है, शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की मौत हुई है. फ़िलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
  • गाजियाबाद में बस व कार में भिड़ंत, मेरठ से खाटू श्याम जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
    गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार मेरठ से खाटू श्याम मंदिर दर्शन की जा रहा था। गाजियाबाद में टीयूवी और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में आज तड़के स्कूल बस और टीयूवी कार में भिड़ंत हो गई, जिसमें मेरठ से खाटू श्याम दर्शन को जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। यह हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 पर हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मेरठ के मवाना क्षेत्र का रहने वाला है परिवार मेरठ के मवाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए सुबह 6 बजे निकला था। टीयूवी में 4 वयस्क और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस से जब उनकी कार गुजर रही थी, तब विजय नगर थाना क्षेत्र के ताज हाईवे के फ्लाईओवर के पास गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस से टीयूवी को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल बस का ड्राइवर मौके से फरार है।
  • जगदलपुर : नेशनल लोक अदालत की तैयारियों के लिए जिला न्यायाधीश ने लिया बैठक

    नेशनल लोक अदालत 09 सितम्बर को आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियों के लिए जिला न्यायाधीश  मनीष कुमार ठाकुर द्वारा सोमवार को बैंक, बी.एस.एन.एल. विद्युत विभाग, नगर पालिका निगम एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर नेशनल लोक अदालत की महत्ता बताते हुए उन्हें अपने विभागों व संस्थाओं से संबंधित प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निराकृत किए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

        आगामी 09 सितम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, व्यवहार वाद के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा के प्रकरण, धारा 138 निईएक्ट के प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, राजस्व प्रकरण, श्रम विवाद के प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण के साथ-साथ बैंक, बीएसएनएल, जलकर, सम्पत्ति कर से संबंधित राशि वसूली के विवाद पूर्व प्रकरण (प्री-लिटिगेशन) का निराकरण किया जाना है।

  • CG NEWS : खेत जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, दो सगे भाई दबे, एक की मौत

    जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बंधनपुर गांव में खेत जुताई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जुताई के दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो सगे भाई दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा फंस गया था, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

    बता दें कि मृतक किसान कृष्णा अपने छोटे भाई साधू के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर पलटते ही दोनों भाई ट्रेक्टर के नीचे आ गए। इस दुर्घटना में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा भाई ट्रेक्टर में बुरी तरह फंस गया है। ग्रामीण फंसे हुए किसान को ट्रैक्टर से बाहर निकालने में जुटे हुए है।

     
  • मुख्यमंत्री ने ग्राम भरदा में माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल पार्क का किया लोकार्पण

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज बालोद जिले के ग्राम भरदा (टटेंगा) में स्वर्गीय माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल पार्क का लोकार्पण किया तथा माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने पार्क में पौधरोपण भी किया।
    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन के दौरान बिंदेश्वरी पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने खरखरा नदी से मेन रोड टटेंगा तक 03.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 65 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टटेंगा के उन्नयन की घोषणा की।
    इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

  • देवर ने किया भाभी से दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर महीनों तक बुझाता रहा हवस, अब गिरफ्तार

    जांजगीर चांपा।  जिले मे देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर बच्चों सहित जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का पति नौकरी के लिए जम्मू-कश्मीर में रहता है। पुलिस ने आरोपी देवर बली यादव को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली जांजगीर की घटना है।

    मिली जानकारी अनुसार, पीड़ित महिला अपने तीन बच्चो के साथ गांव में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है। उसका पति नौकरी करने जम्मू-कश्मीर गया हुआ था। उसका देवर बली यादव उसके साथ जबरजस्ती करते हुए जनवरी 2023 से दुष्कर्मा करता। जिसका विरोध करने पर और किसी को बताने पर आरोपी तीनों बच्चों सहित उसे जान से मार देने की बात कहकर धमकाता था। और रोजना घर आकर जबरदस्ती दुष्कर्म करता था। जिसके बाद वह चुपचाप जुल्म सहती रही। लेकिन जब उसका पति जम्मू-कश्मीर से वापस आया तो पीड़िता ने पति और सास की आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ आकर सिटी कोतवाली जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
  • पिता को मिली बेटे की सजा, पत्नी पर रखता था बुरी नजर, तो पति ने कर दी बाप की हत्या

    रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्‍दा में पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की तालाब में डुबाेकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित जागेश्वर जांगड़े (38) को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने घटना के बाद कुछ ही घंटों में मामले का राजफाश कर दिया।

    तिल्दा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम अवतार रात्रे (55) की हत्या की गई। मृतक और आरोपित का घर आस-पास है। मृतक का आठ जुलाई को दोपहर करीबन 02.30 बजे गांव के ही जागेश्वर जांगडे ग्राम भुरसुदा के साथ विवाद हुआ था। जागेश्वर जांगडे ने हत्या करने की नीयत से उसके साथ मारपीट कर मृतक का गला दबाकर पानी में डुबाेकर हत्या कर दी।

    पानी में मिला शव 

    राम अवतार रात्रे पंडरी तालाब पार में झोपड़ी बनाकर रहता था। रात्रि में तालाब पार में ही सोता था। मृतक का बेटा जब घटना के दिन झोपड़ी में देखने गया तो राम अवतार नहीं था। इस बीच उसने खोजबीन की। जब कहीं पता नहीं चला तो उसने थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। नौ जुलाई की सुबह राम अवतार का शव पानी में दिखा गया।

    आये दिन जागेश्वर से होता था विवाद 

    पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं स्वजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आए दिन जागेश्वर जांगड़े से विवाद होता था। पुलिस ने शक के आधार पर जागेश्वर को पकड़कर पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि घटना के दिन पुराने विवाद के चलते कहासुनी हुई और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

    आरोपी की पत्नी पर रखता था बुरी नजर 

    तिल्‍दा नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव के अनुसार पूछताछ में आरोपित जागेश्वर जांगड़े ने बताया कि राम अवतार का बेटा उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। पूर्व में उसका बेटा छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है। इसी बात पर विवाद होता रहता था। घटना के दिन उसी बात पर विवाद हुआ था।