State News
  • रात में सोने के दौरान सांप के डसने से गर्भवती महिला की मौत, पेट में पल रहे 8 माह के बच्चे की भी कई जान

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के आते ही सर्पदंश के मामले में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, आए दिन सांप के काटने से किसी न किसी की जान जा रही है, वहीँ ताजा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम सुकू पारा बड़े बोदेनार से सामने आ रहा है, यहाँ एक महिला को सोने के दौरान एक सांप ने डस लिया। घटना के बाद महिला को उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मामले के बारे में मृतिका पायको के पति बुधु मडकामी ने बताया कि 10 जुलाई को 8 माह की गर्भवती पायको खाना खाकर जमीन पर सो रही थी कि करीब 12 बजे के लगभग एक सांप ने उसके बाएं कंधे के पीछे आकर डस लिया। जिसके बाद महिला के आवाज देने पर पति ने उसे उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां से 11 जुलाई की देर शाम महिला को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया।

    इलाज के दौरान महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद महिला के पेट में पल रहा 8 माह के बच्चे की भी मौत हो गई, शव के पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।

  • मोहन मरकाम बनेंगे मंत्री कल राजभवन में लेंगे शपथ
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है, वह प्रदेश के अगले स्कूली शिक्षा मंत्री हो सकते हैं! वर्तमान स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने स्कूल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है कल 11:30 मोहन मरकाम राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे | इस बाबत राजभवन में तैयारियां चल रही हैं | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दीपक बैच को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं | मोहन मरकाम क्या कहना है की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी उसका निर्वहन करेंगे |
  • सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही, लगातार बारिश से बह गया पुल, आवागमन बाधित से राहगीर हो रहे परेशान

    बालोद। CG NEWS : जिले में कछुए की चाल से सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही ने पहली ही बारिश में राहगीरों की मुसीबत बढ़ा दी है. बालोद जिला के डौंडी से झलमला pwd मार्ग को दुर्ग ठेकदार द्वारा निर्माण किया जा रहा है।

    जहाँ ग्राम उकारी नाला पर पुल का निर्माण कार्य जारी है। जिसके चलते राहगीरों की आने-जाने वाला नाला पर बनाया गया। डायवर्सन मार्ग बारिस के बाद पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके चलते राहगीरों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में 20 किलोमीटर घूमना पढ़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो समय रहते ठेकेदार पुल का निर्माणकर देते तो यह स्थित निर्मित नही होती।

  • चुनाव के चार महीना पहले क्यों हटा दिए गए मोहन मरकाम

    रायपुरः चुनाव सिर पर है और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पार्टी के तेज तर्रार प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को हटा दिया है। मोहन मरकाम का हटना सामान्य नही है। यूं तो पिछले करीब छह महीने से उन्हें हटाए जाने की चर्चा चल रही थी लेकिन मामला टलता रहा। आखिरकार बुधवार की शाम नई नियुक्ति के आदेश जारी हो गए।
    नई नियुक्ति और मोहन मरकाम को हटाने से एक बात शीशे की तरह साफ हो गई है कि राज्य में सत्ता के साथ ही संगठन भी राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारों से चलेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो संगठन को सत्ता से आंख मिलाने की इज़ाजत नही होगी। क्योंकि मोहन मरकाम को उसी की सजा मिली है।
    गौरतलब हो कि पिछले करीब डेढ़ साल से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और राज्य के मुखिया भूपेश बघेल की नही बन रही थी। उनके बीच की तल्खी न केवल पार्टी की कई बैठकों मेें दिखाई दी थी बल्कि कई कार्यक्रमों में सार्वजनिक भी हुआ था। यहां तक की एआईसीसी के रायपुर अधिवेशन के समय भी दोनो के बीच की तल्खियां सामने आ गई थी।
    और तो और छत्तीसगढ़ विधानसभा में पीसीसी अध्यक्ष रहते हुए मोहन मरकाम द्वारा अपनी की पार्टी की सरकार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार के गंभीर आरोप लगाना पूरी पार्टी और सरकार को सकते में ला दिया था।
    हाल में सीएम को विश्वास में लिए बगैर पीसीसी महामंत्रियों के प्रभार में बदलाब करना और प्रभारी कुमारी सैलजा द्वारा उसे निरस्त करने के निर्देश देने बाबजूद उन निर्देशों पर अमल नही करना मोहन मरकाम की पीसीसी चीफ के पद से विदाई को पक्का कर दिया था। और वो हो गया।
    लेकिन इस बदलाब से एकबात पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है कि राज्य में सत्ता और संगठन में तालमेल जरूरी है। संगठन सत्ता से तालमेल कर चलेगा। संगठन से सत्ता नही चलेगी।
    यानी 2023 का पूरा दारोमदार सीएम भूपेश बघेल पर रहेगा और वे सत्ता का नेतृत्व करते हुए संगठन को भी साधकर 2023 मेे विजयश्री के लिए पूरी टीम का नेतृत्व करेंगें।
    मोहन मरकाम को इसबात के लिए बधाई मिलनी चाहिए कि वे सत्ता से रबर स्टाम्प अध्यक्ष के रूप में नही बल्कि एक दमदार अध्यक्ष के रूप में अपनी पारी खेलकर शहीद हो गए। उन्हें एक दमदार अध्यक्ष के रूप में याद किया जाएगा।

  • फर्जी अधिकारी बन ग्रामीणों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीएम आवास योजना के नाम पर कर रहा था ठगी

    बालोद। CG CRIME NEWS : जिले से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी बनकर गांव पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों के बैंक खाते से पैसा ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करना भारी पड़ा. धोखाधड़ी के शिकार हुए ग्रामीणों ने फर्जी अधिकारी को गांव में घेर पुलिस के हवाले कर मामले में की शिकायत की. जिस पर दल्ली राजहरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल।

    दरअसल, गांव के भोले-भाले ग्रामीण अक्सर अपने भोलेपन और सरल स्वभाव के चलते ठगी का शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला बालोद जिला से सामने आया है. जहाँ ढालेन्द्र कुमार साहू ग्राम पिपरछेड़ी निवासी आरोपी युवक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से जनपद में जियोटेग करने के बहाने मकान के सामने खड़ा कर उनका फोटो खींचा, और आधार कार्ड मांग अंगूठे का थम्स लेकर धोखाधड़ी करते हुए बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लिया. मामले में अब तक 4 हितग्राही ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ठगी के शिकार हितग्राहियों की संख्या में और इजाफा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 170,420 भादवी के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जुडिशल रिमांड पर जेल भेज दिया है।

  • दो पटवारियों को SDM ने किया सस्पेंड, एक महिला पटवारी भी शामिल, सरकारी काम में गड़बड़ी का मामला

    जाजंगीर-चाम्पा . सरकारी काम में गड़बड़ी करने वाले दो पटवारियों को कलेक्टर के निर्देश SDM ने सस्पेंड कर दिया है। इनमें एक महिला पटवारी भी शामिल है। मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार त्रुटिपूर्ण गिरदावरी कर धान फसल दर्ज किये जाने पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें पटवारी श्रद्धा जांगड़े,  पहनं 11, ग्राम – लगरा और पटवारी रंजित जांगड़े, पहनं 17, ग्राम – मेंऊ, तहसील – पामगढ़ शामिल हैं।

    इनके संबंध में तहसील कार्यालय पामगढ़ से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर त्रुटिपूर्ण गिरदावरी कर धान फसल दर्ज करने के कारण, शासकीय कार्य के प्रति लापवाही प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम – 9 के तहत पटवारी श्रीमती श्रद्धा जांगड़े और पटवारी रंजित जांगडे को एसडीएम पामगढ़ द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसीलदार पामगढ़ को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पामगढ़ किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को बदला गया
    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव हुआ है चुनाव से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी है छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम किस जगह सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया| उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक व्यास जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम को संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार व्यक्त किया |
  • नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन मानसून’ : दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़, 4 IED किया गया डिफ्यूज
    सुकमा/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में सुकमा और दंतेवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन मानसून के तहत नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त स्पेशल अभियान लॉन्च किया। दोनों जिले की पुलिस फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी। 2 अलग-अलग जगहों पर पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। मुठभेड़ में नक्सली बच निकले। वहीं जवानों ने विस्फोटक, IED समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। ऑपरेशन को सफल बनाकर 3 दिन बाद जवान लौट आए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सरल इलाकों में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस की संयुक्त पार्टी नक्सल ऑपरेशन पर निकली डीआईजी और एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान गोगुंडा, सिमेल, तुम्मापाड़, गट्टापाड़ और तोयापारा की पहाड़ियों पर सर्चिंग के लिए निकले। ये इलाका नक्सलियों का सेफ जोन था। 10 जुलाई को सुकमा DRG की पार्टी सर्चिंग करते हुए सिमेल की पहाड़ी के पास पहुंची थी। जहां मलांगीर एरिया कमेटी के लगभग 30-40 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी थी। जैसे ही डीआरजी के जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई, हालांकि बारिश और घने जंगल का फायदा उठाकर माओवादी भाग निकले इसके बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की। फिर आगे बढ़ते गए। दंतेवाड़ा की DRG और STF की टीम सिमेल-तुम्मापाड़ की पहाड़ में सर्चिंग की। यहां पर करीब 80 नक्सली मौजूद थे। जवानों की यहां भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। लेकिन, नक्सली भाग निकले। जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। मौके से नक्सली वर्दी, पिट्ठू, बर्तन, सोलर प्लेट, पॉलीथिन, बड़े-बड़े जर्किन, दवाईयां ,IED और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया। 4 IED किए डिफ्यूज जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से नक्सलियों ने गोगुंडा में IED प्लांट कर रखी हुई थी। 50 मीटर के दायरे में अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने 4 IED प्लांट की थी। सर्चिंग कर रहे जवानों ने IED बरामद की। फिर बम निरोधक दस्ता की टीम ने IED को डिफ्यूज किया।
  • एस्मा के बाद भी प्रदर्शन पर अड़े स्वास्थ्य कर्मचारी, कार्रवाई के आदेश जारी
    रायपुर। प्रदेश में संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं सरकार ने इनके आंदोलन को खत्म करने के लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एस्मा लगाया है। साथ ही काम पर नहीं लौटने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने यह आदेश जारी किया है। मगर इसके बाद भी कर्मचारी आर-पार की लड़ाई को उतारू हैं। वहीं इस आदेश के खिलाफ संविदा कर्मचारियों ने आज जल सत्याग्रह कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कहा- बड़ी पार्टी के नेता है संपर्क में
    गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। इससे पहले यहां लगातार राजनीतिक माहौल बदल रहा है। अब पूर्व विधायक ओंकार शाह ने अपनी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि छुरा के राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले ओंकार शाह बिंद्रानवागढ़ से 2 बार कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक बड़ी पार्टी के नेता से उनका संपर्क है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
  • अब अनियमित कर्मचारियों का हड़ताल, नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर इस दिन घेरेंगे मुख्यमंत्री निवास
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के बाद अब अनियमित कर्मचारी भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। ये कर्मचारी नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। अनियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर आंदोलन करेंगे। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने इसकी जानकारी दी है। गोपाल प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका, अपने नियमितीकरण सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर “छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा और छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन” के संयुक्त तत्वावधान में 14 जुलाई को धरना-प्रदर्शन और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक रामकुमार सिन्हा ने बताया कि, कांग्रेस ने अपने “जन-घोषणा-पत्र” के बिंदु क्रमांक 11 और 30 में अनियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने और आउट सोर्सिंग बंद करने का वादा किया है। अनियमित मंच से 14 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री ने स्वयं वचन दिए कि इस वर्ष किसानों के लिए है, आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। अनियमित संघों के आवेदनों का परिक्षण करने कमेटी बनाई गई जो आज तक रिपोर्ट नहीं सौंप सकी है। अद्यतन लगभग साढ़े चार साल बाद भी प्रदेश के अनियमित कर्मचारी (संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट (आउटसोर्सिंग), मानदेय, जॉबदर, अंशकालीन, ठेका) अनियमित ही है। वादा के विपरीत कांग्रेस की सरकार ने नियमितीकरण और आउटसोर्सिंग बंद नहीं किया। कर्मचारियों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन और संविदा वेतन वृद्धि रोक दिया गया। कई विभागों से छटनियां कर दी गई है। उन्होंने बताया कि समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री से मिलने अनेक प्रयास किए पर मुलाकात का समय नहीं दिया। सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के समस्याओं पर किसी प्रकार कार्यवाही नहीं होने से अनियमित कर्मचारी व्यथित और आक्रोशित है। क्या है अनियमित कर्मचारियों की मांग समस्त अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी-अधिकारियों को नियमित किया जाए और नियमितीकरण तक स्थायीकरण किया जाए। विगत वर्षों से निकाले गए, छटनी किए गए अनियमित कर्मचारियों को बहाल कर छटनी पर रोक लगाई जाए। अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्णकालीन किया जाए। शासकीय सेवाओं में आउटसोर्सिंग, ठेका प्रथा को पुर्णतः समाप्त कर कर्मचारियों का समायोजन किया जाए और नियत अवधि में नियमित किया जाए।
  • TRANSFER BREAKING : बड़ी संख्या में निरीक्षकों का तबादला, एसएसपी अग्रवाल ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
    रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादले का सिलसिला लगातार जारी है, वहीँ इसी कड़ी में बड़ी संख्या में निरीक्षकों का तबादला किया गया है, जिसका आदेश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार रायपुर में पदस्त 9 निरीक्षकों को अलग – अलग जिलों में नई पदस्थापना मिली है। देखें लिस्ट